जिला : देहरादून

देहरादून

विश्व कप में पहली बार शून्य पर आउट हुए विराट

वनडे विश्व कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के मुकाबले में विराट कोहली पूरी तरह से फेल रहे। उन्होंने इस मैच में नौ गेंदों का सामना किया, लेकिन अपना खाता तक नहीं खोल सके। डेविड विली ने उन्हें बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। यह पहला मौका था, जब वनडे विश्व कप के किसी मैच में विराट कोहली शून्य के स्कोर पर आउट हुए, लेकिन इस मैच में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। भारत के लिए खेलने हुए विराट 34वीं बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए। वह सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की। सचिन भी 34 बार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे थे। हालांकि, कुछ गेंदबाज सचिन और कोहली से ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं, लेकिन बल्लेबाजों में यह अनचाहा रिकॉर्ड इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के नाम है। इस सूची में सिर्फ नंबर एक से लेकर सात तक के बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। आठवें, नौवें, दसवें और 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी इस सूची का हिस्सा नहीं हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले एक से सात नंबर के बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग तीसरे नंबर पर हैं। सहवाग 34 बार और रोहित शर्मा 30 बार खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं। सौरव गांगुली भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 29 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए। Apko bta de ki कोहली ने 2011 से अब तक विश्व कप में 32 मैच खेले हैं और इतनी ही पारियों में 53.23 के औसत से 1384 रन बनाए हैं। विराट के नाम विश्व कप में तीन शतक और नौ अर्धशतक हैं। वहीं, वनडे क्रिकेट में वह 48 शतक लगा चुके हैं। वह इसी विश्व कप में एक और शतकीय पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली पांच नवंबर को अपने जन्मदिन पर 50वां वनडे शतक लगाएंगे

Continue

देहरादून

उत्तराखंड में तेजी से पिघले इस ग्लेशियर ने बढ़ाई वैज्ञानिको की चिंता

उत्तराखंड में जलवायु परिवर्तन ने वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है। इस साल मौसम के पैटर्न में बदलाव और तापमान में बढ़ोतरी के चलते यहां के ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे, जिससे भिलंगना झील का आकार बढ़ने लगा है। ऐसे में भविष्य में झील से किसी भी प्रकार की परेशानी खड़ी न हो इसके लिए वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालय जियोलॉजी के वैज्ञानिक सेटेलाइट से झील पर नजर बनाए हुए हैं। वाडिया की ओर से बीते कुछ समय से भिलंगना झील पर अध्ययन किया जा रहा है, लेकिन इस साल जलवायु परिर्वतन में बदलाव से वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है। वैज्ञानिकों का कहना है आने वाले 10 साल में तापमान में 0.5 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ऐसे में ग्लेशियर के तेजी से पिघलने की घटनाओं में तेजी देखने को मिलेगी। वैज्ञानिकों का कहना है, उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में करीब एक हजार ग्लेशियर मौजूद हैं। इन सभी ग्लेशियरों में हजारों की संख्या में झील मौजूद हैं। ऐसे में इन झीलों की समय पर निगरानी करना जरूरी है। साल 2013 में चौराबाड़ी ग्लेशियर झील के टूटने से केदारघाटी में भीषण आपदा आई थी। भिलंगना झील का आकार भी ऐसे ही बढ़ता रहा तो इससे चिंता बढ़ना जाहिर सी बात है।

Continue

देहरादून

जी-20 का संदेश पूरे देश में फैलाने के लिए शुरू हुई रेल यात्रा

हाल ही में समाप्त हुए जी20 शिखर सम्मेलन के संदेश को पूरे देश में फैलाने के लिए 14 दिन की ‘रेल यात्रा’ नई दिल्ली से शुरू हुई है। इस यात्रा में कुल 450 प्रतिभागी है जिसमें 70 प्रतिभागी जी20 देश के हैं।आपको बता दें कि यह यात्रा केंद्र सरकार ने नहीं बल्कि जी20 स्टार्टअप 20 के सहयोग से एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन yani (एनजीओ), जागृति सेवा संस्थान ने शुरू की है ।8000 किलोमीटर लंबी यह यात्रा पूरे देश में निकाली जाएगी और 10 नवंबर को मुंबई में समाप्त होगी। इस यात्रा से प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय स्टार्टअप पारिस्थितिकी सिस्टम के बारे में जानकारी मिलेगी, or sath hi समावेशी प्रथाओं और वैश्विक नेटवर्किंग में अंतर्दृष्टि प्राप्त होगी..is dauran एसबीआई चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि हमें जागृति जी20 स्टार्टअप20 यात्रा के साथ सहयोग करने में खुशी हो रही है, क्योंकि यह देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने और महिलाओं के नेतृत्व वाली विकासात्मक पहलों में भाग लेने की एसबीआई की प्रतिबद्धता से गहराई से मेल खाती है। आपको बता दें कि यह यात्रा दिल्ली घोषणा (Delhi Declaration) के 5 स्तंभों को बढ़ावा देगी जिसमें Overall development, green growth, technological change, digital public infrastructureऔर women empowerment शामिल है।दिल्ली घोषणा के इन प्रमुख सिद्धांतों को यात्रा के हिस्से के रूप में मुंबई, बेंगलुरु, वाराणसी, देवरिया, दिल्ली और गांधीनगर में आयोजित सात मेगा कार्यक्रमों के माध्यम से बढ़ाया जाएगा।

Continue

देहरादून

UKSSSC Group C ने ग्रेजुएट लेवल पर निकाली भर्ती

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने.. ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है… । ग्रुप सी के 229 पदों पर भर्ती निकाली गई है।…. UKSSSC Group C … उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने.. ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन में संशोधन,,, 27 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच कर सकेंगे। ,, लिखित परीक्षा दिसंबर 2023 में होगी।,,, बता दे,,, की रिक्तियों में सर्वाधिक पद 137 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के हैं। समाज कल्याण विभाग में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के 16 पद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के 05 पद । उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अधीनस्थ अधिष्ठान में मुन्सरिम तथा रीडर 14 पद । उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड में कार्यालय सहायक तृतीय के 10 पद । पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड में कार्यालय सहायक तृतीय के 10 पद । उत्तराखंड सूचना आयोग में सहायक समीक्षा अधिकारी- 03 पद। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोद्यौगिक विश्वविद्यालय में फोरमैन 01 पद उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 137 पद । ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कंप्यूटर दक्षता, टाइपिंग से जुड़ी स्किल honi chahiye आयु सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष ।आवेदन फीस जनरल व ओबीसी – 300 रुपये एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग 150 रुपये फीस btai gyi h

Continue

देहरादून

बेरोजगार युवाओं के लिए इन विभागों में निकली बम्पर भर्तियाँ

उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार समाचार है कि विभिन्न विभागों में वह विभिन्न संस्थाओं में भर्तियो की विज्ञप्तियां आई हैं जिनको भरकर युवा अपना रोजगार पाने का सपना साकार कर सकते हैं। ,, UKSSSC ने नोटिफिकेशन जारी किया है…जहाँ UKSSSC में 229 पद पर भर्ती निकली है…. जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर बताई गई है…और इसमें ग्रेजुएशन डिग्री वाले आवेदन करें… वही AIIMS, नागपुर में 90 पदो पर भर्ती निकली… इसमें एसोसिएट प्रोफेसर.. एवं असिस्टेंट प्रोफेसर पर आप आवेदन कर सकते है.. और इसकी अंतिम तिथि 18 नवंबर है… वही CSBS में कई पदों पर भर्ती निकली है,, जिसमें कनिष्ठ अनुसंधान फेलोशिप के पदों पर,,,आवेदन की अंतिम तिथि 03 नवंबर है.. पावरग्रिड में रोजगार के अवसर सामने आए है जिसमें 184 पद पर भर्ती निकली,,,, इसमें इंजीनियर ट्रेनी के पद पर आवेदन की अंतिम तिथि: 05 नवंबर, है… और इसमें बीई / बीटेक / बीएससी डिग्री वाले आवेदन करें… इंडिया exim बैंक में 45 पदो में भर्ती निकली….इसमें… प्रबंधन प्रशिक्षुओं के पदों पर भर्ती निकाली गई है… जिसमे्ं,आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर…. और CRCS में अभ्यर्थीयो के लिए… 11 पदो पर भर्ती निकली…. इसमें,,अपर पंजीयक, संयुक्त पंजीयक व अन्य पद रिक्त आवेदन की अंतिम तिथि 04 दिसंबर, बताई गई है,,,, आयु-सीमा अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 56 वर्ष निर्धारित की गई है.

Continue

देहरादून

जौनसार-बावर में कुछ अलग अंदाज में मनाया जाता है दशहरा

जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर में… दशहरे पर.. रावण का पुतला दहन नहीं किया जाता..। यहां पर गागली युद्ध होता है।…. पाइंते यानी दशहरा पर्व पर …उत्पाल्टा व कुरौली गांव के लोग ..गागली यानी अरबी के डंठल से …युद्ध करते हैं।… यह ऐसा युद्ध है, …जिसमें कोई हार-जीत नहीं होती, …बल्कि ग्रामीण युद्ध कर पश्चाताप करते हैं… यहां युद्ध के पीछे दो बहनों से जुड़ी कहानी प्रचलित है… बता दे कि 24 अक्टूबर को …देशभर में दशहरा पर्व पर …रावण के पुतले का दहन किया जाएगा,... वहीं देहरादून जिले के …जनजातीय क्षेत्र …जौनसार-बावर में पाइंता पर्व की धूम रहेगी… यहां रावण का पुतला नहीं जलाया जाता…., बल्कि कालसी ब्लाक के… उत्पाल्टा व कुरौली गांवों के बीच गागली युद्ध होता है… इस बार भी दोनों गांवों ने… गागली युद्ध की तैयारियां पूरी कर ली हैं…. युद्ध में दोनों गांवों के लोग एक स्थान पर… एकत्र होकर …अरबी के पत्ते और डंठलों से लड़ाई करते हैं… इसमें बुजुर्ग से लेकर युवा सभी लोग भाग लेते हैं…. ग्रामीण गांव के सार्वजनिक स्थल पर…. एकत्र होकर… ढोल-नगाड़ा व रणसिंघे की थाप पर…. हाथ में गागली के डंठल लिए… युद्ध करते हैं।…. यहा के लोगो का कहना है कि… गागली युद्ध की परंपरा पीढ़ियों पुरानी है।…. युद्ध के बाद दोनों गांवों के लोग आपस में गले मिलते हैं… उसके बाद उत्पाल्टा गांव के पंचायती आंगन में… ढोल-नगाड़ों की थाप पर.. सामूहिक रूप से तांदी.., रासो और हारूल नृत्य की छठा बिखरती है।…. गौरतलब है कि गागली युद्ध के पीछे… दो बहनों की कहानी है।… कालसी ब्लाक के उत्पाल्टा गांव की दो बहनें…. रानी व मुन्नी गांव से कुछ दूर स्थित …क्याणी नामक स्थान पर ….कुएं से पानी भरने गई थीं।… रानी अचानक कुएं में गिर गई।… मुन्नी ने घर पहुंचकर… रानी के कुएं में गिरने की जानकारी दी,... लेकिन स्वजन व ग्रामीणों ने मुन्नी पर ही रानी को कुएं में धक्का देने का आरोप लगाया।…. इससे खिन्न होकर मुन्नी ने भी कुएं में छलांग लगाकर …जीवन समाप्त कर दिया।… इससे स्वजन व ग्रामीणों को बहुत पछतावा हुआ।… इसी घटना को याद कर पाइंता पर्व से… दो दिन पहले मुन्नी व रानी की मूर्तियों की पूजा की जाती है…. पाइंता के दिन दो बहनों की मूर्तियां उसी कुएं में विसर्जित की जाती हैं।….. कलंक से बचने के लिए उत्पालटा व कुरौली के ग्रामीण हर वर्ष पाइंता पर्व पर गागली युद्ध के रूप में पश्चाताप करते हैं।

Continue

देहरादून

भारत ने 20 साल बाद कीवी टीम को दी शिकस्त , शीर्ष पर टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को वनडे विश्व कप का 21वां मुकाबला खेला गया। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को चार विकेट से अपने नाम किया। दरअसल, 21वें मैच से पहले तक न्यूजीलैंड और भारत दोनों टीमें इस विश्व कप में अजेय थीं और चार में से चार मैच जीते थे। हालांकि, इस मैच के बाद कीवी टीम के साथ एक हार का आंकड़ा जुड़ गया, जबकि भारतीय टीम ने जीत का पंजा लगाया। भारतीय टीम अभी भी अजेय है और उसने पांच में से पांचों मैच जीते हैं। मैच से पहले तक न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर थी, लेकिन अब भारतीय टीम ने उन्हें हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया भारत और न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टूर्नामेंट यानी वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को मिलाकर 15 बार आमने सामने आ चुकी है। इसमें से भारत ने सिर्फ चार मुकाबले जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड को 10 में जीत मिली है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है।टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 1987 विश्व कप में दो बार हराया था। इसके बाद 2003 विश्व कप में सात विकेट से शिकस्त दी थी। फिर किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करने में नाकाम रही थी। lekin अब उस हार के क्रम को भारत ने तोड़ दिया है।इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 130 रन डेरिल मिचेल ने बनाए। रचिन रवींद्र ने 75 और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा सिर्फ विल यंग (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला। भारत के लिए विराट कोहली ने 95 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 46 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 39 रन बनाए। श्रेयस ने 33, राहुल ने 27 और गिल ने 26 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए। वहीं, बोल्ट-हेनरी और सैंटनर को एक-एक विकेट मिला। इस जीत के साथ भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में 20 साल बाद कीवी टीम को शिकस्त दी और साथ ही न्यूजीलैंड पर इस ऐतिहासिक जीत से भारत का सेमीफाइनल का दावा भी मजबूत हो गया है ।

