उधम सिंह नगर
महिला ने न्यूज़ पेपर से बनाई ऐसी अनोखी ड्रेस….पेपर क्वीन हुई खूब वायरलआपने कपड़ो की बनी ड्रेस बनाने वाली बुटीक तो हमेशा सुना ही होगा.. लेकिन क्या आपने कभी न्यूज़ पेपर की ड्रेस बना कर पहनते हुए कभी सुना होगा …. जिसका जबाब आपके पास ना में ही मिलेगा…. लेकिन उधम सिंह नगर के बाज़पुर में एक ऐसी महिला है…. जो आजकल पेपर क्वीन के नाम से खूब वायरल हो रहीं हैं।… इन्हें पेपर क्वीन इसलिए कहा गया है …क्यों कि ये न्यूज़ पेपर से अपनी ड्रेस तैयार कर पहनती हैं।…. इनके इस निराले शोक ने इन्हें पेपर क्वीन का दर्जा दे दिया है …जो आजकल खूब चर्चाओं में हैं।…. इनके इस अनोखे अंदाज की खूब चर्चाएं हो रहीं हैं। आपको बता दें कि ….जिला उधम सिंह नगर में बाजपुर के एक छोटे से गांव ….भोना इस्लाम नगर की रहने वाली रूबी नामक महिला ने …..ऐसा शोक पाला ….कि वह चर्चा का विषय बन गयीं। …अचानक जैसे छोटे बच्चे अख़बार की कतरन के कपड़े बना बना कर खेलते हैं ….और अपने खिलोनो को पहनाते हैं …लेकिन इस महिला ने.. न्यूज़ पेपर से ड्रेस डिजाइन का हुनर खोज लिया है।…. न्यूज़ पेपर से बनी ड्रेस पहन कर ये महिला पेपर क्वीन के नाम से चर्चित हो गयी …और सोशल मीडिया पर इनका वीडियो खूब वायरल हो गया है।…..भौना इस्लाम नगर निवासी राजीव कुमार की 29 वर्षीय पत्नी रूबी ने… जून माह में न्यूज पेपर कटिंग से फ्रॉक, ..गाउन, साड़ी, सलवार इत्यादि 53 ड्रेस बनाई हैं।… रूबी को लोग अब पेपर क्वीन के नाम जानने लगे हैं।…रूबी ने बताया कि बचपन में वह खिलौने गुड़िया और गुड्डे को लिए अखबर की ड्रेस तैयार करती थीं…. अब उन्होंने इसे अपनी कामयाबी वाला रास्ता के रूप में चुना है।… और अब तक वह दर्जनों न्यूज़ पेपर वाली ड्रेस बना चुकी हैं…. और कई जगह पब्लिक.. में फैशन शो भी किया है। …घर में ग्रहणी होते हुए बच्चों को सँभालने के साथ साथ इस अपने ड्रीम प्लान को अंजाम देती हैं।….. उन्हें ऐसा करने पर लोगो का काफ़ी सपोर्ट भी मिल रहा है … और उन्हें एक अलग पहचान मिली है ….जो आज उन्हें पेपर क्वीन के नाम से जानते हैं। ….जहाँ भी वह जाती हैं तब उन्हें वायरल पेपर क्वीन के नाम से पहचान लेते है... अब उनका सपना है की वह इसमें कामयाबी हांसिल करें…. पड़ोस में रहने वाले रामकिशन ने बताया कि रूबी का वीडियो वायरल होने पर कई लोग वास्तविक रूप में अखबारी पोशाकों को देखने आते हैं… और इन्हें ये अलग पहचान मिली है।… इनकी पहचान के साथ साथ में उनके क्षेत्र का नाम भी रोशन हो रहा है जोकि बहुत अच्छी बात है।
उधम सिंह नगर
फाटो रेंज में टाइगर सफारी में लगातार बढ़ रहे है पर्यटकउत्तराखंड में जंहा ढिकाला जॉन टाइगर सफारी के लिए जाना जाता है तो वंही अब फाटो रेंज भी टाइगर सफारी के रूप में उभरता हुआ नजर आ रहा है तराई पश्चिम वन प्रभाग की फाटो रेंज को लगभग देड़ वर्ष पहले टाइगर सफारी के लिए खोला गया था जिसका मुख्य द्वार मालधन क्षेत्र से है जंहा इन दिनों पर्यटकों की भरमार है, दूर-दूर से पर्यटक यंहा पहुँचकर टाइगर सफारी का आनंद ले रहे है फाटो रेंग में दो शिफ्टों में टाइगर सफारी कराई जाती है जिसमे पहली शिफ्ट में सुबह 10 से 1 बजे तक ओर दूसरी में शाम 3 से शाम 5 बजे तक, जिसमे गाइड पर्यटक को जंगल और वन्य जीवों की पूरी जानकारी भी देते है, तराई पश्चिम वन प्रभाग के डी एफ ओ प्रकाश चंद आर्य ने बताया कि पिछले वर्ष लगभग डेढ़ लाख लोगों द्वारा फाटो जॉन का विजिट किया गया है इसी को देखते हुए वंहा दो ट्री हाउस ओर कुछ मड हाउस बनाने की योजना भी चल रही है साथ ही कुछ पुरानी बिल्डिंगों की मरम्मत का कार्य भी किया जा रहा है जिसमे इस साल के अंत तक लोगो के अंदर रुकने की व्यवस्था करदी जाएगी उन्होंने कहा की फाटो जान कार्बेट की सीमा से लगा हुआ ही इसलिए यंहा वन्य जीव अक्सर पर्यटको को दिखाई दे जाते है वंही टाइगरों की संख्या को लेकर उन्होंने कहा कि तराई क्षेत्र में 52 टाइगर मौजूद है और इसके बढ़ावे के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है
उधम सिंह नगर
ऑपरेशन प्रहार के तहत फरार आरोपी गिरफ्तारउच्च अधिकारियों ऒर वरिष्ठ पुलिस अशिक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत …जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर कोतवाली पुलिस कर्मियों ने … प्रभावी कार्यवाही कर 15 साल से फरार हत्यऱोरोपी …राजू उर्फ निवासी , पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर लिया है.. दरअसल ,वादी सामती सिंह पुत्र जयराम निवासी ग्राम, थापकनागला थाना बाजपुर की ओर से दी गई तहरीर में…. दिनांक 3,दिसमंबर… 2008 की रात्रि में ..बाजपुर थाने में तहरीर दी गई थी कि… उसके भतीजे राजवीर पुत्र राम प्रसाद की… चक्की में काम करने वाले उसके नौकर राजू ने… उसके भतीजे राजवीर की चारपाई में बांधकर पेचकस से शरीर में कई बार वार कर …उसकी हत्या कर दी ….. जिसके बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया ।…. घटना के बाद से अभियुक्त के फरार होने पर ..उसे रुपये 50000 का इनामी बदमाश भी घोषित कर दिया गया…. इस बीच अभियुक्त केरल बंगाल आदि राज्यों में नाम बदलकर छुपा रहा … उच्च अधिकारियों के निर्देश पर …लंबित मामलों में ऑपरेशन प्रहार के तहत.. कार्रवाई करते हुए …पुलिस टीम ने अभियुक्त के नंबरों को लगातार सर्विलांस से चेक कर…. तलाश करते हुए …पश्चिम बंगाल से दिनांक ..15 अकटुबर 2023 को गिरफ्तार कर लिया …. अभियुक्त को स्थानीय न्यायालय में पेश कर.. ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया और बाजपुर थाने लाया गया …अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाएगा।… वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर ने बताया गया इस केस में लगी पुलिस टीम को 15 साल पुराने केस को…. सफलता पूर्वक हल करने के लिए …. रुपये 15000 का इनाम घोषित किया गया है और अन्य पुरस्कारों के लिए भी उनका नाम भेजा जाएगा।
उधम सिंह नगर
सरकार से नाराज़ किसानों ने की तहसील गेट पर तालाबंदीबाज़पुर की 20 गाँव.. 5838 एकड़ भूमि से जुड़ा मामला… सुलझता नहीं दिखाई दे रहा है.. । जिसके चलते.. आज संयुक्त किसान मोर्चा के.. आवाहन पर.. सभी किसानों और व्यापारियों ने तहसील का गेट बंद कर.. सड़क पर बैठकर आंदोलन किया … और शासन प्रशासन की तरफ़ से की जा रही अनदेखी को लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की… । सैकड़ों की संख्या में किसान व्यापारी और महिलाएँ मुख्य मार्ग पर आंदोलन में बैठे नज़र आये।. बता दें कि भूमि बचाव आंदोलन को लेकर.. तहसील में लगातार पिछले 77 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है। . जिसके चलते किसानों ने अपनी नाराज़गी दिखाते हुए .. बाजपुर के तहसील गेट पर .. .ताला जड़ दिया.. .। तालाबंदी के चलते.. तहसील के लगभग पाँच कार्यालयों का कार्य प्रभावित रहा।… किसान अपनी माँग को लेकर धरने पर डटे रहे.. । अलग अलग किसान संगठनों का भी आंदोलन को सहयोग मिला। भूमि बचाओ आंदोलन की मुहिम के संयोजक,, जगतार सिंह बाजवा ने आंदोलन में किसानों और व्यापारियों के साथ,,, की जा रही अनदेखी पर नाराज़गी व्यक्त की,,, और मंच के माध्यम से,,, सरकार को चेतावनी दे डाली कि अगर इसी तरीक़े से सरकार,,, उनकी माँगो को अनदेखा करती रही तो,, , जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा और तहसील के साथ साथ अन्य सरकारी दफ़्तर भी बंद कराए जाएंगे।
उधम सिंह नगर
एमपी से 12 साल पहले लापता युवक रुद्रपुर में मिलामध्यप्रदेश से 12 साल पहले लापता हुए युवक को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने ढूंढने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है…. मध्यप्रदेश से रुद्रपुर पहुंचे युवक के परिजनों के द्वारा उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद अदा किया है.. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के देवास जिले के खाते गांव के रहने वाले अर्जुन सिंह का पुत्र कांतिलाल 12 साल पहले लापता हो गया था.. अर्जुन सिंह का कहना है कि 12 साल पहले एमपी में इतनी तेज बरसात हुई थी कि उनके द्वारा एक बार तो यह मान लिया गया कि उनका बेटा बाढ़ में कहीं बह गया है.. लेकिन जब रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के द्वारा उनके बेटे के जीवित होने की सूचना उनको दी गई… तो उनके खुशी का ठिकाना न था और उनके द्वारा रुद्रपुर कोतवाली पहुंचकर अपने बेटे कांति लाल को वापस अपने साथ मध्य प्रदेश ले गए हैं ..और उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद किया है.. वही रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी के द्वारा सराहनीय कार्य करने पर ₹1500 का इनाम देने की घोषणा की है..
