हरिद्वार
रावण के साथ डेंगू के पुतले का होगा दहन24 अक्टूबर को दशहरे पर्व मनाया जाएगा… जिसको लेकर कारीगर पुतले तैयार कर रहे है.. पिछले 15 दिनों से पुरकाजी का एक मुस्लिम परिवार रावण. ,कुंभकरण .,मेघनाथ के पुतले के साथ साथ.. इस बार ड़ेंगू का भी पुतला तैयार कर रहे है… इसे साफ जाहिर होता है कि ये कारीगर अपनी रोजी रोटी के साथ हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश भी दे रहे है। आपको बता दें कि रुड़की नेहरू स्टेडियम में पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है …वही पिछले 15 दिनों से पुरकाजी का एक मुस्लिम परिवार रावण. ,कुंभकरण .,मेघनाथ के पुतले के साथ साथ.. इस बार ड़ेंगू का भी पुतला तैयार कर रहे है।..।आपको बता दें कि इस बार इस बार 65 रावण ..,45 कुंभकरण,..40 मेघनाथ के साथ ड़ेंगू का भी पुतला बनाया जा रहा है… ये परिवार पिछले 35 सालों से पुतले बनाने का काम कर रहा है।….इसे साफ जाहिर होता है कि ये कारीगर अपनी रोजी रोटी के साथ हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश भी दे रहे है।
हरिद्वार
हरिद्वार जेल में चल रही अनूठी रामलीला सभी धर्म के लोग ले रहे बढ़-चढ़कर हिस्सानवरात्रों के दिनों में सभी जगहों पर रामलीलाओं की धूम है। हरिद्वार की जिला जेल में भी अपनी तरह की अनूठी रामलीला चल रही है। यहां के कैदी ही रामलीला के सभी पत्रों को निभा रहे हैं। खास बात ये है कि इस रामलीला में हिंदू ही नहीं बल्कि दूसरे धर्म के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जेल का नाम सुनते ही अक्सर जेल में बंद खूंखार अपराधियों और भय के वातावरण जैसे नजारे आंखों में कोंधते हैं। लेकिन हरिद्वार जिला कारागार का नजारा इन दिनों बिल्कुल जुदा है। नवरात्र के पावन दिनों में जेल में भी रामलीला चल रही है। यहां जेल के कैदी ही राम, लक्ष्मण, सीता समेत रामलीला के अन्य सभी पात्रों को बखूबी ना सिर्फ निभा रहे हैं बल्कि उससे प्रेरणा भी ले रहे हैं। वहीं अन्य कैदी बैठकर रामलीला के मनोरंजन का लुत्फ भी ले रहे हैं। जेल के नेगेटिव माहौल को आध्यात्मिकता से पॉजिटिव बनने के लिए जेल प्रशासन कई धार्मिक आयोजन करता है। पिछले 3 सालों से यहां रामलीला भी कराई जा रही है। जेल अधीक्षक के मुताबिक सभी बंदी पूरे उत्साह से बढ़-चढ़कर रामलीला का मंचन करते हैं। खास बात ये है कि सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि कुछ मुस्लिम कलाकार भी रामलीला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। साधु संत भी मानते हैं कि ये एक अच्छा प्रयास है। जेल में अलग-अलग गुनाहों की सजा काट रहे अपराधियों के बीच रामलीला को दर्शाना उनके हृदय परिवर्तन में सहायक होगा और वे भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेंगे। रामलीला के पात्र निभाने वाले सभी कैदी एक महीने तक इसका अभ्यास करते हैं। और फिर किसी सधे हुए कलाकार की तरह शानदार अभिनय कर रामलीला के पात्रों को जीवंत करते हैं। जिससे जेल का माहौल भक्तिमय हो उठता है।
हरिद्वार
यूपीसीएल कर्मियो ने निकाला कैन्डल मार्चपिछले 3 दिनों से आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने को लेकर… यू पी सी एल कर्मियों ने डी जी एम कार्यलय पर धरना प्रदर्शन के बाद बीते रोज एक कैंडल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई आपको बात दें की यू पी सी एल के 350 के करीब कर्मचारी धरने पर बैठे है बताते चलें कि कुछ दिनों पहले मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव ..सिकन्दर पुर मुंडलाना गाँव मे… विधुत कर्मियो के साथ ग्रामीणों द्वारा उस वक्त मारपीट कर दी गई थी …जब वह बिजली चोरी की शिकायत पर गाँव मे चैकिंग के लिए पहुँचे थे…. जिसके बाद दोनों पक्षो की तरफ से एक दूसरे को दोषी ठहराते हुए कोतवाली मंगलौर में तहरीर दी गई थी.. पर एक पक्ष की गिरफ्तारी ना होने के बाद विधुकर्मियो ने रूड़की के डी जी एक कार्यलय पर धरना दे दिया था … वही इसी बीच पुलिस की तरफ से फरार चल रहे आरोपियों के घर पर मुनादी करने के बाद नोटिस भी चस्पा कर दिए… पर विधुतकर्मियो का गुस्सा शांत होने का नाम नही ले रहा ..और उन्होंने आज केंडल मार्च निकाल कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की माँग की है … वही कर्मचारी संघ के नेता दीपक शांडिल्य ने कहा कि… इस वक्त सभी कर्मचारियों को मिलाकर… 350 के करीब कर्मचारी धरने पर है… और यह आंदोलन और भी तेजी पकड़ सकता है.. अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नही होती तो