Continue

देहरादून

भाजपा जल्द देगी अपने कार्यकर्ताओ को बड़े दायित्व

जल्द ही भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को खुशखबरी मिलने वाली है। भाजपा नेताओं को बहुत जल्द दायित्व बांटे जाएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने साफ किया कि दायित्वधारियों की जल्द तीन और सूची जारी होने वाली हैं। कुल चार सूची जारी होने के बाद आगे के दायित्वों को लेकर जल्द विचार मंथन किया जाएगा। पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि बहुत ही जल्द दायित्व बांट दिए जाएंगे। नवरात्र से लेकर दशहरा, दिवाली तक कभी भी दायित्वों की घोषणा कर दी जाएगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री की ओर से साफ संकेत दे दिए गए हैं। दायित्वों को लेकर कुल चार सूची तैयार की गई हैं। एक सूची जारी हो चुकी है। जल्द अलग अलग समय में तीन और सूचियां जारी कर दी जाएंगी। सूचियों को लेकर विचार मंथन पूरा हो गया है। अब अगला विचार मंथन पांचवी सूची को लेकर जारी होगा

Continue

देहरादून

ऋषिकेश में युवकों की दबंगई आई सामने

उररतखंड में अपराधियों के होसले बुलंद होते नजर आरहे है एसा ही एक मामला ऋषिकेश से सामने आरह है जहां कुछ दबंगों ने मामूली बात पर एक युवक की हॉकी से पिटाई कर दी तो वही उनके ही साथी ने भारी सड़क पर ही हवाई फायर कर दहशत फैलाने कोशिश की दरअसल शुक्रवार रात करीब नौ बजे ऋषिकेश के चंद्रभागा पुल पर एक कार सवार युवकों की किसी बात को लेकर कुछ लोगों के साथ बहस हो गई। लेकिन जब एक स्थानीय युवक ने बहस कर रहे इन कार सवार युवकों का विरोध किया तो युवकों ने हॉकी स्टिक से युवक को ही पीटना शुरू कर दिया। वहीं वहाँ मौजूद लोगों को डराने के लिए उन युवकों में से एक युवक ने पिस्टल से हवाई फायर भी कर दिया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार युवक वहाँ से फरार हो गए। लेकिन इस घटना का वीडियो वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया जो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। जिसके बाद अब पुलिस आरोपी युवकों की तलाश कर रही है। वही एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि स्ट्रीट क्राइम और लोगो में सरेआम भय फैलाने वालो को बख्शा नहीं जाएगा और न ही कार्यवाही में लापरवाही बरतने वालो को छोड़ा जाएगा।

Continue

देहरादून

युवाओ के लिए आईटीआई में निकली बम्पर भर्ती

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने… आईटीआई में .. फोरमैन अनुदेशक के पदों पर… भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।… इसके लिए 10 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं…. । आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया, आईटीआई में फोरमैन अनुदेशकों के 31 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदकों को 12वीं पास के साथ ही सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, electronics, व एयर कंडीशनर या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए…. । प्रतिष्ठान या संस्थान में कम से कम 10 साल अध्यापन का अनुभव होना चाहिए। आवेदक की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच हो। आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 172.30 रुपये, एससी, एसटी को 82.30 और दिव्यांग को 22.30….. साथ ही उन्हें किसी औद्योगिक रुपये शुल्क देना होगा।…प्रारूपकार भर्ती के एडमिट कार्ड जारी राज्य लोक सेवा आयोग ने कर दिए हैं। यह परीक्षा पांच नवंबर को होनी है, जिसके एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Continue

देहरादून

हत्या के बाद मूवी देखने गया बेटा...फिर थाने आकर खुद किया सरेंडर

पंजाब के जालंधर में तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। यहां के टावर एन्क्लेव फेस-3 में 30 साल के आरोपी ने अपने सिक्योरिटी गार्ड.. पिता, मां और भाई को मौत के घाट उतार दिया। …उसने वारदात में 12 बोर की डबल और सिंगल बैरल बंदूक का यूज किया… आरोपी का नाम हरप्रीत है....जिसने अपने पिता जगबीर सिंह, मां अमृतपाल कौर और भाई गगनदीप सिंह की जान ले ली।…. हत्या करने के बाद आरोपी मूवी देखने गया… और बाद में थाने में आकर सरेंडर कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने 3 मर्डर किए हैं…। शव घर में पड़े हैं।.. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को तीनों शव खून से लथपथ मिले।… मौके से दो लाइसेंसी हथियार जब्त किए गए हैं।.. मृतक जगबीर के भाई रघुवीर सिंह ने बताया कि… हरप्रीत से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था।.. वह गालीगलौज करता था।.. और वही उसकी मकान पर कब्जे की नीयत थी।

Continue

देहरादून

ISRO चीफ ने प्रज्ञान रोवर को लेकर दिया बड़ा बयान...कहा फिर उठेगा प्रज्ञान

चंद्रयान-3 ने 23 अगस्त को …शाम 6 बजकर 4 मिनट पर… चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचकर इतिहास रच दिया था। …इसी के साथ भारत …दक्षिणी ध्रुव पर… उतरने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।… तो वही अब इसरो चीफ सोमनाथ ने… प्रज्ञान रोवर को लेकर… बड़ा बयान दिया है।… इसरो चीफ ने कहा कि… रोवर चांद की सतह पर फिलहाल स्लिप मोड में है… लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि… वह फिर से एक्टिव नहीं हो सकता।… उन्होंने कहा कि वह चंद्रमा की सतह पर शांति से सो रहा है।…. इसे अच्छी नीद लेने देते हैं।…. इसे हम परेशान नहीं करेंगे…। इसे जब नींद से जागना होगा, यह खुद उठेगा। उन्होने कहा कि चंद्रयान-3 मिशन का उद्देश्य पूरा हो गया है।…. इस मिशन के माध्यम से .. इकट्ठा किए गए वैज्ञानिक डेटा का पता लगाने की कोशिश कर रहा है…। इस मिशन में एक लैंडर और एक रोवर शामिल थे…। सभी ने अपने-अपने स्तर से काम पूरा किया।…. 2 सितंबर को रोवर को स्लिप मोड में भेज दिया गया था।… विक्रम और रोवर को सुलाने से पहले ही सारे पेलोड्स बंद कर दिए गए थे …जिससे कि सुबह होने तक ये ठीक से काम करते रहें।

Continue

देहरादून

सचिन के रिकॉर्ड्स से बस एक कदम दूर हैं विराट कोहली

भारत और बांग्लादेश की टीमें विश्व कप के 17वें मुकाबले में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार को आमने-सामने हुईं। और टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया।इस जीत से भारतीय टीम का विश्वकप में बांग्लादेश पर चला आ रहा 2011 से वर्चस्व कायम रहा। यह विश्वकप में उसकी बांग्लादेश पर लगातार चौथी जीत है। 2007 में मिली हार को छोड़ दें तो भारत ने शेष चारों मुकाबलों बांग्लादेश को हराया है। इस टीम के खिलाफ 2011, 2015, 2019 और 2013 विश्व कप में उसने जीत हासिल की है। Mid- apko bta de ki भारत के लिए मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 103 रन बनाए। उन्होंने 97 गेंद की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए। is dotan कोहली का स्ट्राइक रेट 106.19 का रहा। कोहली ने विश्व कप में पहली बार लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाया .. सिर्फ यही नहीं कोहली ने इस मेच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. ..अगर सही मायने में देखा जाए तो ऐसा कहना गलत लहीं होगा कि ये मैच विराट कोहली के नाम रहा…. आइए नजर डालते हैं कल के मैच के बाद बने कोहली के कुछ रिकॉर्ड्स पर 1.इस मैच में कोहली ने अपने वनडे करियर का 48वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 78वां शतक लगाया। वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर की बराबरी से अब सिर्फ एक कदम दूर हैं। 2.कोहली ने विश्व कप में अपना तीसरा शतक लगाया है। उन्होंने टूर्नामेंट में आठ साल बाद सैकड़ा लगाया। विराट ने पिछली बार शतकीय पारी पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में एडिलेड के मैदान पर खेली थी। 3. विराट ने इस मैच में शतक लगाकर भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन की बराबरी कर ली। वह भारत के लिए वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा इस मामले में सात शतक के साथ शीर्ष पर हैं। सचिन तेंदुलकर के छह और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के चार शतक हैं। धवन और कोहली तीन-तीन शतक के साथ चौथे क्रम पर हैं। 4. विराट कोहली के पुणे में वनडे मैचों में 500 रन पूरे हो गए। वह भारत के एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर थे ही और अब दूसरे नंबर पर भी आ गए। कोहली के विशाखापट्टनम में 587 रन हैं और पुणे में अब 551 रन हो गए हैं। 5. आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में विराट ने 77वां रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26 हजार रन पूरे कर लिए। वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के क्लब में शामिल हो गए। 6. वही अगर इस विश्व कप की बात करे तो विराट कोहली ने इस विश्व कप में तीसरी बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 85 रन की पारी खेली थी। उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन बनाए थे। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 16 रन ही बना पाए थे।

Continue

देहरादून

राजधानी में एक परिवार की खुशियां उसी समय मातम में तब्दील

दुन में एक परिवार की खुशियां… उसे समय मातम में तब्दील हो गई.. जब दो दिन पहले ही… सरकारी नौकरी पाई बिटिया… हादसे का शिकार हो गई… । दरअसल डीएवी पीजी कॉलेज के पीछे की दीवार का हिस्सा गिरने से… वहां से पैदल गुजर रही युवती की मौत हो गई,... जबकि उसका भाई घायल हो गया। … उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे की… सुष्मिता तोमर (22 वर्ष) ….. वह डीबीएस कॉलेज के पास ,,, एक संस्थान में कोचिंग करती थी,,, । हाल ही में उसकी नियुक्ति पुरोला डिग्री कॉलेज में कनिष्ठ सहायक के पद पर हुई,,, । वह नौकरी मिलने की खुशी में,,, शाम को.. कोचिंग सेंटर के संचालक को मिठाई खिलाने गई …. । इस दौरान उसका भाई रघुवीर भी साथ गया… । रात को दोनों पैदल… डीएवी कॉलेज के पीछे की रोड से गुजर रहे थे… । करीब साढ़े …. आठ बजे दीवार का हिस्सा.. भरभराकर गिर पड़ा।… करीब 15 फीट चौड़ी सड़क पर गिरी… 12 फीट ऊंची दीवार के मलबे ने… भाई-बहन को चपेट में ले लिया गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही… ईंटें हटाकर दोनों को बाहर निकाला।… पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया… । डॉक्टरों ने सुष्मिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं छात्रा की मौत के शोक में… प्राचार्य डा. केआर जैन ने… कॉलेज बंद रखने की घोषणा की..। उन्होंने बताया कि इस दुख की घड़ी में पूरा कॉलेज छात्रा के परिवार के साथ है..

Continue

देहरादून

उत्तराखंड की जेलों में होगा कैदियों का पुनर्वास

केंद्र सरकार ने इसी साल माडल प्रिजन एक्ट बनाया है। इस एक्ट में जेलों में कैदियों की सुरक्षा मूल्यांकन…, शिकायत निवारण,.... कैदियों के प्रति व्यवहार में बदलाव…. महिला कैदियों और ट्रांसजेंडर के लिए अलग आवास का प्रावधान के साथ ही…. पुनर्वास जैसी व्यवस्था की गई हैं।….. इस एक्ट में कैदियों के सजा काटने के बाद पुनर्वास के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण देने पर जोर दिया गया है।…. इसी के तहत उत्तराखंड सरकार भी अब जल्द ही …जेलों में कैदियों की सुविधा ..और इनके पुनर्वास को अपना माडल प्रिजन बनाने जा रही है। …आपको बता दें की केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से अपनी परिस्थिति के हिसाब से…. अपने यहां माडल प्रिजन एंड करनेक्शनल एक्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।…. हाल ही में हाल ही में उत्तराखंड के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देहरादून में कारागार विभाग की बैठक ली थी… इस बैठक में उन्होंने प्रदेश की जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों की संख्या पर चिंता जताई थी…. साथ ही इनके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए थे… गृह मंत्री के निर्देशों के क्रम में… गृह विभाग अब इस पर काम करने में जुट गया है…. इसमें विशेषकर महिला कैदियों की स्वास्थ्य सेवाओं, सुधार और पुनर्वास पर फोकस किया जाएगा।… माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में इस संबंध में एक विस्तृत बैठक आयोजित की जाएगी, …जिसमें एक्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Continue

देहरादून

इजराइल-लेबनान बॉर्डर पर भारतीय जवान तैनात , क्या है मामला ?

