ट्रेंडिंग
उधम सिंह नगर
मनोरंजन
08-Oct-2023
अमृत कलश यात्रा का किया आयोजन
नारसन विकास खंड कार्यलय में भारत की आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंर्तगत …अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया …। जिसका उद्देश्य उन वीर जवानों का सम्मान करने से है,... जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया …
आपको बता दें कि मंगलौर के नारसन ब्लॉक में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाल कर देश के शहीदों को याद किया गया … इस यात्रा के माध्यम से नारसन विकास खंड के प्रत्येक गांव से मिट्टी और चावल इकठ्ठे किए गए … वहीं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कविंद्र चौधरी ने बताया कि …उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमारे देश के लिए गौरव का पल है… और कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी गौरवमयी संस्कृति का परिचय देते हुए इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।…. वहीं प्रत्येक गांव से मिट्टी और चावल इकठ्ठे करके.., भारत सरकार द्वारा दिल्ली में बनाए जा रहे उपवन के निर्माण के लिए भेजे जायेंगे …, जिससे देश के प्रत्येक नागरिक के दिल में देश प्रेम की भावना जागृत होगी ।
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139
+012 345 67890
7starmediapro@gmail.com
Follow Us