नैनीताल
एक हादसे से शादी की खुशिया बदल गई मातम मेंजिस घर में… शादियां की तैयारियां चल रही हो और अचानक होने वाले दूल्हे की मौत की खबर आ जाये… . तो उसके परिजनों की हालत क्या होगी….। ऐसा दुखद मामला कालाढूंगी से… सामने आया है। जहां गुरूवार रात.. लुधियाना में हुए एक सड़क हादसे में…… युवक की मौत हो गई .. .जबकि उसका साथी घायल हो गया.. । बताया जाता है कि .. .मृतक युवक का एक महीने बाद ही.. निकाह होने वाला था .. और परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे। इस हादसे के बाद सारी खुशियां मातम में बदल गईं। … जानकारी के अनुसार वार्ड चार निवासी… राहत अली .. वाहन से.. आर्डर पर.. फूल पहुंचाने का काम करता था… । गुरूवार रात भीमताल से कैंटर में फूल पहुंचाने के लिए पंजाब गया था.. । उसके साथ वार्ड छह निवासी… रेहान भी साथ में था… । लौटते समय लुधियाना के पास… रात में.. उनके कैंटर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई… । इस हादसे में राहत अली की मौत हो गई .. .जबकि उसका साथी… रेहान गंभीर रूप से घायल हो गया… । राहत की मौत की खबर से.. परिवार में मातम पसर गया… .। मृतक राहत अली की शादी.. . एक महीने बाद 21 नवंबर को रामपुर जिले के गांव नगलिया टांडा निवासी.. युवती से होनी थी..। परिवार और रिश्तेदार सभी शादी की तैयारियों में जुटे थे।…. लेकिन लुधियाना के पास हुए सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया।
नैनीताल
मां ने मोबाइल देखने से किया मना, तो बेटी ने उठाया बड़ा कदमहल्द्वानी के मुखानी में… पढ़ाई छोड़कर… मोबाइल पर अधिक समय गंवा रही,,,,,, , 9वीं की छात्रा को मां ने डांट दिया,,, । डांट लगाकर मां घर से चली गई।,,, इधर, आवेश में आकर ….. बेटी ने पहले तो अपने हाथ की नस काटी… और फिर दुपट्टे को फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी।..फिर उसे अस्पताल ले जाया गया,,, , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ,,, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है… बता दे की…. लामाचौड़ निवासी वंशिका… (13.)... .उनके पिता.. राजन कुमार ने बताया… कि वह और उसकी पत्नी को,,, किसी काम से,,, आरटीओ कार्यालय जाना था,,,। उन्होंने अपनी बेटी से मोबाइल मांगा,, और कहा कि,,, मोबाइल की जगह पढ़ने में ध्यान लगाओ। ,,, इसके बाद वह घर से चले गए। … जब वह वापस लौटे तो… वंशिका फंदे पर लटकी हुई थी…. । प्रमोद पाठक ने कहा कि … बच्ची के हाथ में नस ,काटने के निशान भी है।
नैनीताल
पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी को किया कांग्रेसियों ने याद"दी श्रद्वांजलि।लालकुआं क्षेत्र के अंतर्गत बिन्दुखत्ता के काररोड़ स्थित जड़ सेक्टर पर उत्तराखड़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी की पुण्यतिथि पर तमाम काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने एनडी तिवारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्जित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी… इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता बिन्दुखत्ता काग्रेंस ब्लक अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू द्वारा की गई। बताते चले कि बिन्दुखत्ता क्षेत्र के काररोड़ स्थित जड़ सेक्टर पर उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी की पुण्यतिथि पर क्षेत्र के तमाम काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।इस मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने उत्तराखंड में विकास की लौ को जलाया था। और उनके द्वारा प्रदेश के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों तक विकास कार्य किये गए जिस पर सभी कार्यकर्ताओं को उनका अनुसरण करने की जरूरत हैययय उन्होने कहा कि प्रदेश के नेताओं को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कर विकास पुरूष पंडित नारायण दत्त तिवारी की तरह बड़ी सोच रखकर कार्य करने चाहिए तभी प्रदेश का चहुमुखी विकास संभव हो पाएगा.. पंडित नारायण दत्त तिवारी की बदौलत ही बिन्दुखत्ता को एक नई पहचान मिली जो आज केन्द्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के अपनी पहचान होता जा रहा है…