उधम सिंह नगर
खटीमा दौरे पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्यासीमांत खटीमा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर खटीमा नगर पहुंचे उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष एवं बाजपूर से विधायक यशपाल आर्या ने ..पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करी..। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इसी दौरान प्रेस वार्ता के समय जब पत्रकारों के द्वारा प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर जब यशपाल आर्य से प्रतिक्रिया मांगी गई ..तो नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव बहुत करीब है.. हम चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं।.. ऐसे में आज प्रधानमंत्री का दौरा है हमें प्रधानमंत्री के दौरे से बहुत सी अपेक्षाएं हैं..। प्रदेश के कई मुद्दे हैं जिन पर ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।.. सीमांत क्षेत्र में टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन प्रोजेक्ट भी बहुत बड़ा सवाल है.. जो की उत्तराखंड के तराई क्षेत्र को पहाड़ से जोड़ने हेतु एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। ..और भी कई बड़ी अपेक्षाएं हैं प्रदेश आपदा से पीड़ित है किसान परेशान हैं।.. इन सब के बारे में प्रधानमंत्री क्या निर्णय लेते है.. य़ह देखना होगा।.. अब हम यही इंतजार कर रहे हैं कि ..प्रधानमंत्री प्रदेश की जनता के लिए क्या घोषणाएं करते हैं उसके बाद ही हम कोई सही प्रतिक्रिया दे पाएंगे।
उधम सिंह नगर
जिलाधिकारी ने मंडी समिति का किया दौराजिलाधिकारी उधम सिंह नगर उदय राज सिंह ने सीमांत खटीमा नगर के मंडी समिति कार्यालय पहुंचकर क्षेत्र में होने वाली धान खरीद के बारे में जानकारी ली।… इस विषय में जिलाधिकारी ने मंडी समिति सचिव एवं धान खरीद एजेंसियों के साथ बैठक कर धान खरीद शुरू करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.. वीओ- जिलाधिकारी ने कहा कि किसान हमारे लिए सर्वोपरि हैं।.. इसलिए सभी के द्वारा ध्यान रखा जाए की किसानों को निर्धारित मूल्य से कम मूल्य पर अपना धान बेचने के लिए मजबूर ना होना पड़े। ..किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाना हमारी जिम्मेदारी है।.. जिलाधिकारी ने मंडी समिति सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि कच्चा आड़तीयों एवं राइस मिलर्स से संपर्क स्थापित कर किसानों के धान की खरीदी समय से करवाये।. इस दौरान राइस मिलर्स संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।.. जिस पर जिलाधिकारी द्वारा राइस मिलर्स की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का आश्वासन संगठन के पदाधिकारियों को दिया गया… जिलाधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे अधिकारियों द्वारा जल्द ही राइस मिलर्स के साथ बात करके कच्चे खरीद केंद्र शुरू करवा दिए जाएंगे। …साथ ही हमारे सरकारी केंद्र भी खरीद शुरू कर चुके हैं।.. कुछ केंद्रों पर समस्याएं हैं जिन्हें जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा। एक-दो दिन के अंदर ही क्षेत्र में पूरी तरह से धान खरीद शुरू हो जाएगी।
उधम सिंह नगर
समाजवादी कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोशआज समाजवादी पार्टी.. मुलायम सिंह… यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव के नेतृत्व मैं… उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका गया ..अरविंद यादव ने कहा कि आज महान स्वतंत्रता सेनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर ..समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को श्रद्धांजलि देने से रोका गया ..
उधम सिंह नगर
समाजवादी कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोशआज समाजवादी पार्टी.. मुलायम सिंह… यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव के नेतृत्व मैं… उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका गया ..अरविंद यादव ने कहा कि आज महान स्वतंत्रता सेनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर ..समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को श्रद्धांजलि देने से रोका गया ..
उधम सिंह नगर
धान तौल ना होने से कांग्रेसी आक्रोशितऊधम सिंह नगर के बाजपुर में धान तौल केंद्र कांटों पर.. धान खरीद न होने एवं अभी तक कांटे चालू नहीं होने सहित.. पांच सूत्रीय मांगों को लेकर… बुधवार की शाम आक्रोशित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष.. नवदीप सिंह कंग के.. नेतृत्व में ..राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम की गैर मौजूद में पवन कुमार को सौंपा।… इस दौरान जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।.. किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवदीप कंग ने बताया कि.. बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि को लेकर भूमि बचाओ सत्याग्रह आंदोलन को आज 72 दिन हो चुके हैं। ..उनके भूमि अधिकार तत्काल प्रभाव से दिए जाएं आदि मांगें ज्ञापन में कई हैं ।
उधम सिंह नगर
निकाय चुनाव की सरगर्मी हुई तेज़2023 के नवंबर महीने में निकाय चुनाव होने की संभावना को देखते हुए सभी दावेदार चुनाव की तैयारियों में जुट गए है निकाय चुनाव के लिए दिनेशपुर नगर पंचायत में लगभग 9 वॉर्ड्स है जिनमे 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 13000 मतदाता है लेकिन इस बार यहाँ 15 हजार से अधिक मतदाता होने की संभावना है। वर्तमान अध्यक्ष भाजपा की सीमा सरकार दो बार दिनेशपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष बन चुकी है और तीसरी बार भी अपनी दावेदारी पेश कर रही है उनका कहना है की उनके कार्यकाल में दिनेशपुर क्षेत्र में विकास हुआ है उन्होंने बताया की पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में गदरपुर विधायक के नेतृत्व में लगभग 30 करोड़ से अधिक रुपया क्षेत्र में विकास कार्य में लगाया गया जिसमें हाईटेक इंटर कॉलेज, खुदीराम बोस स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम और वार्ड नंबर 3 के सैमसंग घाट को पर्यटन स्थल बनाने के लिए भगवान शिव की विशाल मूर्ति की स्थापना की जा रही है।
उधम सिंह नगर
झुग्गी मे रहने वाली किशोरी ने देश का नाम किया रोशन,समाजसेवियों ने किया सम्मानितदेश के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नही है। अगर कोई मन में ठान ले तो सीमित संसाधन होते हुए भी .. अपने सपनो की उड़ान भर सकता है।… ये कथन साबित किया है रूड़की के सोलानी पार्क के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली रिक्शा चालक की बेटी सलोनी ने……सलोनी ने ताईवान में आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप में रग्बी खेल में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है… जिसके बाद आज रोटरी क्लब रुड़की अपर गंगेस के पदाधिकारियों ने रूड़की की बेटी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन कर किशोरी को सम्मानित किया साथ ही साथ 21 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भी दी है। आपको बता दें कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली रिक्शा चालक की बेटी सलोनी रग्बी खेल की खिलाड़ी है जिसने हाल ही में ताईवान में आयोजित रग्बी अंडर 18 एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया है।.. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सलोनी कुमारी ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि नगरवासी उन्हें सम्मानित कर रहे हैं। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और कोच को देते हुए कहा कि आखिरी समय तक उनके कागजात भी पूरे नही हुए थे जिसको लेकर उनके माता पिता ने उनका बहुत सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि उनके पिताजी रिक्शा चलाते हैं और उनकी माँ झुग्गी में ही चाय की दुकान चलाती है और उन्होंने कर्ज पर पैसा लेकर उनका सपना पूरा करने में पूरा सहयोग किया है। वहीं आज सिविल लाइन्स में रोटरी क्लब रुड़की अपर गंगेस के पदाधिकारियों ने सलोनी को सम्मानित किया।.. इस दौरान रोटेरियन निधि शांडिल्य ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि संसाधनों की कमी होने के बावजूद सलोनी ने अपनी मेहनत के बल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। आज रोटरी के द्वारा बिटिया को सम्मानित कर इक्कीस हजार रुपए की नकद धनराशि प्रोत्साहन के तौर पर दी गई है जिससे भविष्य में यह और अच्छा कर सके।… रोटेरियन ठाकुर संजय सिंह ने बताया कि बिटिया सलोनी ने मेहनत के बल पर देश का नाम रोशन किया है और सलोनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि रुड़की शहर में खेलों में प्रतिभा की कमी नही है लेकिन बच्चों के लिए शहर का एकमात्र नेहरू स्टेडियम में बच्चों के लिए सुविधाओं का अभाव है। उ..न्होंने कहा कि जल्द ही सरकार इस ओर ध्यान देकर इसका जीर्णोद्धार करेगी।.. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि नगर में रग्बी के लिए भी मैदान तैयार नही है जिसके लिए सांसद निशंक जी द्वारा भी बच्ची को जल्द ही मैदान को तैयार करने का आश्वासन दिया है और वह भी आव्हान करते हैं कि मैदान को बच्चों के लिए जल्द से जल्द तैयार करा दिया जाए जिससे खिलाड़ी भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारी कर सकें।
उधम सिंह नगर
भूमि बचाओ आंदोलन कारियों का सब्र टूटा आंदोलन उग्र करने का लिया निर्णयबाजपुर तहसील परिसर में विगत 69 दिनों से चल रहा 20 गांव भूमि बचाओ आंदोलन अब तक पहले धरना दूसरे चरण में …क्रमिक अनशन के रूप में शांति पूर्वक चल रहा है।…अनेक दौर की वार्ता अधिकारी स्तर पर एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी वार्ता हो चुकी है,... आश्वाशन मिलने के बाद भी अभी तक धरातल पर कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा है… ,सरकार के कोरे आश्वाशन से त्रस्त भूमि बचाओ आंदोलन कारियों की शीर्ष कमेटी की बैठक में …आज आंदोलन की धार. और तेज करने का निर्णय लिया गया,....इसी क्रम में दिनांक 16अक्टूबर दिन सोमवार को तहसील में एक दिन की सांकेतिक तालाबंदी की जाएगी…, पूर्व में प्रस्तावित स्थगित किया गया… ट्रेक्टर मार्च पुनः कब किया जायेगा ….इसके जबाब में आंदोलन के आयोजक व युवा किसान नेता राजनीत सिंह सोनू ने क्या कहा सुने .।
उधम सिंह नगर
अमृत कलश यात्रा का किया आयोजननारसन विकास खंड कार्यलय में भारत की आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंर्तगत …अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया …। जिसका उद्देश्य उन वीर जवानों का सम्मान करने से है,... जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया … आपको बता दें कि मंगलौर के नारसन ब्लॉक में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाल कर देश के शहीदों को याद किया गया … इस यात्रा के माध्यम से नारसन विकास खंड के प्रत्येक गांव से मिट्टी और चावल इकठ्ठे किए गए … वहीं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कविंद्र चौधरी ने बताया कि …उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमारे देश के लिए गौरव का पल है… और कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी गौरवमयी संस्कृति का परिचय देते हुए इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।…. वहीं प्रत्येक गांव से मिट्टी और चावल इकठ्ठे करके.., भारत सरकार द्वारा दिल्ली में बनाए जा रहे उपवन के निर्माण के लिए भेजे जायेंगे …, जिससे देश के प्रत्येक नागरिक के दिल में देश प्रेम की भावना जागृत होगी ।