इजराइल-हमास जंग का 13वां दिन । भारत के 900 जवान..लेबनान में इजराइल बॉर्डर के करीब तैनात हैं। ये वही जगह है जहां इजराइल हिजबुल्ला के ठिकानों पर गोले बरसा रहा है। इस जंग की वजह से दोनों ओर से चल रही गोलीबारी में यहां तैनात भारतीय सैनिकों पर भी खतरा मंडरा रहा है। ये बात है कि मार्च 19 सौ अठत्तर की । लेबनान में मौजूद फिलिस्तीन समर्थक उग्रवादियों ने तेल अवीव के पास दर्जनों यहूदियों की बेरहमी से हत्या की थी। इन हत्याओं का बदला लेने के लिए इजराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान में आतंकियों के सफाए के लिए एक ऑपरेशन चलाया। और इसके बाद दोनों देशों में जंग शुरू हो गई। इसे इजराइल की ओर से लेबनान पर किया गया हमला बताया गया। और वही जब ये मामला UN में पहुंचा तो तुरंत united nations security council ने इस जगह पर शांति बनाए रखने के लिए एक प्रस्ताव पास किया। इस प्रस्ताव के मुताबिक इजराइली सेना को तुरंत लेबनान सीमा से वापस जाने को कहा गया। इसके बाद लेबनान में UN की ओर से शांति कायम करने के लिए अंतराष्ट्रीय फोर्स की तैनाती की गई। UN की ओर से तैनात इन जवानों को संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल यानी की UNIFIL कहा जाता है। 19 सौ अठत्तर के बाद से ही यहां UNIFIL की तैनाती है। इस वक्त भारत के 900 जवान...दक्षिणी लेबनान के इजराइल सीमा के पास तैनात हैं। दक्षिणी लेबनान में जहां UN फोर्स की तैनाती है, उस 110 किलोमीटर के क्षेत्र को 'ब्लू लाइन' कहा जाता है। इस समय UN के पीस मिशन में अड़तालिस देशों के लगभग 10,500 peacekeepers हैं। इजराइल-हमास जंग के बीच UN के इन जवानों ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है।

Continue

देहरादून

जिस हाथ से छेड़ा...उसी हाथ को यूपी पुलिस ने तोड़ा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मनचले अधेड़ को पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया है कि वो अब किसी भी लड़की को छेड़ने से पहले सौ बार सोचेगा। मनचले ..जिसका नाम मुरसलीन है...आरोप है कि उसने बाइक पर सवार होकर एक 15 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी। जब आरोपी ने छेड़छाड़ की तो उसकी ये हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। तो वही यूपी पुलिस ने आरोपी के उसी हाथ ही हड्डी तोड़ दी जिस हाथ से उसने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी। छात्रा रोजाना ट्यूशन जाती है। वह जिस रास्ते से होकर गुजरती है उसी रास्ते पर मनचला अधेड़ बाइक लेकर पहुंच गया। मनचला बाइक घुमाकर छात्रा की ओर मुड़ा फिर उसने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और वहां से रफू चक्कर हो गया। हालांकि पुलिस की ओर से ये बयान दिया गया है कि जब पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी उसी वक्त उसने भागने की कोशिश की और इस वजह से उसका हाथ टूट गया।

Continue

देहरादून

UAE में भी दिखा धाकड़ धामी का जलवा

उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के लिए यूएई दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री धामी ने अबू धाबी में विभिन्न उद्योग समूहों के साथ बैठक की। यूएई दौरे के दूसरे दिन 3550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू किए गए। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी उद्योग घरानों को 8 और 9 दिसम्बर में देहरादून में आयोजित होने वाले समिट के लिए निमत्रण भी दिया। इससे पहले यूएई दौरे के पहले दिन 11925 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए थे। अब कुल मिलाकर संयुक्त अरब अमीरात में 15 हजार 475 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू किए गए है। मुख्यमंत्री धामी ने बुधवार को अबु धाबी में इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउन्टेंट्स ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व में चाटर्ड एकाउन्टेंट्स के सबसे बड़े संगठन के मेघावी सदस्यों के बीच आना अपने आप में गौवर का क्षण है। उन्होंने कहा कि देश दुनियां में उत्तराखण्ड की पहचान देवभूमि के रूप में है जहां एक ओर केदारनाथ, बदरीनाथ धाम, जागेश्वर आदि मंदिर स्थित हैं, वहीं हमारा प्रदेश गंगा और यमुना जैसी पवित्र नदियों का उद्गम स्थल भी है। हमारी सरकार ने सांस्कृतिक, प्राकृतिक और आध्यात्मिक सुंदरता को बचाये रखते हुए प्रदेश के विकास का मार्ग चुना है। इसके लिए हमने सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण और संतुष्टि को अपना मूलमंत्र माना है। उन्होंने कहा कि टूरिज्म, वेलनेस और हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री के साथ-साथ उत्तराखण्ड में अनेक नए एवं गैर परंपरागत उद्योगों को विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड सरकार निवेशकों को राज्य में सभी प्राथमिक आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर है और विशेष रूप से पिछले दो वर्षों में प्रदेश सरकार ने राज्य में निवेश आकर्षित करने की दिशा में सुनियोजित प्रयास किये हैं। लन्दन, बर्मिंघम और उसके बाद दिल्ली के रोड शो के दौरान उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से 40 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, उससे यह सिद्ध होता है कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी उद्यमी, उत्तराखंड में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं।

Continue

देहरादून

381 पदों पर महिला और पुरुष होमगार्ड की जल्द होगी भर्ती

उत्तराखंड में होमगार्ड की भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है ….. जल्दी ही महिला और पुरुष होमगार्ड की भर्ती होगी इसके लिए शासन स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गई है ….।प्रदेश में जल्द ही 381 महिला और पुरुष होमगार्ड की भर्ती होगी। होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय की ओर से भर्ती को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। …अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जल्द भर्ती शुरू करने का आश्वासन दिया है। विभाग की ओर से यह भर्तियां रिक्तियों के सापेक्ष की जा रही हैं। इसमें 379 पुरुष और दो महिला होमगार्ड के पद हैं।… लंबे समय से नई भर्ती न होने के चलते पुरुष होमगार्ड के पद 379 पद खाली हैं। महिला होमगार्ड की भर्ती लगभग पूरी हो चुकी है। पुरुष होमगार्ड के जिला देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में सबसे अधिक पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।इनमें नैनीताल, हरिद्वार और देहरादून में सबसे ज्यादा पद खाली हैं। ऐसे में सभी जिलों में रिक्त पदों को भरने के लिए विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। विभाग ने 2024 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रिक्त पदों पर भर्ती की अनुमति मांगी है पहले चरण में टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, उधमसिंहनगर और बागेश्वर में भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। महिला होमगार्ड का 42 दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण केंद्र श्रीनगर गढ़वाल में प्रारंभ किया जाएगा। इसके अलावा दूसरे चरण में जनपद रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत में भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिसंबर से नई भर्ती शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है ।

Continue

देहरादून

गाज़ा के हॉस्पिटल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला...कौन जिम्मेदार?

इजराइल और हमास जंग में सबसे बड़े हमले की खबर मंगलवार देर रात को आई। गाजा सिटी के अहली अरब सिटी हॉस्पिटल पर रॉकेट से हमले किए गए। इस हमले मे 500 लोगों के मारे जाने की खबर है। जहा एक तरफ हमास ने ये दावा किया है कि हमला इजराइल ने किया तो वहीं, इजराइल ने कहा है कि इस हमले में उसका कोई हाथ नहीं है। इजराइल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि फिलिस्तीनी लड़ाके ही हॉस्पिटल के पास हमला कर रहे थे, उन्हीं में से एक रॉकेट दिशा भटककर अस्पताल पर गिर गया। हमास के दावे पर इजराइली PM नेतन्याहू ने X पर लिखा- पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा में इजराइली सेना ने नहीं, बल्कि हमास के आतंकियों ने हमला किया है। जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वो अपने बच्चों के भी हत्यारे हैं।

Continue

देहरादून

प्रेमिका पर बेवफाई के शक के चलते युवक ने उठाया खौफनाक कदम

लोग प्यार मे क्या कुछ नही कर जाते। इस बात को सच करते हुए...एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है। दरअसल मुरादाबाद में एक प्रेमी ने प्रेमिका की बेवफाई के शक में खौफनाक कदम उठा लिया। युवक पहले तो सोशल मीडिया पर लाइव आया...फिर प्रेमिका पर बेवफाई के आरोप लगाते हुए खुद को ही जहरीला इंजेक्शन लगा लिया। युवक मेडिकल का छात्र रहा है और वह लव मैरिज करना चाहता था। परिजनों ने उसकी इच्छा के अनुसार एक लड़की के साथ उसका रिश्ता भी तय कर दिया था। लेकिन, अचानक उसे शक हुआ कि उस लड़की का किसी और के साथ भी संबंध है। इस बात से आहत होकर उसने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने प्राण त्याग दिए। ये मामला करीब 4 से 5 दिन पुराना है। ये मामला मुरादाबाद के भोजपुर इलाके का है। यहां रहने वाले एक युवक शाकिब ने कैमरे के सामने ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक ने वीडियो में कहा कि उसकी प्रेमिका ने उसे धोखा दिया है और उसका किसी और के साथ अफेयर चल रहा है। कैमरे के सामने ही शाकिब ने अपने हाथ में रस्सी बांधी और जहरीला इंजेक्शन अपनी नसों में लगा लिया।

Continue

देहरादून

आखिर निठारी कांड का दोषी कौन ?

इलाहबाद हाईकोर्ट ने नोएडा मे 2006 मे हुए निठारी कांड के दोनों दोषियों मनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोहली को आखिर कार बरी कर दिया जिसके बाद इस सनसनीखेज कांड के सभी पीड़ित काफी निराश है क्यूंकी 18 साल बाद भी 18 मासूमों और एक महिला को इंसाफ नहीं मिल सका हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद ये सवाल अब भी जवाब मांग रहे हैं कि अगर ये दोनों निर्दोष है तो फिर आखिर उन 18 मासूमों की हत्या किसने की... बेरहमी से शवों के टुकड़े किसने किए दुष्कर्म जैसे घिनौना कृत्य किसने किया और नरभक्षी कौन थे आपको बता दें की नोएडा मे ये सनसनीखेज़ मामला तब सामने आया था जब 29 दिसंबर, 2006 को पंढेर के घर के पास से गुज़रने वाले नाले में आठ बच्चों के कंकाल मिले थे जब ये बात पुलिस को पता चली तो मामले की जांच करने पर पंढेर के घर के पास के नालों की तलाशी के बाद पुलिस को और भी कई कंकाल बरामद हुए इनमें से अधिकतर अवशेष उन गरीब बच्चों और कम उम्र की महिलाओं के थे जो इस इलाके से लापता हुए थे, दरअसल 29 दिसंबर 2006 को नोएडा के सेक्टर 31 के निठारी गांव की डी-5 कोठी के आसपास एक के बाद एक नर कंकाल मिलने से लोगों की रूह कांप उठी थी। जांच शुरू हुई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए और लापता 18 बच्चों और एक कॉल गर्ल की हत्या की बात सामने आई। D-5 कोठी मोनिंदर सिंह पंधेर की थी और वह वहीं रहता था। सन 2000 में उसने ये कोठी खरीदी थी। मोनिंदर ने घर पर अल्मोड़ा निवासी सुरेंद्र कोली को नौकर रखा था। लेकिन धीरे-धीरे इस इलाके से अचानक कई बच्चे और बच्चियां लापता होनी शुरू हो गईं। साथ ही एक कॉल गर्ल भी लापता हो गई। अब नोएडा पुलिस ने इन मामलों के लिए दो टीमें बनाई। एक टीम बच्चों के लापता होने को लेकर मानव तस्करी के अंगल से अलग-अलग गैंग पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य प्रदेशो में काम कर रही थी। वहीं, दूसरी तरफ एक टीम कॉल गर्ल की तलाश में लगी हुई थी। लेकिन जब 29 दिसंबर 2006 को मोनिंदर सिंह पंधेर की D-5 कोठी के आगे नाले और पीछे खाली जगह में कई कंकाल मिले तब जाकर दोनों जांच एक ट्रैक पर शुरू हो गई जिस जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया गया। डी-5 कोठी के मालिक मोनिंदर सिंह पंढेर और नौकर सुरेंद्र कोली आरोपी बने और 16 केस में ट्रायल शुरू हुआ और कई केस में दोनों को फांसी की सजा सुनाई गई निठारी कांड के अन्य मामलों का खुलासा होने पर उन मामले को भी सीबीआई ने 11 जनवरी 2007 को अपने हाथ में ले लिया था जिसके बाद सीबीआई ने 26 जुलाई 2007 को अदालत में चार्जशीट पेश की थी इस मामले में सीबीआई कोर्ट में 305 दिन सुनवाई हुई। इस दौरान कुल 38 गवाह पेश किए गए। इस बीच इस केस ने कई मोड़ लिए जेसे मई 2007 में सीबीआई ने पंढेर को अपनी चार्जशीट में अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपमुक्त कर दिया था लेकिन दो महीने बाद कोर्ट की फटकार के बाद सीबीआई ने उसे फिर सहअभियुक्त बनाया, 13 फरवरी 2009 को विशेष अदालत ने पंढेर और कोली को 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई ये इस केस में पहला फैसला था, 3 सितंबर 2014 को कोली के खिलाफ कोर्ट ने मौत का वारंट भी जारी किया लेकिन वकीलों के एक समूह डेथ पेनल्टी लिटिगेशन ग्रुप्स ने कोली को मृत्युदंड दिए जाने पर पुनर्विचार याचिका दायर की पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेज दिया और 28 जनवरी 2015 को हत्या मामले में कोली की फांसी की सजा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उम्रकैद में तब्दील कर दिया लेकिन अब करीब 17 साल बाद इलहबाद हाई कोर्ट ने दोनों को बरी कर दिया। कोर्ट ने कहा की पुलिस दोनों के खिलाफ आरोप साबित करने में विफल रही। साथ ही हाईकोर्ट ने ये भी कहा की जांच एजेंसियों ने अंग व्यापार के गंभीर पहलुओं की जांच किए बिना ही एक गरीब नौकर को खलनायक की तरह पेश कर उसे फंसाने का आसान तरीका चुना। साथ ही आरोपी अपीलकर्ताओं की निचली अदालत से स्पष्ट रूप से निष्पक्ष सुनवाई का मौका नहीं मिला। लेकिन कोर्ट की सभी दलीलों के बाद भी ये सवाल अभी बरकरार है की अगर इन दोनों ने उन 18 मासूमों की जान नहीं ली तो आखिर उनका हत्यारा कौन है ?