नैनीताल
नव सांस्कृतिक सत्संग समिति रामलीला मंचन में उत्साहसरोवर नगरी नैनीताल और उसके आसपास आजकल रामलीला मंचन की तैयारी जोरो शोरो पर है। यहाँ श्री राम सेवक सभा, आदर्श रामलीला सूखाताल , तल्लीताल रामलीला कमेटी के अलावा नव सांस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा में भी रामलीला का मंचन किया जा रहा है। जिसमें परशुराम लक्ष्मण संवाद, सीता माता के विवाह के दौरान… विदाई का वो भावुक क्षण देख कर जनता भी अपने आँसू रोक नही पायी। इधर रावण भी धनुष तोड़ने के लिए आतुर था पर एन मौके पर ऐसी आकाशवाणी हुई की रावण को जाना पड़ा पर जाते जाते वो कह गया सीते एक बार लंका के दर्शन जरूर कराऊँगा। नव सांस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डंडा के समिति अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत, महासचिव पूरन चन्द्र पांडे ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा इतनी ठंड के वावजूद भी राम भक्त लगातार तीन , चार घँटे रामलीला का जो मंचन देखते हैं उससे पात्र कलाकारों का हौसला बढ़ता है।यहाँ बताते चलें भगवान रामलीला मंचन के प्रति लोग इतने प्रेरित हैं कि एक ही परिवार के तीन सदस्य जिसमें डॉ हिमांशु पांडे… जनक का ..उनकी पत्नी दीपा पांडे.. सुनैना और उनका पुत्र संस्कार पांडे… माता सीता का अभिनय कर रहे हैं।
नैनीताल
महिंद्रा शोरूम में दाखिल हुए चोर, दो कुंतल की तिजोरी लेकर फरारचोरों ने शनिवार रात एक बड़ी घटना को अंजाम दे डाला.. । आधी रात असलहाधारी चोर,,, रामपुर रोड स्थित… महिंद्रा शोरूम में दाखिल हुए.. और दो कुंतल की तिजोरी उठाई… और फिर… कार में लादकर फरार हो गए… । तिजोरी में 30 लाख रुपये से अधिक की रकम रखी हुई थी।,,, सुबह सूचना मिलते ही पुलिस,,, एसओजी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।,,,जिसके बाद..चोरों की करतूत .. सीसीटीवी में कैद हो गई है।.. . शोरूम मालिक ने टीपीनगर पुलिस को तहरीर सौंपी है…की. पालम सिटी निवासी… संजय अग्रवाल का रामपुर रोड पर,,, बजरंग मोटर्स के नाम से,,, महिंद्रा गाड़ियों का शोरूम है ,,, शनिवार शाम,,, करीब नौ बजे,,, स्टाफ शोरूम बंद करके चला गया था,, ,। रविवार सुबह नौ बजे शोरूम खोला गया…. और आधे घंटे बाद संजय भी दफ्तर पहुंच गए.. । जब सुबह करीब 10 बजे संजय का केबिन खोला,,, तो उसके होश फाख्ता हो गए… दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था। उसने मालिक को बताया और जब संजय ने ऊपर जाकर देखा तो दो कुंतल की तिजोरी गायब थी। मौके पर तिजोरी रगड़कर ले जाने के निशान थे… । संजय की सूचना टीपी नगर पुलिस चौकी, एसओजी और फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई संजय के मुताबिक तिजोरी में करीब 30 लाख रुपये होंगे। हालांकि शोरूम की खाता बुक जांचने के बाद ही असल रकम का पता चल सकेगा।
नैनीताल