उधम सिंह नगर
-बाजपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय में किया धरना प्रदर्शनबाजपुर के एसडीएम कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बता दें कि शनिवार को करीब 11:00 बजे बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ता किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी के नेतृत्व में एकत्र हुए जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार से जल्द मांगों को पूरा किए जाने की मांग की है इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि प्रदेश में बिजली के बिलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसे कम किया जाना चाहिए स्टांप की जमीनों पर काबिज लोगों को बिजली का कनेक्शन नहीं मिल रहा है जिन्हें जल्द बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाना जरूरी है पेयजल निगम पानी की पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़कों को तोड़ रहा है जिनकी जल्द मरम्मत करवाई जाए और साथ ही वन विभाग द्वारा कुछ गांव के लोगों को जलौनी लकड़ी मकान बनाने हेतु रहता बजरी के परमिट पूर्व में दिए जाते थे लेकिन अब परमिट को बंद कर दिया गया है जिससे अवैध खनन और लकड़ी की तस्करी की जा रही है इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों को पुनः परमिट दिए जाने की मांग की है किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी ने कहा कि यदि जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
उधम सिंह नगर
पुलभट्टा थाना क्षेत्र में हुए मर्डर का पुलिस ने किया खुलासाकिच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में हुए मर्डर का खुलासा पुलिस ने कर दिया है… इस दौरान घटना में लिफ्त चारों aaropiyo को पुलिस ने दबोच लिया है … मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया किच्छा के चार बीघा सिरोलीकला में गोस्त (मांस) के 200 रुपए को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, विवाद के दौरान लईक ने अपने साथियों के साथ मिलकर रफीक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान आनन फानन में रफीक को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र किच्छा लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया की लइक जानवरों को काटकर उनके मांस बेचने का काम करता है, रफीक के दामाद असलम ने लईक से 2 किलो गोश्त खरीदा था जिसके पैसे ना देने से दोनों के बीच में विवाद शुरू हुआ था। जिसमे रफीक की जान चली गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोच न्यायालय भेज दिया है।
उधम सिंह नगर
टुकटुकों के खिलाफ चलाया सघन चेकिंग अभियानकिच्छा में नियमों का उल्लंघन कर रहे टुकटुक चालकों पर अब कोतवाली पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर… कार्यवाही की जा रही है… बिना जाली लगाकर शहर में घूम रहे टुकटुक चालकों को पुलिस टुकटुक के साथ कोतवाली ले आ रही है … यहां बता दें कि बिना जाली के टुकटुक में सफर कर रही सवारी टुकटुक रुकने पर कभी-कभी दाहिने ओर उतर जाती है.. जिस कारण दुर्घटना हो रही है .. आज भी कोतवाली में तैनात सिपाही जगमोहन नेगी व अन्य सिपाहियों द्वारा रेलवे स्टेशन के सामने बिना जाल लगे टुकटुकों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया… दर्जन भर से अधिक टुकटुकों को जगमोहन नेगी द्वारा पड़कर कोतवाली ले जाया गया.. वही बताया गया कि जाली लगवा कर चेतावनी देकर इन्हें छोड़ दिया जाएगा
उधम सिंह नगर
मांगे न मानने पर छात्र संघ अध्यक्ष चढ़े महाविद्यालय की छत परराजकीय महाविद्यालय बाज़पुर में.. उस वक़्त हड़कंप मच गया.. ,जब छात्र संघ अध्यक्ष …दीपक सिंह.. छात्र हितों की माँगो को लेकर… अपने समर्थकों के साथ.. कॉलेज की छत पर चढ़ गए.. और आत्मदाह करने की धमकी दे डाली… । इस दौरान महाविद्यालय प्रबंधन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की गई।.. मौक़े पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा …. । लेकिन छात्र संघ अध्यक्ष .. अपनी माँगो को पूरा न किए जाने तक.. कॉलेज की छत पर चढ़े रहे। .. लगभग ढाई घंटे तक.. कॉलेज प्रशासन की सांसें अटकी रही। .. ढाई घंटे बाद छात्रो को समझा बुझाकर .. उनकी माँगो को जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन कॉलेज प्रबंधन द्वारा दिया गया।.. जिसके पश्चात यह कॉलेज की छत से उतरकर नीचे आये। आपको बता दें कि,,, काफ़ी लंबे समय से,,, छात्रों की माँग रही है कि उनके,, महाविद्यालय में अंग्रेज़ी विषय का शिक्षक नहीं हैं ,,,और कॉलेज में वार्षिकोत्सव भी नहीं करने दिया जा रहा है,,,। जिसके संबंध में कई बार लिखित में महाविद्यालय प्रबंधन ,,,,को जानकारी दी गई। लेकिन उनके द्वारा छात्रो की माँगो पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है,,, ।अपनी माँगो को कई बार लिखित रूप में भी दे दिया गया है। लेकिन छात्रो की माँगो की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है,,। पिछले वर्ष की भाँति इस बार भी साल समाप्ति की ओर है लेकिन महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से किसी भी तरह का कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा था । जिससे आक्रोशित होकर छात्र संघ अध्यक्ष.. छात्रों के साथ.. कॉलेज की छत पर चढ़ गए .. और माँगें पूरी न होने पर आत्मदाह करने की धमकी दे डाली। इससे महाविद्यालय प्रबंधन के हाथ पाँव फूल गए। मौक़े पर पुलिस प्रशासन भी पहुँच गया। मौक़े पर भाजपा पूर्व प्रवक्ता व समाजसेवी गौरव शर्मा, भी मौक़े पर पहुँचे और उन्होंने छात्र हितों का सम्मान करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य से बात की और छात्रों को उनकी माँगो को जल्द पूरा कराने का आश्वासन भी दिया।
उधम सिंह नगर
आई कार्ड और बीमा बॉन्ड का किया वितरणखटीमा मंडी समिति गेस्ट हाउस सभागार में… पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया की खटीमा इकाई की बैठक का आयोजन किया गया… । बैठक में पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया के कुमाऊं प्रभारी… अशोक गुलाटी के साथ विशिष्ट अतिथि .. उर्व दत्त भट्ट उपस्थित हुए … तो वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में… खटीमा के तहसीलदार हिमांशु जोशी उपस्थित रहे।… बैठक में वर्तमान समय में… पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियां एवं दिक्कतों पर परिचर्चा की गई।.. साथ ही साथ पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया के पदाधिकारियों द्वारा… खटीमा इकाई से जुड़े पत्रकारों को यूनियन के आईकार्ड एवं सवा 2 लाख रुपए के बीमा की.. पॉलिसीयों का वितरण भी किया गया। इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुमाऊं प्रभारी अशोक गुलाटी ने कहा कि प्रेस परिषद इंडिया का उद्देश्य सभी पत्रकारों को सबल एवं एकजुट करना है। जिससे कि पत्रकार भाई अपने हक की आवाज बुलंद कर सकें। इसी क्रम में आज यूनियन से जुड़े खटीमा इकाई के पत्रकार बंधुओ को यूनियन के आई कार्ड के साथ-साथ सवा दो लाख रुपए के बीमे की पॉलिसीयों का वितरण किया गया है। प्रेस परिषद आगे भी पत्रकारों के हित के लिए कार्य करता रहेगा। वही इस दौरान बैठक में उपस्थित तहसीलदार हिमांशु जोशी ने भी सभी पत्रकारों को इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता का कार्य आसान नहीं होता है क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं एवं आम जनमानस के हक की बात को प्रशासन तक पहुंचने का कार्य पत्रकार बखूबी करते रहे हैं हम आशा करते हैं कि क्षेत्र के सभी पत्रकारों का सहयोग प्रशासन को मिलता रहेगा, साथ ही प्रशासन के द्वारा भी पत्रकारों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
उधम सिंह नगर
धान खरीद को लेकर प्रसाशन की राइसमिलरो ओर किसानों के साथ बैठकखबर जनपद उधम सिंह नगर के . जसपुर क्षेत्र से है .. जहां आज प्रसाशन ने.. धान खरीद को लेकर क्षेत्र के सभी .. राइसमिलरो ओर किसानों के साथ बैठक की .. ताकि खरीद के समय किसानों का ओर मिलरों का आपसी सामंजस्य बना रहे… वंही बैठक में क्षेत्रीय विधायक… आदेश चौहान उपजिलाधिकारी जसपुर गौरव चटवाल भी मौजूद रहे .. साथ ही धान खरीद को लेकर किसानों ओर राइसमिलरो से बातचीत की गई. आपको बता दे कि सरकार की तरफ से 1 अक्टूबर से धान खरीद शुरू करदी गई है जिसमे जसपूर में इस बार धान खरीद के 20 क्रय केंद्र बनाए गए है उपजिलाधिकारी जसपुर गौरव चटवाल ने बताया कि 1 अक्तूबर से धान खरीद शुरू करदी गई है उसी संबंध में राइसमिलरो ओर किसानों के साथ बैठक की गई है जिसमे किसानों की समस्या सुनी गई है जो समस्या है उन पर कार्यवाही की जाएगी ताकि धान खरीद सत्र सही तरीके से पूरा हो सके जसपुर में धान खरीद के लिए 20 क्रय केंद्र बनाए गए है और सभी केंद्र धान खरीद के लिए तैयार है किसानों ने सही तोल को लेकर ओर राइसमिलर टाइम पर खरीद नही करते है इसको लेकर मुद्दे उठाए है जिसका समयनुसार समाधान किया जाएगा
उधम सिंह नगर
नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने करी संयुक्त कांबिंगखटीमा विधानसभा क्षेत्र के नेपाल सीमा से लगे मेलाघाट क्षेत्र में तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त कांबिंग की । नेपाल सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में की गई इस कांबिंग का उद्देश्य सुरक्षा की दृष्टि के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में हुए अतिक्रमण को भी चिन्हित करना रहा। खटीमा के उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज सीमावर्ती थाना पुलिस एवं सीमा पर तैनात एसएसबी के सुरक्षा अधिकारियों के साथ प्रशासनिक दस्ते ने सीमावर्ती क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण दौरा करते हुए पाया है कि सीमावर्ती क्षेत्र में हालात सामान्य हैं। कुछ जगहों पर कच्चे अतिक्रमण किए गए हैं जिन्हें जल्द ही हटा दिया जाएगा। इस क्षेत्र में हम नई सुरक्षा चौकी का निर्माण भी करवा रहे हैं। जिससे इस क्षेत्र की निगरानी करने में सहायता प्राप्त होगी।
उधम सिंह नगर