हरिद्वार
पूर्व कैबिनेट मंत्री के नाम से बनाई फेक आईडी अपलोड की अश्लील तस्वीरेहरिद्वार में हॉट गर्ल की फ़ोटो डालकर… पूर्व कैबिनेट मंत्री के नाम से फेक आईडी बनाई गई..,जी.. पूर्व कैबिनेट मंत्री… और वर्तमान में हरिद्वार शहर के विधायक… मदन कौशिक के नाम से… किसी ने फेसबुक पर फेक आईडी बना दी है। … जिसमे उनके पीआरओ… द्वारा ज्वालापुर पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की गई है… । बता दे कि… फेसबुक पर.. फेक आईडी बना कर.. पहेले मदन कौशिक की फ़ोटो डाली गई… जिसके बाद किसी हॉट गर्ल की फ़ोटो डालकर..बकायदा.. प्रोफाइल फोटो लगाई गई.. , जिसके चलते पुलिस को शिकायत दी गई … है। वही मामले में ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक… मामला संज्ञान में आ गया है, … साइबर टीम को इस बारे में सूचित कर दिया गया,... जिसकी जांच की जा रही है।
हरिद्वार
पति-पत्नी ने की आत्महत्या,अनाथ हुई मासूम बेटियाँहरिद्वार में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया।… आनन-फानन में हायर सेंटर रेफर करने पर… महिला की मौत हो गई।… अगले दिन उसके पति ने भी फांसी लगाकर जान दे दी।.. पति की मौत के बाद एक सुसाइड नोट मिला.. । सुसाइड नोट में… अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। … मात्र 24 घंटे के भीतर.. पति-पत्नी की खुदकुशी के पीछे.. गृह क्लेश बताया जा रहा है। …. जानकारी के अनुसार,,, हरिद्वार में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया था.. । आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत देखते हुए महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया.. । जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी… । सोमवार को महिला के पति ने.. अपने घर में ही.. फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।.. इसकी सूचना पुलिस को मिली.. सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों से पता चला है कि,, घर में किसी बात को लेकर क्लेश चल रह था,। उनकी दो बेटियां है। … और माता-पिता की मौत के बाद दोनों बेटियां अपनी सुधबुध खो बैठी हैं।
हरिद्वार
हरिद्वार की नगर कोतवाली को मिली कामयाबीहरिद्वार पुलिस को बीते महीने सूचना प्राप्त हुई कि हिल बाईपास रोड रबर फैक्ट्री के सामने जंगल में अंदर एक महिला का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र नरेंद्र सिंह रावत, कोतवाली प्रभारी भावना कंथोला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। इस पूरे मामले का हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने प्रेस वार्ता कर के खुलासा किया। एसएसपी ने बताया की शव के शिनाख्त और घटनाक्रम के खुलासे के लिए 07 टीमें गठित कर मॉनिटरिंग की कमान स्वयं सम्भाली। इस दौरान एक टीम ने आसपास के सारहदी जनपदों से मृतका की शिनाख्त हेतु प्रयास किया और दूसरी टीम ने स्थानीय लोगों से फोटो पैंपलेट के माध्यम से अज्ञात शव के संबंध में पूछताछ की सभी गठित टीमों ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया की दिन रात की जा रही पुलिस की इस मेहनत से आखिरकार मृतक महिला के हुलिए से मिलती-जुलती एक महिला किसी कैमरे में हर की पैड़ी क्षेत्र में एक पुरूष के साथ दिखाई दी। महत्वपूर्ण सुराग पर आगे बढ़ते हुए पुलिस टीम ने अन्य जानकारी जुटाते हुए महिला की पहचान कर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त करन उर्फ सागर को रोड़ी बेल वाला के पास से दबोचा।अभियुक्त से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि मृतका अभियुक्त करन की दूसरी पत्नी थी। मृतका करन से पूर्व भी तीन शादी कर चुकी थी तथा मृतका के हर पति से एक-एक बच्चा (कुल 04 बच्चे) थे। अभियुक्त को पत्नी का चाल चलन पर शक था और इसे सुधारने के लिए कई बार समझाने पर भी पत्नी के हरकतों से बाज न आने पर अभियुक्त ने ये खौफनाक योजना तैयार की ओर अपनी पत्नी को जंगल में लकड़ी लेने बहाने पैदल पैदल हर की पौड़ी से इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक जंगल तक लाया और फिर पहले अपनी पत्नी का गला दबाया और उसके सलवार के नाडे से उसका गला घोंट दिया।
हरिद्वार