Continue

देहरादून

जूनियर इंजीनियर के 1,097 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरु

प्रदेश में जूनियर इंजीनियर के 1,097 पदों पर भर्ती के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं…। पेपर लीक की वजह से पूर्व में रद्द हुई जेई भर्ती के पद भी इसमें शामिल कर दिए गए हैं।…जेई इलेक्ट्रिकल के नौ.., जेई टेक्निकल के पांच.., सिंचाई विभाग में जेई सिविल के 75,... जेई मैकेनिकल के 63, ..लघु सिंचाई विभाग में सिविल के 22, ..मैकेनिकल के 18.., एग्रीकल्चर के छह,.. पंचायती राज विभाग में सिविल के 41,... जल संस्थान में सिविल के 791है …आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि इस भर्ती से ग्रामीण जल निगम में सिविल के 50.., एसटी को 82.30 रुपये और दिव्यांग निर्माण विभाग में जेई सिविल के 187…. इलेक्टिकल मैकेनिकल के 12. को ..22.30 रुपये शल्क देना होगा..पीडब्ल्यूडी में सिविल के 210.., टेक्निकल के 16.., मैकेनिकल के दो,.. इलेक्ट्रिकल के 24,.. ऊर्जा विभाग में नौ, आवास विभाग में सिविल के 135.., कृषि विभाग में इंजीनियरिंग शाखा के 37,.. शहरी विकास विभाग में सिविल के 32, ..उरेडा में 10.., पिटकुल में पांच व यूजेवीएनएल में 50 पद भरे जाएंगे।… आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 172.30 रुपये, है।

Continue

देहरादून

कांगेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उतारे अपने ये योद्धा

अगले महिने से होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना से अपने 229 प्रत्याशियो की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमे मध्यप्रदेश से 144, छत्तीसगढ़ से 30 और तेलंगाना से 55 उम्मीदवारो के नाम शामिल है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पार्टी ने छिंदवाड़ा से टिकट दिया है। CM शिवराज सिंह के खिलाफ बुधनी से विक्रम मस्तल को उतारा गया है। तो वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पाटन से और डिप्टी CM T S सिंहदेव को अंबिकापुर से प्रत्याशी बनाया गया है। दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। कांग्रेस ने अपने X अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में पुराने चेहरों पर दांव लगाया है।

Continue

देहरादून

अब पाकिस्तान की भारत के खिलाफ कौनसी नई साजिश ?

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान…..आए दिन कोई ना कोई नापाक हरकत करता रहता है। अब एक बार फिर पाकिस्तान ने कुछ ऐसी ही हरकत की है। पंजाब में फिरोजपुर सीमा के पास BSF को एक ड्रोन मिला है। बीएसएफ ने शाम के वक्त खुफिया सूचना के आधार पर चक भांगे वाला के बाहरी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी के दौरान धान के खेतों में ये ड्रोन मिला। बता दे कि बरामद किया हुआ ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर है। इस ड्रोन को देखकर ऐसा लगता है कि पाकिस्तान ..भारतीय सीमाओं में ड्रोन भेजकर कोई बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहता है…लेकिन भारतीय जवान उसकी नापाक साजिशों को हर बार नाकाम कर देते है।

Continue

देहरादून

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट आया सामने

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान में बारिश-ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ ही उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की जाती है कि वह समय से ही अपने गंतव्य पर पहुंचे। उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद अब पोस्ट मानसून सीजन में उत्तराखंड में 15 अक्तूबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। मौसम विभाग ने 15, 16, 17 और 18 अक्तूबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 15 अक्तूबर की शाम से मैदानी इलाकों में हल्की बारिश एवं पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है। 16 अक्तूबर को हल्की से मध्यम बारिश होगी। तीन दिनों में इस दिन पीक रहेगा। चारधाम इलाकों में तापमान तेजी से गिरेगा। उन्हें सावधानी बरतने एवं तैयारी के साथ यात्रा करने की अपील की गई है। बर्फबारी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली के 3500 मीटर ऊंचाई पर हो सकती है। 18 अक्तूबर से तापमान से गिरावट दर्ज की जाएगी।

Continue

देहरादून

आगे बढ़ा भारत का विजय रथ ,शीर्ष पर पहुंचा भारत

भारत ने विश्व कप के 12वें मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। यह विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार आठवीं जीत है। वह अब तक उसके खिलाफ नहीं हारी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके तीन मैचों में अब छह अंक हो गए हैं। न्यूजीलैंड के भी छह अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के आधार पर रोहित शर्मा की टीम पहले स्थान पर है। भारत का नेट रनरेट +1.821 हो गया। वहीं, न्यूजीलैंड का नेट रनरेट +1.604 है। पाकिस्तान चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकार है, लेकिन उसका नेट रनरेट गिरकर -0.137 हो गया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने सात ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने 84 गेंदों पर 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 131 रन की पारी खेली थी। इस मैच में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने क्रिस गेल के 553 छक्के के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने छह छक्के और जड़े और इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर लिए। रोहित वनडे में 300 छक्के लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने हैं।

Continue

देहरादून

आगे बढ़ा भारत का विजय रथ ,शीर्ष पर पहुंचा भारत

भारत ने विश्व कप के 12वें मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। यह विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार आठवीं जीत है। वह अब तक उसके खिलाफ नहीं हारी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके तीन मैचों में अब छह अंक हो गए हैं। न्यूजीलैंड के भी छह अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के आधार पर रोहित शर्मा की टीम पहले स्थान पर है। भारत का नेट रनरेट +1.821 हो गया। वहीं, न्यूजीलैंड का नेट रनरेट +1.604 है। पाकिस्तान चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकार है, लेकिन उसका नेट रनरेट गिरकर -0.137 हो गया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने सात ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने 84 गेंदों पर 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 131 रन की पारी खेली थी। इस मैच में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने क्रिस गेल के 553 छक्के के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने छह छक्के और जड़े और इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर लिए। रोहित वनडे में 300 छक्के लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने हैं।

Continue

देहरादून

आगे बढ़ा भारत का विजय रथ ,शीर्ष पर पहुंचा भारत

भारत ने विश्व कप के 12वें मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। यह विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार आठवीं जीत है। वह अब तक उसके खिलाफ नहीं हारी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके तीन मैचों में अब छह अंक हो गए हैं। न्यूजीलैंड के भी छह अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के आधार पर रोहित शर्मा की टीम पहले स्थान पर है। भारत का नेट रनरेट +1.821 हो गया। वहीं, न्यूजीलैंड का नेट रनरेट +1.604 है। पाकिस्तान चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकार है, लेकिन उसका नेट रनरेट गिरकर -0.137 हो गया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने सात ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने 84 गेंदों पर 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 131 रन की पारी खेली थी। इस मैच में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने क्रिस गेल के 553 छक्के के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने छह छक्के और जड़े और इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर लिए। रोहित वनडे में 300 छक्के लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने हैं।

Continue

देहरादून

आगे बढ़ा भारत का विजय रथ ,शीर्ष पर पहुंचा भारत

भारत ने विश्व कप के 12वें मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। यह विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार आठवीं जीत है। वह अब तक उसके खिलाफ नहीं हारी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके तीन मैचों में अब छह अंक हो गए हैं। न्यूजीलैंड के भी छह अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के आधार पर रोहित शर्मा की टीम पहले स्थान पर है। भारत का नेट रनरेट +1.821 हो गया। वहीं, न्यूजीलैंड का नेट रनरेट +1.604 है। पाकिस्तान चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकार है, लेकिन उसका नेट रनरेट गिरकर -0.137 हो गया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने सात ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने 84 गेंदों पर 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 131 रन की पारी खेली थी। इस मैच में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने क्रिस गेल के 553 छक्के के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने छह छक्के और जड़े और इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर लिए। रोहित वनडे में 300 छक्के लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने हैं।

Continue

देहरादून

आगे बढ़ा भारत का विजय रथ ,शीर्ष पर पहुंचा भारत

भारत ने विश्व कप के 12वें मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। यह विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार आठवीं जीत है। वह अब तक उसके खिलाफ नहीं हारी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके तीन मैचों में अब छह अंक हो गए हैं। न्यूजीलैंड के भी छह अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के आधार पर रोहित शर्मा की टीम पहले स्थान पर है। भारत का नेट रनरेट +1.821 हो गया। वहीं, न्यूजीलैंड का नेट रनरेट +1.604 है। पाकिस्तान चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकार है, लेकिन उसका नेट रनरेट गिरकर -0.137 हो गया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने सात ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने 84 गेंदों पर 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 131 रन की पारी खेली थी। इस मैच में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने क्रिस गेल के 553 छक्के के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने छह छक्के और जड़े और इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर लिए। रोहित वनडे में 300 छक्के लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने हैं।

Continue

देहरादून

आगे बढ़ा भारत का विजय रथ ,शीर्ष पर पहुंचा भारत

भारत ने विश्व कप के 12वें मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। यह विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार आठवीं जीत है। वह अब तक उसके खिलाफ नहीं हारी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके तीन मैचों में अब छह अंक हो गए हैं। न्यूजीलैंड के भी छह अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के आधार पर रोहित शर्मा की टीम पहले स्थान पर है। भारत का नेट रनरेट +1.821 हो गया। वहीं, न्यूजीलैंड का नेट रनरेट +1.604 है। पाकिस्तान चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकार है, लेकिन उसका नेट रनरेट गिरकर -0.137 हो गया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने सात ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने 84 गेंदों पर 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 131 रन की पारी खेली थी। इस मैच में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने क्रिस गेल के 553 छक्के के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने छह छक्के और जड़े और इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर लिए। रोहित वनडे में 300 छक्के लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने हैं।

Continue

देहरादून

जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रो ने की फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी

इज़राइल और फिलीस्तीन के बीच की लड़ाई धीरे-धीरे पूरी दुनिया में आग की तरह फैल गई है। इन दोनो ही देशो के समर्थन में दुनिया दो गुटो में बट गई है। तो वही अब इस लड़ाई की आग राजधानी दिल्ली तक भी आ पहुँची है। यहा जवाहरलाल नेहरू विश्वविघालय के बाद अब जामिया मिलिया इस्लामिया के कुछ छात्रो के ग्रुप भी लगातार फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे है। शुक्रवार को भी जामिया मिलया इस्लामिया के कुछ छात्रो ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की। ये नारेबाजी ऐसे वक्त पर हो रही है जब केंद्र सरकार ने हमास के आतंकी हमलो की कड़ी निंदा की है। इससे पहले भी JNU छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने इजराइल के खिलाफ और फिलिस्तीन के समर्थन में ट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि उत्पीड़क देश इजराइल और कब्जा करने वाले को ‘रक्षा के अधिकार’ के बारे में भाषण देने का कोई अधिकार नहीं है।

Continue

देहरादून

पहले प्रेमी को जम कर पीटा फिर खुद ही करवा दी दोनों की शादी

प्रेमी प्रेमिका का मिलना.. फिर उनकी पिटाई.. और फिर.. शादी के कई मामले सुने होंगे… लेकिन इस बार मामला… उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर से सामने आया है … यहां पहले प्रेमिका के घर मिलने पहुंचे प्रेमी को.. घर वालों ने जमकर पिटा…फिर उसकी प्रेमिका से शादी भी करा दी… . प्रेमी ने भरी पंचायत में प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा…. पंचायत में शादी को लेकर बाकायदा राजीनामा भी लिखवाया।..सूत्रों की मानें तो प्रेमिका नाबालिग है. ..फिलहाल घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि,,, लड़का-लड़की दोनों काफी दिनों से,, एक दूसरे से प्यार करते हैं,,,. लंबे समय से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था,,, . बीते दिन लड़की,,, प्रेमी से शादी करने की मांग को लेकर,,, उसके घर पहुंच गई,.. जिस पर युवक के घरवालों ने नाराजगी जताई..। प्रेम प्रंसग को लेकर… गांव में पंचायत हुई.. . पंचायत ने दोनों पक्षों के लोगों की राय जानने के बाद… युवक युवती को शादी की इजाजत दे दी… . भरी पंचायत में प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर… शादी कर ली. युवती ने पंचायत में साफ तौर पर कहा कि.. अगर उसके पति को किसी ने कोई नुकसान पहुंचाया… तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।… पंचायत में दोनों पक्षों के बीच बाकायदा राजीनामा लिखवाया गया... इसके बाद युवती… प्रेमी युवक के साथ पंचायत से ही ससुराल के लिये विदा हो गई.