उधम सिंह नगर में फहराया ब्रिटेन का झंडा,खुफिया विभाग में हड़कंपउधम सिंह नगर जनपद में.. ब्रिटेन का झंडा फहराने का मामला सामने आया है … ब्रिटेन का झंडा फहराने की सूचना मिलते ही,, पुलिस विभाग सहित खुफिया विभाग में हड़कंप मच गया… ।पुलिस ने तत्काल पुलभट्टा थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए,,, मामले की जांच शुरू कर दी है,,बताया जा रहा है कि.. पुलभट्टा थाने के बरी गांव में… गुरुद्वारे के सामने रहने वाले.. परमजीत सिंह ने अपने घर पर .ब्रिटेन का झंडा फहरा दिया। ..वहां से गुजरने वालों ने.. इसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान बताकर.. विरोध किया। सूचना पुलिस को मिलने पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच… झंडे की वीडियोग्राफी करवाने के बाद उसे कब्जे में ले लिया। … और परमजीत सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया..और हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
उधम सिंह नगर
स्वच्छता अभियान का रियलिटी चेक आया सामने,प्रशासन की खुली पौलजहाँ देश भर मे,,, गंधी जयंती के मौक़े पर ,, स्वच्छता अभियान के तेहत,,, सभी जगह का कूड़ा कचड़ा साफ करने के लिए,,, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने,,, सभी से सफाई करने का निवेदन किया था… लेकिन जब इस स्वच्छता अभियान की रियलिटी चेक किया… तब तस्वीरें चौकाने वाली समाने आई।… . उधम सिंह नगर की विधानसभा बाजपुर के ग्राम नंदपुरा नरका टोपा में… ज़ब प्रशासन और शासन से कोई मदद नहीं मिली… तब खुद ही मोहल्ले के वासियों ने पैसे इकट्ठा कर.. घनी आवादी के बीच पड़े.. कचड़े को खुद ही हटवाया … जो शासन प्रशासन की पौल खोलने के लिए काफ़ी है। आपको बता दें कि.. 2 अक्टूबर यानि गाँधी जयंती के मौक़े और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंच के माध्यम से… स्वच्छता पखवाड़ा चलाने का आवाहन किया गया था जिसमें सभी सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं से हिस्सा लेने क़ी अपील क़ी गयी थी,जिसमें राजनैतिक पार्टियों. और प्रशानिक अधिकारीयों ने हाथ में झाड़ू लेकर मात्र.. फोटो खिचवाकर… मीडिया और सोशल मीडिया क़ी सुर्खियां बटोरने का काम किया है.. । ये हम इसलिए कह रहें हैं क्यों क़ी ज़ब ग्राउंड ज़ीरो से.. रियलिटी चेक कि गई,,, तब चौकाने वाला सच समाने आया है। उधम सिंह नगर क़ी.. विधानसभा बाजपुर के ग्राम नन्द पुर नरका टोपा में .. ज़ब हम एक ऐसी ग्राम सभा में पहुंचे… जो रामनगर कॉर्बेट पार्क के… हाइवे पर.. बसे ग्राम सभा में … .ना तो किसी राजनैतिक पार्टी ने, ना ही किसी प्रशानिक अधिकारी ने.. घनी आवादी का कचड़ा साफ करने क़ी जहमत उठाई …. लेकिन ज़ब ग्रामीणों क़ी किसी ने नहीं सुनी… तब ग्रामीणों ने खुद ही पैसे इकट्ठा किये… और जे सी बी से…. घनी आवादी के बीच लगे कूड़े के ढेर को हटाया …. हमने देखा क़ी घनी आवादी के बीच… कूड़े का ढेर लगा हुआ है…. जबकि ये कूड़े का ढेर कॉर्बेट पार्क को जोड़ने वाली हाइवे पर था… । ज़ब हमने इस बीच कुछ लोगो से खास बातचीत क़ी… तब उनका हमारे समाने गुस्सा फूटा और उन्होंने कहा क़ी वह कई वार.. एडीएम और तहसीलदार के पास गए थे … लेकिन उनकी एक भी नहीं सुनी है… । कई बार ग्राम प्रधान से भी इसकी शिकायत क़ी …गयी… लेकिन उन्होंने भी उनकी समस्या को नहीं सुना है…। उसके बाद सभी ग्रामीणों ने पैसे इकट्ठा कर.. इस कूड़े के ढेर को हटाने का निर्णय लिया गया है जो अब सभी ग्रामीण इस कूड़े के ढेर को हटवा रहें हैं।
उधम सिंह नगर
भगवान बद्रीनाथ की शोभायात्रा पहुंची बाजपुर हुआ भव्य स्वागतबजरंग दल एवं… विश्व हिंदू परिषद द्वारा… संपूर्ण उत्तर भारत में.. निकली जा रही भगवान बद्रीनाथ की शोभायात्रा… बाजपुर नगर में पहुंची.. जहां बाजपुर के पास स्थित दोराहे पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ताओं सहित हजारों सनातनी हिंदुओं ने… शोभायात्रा का फूल मालाओं एवं ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। दोराहे पर भव्य स्वागत के उपरांत.. . वहां से हजारों कार्यकर्ताओं ने… गौ रक्षा विभाग के मंत्री/यात्रा प्रमुख यशपाल राजहंस जी के नेतृत्व में… मोटरसाइकिल कार एवं अन्य साधनों द्वारा दोराहा से बाजपुर तक राम नाम के जय घोष के साथ… एक विशाल भव्य शोभा यात्रा निकाली… , शोभायात्रा के नगर में आगमन के बाद नगर के सैकड़ो व्यापारियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा.. करके एवं मिष्ठान वितरण ..करके शोभा यात्रा का स्वागत किया। … शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्ग… भगत सिंह चौक से होते हुए .. रामलीला मैदान पर पहुंची जहां पर भव्य शोभा यात्रा सभा का आयोजन किया गया…. सभा को संबोधित करते हुए बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री अनुज वालिया जी ने उपस्थित जन समुदाय से लव जिहाद, धर्मांतरण, लैंड जिहाद आदि जैसे गंभीर मुद्दों के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया,... साथ ही उन्होंने काफी लंबे समय के बाद स्थापित हुए भगवान श्री रामजन्म भूमि पर बन रहे राम मंदिर मैं आगामी जनवरी माह के द्वितीय सप्ताह में… रामलाल के विराजमान होने की जानकारी उपस्थित … जन समुदाय को दी … और रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सभी का आभार व्यक्त किया
उधम सिंह नगर
उधम सिंह नगर के ग्रामीण भयभीत व दहशत में..क्यों..??उधम सिंह नगर के.. विजयनगर ग्राम सभा गायत्री बिहार में ..लोग दहशत में है … दरअसल गायत्री विहार के लोग.. भवन बनाने से पहले.. विकास प्राधिकरण रुद्रपुर में ..भवन के नक्शे पास करने के लिए गए… परंतु विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने गायत्री विहार कॉलोनी विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत ना होने की बात कहकर.. उन लोगों को लौटा दिया गया … परंतु भवन बनकर तैयार होने के.. कई दिनों बाद प्राधिकरण ने गायत्री विहार के कई परिवारों के घरों के समक्ष नोटिस चिपका दिया जिससे ग्रामीण भयभीत व दहशत में है
उधम सिंह नगर
रामनगर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावतशुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री… डा धन सिंह रावत रामनगर पहुंचे… जहां उन्होंने सरकारी अस्पताल में… सेवा पखवाड़ा दिवस के तहत लगाए गए रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया… इस अवसर पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया… स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विभाग में रिक्त पदों को भरने के साथ ही हजारों की संख्या में नौकरी भी दी जाएगी उन्होंने कहा कि 2024 तक जहां एक और प्रदेश को टीवी बीमारी मुक्त किया जाएगा तो वही 2025 में प्रदेश को नशा मुक्त भी किया जाएगा लेकिन उसके लिए उन्होंने जनता की सहभागिता पर भी जोड़ दिया
उधम सिंह नगर
कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं को सौंपे गए दायित्वउधम सिंह नगर के बाजपुर में.... नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक यशपाल आर्य सिंचाई गेस्ट हाउस पहुंचे.. । वही उनके पहुंचने पर.. पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा.. फूल माला पहनाकर… जोरदार स्वागत किया गया।.. इस दौरान उन्होंने सिंचाई गेस्ट हाउस में… आयोजित बाजपुर विधानसभा की महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की … तथा सक्रिय महिला कार्यकर्ताओ को सम्मान देते हुए… विधानसभा,ब्लॉक व नगर महिला कांग्रेस कमेटी के साथ .. अन्य महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो की घोषणा कर उन्हें नियक्ति पत्र सौंपे और पार्टी के कार्यकर्ता एवं कार्यत्रियों से रूबरू होते हुए पार्टी को मजबूत बनाने का आग्रह किया।
उधम सिंह नगर
नगर निगम ने हटवाया अवैध अतिक्रमणरुड़की के मालवीय चौक पर.. शराब के ठेकों के पास.. अवैध खोखे लगाकर.. उनमें लोगों को शराब पिलाई जा रही थी… । वही नशे के व्यापार व सामाजिक तत्व द्वारा.. हर रोज कोई न कोई समस्या उत्पन्न हो रही थी.. और शराब पीकर शराबी लोग उत्पात भी मचाते दिखे… . और सड़क से गुजरने वाली लड़कियों व महिलाओं पर भी असामाजिक तत्व फब्तियां भी कसते थे जिसको लेकर स्थानीय पार्षद नीतू शर्मा की शिकायत पर एसडीएम के निर्देश पर नगर निगम द्वारा टीम भेज कर वहाँ के समस्त अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया
उधम सिंह नगर
किशोरी को बाइक पर बाजार लेकर जाना पड़ा भारी , वीडियो वायरलउधम सिंह नगर में… एक ऐसी वीडियो वायरल हुई… जिसने बाजपुर दोराहा चौकी पुलिस मे… हड़कंप मचा दिया… । नाबालिक किशोरी को बाइक पर बाजार लेकर जाना… एक युवक को भारी पड़ गया।… सूचना पर परिजनों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की… जोकि मामला देखते ही देखते…. खुनी संघर्ष में बदल गया .. और खूब लाठी डंडे चलने लगे… । जिसमें 13 लोग घायल हो गए…. , जिसकी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी… । वीडियो वायरल होने के 24 घंटे के बाद भी … बाजपुर दोराहा पुलिस कार्यवाही करने में नामकामयाब साबित हुई है… । जोकि पुलिस उनके पंचायत का इन्तेजार करती दिखाई दी। बता दें कि.. उधम सिंह नगर की बाजपुर विधानसभा के ग्राम कनोरा में… एक युवक नाबालिक लड़की को बाइक पर बाजार लेकर जा रहा था… । जिसके चलते गांव के दो पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई… , मारपीट इतनी बढ़ गई कि… दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे व ईंट पत्थर खूब चले चलने लगे… । जिसमें दोनों पक्षों के 13 लोग घायल हो गए… । घायलों को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया… । जहां चिकित्सकों ने… करीब आधा दर्जन घायलों को उपचार के लिए रेफर कर दिया.. , जबकि अन्य घायलों का उपचार कर उन्हें घर भेज दिया.. ।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई… । इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर.. . कार्यवाही की मांग की है.. । लेकिन अभी तक दोराहा पुलिस चौकी की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है.. जोकि एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
उधम सिंह नगर
सरेराह युवतियों को छेड़ना मजनुओं को पड़ा भारी, झांसी की रानी बनी युवतियांरुड़की में अश्लील फब्तियां कसने.. और छेड़छाड़ करने पर,,, दो युवतियों ने सरे राह दो,, युवकों की जमकर धुनाई कर डाली,,,, । इस दौरान मौके पर राहगीरों की,,, भारी भीड़ भी जुटी रही,,,। वहीं पिटाई के बाद दोनों युवक… युवतियों के पैरों में… पड़कर माफी मांगते हुए नजर आए… । वहीं पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है…. दरअसल रुड़की क्षेत्र की दो युवतियां स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रही थी।…. तभी बुलेट पर सवार दो युवकों ने उनके ऊपर,,, अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दी… और छेड़छाड़ भी करने लगे… कुछ देर तो युवतियां इस घटना को सहन करती रही.. लेकिन जब युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं… आए तो युवतियों ने उन्हें खरी खोटी सुनानी शुरू की। बताया है रहा है कि इसके बाद ,,, युवक युवतियों को अपशब्द कहते हुए… वहां से भागने लगे,,, जिसके बाद युवतियों ने भी अपनी स्कूटी उनके पीछे दौड़ा दी… और बोट क्लब चौराहे के पास आकर,,, उन्हें रोक लिया… । इतने में युवक कुछ समझ पाते … जब तक युवतियों ने उनके ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर दी।,,, , यह नजारा देख आसपास की भीड़ मौके पर जमा हो गई… । चारों तरफ से भीड़ होने के कारण युवक अपनी जान बचाकर भाग भी नहीं पाए… और युवतियां उन पर जमकर थप्पड़ बरसाती रही… और खरी खोटी सुनाती रही। इस दौरान लोगों की भीड़ ने भी युवको को जमकर खरी खोटी सुनाई…। बाद में युवकों ने युवतियों के पैरों को पकड़कर,,, , माफी मांगी और तब वहां से उन्हें जाने दिया गया।,
