ट्रेंडिंग
चारधाम यात्रा में हो रही अवैध ठगी
उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए.. चारधाम यात्रा के लिए अवैध रूप से ठगी करने वाली.. फर्जी हेली सेवा वेबसाइटों को बंद करा दिया है…. एसटीएफ ने आम जनमानस से अपील की है कि.. वह चारधाम यात्रा पर आने से पहले.. सही वेबसाइटओं का चयन करे.. और फिर.. अपना हेली टिकट बुक करें।
एस0टी0एफ0 द्वारा चारधाम यात्रा के लिए.. साइबर ठगों द्वारा.. हेलीसेवा टिकट बुकिंग के नाम पर.. प्रयोग की जा रही 08 फर्जी वेबसाइटों को बन्द कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने जनता से अपील की– की किसी भी वेबसाइट का बिना सत्यापन करे, हेलीसेवा के टिकट न बुक करायें जाए… ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा.. प्रदेश में आगामी चारधाम यात्रा में जनता को साइबर ठगी से बचाव के लिए,,, लगातार निर्देश दिये जा रहे है।… इसी के क्रम में.. प्रदेश के नागरिकों को साईबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगी करने वालों पर.. सख्त कार्यवाही करने के लिए,,, पुलिस महानिदेशक द्वारा एसटीएफ व उसकी यूनिट साईबर पुलिस को प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये हैं। इस क्रम में स्पेशल ट्रास्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा एक अभियान चलाया गया है। जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल ट्रास्क फोर्स आयुष अग्रवाल द्वारा जनता से अपील की गयी है, कि कोई भी फर्जी हेली सेवा वेबसाईट, मोबाईल न0, लिंक आदि की जानकारी स्पेशल ट्रास्क फोर्स उत्तराखण्ड के आँफिस देहरादून से साझा करें।साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन लगातार फर्जी वेबसाइट की निगरानी कर रहा है, जिस पर कार्यवाही करते हुए अब-तक कुल 08 फर्जी बेवसाइटों को बन्द कराया जा चुका है।
चारधाम यात्रा के नाम पर ऐसे हो रही अवैध ठगी
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139
+012 345 67890
7starmediapro@gmail.com
Follow Us