जलसंस्थान के अधिकारियों ने भृष्टाचारी के खिलाफ अधिकारियों का किया घेरावभीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा.. आज रूड़की जलसंस्थान के अधिकारियों का घेराव कर जमकर हंगामा काटा गया … भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जलसंस्थान के अधिकारियों की शह पर ठेकेदार नियमोँ के अनुरूप कार्य नही कर रहे… जिसके बाद,, भीम आर्मी के काफी कार्यकताओ ने,,, जलसंस्थान के एस डी ओ और जे ई का घेराव कर,, उनपर अधिकारियों से की गई बातचीत का,, ऑडियो वायरल करने और उनके द्वारा दिये गए लैटर की प्रति को,,, सार्वजनिक करने का आरोप लगाते हुए,,, लिखित में माफी माँगने की बात कही,,, जिसके बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने यह भी चेतावनी दी कि,,, अगर भविष्य मे गाँव सन्तर शाह में जलसंस्थान द्वारा बनाई जा रही पाइप लाइनों में घटिया सामग्री लगाई गई,,, तो हरिद्वार एक्सन का घेराव किया जाएगा
हरिद्वार
ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्करहरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मामा और भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं। थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं। मृतक रोहित के भाई शुभम की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।
हरिद्वार
टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्करहरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। ज्वालापुर में टूरिस्ट बस ने एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलटने से पिता और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है साथ ही बस को कब्जे में ले लिया।
हरिद्वार
एआरटीओ ने एसआई के साथ की मारपीटहरिद्वार में एआरटीओ कार्यलय में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एआरटीओ एक एसआई के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एआरटीओ पंत ने घटना की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने इसका कारण स्पष्ट नहीं किया। घटना रविवार को एआरटीओ कार्यलय परिसर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एआरटीओ कार्यालय में सफाई अभियान चल रहा था। उसी दौरान एआरटीओ प्रवर्तन के साथ रहने वाले कर्मचारियों में आपस में ही कहासुनी हो गई।
हरिद्वार
धरने पर बैठे बेलड़ा के पीड़ित परिवार को मिला समर्थन18 सितम्बर से.. रविदास घाट पर.. बेलड़ा के पीड़ित परिवार धरने पर बैठे है।… परिवार व समाज के लोग.. अनुसूचित आयोग व शासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर.. धरने पर बैठे हैं। .. आज बेलड़ा के पीड़ित परिवारों को.. उत्तराखंड बहुजन समाज पार्टी का समर्थन मिला है.., आज बेलड़ा की पीड़ित परिवार को बसपा प्रदेश अध्यक्ष अपनी टीम के साथ समर्थन देने पहुचे… जंहा उन्होंने अनुसूचित आयोग पर… लापरवाही का आरोप लगाकर गहरी नाराजगी प्रकट की है बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने भी कहा कि जो शोषण पीड़ित परिवार का इस सरकार ने किया है , वह बेहद निंदनीय है, उन्होने कहा की बसपा दिल और ईमानदारी से पीड़ित परिवार के लोगो के साथ है और वह पीड़ित परिवार के लोगो की मांगो को मनवा कर रहेंगे। साथ ही साथ बहुजन समाज पार्टी के अन्य समर्थकों ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के सभी विधायक और पदाधिकारी सभी पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है, शुरू से ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए साथ रहा है और रहेगा जब तक सरकार पीड़ित परिवार की मांगों को नहीं मान लेती और न्याय नहीं कर देता उन्होंने कहा की बहुजन समाज पार्टी के सभी सदस्य पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिला कर रहेगी।
हरिद्वार
हाईवे पर दौड़ रहे ट्रक में अचानक लगी आगरूड़की के मंगलौर क्षेत्र में दिल्ली हरिद्वार बाईपास पर एक खजूर से भरे ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर से एक ट्रक खजूर लेकर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आ रहा था। जैसे ही वह ग्राम बिझोली बाईपास पर पहुंचा अचानक से ट्रक के इंजन में आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई।
हरिद्वार