उधम सिंह नगर
किसान कांग्रेस ने पंजाब सरकार का पुतला किया दहनरुड़की के रेलवे स्टेशन के पास.. सरदार वल्लभभाई पटेल चौक पर… किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार का पुतला दहन कर.. जमकर नारेबाजी की..। किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंजाब राज्य में विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के विरोध में… पंजाब सरकार का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया। आपको बता दे की रुड़की रेलवे स्टेशन रोड स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल तिराहे पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर… पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया.. । इस मौके पर किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सेठपाल परमार ने कहा कि पंजाब सरकार ने… किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष.. सुखमेंद्र सिंह खेरा को उनके आवास से गिरफ्तार किया है क्योंकि वह लगातार पंजाब सरकार की नाकामी की पोल खोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है… । पंजाब सरकार जानबूझकर कांग्रेस के नेताओं को निशाने पर ले रही है। पंजाब सरकार ने विधायक सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी कर अच्छा नही किया। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने सुखपाल सिंह खैरा के विरुद्ध मुकदमे को खत्म कर दिया है। उसके बावजूद भी चंडीगढ़ आवास से सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा कि इसमें पंजाब सरकार की द्वेष भावना कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ साफ झलक रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी इसकी घोर निंदा करते हैं। पंजाब सरकार द्वारा विधायक के गिरफ्तारी की यह घटना बहुत निंदनीय है।
उधम सिंह नगर
फर्जी प्रदूषण प्रमाण पत्र की मिली सूचनानगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक दुकान पर फर्जी प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाये जाने की सूचना पर परिवहन विभाग के एआरटीओ विमल पांडे ने छापा मार कार्यवाही की इस दौरान स्थानीय कोतवाली पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। एक युवक से पूछताछ में पता चला कि नगर में स्थित एक प्रदूषण केंद्र पर नियमों को ताक पर रखकर प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाए जा रहे थे जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जानकारी देते हुए एआरटीओ विमल पांडे ने बताया कि सूचना मिलने पर जांच पड़ताल की जा रही है और जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी।
उधम सिंह नगर
मांगों को लेकर निकाली किसान सम्मान यात्रारुड़की के झबरेड़ा क्षेत्र में.. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री.. हरीश रावत के द्वारा किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए कई मांगों को लेकर किसान सम्मान यात्रा निकाली गई है… यह यात्रा झबरेड़ा के रॉयल बैंक्विट हॉल से शुरू हुई… . जिसका समापन किसान चौक पर हुआ है … इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सभी किसान चौक और मंदिरों में जाकर भी मत्था ठेका…. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ भगवानपुर की विधायक ममता राकेश ,पिरान कलियर के विधायक हाजी फुरकान अहमद…. झबरेड़ा के विधायक वीरेंद्र जत्ती के साथ साथ पूर्व राज्यमंत्री गौरव चौधरी भी शामिल रहे
उधम सिंह नगर
एक अक्टूबर से शुरू होगा खाटुश्याम महोत्सवरूड़की के… नेहरू स्टेडियम में पांच दिवसीय….श्री खाटूश्याम भजनोत्सव की शुरुआत… एक अक्टूबर से की जाएगी।… इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन होगा…। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजयात्रा के साथ होगी। रुड़की के अग्रवाल धर्मशाला में. आयोजित पत्रकार वार्ता की गई,,,, श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल ने बताया कि रुड़की में पहली बार श्री श्याम बाबा का भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है जोकि लगातार पांच दिनों तक चलेगा।…. उन्होंने बताया कि पहले दिन एक अक्टूबर को 2100 ध्वजों के साथ नगर मे ध्वजयात्रा निकाली जाएगी जोकि दुर्गा चौक से शुरू होकर पूरे शहर में होते हुए दुर्गा चौक पर ही संपन्न होगी। दूसरे दिन अग्रवाल धर्मशाला में श्री श्याम नाम की मेहंदी लगाई जाएगी और शाम को श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। वहीं 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक नेहरू स्टेडियम में विख्यात कथावाचक यति किशोरी के द्वारा नानी बाई रो मायरो नरसी का भात का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 5 अक्टूबर को रात्रि आठ बजे से विशाल श्री खाटू श्याम भजन उत्सव का आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक संजय मित्तल,कुमार गौरव सिद्धांत राज और प्रदुमन शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे।
उधम सिंह नगर
धान खरीद से जुड़ी समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापनसीमांत खटीमा क्षेत्र के किसानों ने धान खरीद से जुड़ी समस्याओं को लेकर मंडी समिति सभागार में बैठक करी और अपनी मांगों के पूरा न होने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया। जिसको लेकर सभी किसानों ने खटीमा तहसील पहुंच कर प्रशासनिक अधिकारियों का घेराव कर नारेबाजी करी। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर किसानों ने उप जिलाधिकारी रविंद्र विष्ट से मुलाकात की और किसानों की 3 सूत्रीय मांगों को से संबंधित ज्ञापन भी प्रशासनिक अधिकारियों को सौपा। किसानों की मांग थी कि आगामी 1 अक्टूबर से क्षेत्र में धान खरीद शुरू कर दी जाए साथ ही सरकारी काटो के साथ कच्चे काटे भी लगवाए जाएं जिससे कि सभी किसान अपनी फसल सही समय एवं कीमत पर बेच सके। वहीं किसानों ने यह भी मांग करी कि किसानों का पेमेंट रोकने वाली नैफेड एजंसी को ब्लैकलिस्टेड कर उसके कांटे ना लगवाए जाएं। किसानों का कहना था कि यदि धान खरीद केंद्र समय पर खरीद शुरू नहीं करते हैं तो किसान अपनी फसल समर्थन मूल्य पर नहीं बेच सकेंगे। ऐसे में किसानों को होने वाले नुकसान का जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन ही होगा। वहीं किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष गुरसेवक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष सरकार समय पर धान खरीद केंद्र खोले जाने की बात कहती है परंतु स्थानीय मिल व्यापारियों के साथ मिलकर किसानों को ठगने का काम किया जाता है। यदि इस बार समय पर खरीद हेतु कांटे नहीं खोले गए एवं किसानों की मांगों को नजर अंदाज किया गया तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन ही होगा।
उधम सिंह नगर
दुबई में फसे लोगो ने सरकार से लगाई मदद की गुहारजहाँ उधम सिंह नगर में.. विदेश भेजनें के नाम पर ठगी करने का सिलसिला थमा भी नहीं था… कि अब ऐसा मामला समाने आया है… जोकि सभी को हैरत में डाल सकता है।.. उत्तराखंड के तीन युवक ओर उत्तराखंड की सीमा से सटे… उत्तरप्रदेश के दो युवकों को.. दुबई में.. बंधक बनाने का मामला सामने आया है.. जो अब विदेश में फंसे लोगो कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।.. वायरल वीडियो में युवक धामी सरकार से गुहार लगाते नज़र आ रहें हैं..। अब युवकों के परिजनों ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई है।
उधम सिंह नगर
जानवरों की चर्बी से बन रहा नकली घीकिच्छा विधानसभा स्थित.. पुलभट्टा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए.. जानवरों की चर्बी से नकली घी बनाने वाले गिरोह का भाड़ा फोड़ किया है.. । साथ ही नकली घी बनाने वाले.. गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया… मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि थाना पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरौली में व्यापक पैमाने पर गाय और भैंस की चर्बी से नकली घी बनाकर बाजार में भेजा जा रहा है… पुलभट्टा पुलिस ने संबंधित विभागों की टीम के साथ छापेमारी कर बीते दिन एक पिकअप गाड़ी से 200 कनस्तर और एक गोदाम से 5 कनस्तर बरामद किए है। पुलिस ने मौके पर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने पुलिस टीम को 1500 रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
उधम सिंह नगर
भाईचारे के लिए की गई बैठकमुस्लिम समुदाय का,, आगामी त्योहार ईद उल मिलाद को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के लिए गदरपुर थाना परिसर में सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में अमन कमेटी बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय समेत कई पुलिस पदाधिकारी और मुस्लिम समुदाय के जन प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक के साथ-साथ पुलिस क्षेत्र अधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से व्यवस्था बनाए जाने के लिए पुलिस कर्मियों के साथ बैठक ली.
उधम सिंह नगर
दोस्त निकला दोस्त का कातिलरुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में,, कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है.. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मृतक के दोस्त को गिरफ्तार करते हुए,,, उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया बेसबॉल का डंडा… और मृतक की लूटी गई बाइक … और मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है.. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है.. घटना का खुलासा उधमसिंहनगर जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी के द्वारा रुद्रपुर स्थित पुलिस ऑफिस में करते हुए बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर रोड पर युवक अरुण कुमार निवासी डिबडिबा बिलासपुर उत्तरप्रदेश की हत्या का मामला सामने आया था.. जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम का गठन कर मामले का खुलासा के लिए निर्देशित किया था अब कोतवाली पुलिस के द्वारा घटना को अंजाम देने वाले मृतक के ही दोस्त शक्ति कुमार निवासी कीरतपुर रुद्रपुर को प्रीत विहार फेस 2 बारादरी रोड से गिरफ्तार किया है और आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम के द्वारा घटना में इस्तेमाल किया गया बेसबॉल का डंडा और घटना के बाद लूटी गई मृतक की बाइक और मोबाइल फोन को बरामद किया है.. बताया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था जिसके बाद शक्ति कुमार के द्वारा अरुण की हत्या कर दी गई थी.. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है..