Continue

देहरादून

क्या आतंकवाद को सपोर्ट करती है कांग्रेस?

इजराइल और हमास के बीच जो जंग जारी है...पूरा विश्व इसकी निंदा कर रहा है।.. . कई देश जो है वो इजराइल के सपोर्ट में उतरे है… तो कई देश… फिलिस्तीन के सपोर्ट में है।… कई लोग सोशल मीडिया साइट पर भी… . इजराइल या फिलिस्तीन के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे है। .. .इसी बीच अब कांग्रेस ने 9 अक्टूबर को दिल्ली में पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक मे फिलीस्तीन का समर्थन किया था।… अब इसी को लेकर .. BJP लगातार कांग्रेस को घेर रही है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस को हमास के हमलो की निंदा करनी चाहिए थी.. फिलीस्तीन के बारे में कुछ बोलना चाहिए था।… लेकिन अपने प्रस्ताव में उन्होने पाकिस्तान की तरह ही.. केवल फिलीस्तीन के बारे में बात की है…। वो कहते है कि इस तरह के बयानो वाली पार्टी.. भारत में सरकार बनाना चाहती है या पाकिस्तान में।………. बताते चले कि कांग्रेस ने बैठक के बाद एक प्रस्ताव पास करके कहा था कि….. मिडिल ईस्ट में हो रहे युद्ध में हजारों लोग मारे गए हैं.. , हमें इसका दुख है। .. CWC फिलिस्तीनी लोगों के जमीनी हक, आत्मसम्मान और गरिमा से जीने के अधिकारों के लिए समर्थन को दोहराती है।.. कांग्रेस के इस प्रस्ताव पर.. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने… उसी दिन कांग्रेस पर आतंकवाद और आतंकी संगठनों के समर्थन का आरोप लगाया था… । उन्होंने एक्स पर लिखा-.. इस रुख के साथ I.N.D.I A गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी ने खुद को देश के सामने उजागर कर दिया है… । कांग्रेस देश और उसके नागरिकों की रक्षा कैसे करेगी जब वो खुले तौर पर हिंसा के साथ खड़ी है।

Continue

देहरादून

इस्राइल में फंसे उत्तराखंड के दो नागरिकों को सुरक्षित लेकर पहुंचा विमान

भारत सरकार द्वारा विशेष विमान से आज सुबह 5.50 बजे आपरेशन अजय के अंतर्गत.. इजरायल से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापस लाया गया..। इसमें उत्तराखंड के दो नागरिक आरती जोशी.. और आयुष मेहरा को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा ..दिल्ली में एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया।.. सकुशल वापस आने के बाद वे अपने परिवार के साथ देहरादून के लिए रवाना हो गए.. और सरकार को धन्यवाद कहा।….बता दें कि स्थानिक आयुक्त उत्तराखंड सरकार द्वारा.. इजरायल से भारत वापस लाये जा रहे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए…. एयरपोर्ट पर रिसीव कर ..उत्तराखंड सदन दिल्ली में आने,.. खाने के बाद.. उनके गंतव्य स्थान भेजने के लिए ..राज्य सड़क परिवहन से व्यवस्था की गई है… लगभग 18,000 भारतीयों के इजराइल में होने की संभावना है.. और भारत सरकार ऑपरेशन अजय में उन्हें अपने देश सुरक्षित वापस ला रही है।…. गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को हमास ने बिना किसी चेतावनी के इजरायल पर हमला किया …और यह हमला इजरायली-फिलिस्तीनी तनाव के बीच किया गया है।… इस हमले में हमास के लड़ाके कई इजरायलियों को बंधक बना रहे है..वहीं यह भी कहा जा रहा है कि फिलिस्तीनियों के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए हमास ने इजरायल के खिलाफ इस तरह का मोर्चा खोला है।

Continue

देहरादून

जेई के एक हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग राज्य में एक हजार से ज्यादा पदों के लिए जेई भर्ती के आवेदन 14 अक्तूबर से शुरू करेगा। इसमें वह सभी 776 पद भी शामिल किए गए हैं, जिनकी भर्ती 2021 में निकली थी और पेपर लीक की वजह से रद्द हो गई थी। आयोग ने 25 नवंबर 2021 को 776 पदों के लिए जेई भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया था, जिसके लिए 26 नवंबर से 17 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन हुए थे। 7 से 10 मई 2022 के बीच इस भर्ती की लिखित परीक्षा हुई थी। इसमें करीब 31 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका परिणाम 31 अगस्त 2022 को जारी किया गया था। इसके बाद आयोग ने इंटरव्यू शुरू कर दिए थे, कृषि और मैकेनिकल के पदों पर इंटरव्यू हो भी चुके थे। इसी बीच इस साल 8 जनवरी को राज्य लोक सेवा आयोग की पटवारी-लेखपाल भर्ती का पेपर लीक हो गया। इस परीक्षा को आयोग ने तत्काल रद्द कर दिया था। पेपर लीक में पकड़े गए आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने जेई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक की भी जानकारी दी थी। जिसके बाद आयोग ने उसे भी रद्द कर दिया था। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि पूर्व की भर्ती के 776 पदों को शामिल करते हुए अब उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 14 अक्तूबर से शुरू करके तीन नवंबर तक चलेगी। इसका विस्तृत विज्ञापन 14 अक्तूबर को जारी किया जाएगा।

Continue

देहरादून

UKPSC ने दो भर्तियों की जारी की UPDATE

बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है लोक सेवा आयोग ने दो नई भर्तियों की अपडेट जारी की है इसमें स्टाफ नर्स आयुर्वेद पुरुष महिला परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की जो अंतिम तारीख 4 अक्टूबर रखी गई थी उसे बढ़ाकर 18 अक्टूबर कर दिया गया है इस प्रकार अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 में भी ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर रखी गई थी जिसे 26 अक्टूबर कर दिया गया है। अब इन नई तारीखों तक अभिव्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।इसके अलावा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रधानाचार्य के पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की है जिसके लिए आवेदन 13 अक्टूबर से शुरू होंगे और अंतिम तारीख 3 नवंबर रखी गई है अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Continue

देहरादून

भारत पाकिस्तान मुकाबले में मशहूर गायक करेंगे परफॉर्म

विश्व कप 2023 का सबसे रोमांचक मुकाबला यानि भारत पाकिय्तान का मैच 14 अक्टुबर को यानी कल होने जा रहा है ….लंबे समय से फैंस इस महामुकाबले का इंतजार कर रहे थे आपको बता दें कि मौजूदा क्रिकेट विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. इसमें बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह प्रस्तुति देते हुए नजर आएंगे. अरिजीत के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रजनीकांत (Rajinikanth) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया है बता दें कि, वनडे विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कोई उद्घाटन समारोह नहीं रखा था. इसे लेकर सोशल मीडिया पर बीसीसीआई को काफी ट्रोल किया गया था. क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी देशों के कप्तान ने एक साथ बैठकर सिर्फ पत्रकारों से बातचीत की थी. रिपोर्ट्स की माने तो विश्व कप में यह पहला मौका होगा जब टूर्नामेंट के बीच में ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं. पाकिस्तान ने विश्व कप आगाज शानदार तरीके से किया है. उन्होंने अपने पहले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं, भारतीय टीम ने भी अपने शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया और फिर अफगानिस्तान को……गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के होने वाले महामुकाबले के लिए करीब 11,000 स्टाफ तैनात रहेंगे. इस मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं. मैच के दौरान 7,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और लगभग 4,000 होमगार्ड जवान तैनात होंगे. अहमदाबाद पुलिस के अनुसार किसी भी आपात स्थिति में पुलिस के पास प्लान-बी भी तैयार है. सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की झूठी खबर या अफवाह मैच को लेकर न फैलाई जा सके. भारत-पाकिस्तान मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. यह दुनिया का सबसे महंगा क्रिकेट स्टेडियम भी है. इसमें एक लाख 30 हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. तो आप भी देखना ना भूले 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच का ये एतिहासिक मुकाबला

Continue

देहरादून

नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

बीती 16 अगस्त 2023 को थाना हाजा पर.. देवकी देवी पत्नी भूप सिंह निवासी-जगनपुरी थाना दिनेशपुर ने… अपनी नाबालिक पुत्री का बिना बताये घर से कही चले जाने की तहरीर दी … , तहरीर के मुताबिक थाना हाजा पर ..एफ.आई आर पंजीकृत कि गई.. जिसके बाद से पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी… गुमशुदा को रबिन्द्र सिह पुत्र गज्जन सिह निवासी कृष्णानगर थाना गदरपुर द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाना सामने आया… जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . और नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है

Continue

देहरादून

1 मार्च से होंगे एग्जाम, 30 अप्रैल तक आएगा रिजल्ट

राज्य में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं,, और रिजल्ट,,, मार्च से अप्रैल के भीतर पूरा कराया जाएगा।,, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि,,, नए सत्र 2024-25 तक.. उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा को.. एक मार्च से शुरू कराया जाएगा और रिजल्ट को 30 अप्रैल तक.. हर हालत में जारी किया जाएगा।… इसके बाद मई में अंक सुधार परीक्षा कराते हुए… जून तक उसका रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा.. ।और साथ ही, विद्यालयी शिक्षा की बोर्ड परीक्षाएं समय पर होने से उच्च शिक्षा का टाइम टेबल भी सुधरेगा.. । जून तक मुख्य परीक्षा और अंक सुधार परीक्षाएं.. पूरी हो जाने से जुलाई से छात्र उच्च शिक्षा में.. एडमिशन की प्रक्रिया शामिल होने की तैयारी शुरू कर सकते हैं।…

Continue

देहरादून

यहां किराए का फ्लैट लेकर चल रहा था सेक्स रैकेट, ऐसे हुआ पर्दाफाश

देहरादून पुलिस और एएचटीयू टीम ने …किराए के फ्लैट में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।… वसंत विहार पुलिस ने एक महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।… दो पीड़िताओं का भी रेस्क्यू किया गया है।… आरोपी रुपयों का लालच देकर बुकिंग में युवतियों को होटल और स्पाॅ सेंटर भेजा करते थे।… आरोपियों द्वारा अनैतिक देह व्यापार का धंधा गूगल साइट्स के जरिए चलाया जा रहा था।… दरअसल, थाना वसंत विहार क्षेत्र स्थित ..सत्य विहार कॉलोनी में स्थानीय ..और आसपास के लोगों ने फ्लैट पर कुछ महीने से ..अनैतिक गतिविधियां होने की सूचना दी गई थी।… इसके बाद देहरादून पुलिस और एएचटीयू की टीम ने ..रविवार को दो फ्लैट में दबिश दी थी। ..इस दौरान फ्लैट में तीन महिलाएं और तीन पुरुष मिले,... जो अपने मोबाइलों से अनैतिक व्यापार के लिए चैट कर रहे थे… और अनैतिक व्यापार के लिए होटल और स्पाॅॅ सेंटर के लिए बुकिंग कर रहे थे।…. पुलिस ने बताया कि अनैतिक कार्य के लिए ग्राहकों को इन फ्लैट पर भी बुलाया जाता था।… वहीं एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि.. टीम को मौके से सबूत मिले है।… उन्हीं सबूतों के आधार पर ..आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत ..थाना वसंत विहार में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।…