40 टन सीमेंट से भरा ट्रक गायबरूड़की की थाना.. भगवानपुर पुलिस ने.. एक ऐसे मामले का खुलासा किया है.. जिसमे 40 टन सीमेंट से भरा ट्रक.. कैप्सूल पंजाब से विकासनगर के लिए चला और बीच में ही गायब हो गया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए… दो सगे भाइयों समेत तीन लोग गिरफ्तार कर लिए है और पाँच लोग अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने एक ट्रक 690 सीमेंट के कट्टे… . 2 ट्रेक्टर ट्रॉली … और 83000 रूपए भी बरामद किए है दरअसल आपको बता दे कि 19 सितंबर को पंजाब के फतेहगढ़ से ट्रक कैप्सूल में शावेज़ नाम का ट्रक चालक 40 टन सीमेंट भरकर विकास नगर के लिए चला था जो अपने तयशुदा स्थान पर नही पहुंचा। पुलिस को जानकारी दी गई और जीपीएस लोकेशन के आधार पर भगवानपुर के सिकंदरपुर में ट्रक खड़ा मिला। वहीं पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई और ड्राइवर शावेज़ को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू की जिसके आधार पर पूरी गुत्थी खुलकर सामने आ गई और शावेज़ ने बताया कि उसने अपने भाई जावेद के साथ मिलकर बंटी ,योगेश सैनी ,आयुष सैनी उर्फ काका, हितेश सिंह ,इस्तखार और जमील के साथ मिलकर थोड़ा थोड़ा सीमेंट आपस में बेचकर रख लिया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर शावेज़ उसके भाई जावेद और बंटी को गिरफ्तार कर लिया है और पांच लोग फरार है। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा जांच में जो नाम आएंगे सब पर कार्यवाही होगी ।
हरिद्वार
विकास प्राधिकरण के नाम पर उगाही करने वाले दलालों पर कार्यवाईहरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के नाम पर उगाही करने वाले दलालों पर प्राधिकरण अब सख्त हो गया है।… वसूली का एक मामला सामने आने के बाद प्राधिकरण की ओर से नगर कोतवाली में के व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।… वहीं प्राधिकरण सचिव ने अनाधिकृत व्यक्ति को किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर पूछताछ करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।..
हरिद्वार
खनन माफियाओं की दबंगई,घर में घुसकर महिलाओ से मारपीट का आरोपरूड़की के थाना भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम मानूबास क्षेत्र में खनन माफियाओं की दबंगई का मामला सामने आया है जहाँ खनन माफियाओं के द्वारा लगातार नदियों का सीना चीरकर अवैध खनन दिन रात किया जा रहा है और मानूबास में किसान के द्वारा खेत में खनन का ट्रैक्टर ले जाने व रास्ता खराब किए जाने का विरोध करने पर किसान के घर मे घुसकर महिलाओं से भी मारपीट व अभद्रता कर डाली। आपको बता दें कि थाना भगवानपुर क्षेत्र के मानुबास,लाम व आसपास के कई ग्रामो में नदियों से लगातार अवैध खनन का कारोबार खनन माफियाओं के द्वारा लगातार दिन-रात धड़ल्ले से किया जा रहा है। वहीं खनन माफियाओं को पुलिस व प्रशासन का भी कोई खौफ नही है। साथ ही साथ अवैध रूप से खनन करने वाले माफियाओं के द्वारा खनन सामग्री को क्षेत्र के ही स्टोन क्रेशरों पर अवैध रूप से डाला जा रहा है। वहीं मानुबास ग्राम के एक किसान ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके गाँव से नदी में एक रास्ता जाता है जहाँ पर उनके खेत हैं। वहीं खेत के रास्ते के पास अवैध सामग्री भरकर ला रहे पाँच से छह ट्रैक्टर उस रास्ते पर धंस गए जिसके बाद खनन माफियाओं के द्वारा खेतों में ट्रैक्टरों को घुसा दिया गया जिससे उनकी फसलें भी खराब हो गई जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बर्फ मौके पर पहुँची पुलिस ने खनन माफियाओं पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वही अगले दिन सुबह के समय एक बार फिर खेत में फिर खनन माफियाओं के द्वारा फसल खराब की गयी जिसकी उन्होंने वीडियो बनाकर पुलिस को भेज दी। ग्रामीण का आरोप है कि वीडियो बनाने के कुछ ही समय बाद 10 से 15 खनन माफिया उनके घर पर धावा बोल दिया और गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए महिलाओ के साथ अभद्रता भी करी। उन्होंने आरोप लगाया कि खनन माफियाओं के द्वारा घर इन घुसकर महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट भी करी। उन्होंने कहा कि यह लोग आपराधिक प्रवृत्ति के लोग है जिनपर पहले भी मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास खेत की वीडियो समेत तमंचे से गोली मारने की धमकी की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। उन्होंने माँग करी कि उन्हें इंसाफ मिले जिसकी पुलिस को तहरीर भी उनके द्वारा दे दी गयी है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अवैध खनन का यह खेल सालों से यहाँ चल रहा है। नदी का कच्चा माल खनन सामग्री को खनन माफिया क्षेत्र के ही हरि गंगा स्टोन क्रेशर पर