उधम सिंह नगर
धूमधाम के साथ निकाला ज़ुलुस ए मोहम्मदीपैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष में मुस्लिम समाज के द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ सितारगंज शहर में जलुस ए मोहम्मदी निकाला गया। वही जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान मुस्लिम समाज में खासा उत्साह देखा गया। बता दे की इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रजब माह के 12 रबीउल अव्वल को पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था वही मुस्लिम समाज के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाते हैं।वहीं पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म की खुशी में मुस्लिम समुदाय के द्वारा धार्मिक स्थलों सड़कों व अपने मकान को इलेक्ट्रॉनिक की झालरों से सजाते हैं। वहीं सितारगंज में भी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर बड़ी धूमधाम के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया। साथ ही शहर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस ए मोहम्मदी में मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या में शामिल रहे। साथ ही जुलुस ए मोहम्मदी के दौरान सितारगंज शहर में पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तेत दिखाई दिया ताकि कोई अनहोनी घटना ना घट सके। बाइट। सैयद सिराज अहमद उर्फ मुन्ने मियां मुस्लिम धर्मगुरु। बाइट। CO सितारगंज ओमप्रकाश सिंह
उधम सिंह नगर
फेसबुक पर डाली पोस्ट ने पहुंचाया जेलसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर तमंचे के साथ पोस्ट डालना पड़ा भारी, पुलिस ने लिया हिरासत में अब जाना पड़ेगा जेल। खटीमा कोतवाली क्षेत्र की सीमांत मझोला पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले हल्दी ग्राम के निवासी गुरप्रीत सिंह द्वारा कुछ दिनों पूर्व अपनी फेसबुक प्रोफाइल में एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें उनके द्वारा अवैध तमंचे एवं कारतूसों का प्रदर्शन किया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए खटीमा कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी गुरप्रीत सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही आरोपी के पास से पांच जिंदा 32 बोर के अवैध कारतूस भी बरामद किए गए। वही वीडियो में दिखाया गया तमंचा आरोपी के द्वारा पूर्व में ही पुलिस के डर से जंगल में फेंक दिया गया था जिसे आरोपी की निशान देही के आधार पर तलाशने की कोशिश की जा रही है। वहीं आरोपी के विरुद्ध खटीमा कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह इस क्षेत्र का ऐसा दूसरा मामला है जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो बनाने हेतु अपराधियों द्वारा सामाजिक ताने-बाने एवं न्यायिक व्यवस्था को ताक पर रख दिया गया है। इससे पूर्व बीते दिनों कुछ युवकों द्वारा सोशल मीडिया रील बनाने हेतु राह चलती महिला से भी अभद्रता की गई थी। खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी गुरप्रीत सिंह द्वारा कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपने अकाउंट में एक वीडियो लोड की गई थी। जिसमें आरोपी अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहा था। जो कि आर्म्स एक्ट का उल्लंघन होने के साथ ही क्षेत्र की सामाजिक शांति व्यवस्था के लिए भी खतरा है। जिसके चलते कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। और आरोपी को संबंधित धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
उधम सिंह नगर
युवक का खून से लथपथ शव मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंपरुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के.. भगवानपुर गांव के जंगल में… युवक का खून से लथपथ शव मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया,,, । मृतक कल शाम से गायब चल रहा था,,। शव के पास झाड़ियों से पुलिस को हॉकी और बेस बोल का डंडा भी बरामद हुआ है,,,। घटना की सूचना पर,,, कोतवाली पुलिस सहित अधिकारी भी मौके पर पहुंचे,,,। इसके अलावा साक्ष्य संकलन के लिए,, फोरेंसिक की टीम को लगाया गया है,,। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए ,,,पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत की सूचना के बाद ,,,परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,,,। मृतक की बाइक और मोबाइल भी गायब है।
उधम सिंह नगर
नशा मुक्त बनाने में फेल हुई सरकारजिस राज्य के मुखयमंत्री ने अपने सूबे को.. नशा मुक्त बनाने की कसम खाई है.., तो उस राज्य की पुलिस… राज्य को नशा मुक्त बनाने में फेल ही,, साबित हो रही है,,,जिसका नतीजा है कि अब,, राज्य की ही.. कुछ महिलाओं ने,, उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने का वीणा उठाया है।,, क्योंकि नशे का कारोबार खूब फलता फूलता दिखाई दे रहा है.. ,जिसके चलते युवा नशे में डूबता रहा है।.. हालांकि पुलिस तरह-तरह के अभियान चला कर… लोगों को जागरुक कर रही है।… बाबजूद उसके पुलिस नशे पर अंकुश नहीं लग पा रही… । इसी के चलते उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर की महिलाओं ने.. नशे के विरुद्ध एक महा पंचायत का आयोजन किया है,.. जिसमें महिलाओं ने यह संकल्प लिया कि अब वह खुद नशे पर अंकुश लगा कर ही मानेंगे।
उधम सिंह नगर
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को अर्पित की श्रद्धांजलिजनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर खटीमा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में भारतीय जनता पार्टी नगर कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं ने उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 25 सितंबर 1916 को जन्मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित जी को याद कर उनके द्वारा स्थापित किए गए आदर्शों के साथ कार्य करने की भी बात कही।
उधम सिंह नगर
किच्छा में चल रहा अतिक्रमण अभियानकिच्छा में इन दिनों प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।जिसके चलते सैकड़ो लोग बेघर हो गए है। आज इन लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और पुनर्वास की मांग को लेकर धरना दिया। विधायक तिलक राज बेहड़ ने किच्छा के वार्ड पांच में बीसियों साल से रह रहे लोगो को उजाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन परिवारों के पास उत्तराखंड के परमानेंट निवासी होने संबंधी स्थाई निवास,बिजली बिल,आधार कार्ड जैसे तमाम साक्ष्य है।लेकिन उसके बाद भी इन्हे बेघर कर दिया जिस कारण इनके सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है।
उधम सिंह नगर
पिटाई करने का वीडियो वायरलउधम सिंह नगर की… चौकी पर ऐसी दबंगाई समाने आई… जिसे देख कर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. .। मामले में बाजपुर दोराहा पर… जिला पंचायत.. बसूली चौकी पर.. देर रात्रि एक ड्राइबर की जम कर पिटाई कर दी… । पिटाई करने का.. वीडियो वायरल होने के बाद .. पुलिस हरकत में आई.. और पुलिस ने एक्शन लेते हुए.. पहले सभी सामान को जब्त करते हुए.. चौकी को हटवा दिया…और बाद में अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी है। आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के दौराहा बाजपुर पर दिल्ली - नैनीताल हाइवे में जिला पंचायत की वाहन कर चौकी बनाई हुई है,,, जिसमें आने जाने वाले वाहनों से,,, बसूली की जाती है।… जहाँ बाजपुर कोतवाली की दोराहा चौकी पर… दबंगो की इतनी दबंगई सामने आई है कि.. चौकी के चंद क़दमों की दुरी पर ही .. जिला पंचयात कर… चौकी के दबंग… एक ड्राइबर को बुरी तरह पिटाई कर दी.. और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी …. जोकि दोराहा पुलिस गहरी नींद में सोती रही…. । दोराहा पुलिस की नींद उस समय खुली… जब पिटाई की एक वीडियो वायरल हुई… और बाजपुर सीओ एक्शन में आये… तब जाकर दोराहा पुलिस मौक़े पर पहुंची।
उधम सिंह नगर
व्यापार मंडल के आवाहन पर किच्छा बाजार बंदकिच्छा में प्रशासन द्वारा मुख्य बाजार के व्यापारियों को 25 सितंबर तक अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देने के बाद आज व्यापार मंडल पदाधिकारियों के आवाहन पर किच्छा के व्यापारियों के अपने प्रतिष्ठान को बंद कर विरोध जाहिर किया है। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने भी किच्छा के व्यापारियों को अपना समर्थन दिया है। इस दौरान व्यापारियों का कहना था की अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसको बिल्कुल बर्दास्त नही किया जायेगा, फिर भी प्रशासन नहीं मानता है तो व्यापारियों द्वारा आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
उधम सिंह नगर
युवकों ने महिला से की अभद्रताखटीमा विधानसभा क्षेत्र में झनकईया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लोहियाहेड रोड पर कुछ स्थानीय युवाओं द्वारा सोशल मीडिया रील बनाने के लिए राह चलती महिला के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का वीडियो.. इन दिनों क्षेत्र में सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो रहा है। जिसका संज्ञान लेते हुए झनकईया थाना पुलिस प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर घटना के लिए जिम्मेदार अभियुक्तों की पहचान कर ली है और उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
उधम सिंह नगर
उत्तराखंड पुलिस के जवान की पत्नी ने पत्रकार वार्ता कर लगाई इंसाफ की गुहाररुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी ग्राम में करीब दो माह पूर्व हुए झगड़े में इंसाफ ना मिलने पर उत्तराखंड पुलिस के जवान की पत्नी ने पत्रकार वार्ता कर मीडिया से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। इस दौरान पीड़िता महिला ने बताया कि वह लिब्बरहेड़ी ग्राम की निवासी है और उसका पति उत्तराखंड पुलिस में तैनात है। पीड़िता ने बताया करीब दो माह पूर्व जब वह घर पर अपने बच्चों के साथ थी तब गाँव के ही कुछ लोगों ने उनके घर पर आकर लाठी डंडों के साथ मारपीट करी थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके घर पर उनके रिश्तेदार भी आए हुए थे इन लोगों के द्वारा उनके साथ भी जमकर मारपीट की गई थी इस मामले को लेकर पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से अपनी व अपने बच्चों के सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
उधम सिंह नगर
महिला प्रधान को रिश्वत लेते दबोचाकिच्छा विधानसभा छेत्र स्थित ग्राम भंगा की प्रधान को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया है। इस दौरान विजलेंस टीम महिला प्रधान 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। विजलेंस टीम महिला प्रधान को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। बताया जा रहा है की किच्छा विधानसभा स्थित ग्राम भंगा की ग्राम प्रधान पूजा वर्मा पत्नी नितिन कुमार आवास विकास किच्छा एक किराए के मकान पर रहती थी, महिला प्रधान द्वारा अटल आवास योजना के तहत बनने वाले मकान स्वामियों से 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी, इस दौरान आज गांव का एक व्यक्ति 10 हजार रुपए लेकर आवास विकास किच्छा स्थित महिला ग्राम प्रधान के यहां पहुंचा था। जिसकी सूचना मिलते ही विजलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई और महिला ग्राम प्रधान को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया है। जिसके बाद विजलेंस की टीम महिला ग्राम प्रधान को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है।
उधम सिंह नगर
असम के मुख्यमंत्री को समन जारी , 17 अक्टूबर को अदालत में पेशीकांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में जिला और सत्र न्यायालय ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा को सम्मन जारी करने के आदेश दे दिए है। इतना ही नहीं जिला एवम सत्र न्यायाधीश ने असम के मुख्यमंत्री को 17 अक्टूबर को अदालत में पेश होने के निर्देश दिए है उत्तराखंड विधानसभा 2022 चुनाव के दौरान किच्छा में आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा घिरते जा रहे है।इस जनसभा में असम के मुख्यमंत्री ने क्या विवादित बयान दिया था,असम के मुख्यमंत्री बिश्व सरमा के बयान के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व दर्जा मंत्री गणेश उपाध्याय ने जिला सत्र न्यायालय में परिवार दाखिल किया था। इस मामले में अपर सत्र न्यायाधीश ने असम के मुख्यमंत्री को 21 सितंबर को अदालत में पेश होने के आदेश दिए थे ,लेकिन मुख्यमंत्री अदालत में पेश नही हुए,जिसके बाद अब जिला एवं सत्र न्यायालय ने असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ सम्मन जारी कर दिए है। अब मुख्यमंत्री को अदालत के सम्मुख 17 अक्टूबर को पेश होना है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और याचिकाकर्ता गणेश उपाध्याय ने असम के मुख्यमंत्री को उनके पद से बर्खास्त किए जाने की मांग की है।
उधम सिंह नगर
25 सितंबर से निर्माणाधीन भवनों को ढहाने की तैयारीरुद्रपुर मेडिकल कालेज के,,, गुणवत्ता विहीन चौदह निर्माणाधीन भवनों को… 25 सितंबर को ढहाने की तैयारी कर ली गई है और निर्माण एजेंसी उत्तराखंड पेयजल निगम द्वारा इस ढहाए गए मलवे की नीलामी की जायेगी। दरअसल रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल, प्रशासनिक भवन, आवासीय परिसर सहित 14 ब्लॉकों के निर्माण का ठेका एपीएल कंपनी को दिया गया था। सरकार ने इस निर्माण कार्य के लिए कंपनी को 50 करोड रुपए का बजट जारी किया था। कंपनी निर्माण कार्य पर लगभग 32 करोड रुपए खर्च कर चुकी थी लेकिन इस बीच निर्माण कार्यों में अनियमितताओ और गुणवत्ता की शिकायत मिलने पर उत्तराखंड सरकार ने यूपीआई एल कंपनी से निर्माण कार्य की जिम्मेदारी वापस ले ली और बाकी निर्माण कार्य की जिम्मेदारी उत्तराखंड पेयजल निगम को दे दी। पेयजल निगम ने जब पुराने निर्माण कार्यों के जांच आईटीआई रुड़की से कराई तो इन कार्यों की गुणवत्ता खराब पाई गई। इसके बाद शासन ने भी इन कार्यों की जांच कराई तो जांच में तमाम गड़बड़ियां सामने आ गई थी ।इसके बाद शासन ने इन पुराने निर्माण को उठाने के आदेश दे दिए थे। अब पेयजल निगम द्वारा 25 सितंबर को 14 ब्लाकों के अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को ढहाने और उनकी नीलामी की कार्यवाही शुरू की जा रही है। माना जा रहा है कि उसके बाद रुद्रपुर मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों में तेजी आएगी।
उधम सिंह नगर
सशक्त भारत बनाने के लिए जागरूकता अभियानराष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत,,, भारत सरकार द्वारा,, निर्धारित थीम के आधार पर सितंबर माह को,,, पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।,,, 1 सितंबर से लेकर,, 30 सितंबर तक देश के सभी लाभार्थियों,,,, ग्राम पंचायतो एवं,,,, शहरी निकायों में एक साथ मिलकर पोषण माह को मनाया जा है,,, । जिसके द्वारा सुपोषण भारत साक्षर भारत सशक्त भारत बनाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला स्तर से पोषण रथ खटीमा विकासखंड में पहुंचा जिसके साथ सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा विकासखंड क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई।
उधम सिंह नगर
एनडीआरएफ ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियानगदरपुर के मुख्य बाजार में आज एनडीआरएफ के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल के दिशा निर्देश के बाद … एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया… इस मौके पर बोलते हुए सब इंस्पेक्टर अरुण सिंह ने बताया की.. एनडीआरएफ के 15 बटालियन के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल के दिशा निर्देश के बाद एक विशेष सफाई अभियान… गदरपुर के सार्वजनिक स्थलों पर चलाया गया है … इसका मुख्य उद्देश्य जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है .