Continue

देहरादून

अबकी बार 100 पारी का नारा सच

भारतीय दल ने हांगझोऊ में एशियाई खेल 2023 की शुरुआत शानदार अंदाज में की । भारत ने पहला पदक 24 सितंबर को जीता था और उसके बाद से जीत का सिलसिला जारी है।चीन में आयोजित 2023 19वें एशियाई खेल में चीनी ताइपे को हराकर भारतीय महिला कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही 100 वें पदक के साथ इतिहास रच दिया।जिसके बाद भारत ने पदक तालिका में सेंचुरी को पार कर नया कीर्तिमान रच दिया है। इस ऐतिहासिक जीत को “महत्वपूर्ण” उपलब्धि बताते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी जाहिर की ।2018 एशियाई खेलों में भारतीय दल ने 570 सदस्यीय मजबूत दल से 70 पदक अर्जित करके एशियाड में अपना सबसे ज्यादा पदक का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन अब इस संस्करण में, भारतीय टीम ने अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार कर लिया है। एशियाई खेलों का आज 14वां दिन है। पिछले 13 दिन में भारत ने कुल 95 पदक जीते थे। यह एशियाई खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत को पहले दिन पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन, छठे दिन आठ, सातवें दिन पांच, आठवें दिन 15, नौवें दिन सात, दसवें दिन नौ, 11वें दिन 12, 12वें दिन पांच और 13वें दिन नौ पदक मिले थे। और आज 14वां दिनमहिला कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है और यह एशियाई खेल 2023 में भारत का 25वां स्वर्ण और कुल 100वां पदक है। भारत ने पहली बार एशियाई खेलों में 100 पदक जीते हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने अबकी बार 100 पारी का नारा सच कर दिखाया है। भारत के 100 पदकों में 25 स्वर्ण , 35 रजत और 40 कांस्यः शामिल है । अब देखना ये होगा कि आखिर ये पदकों की गिनती आखिर कहा तक पहुँचती है ।

Continue

देहरादून

अबकी बार 100 पारी का नारा सच

भारतीय दल ने हांगझोऊ में एशियाई खेल 2023 की शुरुआत शानदार अंदाज में की । भारत ने पहला पदक 24 सितंबर को जीता था और उसके बाद से जीत का सिलसिला जारी है।चीन में आयोजित 2023 19वें एशियाई खेल में चीनी ताइपे को हराकर भारतीय महिला कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही 100 वें पदक के साथ इतिहास रच दिया।जिसके बाद भारत ने पदक तालिका में सेंचुरी को पार कर नया कीर्तिमान रच दिया है। इस ऐतिहासिक जीत को “महत्वपूर्ण” उपलब्धि बताते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी जाहिर की ।2018 एशियाई खेलों में भारतीय दल ने 570 सदस्यीय मजबूत दल से 70 पदक अर्जित करके एशियाड में अपना सबसे ज्यादा पदक का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन अब इस संस्करण में, भारतीय टीम ने अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार कर लिया है। एशियाई खेलों का आज 14वां दिन है। पिछले 13 दिन में भारत ने कुल 95 पदक जीते थे। यह एशियाई खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत को पहले दिन पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन, छठे दिन आठ, सातवें दिन पांच, आठवें दिन 15, नौवें दिन सात, दसवें दिन नौ, 11वें दिन 12, 12वें दिन पांच और 13वें दिन नौ पदक मिले थे। और आज 14वां दिनमहिला कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है और यह एशियाई खेल 2023 में भारत का 25वां स्वर्ण और कुल 100वां पदक है। भारत ने पहली बार एशियाई खेलों में 100 पदक जीते हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने अबकी बार 100 पारी का नारा सच कर दिखाया है। भारत के 100 पदकों में 25 स्वर्ण , 35 रजत और 40 कांस्यः शामिल है । अब देखना ये होगा कि आखिर ये पदकों की गिनती आखिर कहा तक पहुँचती है ।

Continue

देहरादून

ITBP में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

डिफेंस में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है ITBP में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। वॉक-इन इंटरव्यू 5 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है । आईटीबीपी ने कांस्टेबल पद पर भर्ती निकाली है (ITBP) ने कांस्टेबल पदों के लिए एक अधिसूचना जारी की है अधिसूचना के मुताबिक आईटीबीपी पांच जोन में कांस्टेबल की भर्ती करेगा कांस्टेबल पद पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आईटीबीपी ओपन रैली यानी वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन करेगी वॉक-इन इंटरव्यू, 5 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है इच्छुक उम्मीदवारों को 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक निर्दिष्ट स्थानों पर हो रहे वॉक-इन- इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती अभियान का लक्ष्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 620 कांस्टेबल पदों को भरना है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए इच्छुक उम्मीदवार 5 अक्टूबर से 08 अक्तूबर, 2023 तक भर्ती में भाग ले सकते है।

Continue

देहरादून

मेडिकल कॉलेज में 12 साल बाद होगी 1383 पदों पर भर्ती

मेडिकल क्षेत्र में,,, लंबे समय ,से,, बेरोजगार रह रहे युवक युवतियो के लिए अच्छी खबर है कि ..प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग के,,, अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग भर्ती 12 साल बाद शुरू होने जा रही है। ,,, इसके लिए उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विभाग….. ,नर्सिंग संवर्ग… सेवा संशोधन नियमावली 2023 की अधिसूचना जारी हो गई है,,,, 1,383 पदों पर.. चिकित्सा शिक्षा विभाग… मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग भर्ती का शासनादेश मिल गया है।… सेवा नियमावली में 80 प्रतिशत पद महिला.. और 20 प्रतिशत पद पुरुष के होंगे… । 70 प्रतिशत पद डिप्लोमाधारक और 30 प्रतिशत डिग्री धारक को मिलेंगे।… यह भर्ती वर्षवार मेरिट के आधार पर होगी।… यह भर्ती 12 वर्षों बाद आई है और लोगों ने नर्सिंग अधिकारी के रूप में अपने प्रदेश की सेवाएं बहुत न्यूनतम वेतन में.. दुर्गम अति दुर्गम स्थानों पर की है.. इन सभी के मध्य नजर माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जी के अथक प्रयासों से और माननीय पुष्कर सिंह धामी जी के सहयोग से.. यह भर्ती पूरे 3000 पदों पर.. वर्षवार की गई है… जिसमें की पहले चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में 3 जनवरी 2023 को 1564 पदों पर विज्ञापन हुआ था जिसका परिणाम घोषित 12 सितंबर 2023 को किया गया 1377 नर्सिंग अधिकारियों का चयन हो चुका है।जिनकी अभी नियुक्ति होनी है। और आज 1383 पदों के लिए भी शासनादेश संगठन को प्राप्त हुआ है कुल 3000 पदों पर नर्सिंग की भर्ती गतिमान है। जिसके लिए संगठन पूरे प्रदेश के हर जिले में माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जी और माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार और धन्यवाद कार्यक्रम लगातार कर रहा है। इसी उपलक्ष्य में संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।

Continue

देहरादून

दून में सार्वजनिक शौचालयों की कमी

दून में सार्वजनिक शौचालयों की कमी के चलते राहगीर और दुकानदार खुले में शौच करने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी ओर नेशविला रोड पर बने सार्वजनिक शौचालय को कांग्रेस ने कब्जा कर इसे पूरी तरह से निजी बना लिया है। शौचालय जाने के लिए आम लोगों के लिए जो सड़क की तरफ से गेट बनाया गया था, उसे कांग्रेसियों ने बंद कर दिया है। इससे राहगीरों के साथ ही आसपास के व्यापारियों को शौच के लिए परेशान होना पड़ रहा है।दून में सार्वजनिक शौचालयों की कमी है। बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर शौचालय न होने के कारण खरीदारी करने आने वालों के साथ ही राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है।

Continue

देहरादून

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा सितारगंज

कार सवार बदमाशों ने ढाबे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे वहां भगदड़ मच गई। गोली लगने से ढाबा स्वामी समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर दो घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार देर रात गोरीखेड़ा तिराहा के पास एक ढाबे में काले रंग की स्कॉर्पियो आई। इसके पीछे-पीछे तीन-चार अन्य गाड़ियां भी ढाबे पर पहुंची। फायरिंग के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

Continue

देहरादून

नहाने गया नौ साल का बच्चा यमुना में बहा

देहरादून के विकासनगर में एक नौ साल के बच्चे के यमुना में बहने की आशंका है। एसडीआरएफ बच्चे की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। जानकारी के अनुसार, पहाड़ी गली निवासी संदीप अपने तीन-चार दोस्तों के साथ बीते रविवार की शाम यमुना नदी के तट पर नहाने गया था। जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। सोमवार की सुबह परिजन पुलिस के पास पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र में खोजबीन अभियान चलाया।

Continue

देहरादून

मौसम की विदाई के साथ अगले एक हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम का हाल

उत्तराखंड में अक्टूबर के पहले पखवाड़े में,, प्रदेश में मौसम सामान्य से अधिक गर्म रहने के आसार हैं,,, ,। जबकि उत्तराखंड से आज मानसून पूरी तरह विदा हो सकता है,,, । देहरादून पौड़ी हरिद्वार समेत,, ऊधम सिंह नगर के कुछ हिस्सों से मानसून लौट चुका है।,, हालांकि अभी उत्तराखंड के अन्य जिलों से ,, मानसून की औपचारिक विदाई नहीं हुई है,,,।उत्तराखंड में मौसम शुष्क होने लगा है। मानसून की विदाई के बीच,,, , दिन में चटख धूप खिलने लगी है,,, । इससे पारा भी सामान्य से अधिक बना हुआ है।,,, ,,, आने वाले दिनों में बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना रह सकता है। बारिश के विदाई के साथ ही तापमान अब शुष्क होने लगा है।

Continue

देहरादून

पहाड़ के लोगों को यातायात में अब नहीं होगी दिक्कत

पहाड़ के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि उनकी आवागमन की सुविधा के लिए.. परिवहन विभाग और बेहतर व्यवस्था करने जा रहा है… पर्वतीय जनपदों में यातायात की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए अब परिवहन निगम 130 बसों को खरीदने जा रहा है … जिससे कि पहाड़ के लोगो को.. मैदान की तरफ यात्रा में… किसी प्रकार की दिक्कत ना हो… और नई रूटों पर भी… इन बसों का संचालन किया जा सके…। राज्य के पर्वतीय शहरों में… बस की कमी दूर करने के लिए… परिवहन निगम 130 नई बस खरीदने जा रहा है… । निगम ने इसका टेंडर जारी कर दिया है।… निगम आगामी दो से तीन माह के भीतर.. पहाड़ में अपना नेटवर्क और मजबूत कर लेगा…. ।दरअसल, पर्वतीय मार्गों पर,, रोडवेज बस की संख्या तेजी से कम हुई है,, । कई ऐसे रूट हैं, जिन पर यूपी के समय से परमिट है,, लेकिन अब रोडवेज बस संचालित नहीं होती।,, , कई ऐसे रूट हैं,, , जिन पर संचालन कम कर दिया गया है,,, पूर्व में परिवहन निगम ने बस खरीद की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें वस का व्हील बेस 169 रखा गया था। … इस मानक पर केवल एक कंपनी ही पूरे देश में बस बनाती है। एक कंपनी की वजह से बस नहीं खरीदी गई।… अब निगम ने अपने मानक बदल दिए हैं। अब हिमाचल की तर्ज पर… 174 बेस वाली बस खरीदी जाएंगी..। निगम के महाप्रबंधक संचालन एवं तकनीकी दीपक जैन ने बताया कि 35 सीट क्षमता वाली बस का संचालन केवल पर्वतीय मार्गों पर ही किया जाएगा।

Continue

देहरादून

तीसरे दिन 3 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू किए गए साइन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी.. ब्रिेटेन दौरे के दूसरे दिन… बर्मिघम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु आयोजित रोडशो में प्रतिभाग करते हुए… बर्मिघम के विभिन्न उद्योगपतियों के साथ बैठक की…। बर्मिघम में आयोजित रोडशो के दौरान शिक्षा, आईटी, हेल्थ, मेनिफैक्चरिंग इन्डस्ट्री से जुड़े… 250 से अधिक डेलिगेट्स ने प्रतिभाग किया… । रोड शो के दौरान विदेशी निवेशकों ने राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से विभिन्न नीतियों के बारें में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी निवेशकों को आगामी दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हेतु आमंत्रित किया।

Continue

देहरादून

विश्व में उत्तराखंड का प्रमोशन, 30 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के ब्रिेटेन दौरे के तीसरे दिन भी दुनियाभर के कई निवेशकों के साथ बैठकों का दौर जारी रहा। आज लंदन मे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दो कंपनियों के साथ 3 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए जा चुके हैं। जिसमें आगर टेक्नोलॉजी के साथ 2 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया। आगर टेक्नोलॉजी द्वारा उत्तराखण्ड में लिथियम बैटरी प्लांट्स में निवेश करने की सहमति जताई गई। इसी क्रम में आज फ़िरा बार्सिलोना के साथ 1 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया। फ़िरा बार्सिलोना यूरोप का प्रतिष्ठित ग्रुप है जो कि कन्वेंशन सेंटर और इवेंट्स मैनेजमेंट में काम करती है। ये विश्वस्तरीय विजनेस फेयर कराने की दक्षता रखते हैं। प्रदेश सरकार की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने एसमओयू में साइन किए।

Continue

देहरादून

अगले दो दिन प्रदेश में बढ़ेगी गर्मी

उत्तराखंड में अब मौसम साफ है। गुरुवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन की शुरुआत धूप के साथ हुई। पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिली है।उत्तराखंड से 30 सितंबर को मानसून की विदाई होगी। हालांकि अक्तूबर महीने की शुरुआत में कुमाऊं के जिले पिथौरागढ़, चंपावत और नौनीताल के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अब उत्तराखंड में मानसून कमजोर पड़ने लगा है। अगले दो दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। जिसके चलते मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने से गर्मी सताएगी। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड से 30 सितंबर को मानसून की विदाई होगी। हालांकि अक्तूबर महीने की शुरुआत में कुमाऊं के जिले पिथौरागढ़, चंपावत और नौनीताल के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