डालते हैं और दिन रात इस रास्ते पर बेरोक टोक अवैध खनन के वाहन चलते हैं जिनसे कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है और स्कूली बच्चे स्कूल जाते हुए भी डरते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस भी लगातार क्षेत्र में गश्त करती है लेकिन इन माफियाओं पर आखिर कार्रवाई क्यों नही होती यह बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों को भी इस मामले से अवगत कराया गया है पर कोई कार्रवाई नही हो रही है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि घटना की तहरीर दिए जाने के बाद गाँव मे पुलिस भी पहुँची है और पूरी घटना की जानकारी ले रही है। वही खनन माफिया घर पर मौजूद नही मिले। पूरी घटना को लेकर गाँव के लोगों में भारी रोष है।
हरिद्वार
अवैध रूप से संचालित अस्पतालो व झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग बहुत जल्द करेगा बड़ी कार्रवाईरुड़की नगर व देहात क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल एवं झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के लिए हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। आपको बता दे कि रुड़की एवं देहात क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों एवं झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर छापेमारी कि लिए सीएमओ हरिद्वार ने टीम गठित कर दी है और जल्द अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। दरअसल थाना भगवानपुर क्षेत्र के बुग्गावाला में एक डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यह झोलाछाप डॉक्टर गारंटीशुदा हर तरह के इलाज का पक्का दावा कर मरीजों की जाँच कर रहा है। साथ ही साथ दो दुकानों में पूरा अस्पताल संचालित किया जा रहा है और आमजन की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। वही सीएमओ हरिद्वार ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। उनका कहना है कि ऐसे डॉक्टरों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं आपको बता दें कि कुछ समय पहले कुछ डॉक्टरों के द्वारा अपने क्लीनिक के बाहर बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर उनके ऊपर बीएमएस की डिग्री दर्शाई गई थी लेकिन जैसे ही एसटीएफ की कार्रवाई हुई इस तरह के डॉक्टर जिनके पास फर्जी डिग्री थी वह अपने क्लीनिक बंद कर भूमिगत हो गए थे। सीएमओ हरिद्वार डॉक्टर मनीष दत का कहना है कि इस तरह का मामला हमारे संज्ञान में भी आया है बहुत जल्द ऐसे डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी जोकि फर्जी डिग्री या फिर किसी भी क्लीनिक पर… किसी और डॉक्टर की डिग्री या रजिस्ट्रेशन लगाकर कार्य करता पाया गया तो उसपर विभाग को गुमराह करने का मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
हरिद्वार
सिविल अस्पताल में महिला की प्रसव के दौरान मौत हुआ हंगामासिविल अस्पताल रुड़की मे एक गर्भवती महिला ने नवजात बच्चे को जन्म देने के कुछ समय बाद दम तोड़ दिया है बताया जा रहा है कि महिला की सरकारी अस्पताल मे नॉर्मल डिलीवरी हुई थी इसके बाद महिला को शिफ्ट कर दिया गया था आरोप है कि डॉक्टर महिला को शिफ्ट करने के बाद देखने के लिए नहीं आएजिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा है । बताया जा रहा है कि महिला लगभग पिछले 30 घंटे से सरकारी अस्पताल में एडमिट थी और महिला के डिलीवरी होने के बाद उसको कमरे में बेड़ पर शिफ्ट कर दिया गया था महिला रुड़की के अंबर तालाब की रहने वाली थी जानकारी के मुताबिक परिजनों को डॉक्टर ने अचानक से महिला को ऋषिकेश एम्स रेफर करने की बात कही थी और कहा था कि उनका बच्चा ठीक है और महिला को वह ऋषिकेश एम्स ले जाए ….इसके बाद परिजन महिला को रुड़की विनय विशाल अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने एंबुलेंस में ही महिला को चेक करते हुए मृत घोषित कर दिया और कहा कि उसकी मृत्यु पहले ही हो चुकी है इसके बाद परिजन महिला की डेड बॉडी लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा काटा डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए परिजन महिला का शव लेकर अपने घर को चले गए हालांकि आगे वह क्या कार्यवाही करेंगे उसके बारे में कुछ कहना संभव नहीं है।
हरिद्वार