उधम सिंह नगर
महिला आरक्षण बिल पास होने पर महिला मोर्चा सदस्याओ ने जताया प्रधानमंत्री का आभारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सदन में महिला आरक्षण बिल का प्रस्ताव पास कराये जाने की खुशी में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनी पोखरिया के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं के द्वारा नगर के मुख्य चौराहे पर एकत्र होकर मिष्ठान वितरण किया गया और साथ ही एक दूसरे को रंग लगाकर जमकर होली भी खेली गई। वीओ- इस मौके पर सभी महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारतवर्ष की महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु उठाए गए इस कदम के लिए उनका आभार जताया। आपको बता दें कि वर्तमान में लोकसभा में केवल 78 महिला सदस्य हैं जो कुल सदस्यों के 15% से भी कम है। राज्यों की विधानसभाओं में भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व बहुत ही कम है। ऐसे में महिला आरक्षण बिल महिलाओं को राजनीति में समान अवसर प्रदान करने और देश के विकास में साझेदार बनने का अवसर प्रदान करेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष मोहनी पोखरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु कदम उठाए जा रहे हैं यह बिल भी उन्हीं कदमों में से एक महत्वपूर्ण कदम है। जो महिलाओं को देश के विकास में अपना योगदान देने का अवसर प्रदान करेगा। हम सभी महिलाएं 2024 में प्रधानमंत्री मोदी को एक बार पुनः देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं और हम सभी इसके लिए पूरी मेहनत से कार्य करेंगे।
उधम सिंह नगर
बाजपुर भूमि बचाओ आंदोलन के 50 वें दिन भी क्रमिक अनशन जारीबाजपुर भूमि बचाओ आंदोलन के 50 वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा,.. बता दे कि आंदोलन चलते 50 दिन हो चुके हैं,..अभी तक कोई राहत मिलती… धरातल पर नहीं दिखायी दे रही है,...प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन 16 सितम्बर को भी आंदोलनकारियों को बड़ी उम्मीद थी ..की मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर कोई राहत भरी खबर मिलेगी,...परन्तु 17 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन भी बीत गया लेकिन भूमि का मालिकाना हक पीड़ितों को प्राप्त नहीं हुआ,.. जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है,... किसानों व पीड़ितों ने 24 तारीख को ट्रेक्टर मार्च का आयोजन किया है ..।अब देखना यह है कि सरकार मांगे पूरी करती है या विशाल ट्रेक्टर रैली के रूप में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन बाजपुर व प्रशाशन को देखने को मिलेगा
उधम सिंह नगर
कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट द्वारा सीएम धामी के प्रति अभद्र टिप्पणी पर नाराज़ भाजपाईखबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है…, जहां आज खटीमा मुख्य चौक पर और तहसील द्वार पर …भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने… नगर मंडल अध्यक्ष जीवन सिंह धामी तथा किशोर जोशी के नेतृत्व में द्वाराहाट के विधायक का पुतला दहन किया है। गौरतलब है कि द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट द्वारा ..उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विरुद्ध …अपशब्दों का प्रयोग किया गया था ..और द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक के घर पर जाकर.. उनके बच्चों को जान से करने के धमकी भी दी गई थी… जिसके विरोध में खटीमा के मुख्य चौक पर.. द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट का और.. कांग्रेस का पुतला जलाकर नगर मंडल अध्यक्ष जीवन सिंह धामी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं …और पदाधिकारियों ने पुतला जलाकर पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया… इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर मंडल अध्यक्ष जीवन सिंह धामी ने कहा कि… द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट देवभूमि उत्तराखंड की पवित्रता को नष्ट कर रहे हैं…. जिस प्रकार से उनके द्वारा निदेशक के घर जाकर शराब के नशे में उन्होंने अभद्रता की और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी.. यह देवभूमि का अपमान है ..ऐसे जन प्रतिनिधि को जनता कभी भी माफ नहीं करेगी।.
उधम सिंह नगर
पोषण जन जागरूकता रैली का आयोजनपोषण माह के अंतर्गत.. जनपद उधम सिंह नगर के.. रुद्रपुर में बुधवार को पोषण जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।… जिलाधिकारी उदयराज सिंह एवं मुख्य विकास.. अधिकारी विशाल मिश्रा ने… कलेक्ट्रेट परिसर से.. हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली कलेक्ट्रेट से रुद्रपुर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए गांधी पार्क तक पहुंची। ..रैली में महिलाओं, बच्चों,किशोरियों एवं जन सामान्य को राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत..सही पोषण के प्रति जागरूक किया गया।
उधम सिंह नगर
दूसरे चरण में पहुंचा भूमि बचाओ आंदोलन आज से शुरू हुआ क्रमिक अनशनबाजपुर में 20 गांव 5838 एकड़ भूमि बचाओ आंदोलन… जो विगत 1अगस्त से लगातार धरना प्रदर्शन के रूप में चल रहा था…,अधिकारियो नेताओं ,मंत्रियो, मुख्यमंत्री से वार्ता होने के पश्चात भी कोई समाधान न निकल पाने पर.. आज आंदोलन के अगले कदम के रूप में… भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी गई… भूख हड़ताल पर.. प्रतिदिन पांच व्यक्ति बैठेंगे आज प्रथम दिन किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पडडा सहित 5 लोग भूख हड़ताल पर बैठे । गौरतलब है कि बाजपुर छेत्र का यह एक अलग ही तरह का प्रकरण है,विगत 6,7 दशको से उपरोक्त भूमि पर काबिज लोग,जिन्होने उपरोक्त भूमि पर नियमानुसार मकान, दुकान, स्कूल,अस्पताल,कारखाने ,खेती आदि सब कर रखा है,यही नहीं उपरोक्त जमीन में से अधिकांश कई बार बिकने के बाद नियमानुसार उसकी रजिष्ट्री व दाखिल खारिज भी हो चुका है ।उसके बाबजूद भी उपरोक्त20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के मालिकों को उनके मालिकाना हक से 4वर्ष पूर्व तत्कलीन जिलाधकारी नीरज खैरवाल के आदेश से वंचित कर खतौनी में से किसानों ,भूमिधरों के नाम हटाकर उन्हें लीज होल्डर बना दिया गया । इस तुगलकी फरमान को निरस्त कर पुनःअपने नाम खतौनी में चढ़ाने हेतु संघर्ष रत है ।लगभग पचास हजार लोग इससे प्रभावित है ,अन्न दाता कहलाने वाला किसान आज स्वयं भूखहड़ताल पर है।उपरोक्त आंदोलन को ऊत्तराखण्ड के अतिरिक्त उत्तरप्रदेश के भी अनेक किसान व्यापारी ,मजदूर,सामाजिक,राजनीतिक,व धार्मिक संस्थाओं का भी समर्थन मिल चुका है।अब देखना यह है कि सरकार आंदोलनकारियों की मांग कब पूरी करती है ,ओर प्रभावित लोंगो के नाम पुनः खतौनी पर कब चढ़ते है ।,आंदोलन के अगवाकारों का कहना है कि नीचे के अधिकारियों ने रिपोर्ट लगाकर फाइल पूरी कर मुख्यमंत्री तक भेज दी है, 16 तारीखको मुख्यमंत्री का जन्मदिन है आशा है इस शुभ अवसर पर वह हमारी मांग पूरी कर देंगे । उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन तभी खत्म होगा जब हमें पूर्व की भांति भूमिधरी का अधिकार् मिल जाएगा।नहीं तोआंदोलन के अगले चरण में आमरण अनशन भी किया जाएगा ।
उधम सिंह नगर
पर्यावरण बचाव तथा रक्तदान का संदेश लेकर साइकिल यात्रा का स्वागतजैसा कि सबको विदित है कि ..पर्यावरण बचाओ तथा रक्तदान को लेकर अनेकों महिम चल रही है …इसी कड़ी में प्रसेनजीत दास ने एक मिशन …. साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ ..और गो ग्रीन को साइकलिंग तथा साल में कम से कम दो बार रक्तदान को लेकर पूरे देश में भ्रमण करते हुए.. आम जनमानस को रक्तदान और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया .. साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ .. और गो ग्रीन को साइकलिंग के आयोजक प्रसेनजीत दास दिनांक 11 सितंबर 2023 तक 53 दिन मे …2996 km का सफर करके रुद्रपुर पहुंचे …और रुद्रपुर पहुंचने तक की यात्रा के दौरान हेल्प टू अदर्स सोसाइटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह गोल्डी से लगातार संपर्क रहा.., जिनके माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष युवा पंजाबी महासभा के अध्यक्ष भारत भूषण चुग द्वारा प्रसेनजीत का भव्य स्वागत किया … प्रसनजीत का रात्रि विश्राम की व्यवस्था शहीद उधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर पर डॉक्टर मनदीप सिंह द्वारा की गई और स्वागत रुद्रपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक में सत्यम शर्मा एवं दिव्यांशु द्वारा किया गया।
उधम सिंह नगर
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम मैं लोगों को सूचना न होने से ग्राम प्रधान से वार्ड नंबर व जनता खासा नाराजखबर खटीमा विकासखंड के अंतर्गत कुटरी ग्राम पंचायत से है …जहां सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया …कार्यक्रम के आयोजन में प्रधान द्वारा सूचना न दिए जाने से लोगों में खास नाराजगी देखने को मिली… साथ ही लोगों को सूचना प्राप्त न होने की जानकारी जब तहसीलदार व अन्य अधिकारियों को पता चली तो अधिकारी स्वयं चलकर ग्राम पंचायत के वार्डों में भ्रमण करने पहुंचे…. भ्रमण के दौरान जन समस्याओं को सुना और आमजन की शिकायत का जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन भी दिया,, जहां एक तरफ सरकार द्वारा सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं … तो वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा… आम जनता को इस कार्यक्रम के बारे में नहीं बताया जा रहा है… कुटरी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान द्वारा आम जनता को व वार्ड मेंबरों को भी सूचित नहीं किया गया था …जिस कारण वार्ड मेंबर भी खासा नाराज नजर आए और उन्होंने अपनी नाराजगी तहसीलदार को जताई.. जिस पर तहसीलदार द्वारा कहा गया कि हमें जब सूचना मिली है कि …लोगों को सूचना नहीं है …इस कार्यक्रम की तो उसके बाद हम स्वयं चलकर आम जनता तक पहुंचे हैं.. और अब आप हमें अपनी समस्या बता सकते हैं… आम जनता की समस्या जनता के पास पहुंचकर तहसीलदार हिमांशु जोशी द्वारा सुनी गई ….वही तहसीलदार हिमांशु जोशी द्वारा मीडिया से रूबरू होते हुए मीडिया को बताया की कुटरी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली पचौरिया मे लाइट,सड़क की मूलभूत समस्याएं यहां जनता ने बताई हैं और इन मूलभूत समस्याओं का निवारण जल्दी से जल्दी किया जाएगा
उधम सिंह नगर
विधायक हो तो ऐसे, अस्वस्थ महिला को देख खुद ही मदद को दौड़ पड़े विधायकगदरपुर विधायक.. अरविंद पांडे ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए… हरिद्वार, चिड़ियापुर के निकट.. हाईवे पर दौरा पड़ने पर.. अस्वस्थ महिला और उक्त परिस्थिति से झूझ रहे उसके भाई की.. यथासंभव सहायता की। ……बहन को उठा सकने में छोटे भाई द्वारा अक्षमता जाहिर करने पर, महिला को उठाकर समीप सुरक्षित छायादार जगह पर पहुंचाया। यह संतोषप्रद बात रही कि कुछ समय पश्चात अस्वस्थ महिला ठीक हो गयी।…. विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि सभी से आग्रह करता हूँ कि किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना पर आत्मीयता के भाव रखें। मानवता को परम धर्म मानकर, दुर्घटनाग्रस्त व असहायों की सहायता करें !