Continue

देहरादून

अगले दो दिन प्रदेश में बढ़ेगी गर्मी

उत्तराखंड में अब मौसम साफ है। गुरुवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन की शुरुआत धूप के साथ हुई। पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिली है।उत्तराखंड से 30 सितंबर को मानसून की विदाई होगी। हालांकि अक्तूबर महीने की शुरुआत में कुमाऊं के जिले पिथौरागढ़, चंपावत और नौनीताल के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अब उत्तराखंड में मानसून कमजोर पड़ने लगा है। अगले दो दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। जिसके चलते मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने से गर्मी सताएगी। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड से 30 सितंबर को मानसून की विदाई होगी। हालांकि अक्तूबर महीने की शुरुआत में कुमाऊं के जिले पिथौरागढ़, चंपावत और नौनीताल के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

Continue

देहरादून

मसूरी बस स्टैंड के पास भूस्खलन, फंसे पर्यटक

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज शुक्रवार को कहीं-कहीं गर्जना और बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि होने के आसार हैं। इसके लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह मसूरी में मैसानिक लॉज बस स्टैंड के पास भूस्खलन होने से सड़क बन्द हो गई। जिसके चलते यहां वाहनों के फंसने से जाम लग गया। सूचना मिलते ही लोनिवि ने जेसीबी मशीन मौके पर पहुंच गई है। सड़क बन्द होने से मैसानिक लॉज बस स्टैंड से किंगरेग जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। स्कूली बच्चे भी परेशान हुए।

Continue

देहरादून

मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट आया है। देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 24 सितंबर तक तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर देहरादून के साथ ही टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले कुछ दिन तक पूरे राज्य में मानसून सक्रिय रहेगा। खासतौर पर देहरादून और पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। बुधवार को भी दून के कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। यहां कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है। हालांकि दून का अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक रहने का अनुमान है।

Continue

देहरादून

डेंगू के बाद अब उत्तराखंड में निपाह वायरस ने दी दस्तक

-प्रदेश में जहां एक ओर डेंगू के कारण आम जनता बेहाल है.. तो इसी बीच उत्तराखंड में निपाह वायरस की चर्चाएं तेज हो गई हैं..। निपाह वायरस को लेकर उधमसिंह नगर जिले में अलर्ट जारी किया गया है… गौरतलब है कि प्रदेश में पहले ही लोग डेंगू के डंक से परेशान हैं।…. इसी बीच अब निपाह वायरस को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं।… प्रदेश के उधम सिंह नगर जिले में इसको लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।… बता दें कि केरल में निपाह वायरस के कारण …दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।… देश के 10 राज्यों में ये वायरस पॉजिटिव पाया गया है।…. इसको लेकर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है।…उधम सिंह नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा ने कहा कि हमारे जिले व प्रदेश में कहीं भी अभी तक भी मरिज नहीं मिला है… फिर भी हम अपने जिले की जनता से अपील करना चाहते हैं कि… वो इस से सावधान रहे ..और लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें…निपाह वायरस एक जूनोटिक वायरस है।…. जो कि जानवरों से इंसनों में फैलसा है। …इसके साथ ही ये वायरस संक्रमित इंसानों से दूसरे लोगों में फैल जाता है… साल 1999 में मलेशिया में सुनगई निपाह गांव में इस वायरस का पहला मामला सामने आया था।… मलेशिया में मिलने के कारण इसका नाम निपाह वायरस रखा गया था।… विशेषज्ञों के मुताबिक निपाह वायरस फ्लाइंग फॉक्स नाम के चमगादड़ से इंसानों में फैलता है।

Continue

देहरादून

आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम ,देहरादून समेत छह जिलों में अलर्ट

उत्तराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा रहेगा.. बता दे की… उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में भी.. हल्की बारिश होने की संभावना है… उत्तराखंड में आज बृहस्पतिवार को देहरादून समेत छह जिलों में तेज बारिश होने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में.. बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ.. कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।….साथ ही आपको बता दें की इसके अलावा उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

Continue

देहरादून

राज्य में आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के.. देहरादून, पौड़ी, यूएसनगर और नैनीताल जिलों में बुधवार के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है…। अन्य जिलों में भी बारिश के तेज दौर आ सकते हैं।… मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. – बिक्रम सिंह के मुताबिक,... राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ.. आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के… तीव्र दौर होने की संभावना है… । देहरादून समेत चार जिलों में… तेज बारिश हो सकती है… । प्रदेश में तापमान भी घटने की संभावना है। मंगलवार को देहरादून में कई इलाकों में धूप खिली तो कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा 33.3 दर्ज किया गया।

Continue

देहरादून

देहरादून-नैनीताल समेत 8 जिलो में भारी बारिश का येलो अलर्ट, देर से विदा होगा मानसून

उत्तराखंड के देहरादून उत्तरकाशी समेत आठ जिलों में भारी बारिश की आशंका है… मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है… सितंबर में प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है…. उत्तराखंड में मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून के देर से विदा होगा… उत्तराखंड में आज देहरादून समेत आठ जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है… मौसम विभाग ने देहरादून,.. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है… मौसम विभाग ने सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं… जबकि, अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है…. उधर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि …उत्तराखंड से इस बार मानसून के देरी से विदा होगा… ऐसे में सितंबर में प्रदेश के अधिकतर जिलों में कई दौर की बारिश होने की आशंका हैं…।इस बार बंगाल की खाड़ी में मजबूत सिस्टम नहीं बना,... जिसके चलते राज्य में बारिश कम हुई।… अगस्त में ही प्रदेशभर में सामान्य से आठ फीसदी कम बारिश हुई है।… इस साल मानसून ने पांच दिन की देरी से उत्तराखंड में दस्तक दी थी ….और अब मानसून के देरी से ही विदा होने के आसार हैं।…. आधिकारिक तौर पर उत्तराखंड से मानसून 30 सितंबर को विदा लेता है,... लेकिन इस बार यह अक्टूबर के पहले सप्ताह में विदा हो सकता है।

Continue

देहरादून

UPPSC ने निकाली बंपर भर्ती

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने … महिला और पुरुष स्टाफ नर्स की बंपर भर्ती निकाली है.. आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार.. .ग्रुप बी,.. नॉन-गजटेड… अस्थायी महिला… और पुरुष स्टाफ नर्स के… 2240 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. … यह भर्ती.. मेडिकल एजुकेशन… और ट्रेनिंग डिपार्टमेंट.. और मेडिकल व हेल्थ सर्विस डिपार्टमेंट के अंतर्गत होगी.. नोटिफिकेशन के अनुसार स्टाफ नर्स के 2240 रिक्त पदों में से 2069 महिलाओं और 171 पुरुषों के लिए है… स्टाफ नर्स के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इसके लिए फॉर्म 21 सितंबर तक भरा जा सकता है… स्टाफ नर्स भर्ती के लिए फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करना है.. . स्टाफ नर्स भर्ती के लिए फॉर्म भरने की फीस 125 रुपये है. जबकि एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन के लिए सिर्फ 65 रुपये है.

Continue

देहरादून

नौकर ने मालिक को किया कंगाल

नौकर ने कर डाला मालिक को कंगाल, मौके का फायदा उठाकर,, लाखों की चोरी को दिया अंजाम। ,, जी हाँ देहरादून मे डालनवाला में ,, एक चोरी का मामला सामने आया ,, ,जिसमें नौकर द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर,,, चोरी की घटना को अंजाम दिया गया,,, ।दरअसल कुछ दिन पहले ही,,, डालनवाला में एक परिवार ने,, नौकर रखा था,,, इस बीच पूरा परिवार किसी काम से दिल्ली गया था,,, इसी दौरान नौकर ने मौके का फायदा उठाते हुए,,, अपने साथियों के साथ मिलकर,,, , चोरी की घटना को अंजाम दिया,,, नौकर नेपाल का रहने वाला था,,, । इस मामले को थाना डालनवाला में पंजीकृत किया गया,,,, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, .. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले… जिसमें चोरों को आईडेंटिफाई किया गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा,,, तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें से दो को नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया और 1 को दिल्ली से गिरफ्तार कर,, चोरी का सामान बरामद कर लिया गया।

Continue

देहरादून

अघोषित बिजली कटौती पर गरमाया सदन कांग्रेस मुखर, सरकार से किए सवाल

विधानसभा में शुक्रवार को अघोषित बिजली कटौती का मुद्दा गरमाया.. सरकार ने पर्याप्त आपूर्ति के आंकड़े पेश किए,.. जिस पर कांग्रेस मुखर दिखी… कांग्रेस ने सरकार से सवाल किया कि किस ऊपर वाले के इशारे पर यह अघोषित कटौती की जा रही है…विधानसभा में नियम-58 के तहत चर्चा के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि ..प्रदेश में 35 से ज्यादा जल विद्युत परियोजनाएं होने के बावजूद आठ से दस घंटे की अघोषित बिजली कटौती की जा रही है… सरकार एक ओर इन्वेस्टर समिट करा रही है तो दूसरी ओर बिजली न मिलने से उद्योग पलायन कर रहे हैं।

Continue

देहरादून

मौसम विभाग का जारी किया येलो अलर्ट, बारिश और गर्जना की संभावना

शुक्रवार को पांच जिलों में,,, बारिश की संभावना है,,,। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में,, कहीं-कहीं बारिश और गर्जना का,,, येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा.. टिहरी, पौड़ी और चम्पावत जिले के कुछ इलाकों में भी.. हल्की बारिश हो सकती है।… जबकि, अन्य जिलों के कुछ इलाकों में भी.. हल्की बारिश के आसार हैं। …इससे बीते कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में हो रही गर्मी से भी लोगों को राहत मिल सकती है। बारिश न होने से मैदानी इलाकों में गर्मी… लोगों को खूब सता रही है बृहस्पतिवार को दून का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है।

Continue

देहरादून

देहरादून-नैनीताल समेत 8 जिलो में भारी बारिश का येलो अलर्ट

उत्तराखंड के देहरादून उत्तरकाशी समेत आठ जिलों में भारी बारिश की आशंका है… मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है… सितंबर में प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है…. उत्तराखंड में मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून के देर से विदा होगा… उत्तराखंड में आज देहरादून समेत आठ जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है… मौसम विभाग ने देहरादून,.. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है… मौसम विभाग ने सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं… जबकि, अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है…. उधर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि …उत्तराखंड से इस बार मानसून के देरी से विदा होगा… ऐसे में सितंबर में प्रदेश के अधिकतर जिलों में कई दौर की बारिश होने की आशंका हैं…।इस बार बंगाल की खाड़ी में मजबूत सिस्टम नहीं बना,... जिसके चलते राज्य में बारिश कम हुई।… अगस्त में ही प्रदेशभर में सामान्य से आठ फीसदी कम बारिश हुई है।… इस साल मानसून ने पांच दिन की देरी से उत्तराखंड में दस्तक दी थी ….और अब मानसून के देरी से ही विदा होने के आसार हैं।…. आधिकारिक तौर पर उत्तराखंड से मानसून 30 सितंबर को विदा लेता है,... लेकिन इस बार यह अक्टूबर के पहले सप्ताह में विदा हो सकता है।

Continue

देहरादून

CM धामी ने देखी दि केरल स्टोरी मूवी और बोले ?