नगर निगम के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा,समाधान न होने पर वोट का बहिष्कार करने की दी चेतावनीरुड़की के मोहनपुरा क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने पिछले कई सालों से सड़क निर्माण न होने की शिकायत करते हुए जलभराव के कारण हो रही बड़ी समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से उनके क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के द्वारा सड़क निर्माण नहीं कराया गया जिसके चलते सड़क पर हर समय जल भराव की स्थिति बनी रहती है ..और हाल फिलहाल जलभराव के कारण क्षेत्र में बीमारी भी फैली हुई है… पानी में मच्छरों के कारण डेंगू भी क्षेत्र में फैला हुआ है और इंफेक्शन की बीमारी भी फैल रही है।
हरिद्वार
विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर में प्रसाद की दुकानों के नही छोड़े गए ठेकेरूड़की से 7 किलोमीटर दूर विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर सहित कई दरगाहों की… दरगाह प्रशासन द्वारा देख रेख की जाती है…. जिसमे कार मोटरसाइकिल की पार्किंग सहित प्रसाद के भी बड़े महंगे ठेके छोड़े जाते है …. पर पिछले काफी दिनों से दरगाह प्रबन्धक की लापरवाही के चलते यह ठेके नही छोड़े गए ….बल्कि उक्त लोगो को प्रतिदिन के हिसाब से वसूली की जा रही है ….. वही उस ठेकेदार ने मीडिया के समक्ष यह शिकायत रक्खी …जिसने कई दिनों पहले से दरगाह प्रबंधन को अपनी कॉटेशन दी हुई है …वही दरगाह प्रबंधक रजिया भी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचती नज़र आती है
हरिद्वार
मांगों को लेकर लघु व्यापारियों ने सहायक नगर आयुक्त का किया घेरावफुटपाथ कारोबारी रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के समूह ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर सहायक नगर आयुक्त का घेराव किया। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा और अपनी पांच मांगों को जल्द पूरा कराने के लिए दबाव बनाया। जुलूस के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे लघु व्यापारियों ने सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को 10,000 की राशि दी जानी थी। इसमें नगर निगम की ओर से पारदर्शिता नहीं बरती गई। नगर निगम प्रशासन द्वारा तीन वेंडिंग जोन विकसित किए गए हैं, इसके रखरखाव ना होने के कारण स्थानीय लघु व्यापारियों को समस्या हो रही है। इसी तरह उन्होंने भगत सिंह चौक से सेक्टर टू बैरियल पर बनाए जाने वाले वेंडिंग जोन की लाभार्थी सूची प्रकाशित करने की भी मांग की। इसके अलावा रोड़ी बेलवाला में मुख्यमंत्री उद्यमिता योजना के तहत बनाए गए महिला पिंक वेंडिंग जोन की लाभार्थी महिलाओं को सरकार की और से 20,000 रुपये राशि जल्द दिलाने और किरायेदार ई अनुबंध कराने की मांग भी रखी।
हरिद्वार
धर्म नगरी हरिद्वार में बीते 24 घंटे में एक के बाद एक तीन हत्याएंधर्म नगरी हरिद्वार में बदमाशों का आतंक बना हुआ है.. यहा, बीते 24 घंटे में एक के बाद एक तीन हत्याएं की गई है … बता दे कि सोमवार की सुबह गंगा आरती से पहले …हर की पौड़ी के हाथी पुल पर.. गोली मार कर हत्या की गई था रात को हरिद्वार शहर के सोने से पहले दूसरी हत्या ओर सुबह हरिद्वार वासियों के उठाने से पहले तीसरी हत्या सामने आई है .. एक हत्या का खुलासा कर पुलिस वाहवाही लूट रही थी.. कि दूसरी हत्या से पुलिस बौखला गई … वही तीसरी हत्या ने पुलिस के हाथ पांव फुला दिए… ताजा मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर चौक का है …जहां करीब 45 वर्षीय व्यक्ति की सर कुचल कर हत्या की गई … इस मामले पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है… जिससे पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है ।
हरिद्वार
हर वर्ष हॉस्पिटल में मौत ... स्वास्थ्य विभाग सोया कुंभ कर्णीय नींदआज रूड़की के भगवानपुर कस्बे में ऐसी घटना घटी की कस्बे में चारो ओर डॉक्टर मुर्दाबाद के नारे लगने लगे …देश में डॉक्टर को भगवान का दर्जा इसलिये दिया गया क्योंकि लोगो को लगता है की हॉस्पिटल में आने से उनके मरीज को राहत मिलेगी मगर अगर डॉक्टर ही अपने आराम के लिये किसी मरीज को तड़फता छोड़ दे तो फिर कोन धरती के झोला छाप भगवान पर विश्वास करेगा और ऐसी ही एक दुखद तस्वीर भगवानपुर में देखने को उस वक्त मिली जब एक महिला हॉस्पिटल में आख़िरी वक्त पर तड़फती रही और डॉक्टर साहब अपने ऐ सी रूम में आराम फरमाते रहे । दरअसल पूरा प्रकरण संजीव गोयल क्लीनिक का है जहा इलाज कराने आई 45 वर्षीय महिला ने कल रात दम तोड दिया जिसको लेकर परिजनो ने डॉक्टर संजीव