उधम सिंह नगर
विद्यालय में छात्राओं से हुई छेड़छाड़ अभिभावको ने काटा हंगामासीमांत खटीमा नगर के.. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्राओं के साथ … ड्रेस की नाप लेने के नाम पर …छेड़छाड़ एवं अभद्रता की गई।… जिसके विरोध में आक्रोशित अभिभावकों ने…. विद्यालय पहुंच… जमकर हंगामा काटा।… मामले की गंभीरता को देखते हुए…. विद्यालय प्रशासन ने विद्यालय स्टाफ के तीन सदस्यों को मामले में संलिप्त होने और काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया.. दरअसल खटीमा के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में… छात्राओं की ड्रेस बनाई जानी थी।….जिसके लिए खटीमा नगर के सिद्धार्थ गारमेंट्स से ..एक सहायक प्रतीक तिवारी के साथ …दो दर्जी मोहम्मद कुमार.. एवं मोहम्मद शकील …विद्यालय में बुलाए गए… जिनके द्वारा ड्रेस की नाप लेने के नाम पर …छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गई।… इस दौरान… विद्यालय के तीन स्टाफ कर्मचारियों अशोक आर्य,.. ममता खोलिया ..और चंद्रशेखर भी मौके पर मौजूद थे। …जिन्होंने छात्राओं के विरोध के बावजूद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।… घटना की जानकारी होने पर आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर ..विद्यालय प्रशासन का घेराव कर दिया …और जमकर नारेबाजी करी।… छात्राओं के अभिभावको के द्वारा… विद्यालय में हंगामा काटे जाने की सूचना पर …उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट तुरंत मौके पर पहुंचे… और अभिभावकों को समझा बुझा कर शांत किया।…. वही अभिभावकों ने मामले में दोषी दर्जीयों सहित मौके पर मौजूद स्कूल स्टाफ के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की।… जिस पर उप जिलाधिकारी ने अभिभावकों को मामले में उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देते हुए… विद्यालय प्रशासन को मामले में लिप्त अध्यापकों को तुरंत सस्पेंड किए जाने और ….विद्यालय प्रशासन द्वारा मामले की एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश भी दिए गए… उप जिलाधिकारी ने विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर को भी जांच के लिए जप्त कर लिया है… उप जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले की गहनता से जांच जारी है… और मामले में जो भी आरोपी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।…. एकलव्य विद्यालय में छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ की सूचना पर.. उप नेता प्रतिपक्ष एवं खटीमा विधायक भुवन कापड़ी भी तुरंत विद्यालय पहुंचे.. और अभिभावकों से पूरे मामले की जानकारी ली।.. विधायक भुवन कापड़ी ने भी विद्यालय प्रशासन से मामले की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करा कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की
उधम सिंह नगर
कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान ने की प्रेस वार्ताउत्तराखंड विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान ने विधानसभा सत्र से वापस आने के बाद प्रेस वार्ता की इस दौरान विधायक ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा । वीओ- भाजपा सरकार पर निशाना साधतो हुए विधायक बोले इस बार वर्षा अधिक होने के कारण भू कटाव बहुत हुआ है लेकिन सरकार ओर अधिकारियों की तरफ से उदासीनता है पिछले पांच वर्ष ये मांग हमने की है छोटे छोटे तटबंध बन जाते तो भूकटाव को रोका जा सकता है जमीन कटने पर किसानों को कोई मुआवजा सरकार की तरफ से नही दिया जाता जिसके लिए मांग की गई है कि नदी के किनारे जिनकी जमीन कट गई है उनका लोन माफ किया जाए बिजली का बिल माफ किया जाए ओर उनको उचित मुआवजा दिया जाए लेकिन सरकार का इस पर कोई संतोषजनक जबाब नही है वंही बिजली कटौती मांग को भी रख्खा गया लेकिन सरकार द्वारा कोई संतोषजनक जबाब नही दिया गया विधायक बोले सरकार सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम कर रही है साथ ही 2015 , 16 में जन्मी बच्चियों को नंदा गौरा योजना का लाभ नही मिल पाया है पूरे प्रदेश में 35 हजार बच्चियां है जिनका लगभग 52 करोड़ रुपए देना है जिस पर सरकार ने कहा कार्य गतिमान है इस तरह के कई मुद्दे विधानसभा सत्र में उठाये गए
उधम सिंह नगर
पानी की मोटर खेतों से चोरी करने वाले पांच लोग मोटर के साथ गिरफ्तारगदरपुर पुलिस द्वारा किसानों के खेतों से लगातार चोरी हो रही पानी वाली मोटर की तलाश करते हुए … पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है ..और साथ विद्युत मोटर भी बरामद की हैं… मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकार बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि.. किसानों के खेतों से लगातार पानी की मोटर चोरी हो रही थी ..गदरपुर पुलिस सीसीटीवी मुख्य तंत्र को मजबूत करते हुए… दिनेशपुर रोड पर एक विशेष चेकिंग अभियान चला रही थी… तभी दो लोग बाईक पर एक मोटर लेकर आते हुए दिखाई दिए …जब उनको रोक करयय शक्ति से पूछताछ की गई तो..उन्होंने मोटर चोरी की होना बताया.. जब इसे और पूछताछ की गई थी… उन्होंने 6 मोटर बरामद करवाई जिसमें मोटर खरीदने वाले भी गिरफ्तार किए गए हैं इन सभी को गिरफ्तार का न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है l
उधम सिंह नगर
लोन चुकता होने के बाद भी सोना देने से ग्राहक को किया इंकारगदरपुर में सोना गिरवी रखकर.. लोन देने वाले.. आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड बैंक ने ..आज एक ग्राहक को उसका सोना …बकाया जमा होने के बाद भी.. देने से इनकार कर दिया… जिससे मजबूर होकर …युवा दंपति गेट के बाहर धरने पर बैठ गया… जिसमें स्थानीय लोग और व्यापार मंडल ने भी उसका साथ दिया ….इस मौके पर बोलते हुए… गुरदेव सिंह नाम की युवक ने बताया कि.. बाजपुर के बाजा वाला गांव में… गुरुद्वारा परिसर में… ग्रंथि का काम करते हैं.. और उन्होंने अपनी निजी कार्य के लिए ..लाख ₹109000 बैंक में तीन तोले सोना गिरवी रख कर लोन लिया था…वह समय-समय पर ब्याज जमा करते रहे… और एक महीने पूर्व से वह लगातार बैंक में पैसे जमा करने का प्रयास करते रहे.. और अपना सोना लेने का प्रयास करते रहे… लेकिन बैंक टालमटोल करता रहा .. और अब बैंक सोना देने से इनकार कर रहा है….जिसके बाद मजबूर होकर उन्होने गदरपुर पुलिस को सूचना दी … और व्यापार मंडल को भी सूचना दि… वहीं इस मौके पर ..जब खबर फैली तो.. सैकड़ो लोग वहां पर अपने जमा लेने आ पहुंचे.. और अपने सोने की डिमांड करने लगे …इस मौके पर बोलते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने कहा कि.. अफवाह की स्थिति नहीं है ..लेकिन बैंक वालों को द्वारा ग्राहकों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है ….इस कारण लोग धरने पर बैठे है उनकी मांग है कि युवा दंपति को उनका सोना वापस दिया जाए… क्योकि उनके पास पूरा धन जमा होने की रसीद भी है.. वहीं कुछ अन्य महिलाएं भी पहुंची जहां उन्होंने अपनी जमा रशीद भी दिखाएं और बैंक प्रबंधन द्वारा दुर्व्यवहार की बात सामने आई है
उधम सिंह नगर
यहां घर के बाहर पूर्व पार्षद की हत्या, इलाके में सनसनीकाशीपुर : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर से बड़ी वारदात की खबर सामने आ रही है यहां पूर्व पार्षद की उनके घर के पास ही एक व्यक्ति द्वारा फावड़े से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक काशीपुर के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी लगभग 56 वर्षीय पूर्व पार्षद विपिन शर्मा पप्पी की बुधवार की शाम को एक व्यक्ति ने उनके घर के पास ही फावड़े से काटकर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है हत्यारोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है आरोपी का नाम टेक चंद बताया जा रहा है और वह सब्जी बेचने का काम करता है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गयी। कई पार्षद और जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे।बताया जा रहा है विपिन शर्मा पप्पी पूर्व में नगर निगम पार्षद रह चुके हैं। इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।
उधम सिंह नगर
सामने आया घटना के पीछे का घिनौना किस्सा, शराब पीकर टक्कर मारी, फिर खुले आसमान के नीचे...सुल्तानपुरी कांड के पांचों आरोपियों ने जब कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास कार रोकी तो उन्होंने युवती को कार में फंसा देखा। आरोपियों ने युवती को कार के नीचे से निकाला और खुले आसमान के नीचे फेंककर चले गए। युवती के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। सुल्तानपुरी थाने में दर्ज एफआईआर (नंबर-2/23) से ये खुलासा हुआ है। एफआईआर में आरोपी अमित व दीपक ने कार मालिक आशुतोष को बताया है कि उन्होंने ज्यादा शराब पी रखी थी। उन्होंने किशन विहार में स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी थी। इसके बाद डर से वह फरार हो गए। आरोपियों ने ये नहीं देखा कि युवती कार में फंस गई है। एफआईआर में कहा है कि दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी मिलने की सूचना पर पुलिस ई-7/डी-2 शनि बाजार रोड किशन विहार पहुंची। यहां क्षतिग्रस्त स्कूटी खड़ी मिली। पुलिस को मौके पर कोई गवाह नहीं मिला। मौके पर एक जूता मिला। स्कूटी का मालिकाना निकलवाया गया तो पता लगा कि स्कूटी एम-ब्लाॅक, मंगोलपुरी निवासी रेखा के नाम रजिस्टर्ड है। विज्ञापन
+012 345 67890