फिल्म पर विवादों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने देहरादून में पत्नी संग 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) देखी. फिल्म देखनेवालों में बीजेपी नेता भी शामिल थे…. मुख्यमंत्री धामी के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी. … हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द केरला स्टोरी पर देश में जबरदस्त राजनीति छिड़ी हुई है…. एक धड़ा फिल्म में झूठे आंकड़ों को पेश करने का आरोप लगा रहा है. विरोधी फिल्म को प्रोपेगंडा करार देते हुए बैन लगाने की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान फिल्म का जिक्र कर राजनीतिक हमले किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भी अनेक तरीकों से विभिन्न जगहों पर धर्मांतरण हो रहा था…। यह राज्य में भविष्य के लिए एक गंभीर विषय बनता जा रहा था।…. इसी के दृष्टिगत देवभूमि उत्तराखंड में… धर्मांतरण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।… राज्य सरकार द्वारा धर्मांतरण पर सख्त कानून बनाया गया है…। इसमें जबरन या प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने वालों को… 10 साल तक कठोर कारावास का प्रावधान किया गया है…. जिसमें धर्मांतरण कराने के मामलों को दो श्रेणियों में बांटा गया है।…. एकल धर्मांतरण के लिए सजा कम है, …जबकि सामूहिक धर्मांतरण में ज्यादा सजा होगी।…. सामूहिक धर्मांतरण का दोष साबित होने पर दोषी को तीन से 10 वर्ष की सजा के साथ… 50 हजार रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है।… जबकि एक व्यक्ति के धर्मांतरण पर दो से सात वर्ष की सजा और 25 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है।… उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं विशिष्ट पहचान के साथ उसका मूल स्वरूप बचा रहे और प्रदेश में अनावश्यक किसी भी प्रकार का धर्मांतरण न हो पाए,.. इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा की गई यह महत्वपूर्ण पहल है।

Continue

देहरादून

फिर करवट बदलेगा मौसम, अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बारिश बर्फबारी से फिलहाल राहत के आसार नहीं है। … राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने ….30 अप्रैल तक गरज चमक के साथ बारिश- बर्फबारी .., ओलावृष्टि और तेज झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। … मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 27 और 28 अप्रैल को राज्य के पर्वतीय जनपदों में तथा 29 और 30 अप्रैल को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा।,,,,..मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 अप्रैल को पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश बर्फबारी ….और बिजली गिरने की संभावना है।… विशेषकर उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर जनपदों के कुछ स्थानों में… शेष पर्वतीय जनपदों में… कहीं-कहीं हल्की बारिश बर्फबारी …और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है…।मौसम विभाग के मुताबिक …29 और 30 अप्रैल को पर्वतीय इलाकों के साथ ही ….मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है।… पहाड़ों में हल्की बारिश बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाकों में गरज चमक के साथ ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है…. जिसको लेकर प्रदेश भर में येलो अलर्ट जारी किया गया है

Continue

देहरादून

खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

बाबा केदार के कपाट के बाद …आज भगवान बदरी विशाल के द्वार भी …भक्तों के लिए खुल गए हैं।….. बदरीनाथ यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भी उत्साह और उल्लास का माहौल है…. यात्रा पड़ावों पर जगह-जगह तीर्थयात्रियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है… बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच…. भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं।…… वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ… आज गुरुवार सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर…. बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं…। कपाट खुलने के इस पावन मौके पर …अखंड ज्योति के दर्शन करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु धाम पहुंचे ….तो यात्रा पड़ावों पर चहल-पहल भी शुरू हो गई है….।कपाट खुलने के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई तो वहीं… परिसर में सेना की मधुर धुन पर यात्री भी थिरके…. बदरीनाथ के सिंह द्वार से यात्रियों के दर्शन शुरू हो गए हैं। …. कपाट खुलने के दौरान धाम में करीब 20 हजार तीर्थयात्री पहुंचे।….. कपाटोद्घाटन के लिए टिहरी राजा के प्रतिनिधि के रूप में …..माधव प्रसाद नौटियाल भी धाम में मौजूद रहे।…वहीं बदरीनाथ यात्रा को लेकर ….तीर्थयात्रियों में भी उत्साह और उल्लास का माहौल है।… यात्रा पड़ावों पर जगह-जगह तीर्थयात्रियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।… बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों और स्थानीय श्रद्धालुओं के करीब 400 वाहन पहुंच गए हैं। …..बदरीनाथ के साथ ही धाम में स्थित… प्राचीन मठ-मंदिरों को भी गेंदे के फूलों से सजाया गया है।…..इस बार बदरीनाथ हाईवे पर कंचन गंगा …और रड़ांग बैंड में हिमखंड पिघल गए हैं।…. यहां अलकनंदा के किनारे कुछ जगहों पर ही बर्फ जमी है।…. बदरीनाथ धाम के आंतरिक मार्गों पर अभी भी बर्फ है,.... जिसे नगर पंचायत बदरीनाथ के पर्यावरण मित्रों की ओर से साफ किया जा रहा है।… वर्ष 2013 की आपदा में बह चुके लामबगड़ बाजार में भी दुकानें खुलने लगी हैं। ….देश के प्रथम गांव माणा में भी ग्रामीणों की चहल-पहल होने लगी है…। बुधवार को बदरीनाथ धाम पहुंंचे अधिकांश श्रद्धालु माणा गांव पहुंचे। …

Continue

देहरादून

यहां शादी की खुशियां मातम में तब्दील, दो सगे भाइयों की मौत

उत्तराखंड के ऋषिकेश में शादी की खुशियां मातम में बदल गई यहां सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालेदोनों सगे भाई हैं। जिनमें से एक की जल्द शादी होने वाली थी दरअसल टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती पट्टी दोगी क्षेत्र में सोमवार की सुबह ऋषिकेश की ओर आ रही एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार एक दादा और उसकी पोती घायल हो गए। दोनों घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले विकास और अमित दोनों सगे भाई हैं। अमित की एक मई को शादी थी। जिसके चलते खरीददारी के सिलसिले में दोनों भाई गांव से ऋषिकेश बाजार आ रहे थे। लेकिन रास्ते में कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी । इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनिकीरेती राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। और कड़ी मशक्कत के बाद टीम गहरी खाई में उतरी। कार सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकी तीन अन्य घायलों को 108 सेवा के जरिए एम्स ऋषिकेश में भेजा गया था लेकिन गंभीर रूप से घायल अमित चौहान ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया । इधर घटना के बादसे पुरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Continue

देहरादून

बंदूक से फायरिंग कर वीडियो रील बनाना तीन युवकों को पड़ा भारी

लक्सर पथरी क्षेत्र के तीन सगे भाइयों को रील बनना और सोशल मीडिया पर वायरल करना.. भारी पड़ गया। लक्सर कोतवाली क्षेत्र की पथरी थाना पुलिस ने तीनों भाइयों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से.. लाइसेंसी बंदूक को भी बरामद कर लिया है। जिसके चलते तीनो भाइयो पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे तीन युवक बंदूक से.. फायरिंग करते हुए.. वीडियो रील बनाते हुए नज़र आ रहे ….वही पथरी थाना पुलिस ने.. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए.. तीनो आरोपियों को.. लक्सर स्थित गाँव अलावलपुर से गिरफ्तार कर लिया है..। पुलिस के मुताबिक यह तीनो आरोपी शहजाद, शहजान व निशार तीनो सगे भाई है..। वही वीडियो रील बनने में प्रयुक्त की गई बंदूक.. लाइसेंसी बंदूक है.. जो कि निशार के नाम पर रजिस्टर्ड है.., साथ ही पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट 25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Continue

देहरादून

शुभ मुहूर्त पर खुलेंगे बदरी-केदार के कपाट

25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। दोनों धामों के कपाट खुलने पर पुष्प वर्षा की जाएगी। पहली बार सरकार की ओर से कपाट खुलने के शुभ मुहूर्त पर यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।इस संबंध में सचिव धर्मस्व हरिचंद्र सेमवाल ने आदेश जारी किए हैं। इसके लिए सरकार ने मुख्यमंत्री के सलाहकार बीडी सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। आपको बता दें कि पहली बार सरकार की ओर से कपाट खुलने के शुभ मुहूर्त पर यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है।

Continue

देहरादून

वाहन में आग लगने के पीछे आतंकी हमला

राजौरी सेक्टर के पुंछ जिले में सेना के एक ट्रक में.. आतंकियों ने फायरिंग कर दी.. . समाचार एजेंसी PTI की जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 5 सैनिक शहीद हो गए.है... जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है. सेना ने अपने बयान में कहा कि.. भीमबेर गली इलाके के पास.. दोपहर करीब 3 बजे आतंकवादियों ने ट्रक में गोलीबारी की. जिसके बाद ट्रक में आग लग गई. .. इस हमले में घायल जवान को.. उन्हें राजौरी के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है... आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन जारी है. भारी बारिश और क्षेत्र में कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए… अज्ञात आतंकवादियों ने.. सेना के वाहन पर गोलीबारी की. सेना को शक है कि …अज्ञात आतंकियों ने ट्रक पर ग्रेनेड भी फेंके…. सेना प्रमुख जनरल.. मनोज पांडे ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को हमले की जानकारी दी... सेना ने कहा कि क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात.. नेशनल राइफल्स यूनिट के 5 जवान इस हमले में शहीद हो गए है... सेना की गाड़ी में आग लगते ही स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए.. और उन्होंने भी सेना के जवानों की मदद की... सेना के वाहन में आग इतनी भयंकर लगी थी ..कि.. काफी दूर से इसे देखा जा सकता था… यही कारण है कि.. आग में जलकर सेना के पांच जवान शहीद हो गए... पहले सूचना थी कि दो जवान इस घटना में शहीद हुए हैं,.. लेकिन फिर थोड़ी ही देर में.. चार जवानों के शहीद होने की बात पता चली.. अब यह संख्या बढ़कर पांच हो गई है... स्थानीय लोगों से भी आतंकियों के बारे में पूछताछ की जा रही है…और सेना के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

Continue

देहरादून

चारधाम यात्रा में हो रही अवैध ठगी

उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए.. चारधाम यात्रा के लिए अवैध रूप से ठगी करने वाली.. फर्जी हेली सेवा वेबसाइटों को बंद करा दिया है…. एसटीएफ ने आम जनमानस से अपील की है कि.. वह चारधाम यात्रा पर आने से पहले.. सही वेबसाइटओं का चयन करे.. और फिर.. अपना हेली टिकट बुक करें। एस0टी0एफ0 द्वारा चारधाम यात्रा के लिए.. साइबर ठगों द्वारा.. हेलीसेवा टिकट बुकिंग के नाम पर.. प्रयोग की जा रही 08 फर्जी वेबसाइटों को बन्द कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने जनता से अपील की– की किसी भी वेबसाइट का बिना सत्यापन करे, हेलीसेवा के टिकट न बुक करायें जाए… ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा.. प्रदेश में आगामी चारधाम यात्रा में जनता को साइबर ठगी से बचाव के लिए,,, लगातार निर्देश दिये जा रहे है।… इसी के क्रम में.. प्रदेश के नागरिकों को साईबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगी करने वालों पर.. सख्त कार्यवाही करने के लिए,,, पुलिस महानिदेशक द्वारा एसटीएफ व उसकी यूनिट साईबर पुलिस को प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये हैं। इस क्रम में स्पेशल ट्रास्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा एक अभियान चलाया गया है। जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल ट्रास्क फोर्स आयुष अग्रवाल द्वारा जनता से अपील की गयी है, कि कोई भी फर्जी हेली सेवा वेबसाईट, मोबाईल न0, लिंक आदि की जानकारी स्पेशल ट्रास्क फोर्स उत्तराखण्ड के आँफिस देहरादून से साझा करें।साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन लगातार फर्जी वेबसाइट की निगरानी कर रहा है, जिस पर कार्यवाही करते हुए अब-तक कुल 08 फर्जी बेवसाइटों को बन्द कराया जा चुका है।

Continue

देहरादून

कोरोना के बढ़ते मामलों से अलर्ट पर उत्तराखंड सरकार

चारधाम यात्रा का शुभारंभ.. 22 अप्रैल से शुरू हो जाएगा.. लेकिन उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार को सतर्क कर दिया है..। राज्य में चौबीस घंटे में मरीजों की संख्या में.. भले ही पिछले दिनों की अपेक्षा में.. कमी आयी हो.. लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड कोविड संक्रमण की दर 10 फीसदी अधिक हो चुकी है। पिछले तीन दिन में 298 नए संक्रमित मिले हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से ज्यादा मामले देहरादून जिले से हैं। देशभर में बढ़ रहे मामलों ने सरकार को सतर्क कर दिया है क्योंकि प्रदेश के लोगों के साथ ही अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए आएंगे। स्वास्थ्य विभाग फिलहाल हालात पर नजर बनाए हुए हैं। यदि मामले ज्यादा बढ़ते हैं तो विभाग चारधाम यात्रा के लिए अलग से एसओपी जारी करेगा।बाहर से आने वाले यात्रियों के सरकार द्वारा यदि समय से एहतियात बरतनी शुरू कर दी जाती है तो कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोका जा सकता है।

Continue

देहरादून

मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम के लिहाज से …पहाड़ से लेकर मैदान तक ..अगले 72 घंटे भारी पड़ने की संभावना है।…मौसम विज्ञान केंद्र ने …उत्तराखंड राज्य के जनपदों में ..19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक.. मौसम का ऑरेंज तथा यलो अलर्ट जारी करते हुए… कहीं-कहीं भारी बारिश, ..ओलावृष्टि और 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान ,..आकाशीय बिजली चमकने को लेकर चेतावनी जारी की है मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक ..19 और 20 अप्रैल को उत्तराखंड राज्य के जनपदों में… कहीं-कहीं गर्जन के साथ…आकाशीय बिजली चमकने …ओलावृष्टि.. और झक्कड़ …50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर …70 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलने की संभावना है ….जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ….वहीं राज्य के पिथौरागढ़,.. बागेश्वर ,..चमोली , उत्तरकाशी तथा रुद्रप्रयाग जनपद में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ … भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है तथा राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने.. तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है…. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Continue

देहरादून

अगले तीन-चार दिन पहाड़ से मैदान तक बढ़ेगा पारा

पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से जूझना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन-चार दिनों में तापमान में चार डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी की संभावना जताई है। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में दो से तीन डिग्री तापमान बढ़ सकता है। देहरादून और पंतनगर में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।वहीं, सोमवार को देहरादून में तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि, पंतनगर में तापमान सबसे अधिक 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Continue
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139


+012 345 67890

7starmediapro@gmail.com
Follow Us
© ABPL NEWS. All Rights Reserved | Design and Developed with by HemuInfoTech