गोयल पर लापरवाही बरतने का गम्भीर आरोप लगाये और हॉस्पिटल पर हंगामा कर दिया जिसकी सूचना भगवानपुर पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझाया लेकिन परिजन डाक्टर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे हालाकि परिजनों की तहरीर पर फिलहाल माहौल को देखते हुए डॉक्टर को पुलिस थाने ले आई वही परिजनों ने डॉक्टर पर पहले भी हुई मौतों का मामला मीडिया के सामने रख दिया और बताया कि पहले भी चार मौत हॉस्पिटल में हो गई है मगर स्वास्थ विभाग ने कोई ठोस कार्यवाही हॉस्पिटल पर नहीं की जिससे साफ तौर पर स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से गोयल क्लीनिक संचालित करने के गंभीर आरोप लगाये हालाकि क्लीनिक के बाहर भीड़ देख प्रशासन के हाथ पाव फूल गये जिसके बाद थानाध्यक्ष राजीव रौथान खुद घटना स्थल पर गये और परिजनों को शांत कराया ।अब सवाल इस बात का है की आखिर इस प्रकरण पर स्वास्थ्य विभाग किस एंगल से कार्यवाही करता है या फिर उसी तरह चलने दिया जायेगा जिस तरह पहले ताला बंदी हुई और अगले दिन स्वास्थ्य विभाग घुटनों पर आ गया और हॉस्पिटल का ताला खोल दिया गया जिससे स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी हुई ।वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अभिमन्यु ठाकुर ने कहा सीएमओ को रिपोर्ट भेज दी गई है जल्द ही झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही की जायेगी ।
हरिद्वार
बड़े इमाम साहब की दरगाह मे खादिमो पर ज़ायरीनों से अभद्रतारूड़की की विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर दरगाह में अकीदतमंद देश विदेश से ज़ियारत करने के लिए आते है …और सर्वधर्म के लोगों की पिरान कलियर में गहरी आस्था है ..पर पिरान कलियर क्षेत्र में मौजूद दरगाहों पर जायरीनों से अभद्रता व जबरन वसूली का आरोप स्थानीय जायरीन ने पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाया है। वीओ- दरअसल पिरान कलियर निवासी मोहम्मद नफीस ने पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाया कि पिरान कलियर में दरगाह बड़े इमाम साहब में मौजूद खादिम जियारत करने आ रहे जायरीनों से बदतमीजी करते है… और जायरीनों के जूते भी चोरी कर लेते हैं। ..उन्होंने कहा कि वह दरगाह इमाम साहब में जियारत करने गए थे.. तो पहले वहाँ मौजूद जूते के ठेके लेने वालो ने उनके जूते चोरी कर लिए.. जिसके बाद दरगाह के अंदर बाहर से आने वाले जायरीनों के साथ वहाँ मौजूद खादिम अभद्रता कर रहे थे।.. उन्होंने जब विरोध किया तो ..उनके साथ भी अभद्रता और बदसलूकी की गई …जिसकी उन्होंने वीडियो भी बनाई है।…. उन्होंने आरोप लगाया कि दरगाह में मौजूद खादिम बाहर से आने वाले जायरीनों से जबरन वसूली करने का काम करते है … ओर बदतमीजी भी करते हैं। … उन्होंने कहा कि पिरान कलियर में सर्वधर्म के लोग आते हैं ….और बाहर से आने वाले जायरीनों के साथ अगर इस तरह का दुर्व्यवहार किया जाएगा तो उसका गलत संदेश जाएगा….। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग करी कि इस प्रकरण पर संगठन लेकर ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जाए ….जिससे किसी भी जायरीन के साथ बदसलूकी न हो। …उन्होंने बताया कि बदतमीजी करने वाली वीडियो उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर डाल कर पूरे मामले पर कार्रवाई की माँग करी है।
हरिद्वार
ब्राह्मण प्रतिभा व मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुँचे पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिकरुड़की के आदर्शनगर स्थित श्री गार्डन में भारतीय ब्राह्मण समाज के द्वारा … ब्राह्मण प्रतिभा तथा मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया… जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने… मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।… वही कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों…के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।… इस दौरान कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में सर्वश्रेष्ठ अंकों को प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया … साथ ही साथ वर्ष 2023 में पीएचडी उपाधि प्राप्त प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया …और 70 वर्ष से अधिक आयु के ब्राह्मण समाज के बुजुर्ग व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।..
हरिद्वार
16 तारीख़ से शुरू होगा 755 वाँ उर्स कलियर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाना शुरूएंकर , रूडकी के पिरान कलियर में 16 तारीख़ से शुरू होने वाले 755 वे उर्स की तैयारी को लेकर प्रशासन ने …कलियर क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है… पुलिस ने सभी अतिक्रमणकरियो को एल्टिमेट दिया है कि …शाम तक सभी लोग अपना अपना अतिक्रमण हटा लें नही तो जे सी बी द्वारा उसे भी हटा दिया जाएगा …आज सुबह से शुरू किया गया अतिक्रमण हटाओ कार्य धनोरी रोड बड़े ईमाम साहब तक पहुंचा… बहुत से लोगो ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया ..बाकी जिन लोगो ने खुद अतिक्रमण नही हटाया उनका प्रशासन ने जे सी बी द्वारा अतिक्रमण हटाया है ..आगे भी लोगो को चेतावनी दे दी गई कि …अगर किसी ने अतिक्रमण नही हटाया तो …उनका प्रशासन द्वारा हटाया जाएगा और मेले के बाद भी अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जायेगी
हरिद्वार
16 तारीख़ से शुरू होगा 755 वाँ उर्स कलियर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाना शुरूएंकर , रूडकी के पिरान कलियर में 16 तारीख़ से शुरू होने वाले 755 वे उर्स की तैयारी को लेकर प्रशासन ने …कलियर क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है… पुलिस ने सभी अतिक्रमणकरियो को एल्टिमेट दिया है कि …शाम तक सभी लोग अपना अपना अतिक्रमण हटा लें नही तो जे सी बी द्वारा उसे भी हटा दिया जाएगा …आज सुबह से शुरू किया गया अतिक्रमण हटाओ कार्य धनोरी रोड बड़े ईमाम साहब तक पहुंचा… बहुत से लोगो ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया ..बाकी जिन लोगो ने खुद अतिक्रमण नही हटाया उनका प्रशासन ने जे सी बी द्वारा अतिक्रमण हटाया है ..आगे भी लोगो को चेतावनी दे दी गई कि …अगर किसी ने अतिक्रमण नही हटाया तो …उनका प्रशासन द्वारा हटाया जाएगा और मेले के बाद भी अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जायेगी
हरिद्वार
रिक्शा चालक को दर्जनों युवकों ने सरेराह पीटा, वीडियो वायरलचार दिन पूर्व में हुई कथित पत्रकार व उसके भतीजे के मारपीट करते हुए वीडियो वायरल का जहा मामला अभी तक थमा नही वही दूसरा मामला भी शहर कोतवाली के खड़खड़ी क्षेत्र का सामने आया है। जहा एक ई रिक्शा चालक को दर्जनों युवक बुरी तरह बेहरमी से पिट रहे है.. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.. मिली जानकारी के मुताबिक घटना बृहस्पतिवार के खड़खड़ी क्षेत्र की बताई जा रही है जहा शाम के समय युवके किसी साथी की बाइक में रिक्शा चालक की साइड लग गई थी। इससे झलियाते युवकों ने रिक्शा चालक को सरेराह दौड़ा- दौड़ा कर पिता, वीडियो में एक महिला व पुरुष रिक्शा चालक को बचाते हुए नजर आ रही है लेकिन युवकों ने मारपीट करनी नही रोकी। ऐसे में दिन प्रतिदिन बढ़ रही शहर में गुंडाराज की आपराधिक घटनाएं पुलिस पर भारी पढ़ रही है साथ ही कई सवाल भी पुलिस पर खड़े कर रही है। वही मामले में पुलिस के मुताबिक ऐसे किसी मामले की शिकायत उनके संज्ञान में नही आई है। हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
हरिद्वार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 9 करोड़ 41 लाख की योजना का किया शिलान्यासउत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर आज हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की 9 करोड़ 41 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया… इसके साथ ही हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में विकसित क्रिकेट स्टेडियम एवं इण्डोर स्पोटर्स काम्पलैक्स को खेल गाँव के रूप में विकसित किये जाने का निर्णय लिया गया है ।
+012 345 67890