पर्यटकों के भ्रमण के लिए खुले कॉर्बेट पार्क के दो जोनविश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी व गर्जिया पर्यटन जोन मानसून सत्र के बाद,,, पुनः आज सुबह पर्यटकों के लिए खोल दिया गया,,,, पहले दिन 30 जिप्सीयों में सफारी पर गए पर्यटकों में केवल एक जिप्सी में सवार आईएएस अधिकारी को पहले दिन टाइगर दिखा,,,विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी व गर्जिया पर्यटन जोन आज रविवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।ययय जिसका शुभारम्भ विविवध तरीके से कॉर्बेट के निदेशक… डॉ धीरज पांडे व विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने …जिप्सियों को हरि झंडी दिखाकर किया। … पहले दिन बिजरानी में पर्यटकों की बुकिंग फुल रही।… जिसमें गर्जिया व बिजरानी जोन में 30-30 जिप्सियों में कई पर्यटकों ने जोन में प्रवेश किया,... बता दे कि आज से खुले 2 जोन बिजरानी पर्यटन जोन ..व गर्जिया पर्यटन जोन के साथ ही पर्यटक कॉर्बेट पार्क के 4 अलग अलग जोनों में डे सफारी का आनंद उठा सकते है,...जिसमे झिरना व ढेला पर्यटन जोन जो साल भर खुले रहते हैय….इसके साथ ही 15 नवंबर से कॉर्बेट पार्क का सबसे चर्चित जोन …ढिकाला पर्यटन जोन 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा …,उसी के साथ ही रात्रि विश्राम की सुविधा भी 15 नवंबर से पार्क में शुरू कर दी जाएगी…. पहले दिन बिजरानी व गर्जिया जोन में 30-30 जिप्सियां सुबह की पाली पाली में.. पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर गयी…,जिसमे यूपी की आईएएस अधिकारी चेत्रावी को पहले दिन बाघ के दीदार हुए…, चित्रवी ने कहा कि.. उन्हें पार्क में आकर बहुत अच्छा लगा वह एक निजी दौरे पर पार्क में परिवार के साथ भ्रमण पर आई है…वहीं अन्य पर्यटकों को भी पार्क के जंगल के जैव विविधता और अलग-अलग पक्षियों के दीदार हुए जिससे उनका उत्साह देखने लायक था…
नैनीताल
सेना प्रमुख ने नागा रेजीमेंट की तीसरी बटालियन को राष्ट्रपति प्रदत्त निशान प्रदान कियारानीखेत में सेना के ऐतिहासिक सोमनाथ मैंदान में थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे ने तीन नागा रेजीमेंट को राष्ट्रपति की ओर से प्रदत्त निशान प्रदान किया… इस अवसर पर थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा कि.. यह गौरव का पल है कि वह राष्ट्रपति की ओर से प्रदत्त निशान तीन नागा रेजीमेंट को सौंप रहे हैं.. उन्होंने कहा कि सैनिक के लिए कुशल प्रशिक्षण के दौरान आधुनिक तकनीकी भी जरूरी है। थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा कि भारतीय सेना हर परिस्थिति में शांति व्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है..। उन्होंने कुमाऊं और नागा रेजीमेंट की सराहना की।.. उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकी से सेना को और कुशलता हासिल होगी… उहोंने आशा जताई कि.. सैनिक बेहतर प्रदर्शन कर अपनी रेजीमेंट का नाम रोशन करेंगे.. आज गौरव का क्षण है राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त ध्वज निशान तीन नागा रेजीमेंट को सौंप रहे हैं… थल सेनाध्यक्ष ने कहा कि यह रेजीमेंट साहस शौर्य और पराक्रम से भरी है।… विभिन्न आपरेशनों में बेहतर कार्य किए हैं। और वीरता पुरस्कार प्राप्त किए है। उहोंने पूर्व सैनिकों की भी सराहना की जिहोंने रेजीमेंट को शिखर तक पहुंचाने में निष्ठा और मेहनत से कार्य किये..
नैनीताल
मुख्यमंत्री ने जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में की सफारी, सीएम को टाइगर के हुए दीदारपीएम के दौरे के बाद देर शाम रामनगर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …आज सुबह कॉर्बेट पार्क के झिरना पर्यटन जोन में ..सफारी का लुप्त उठाया…इस दौरान सीएम धामी को जंगल के राजा टाइगर के दीदार भी हुए…साथ ही सीएम को झिरना पर्यटन गेट पर …ढेला के उभरते हुए मूर्तिकार कक्षा 7 के संजय बिष्ट ने . एडवर्ड जिम कॉर्बेट की मिट्टी की बनी मूर्ति भेट की .. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉर्बेट नेशनल पार्क के झिरना पर्यटन जोन में सुबह वन विभाग के अधिकारियों के साथ जंगल की सफारी का लुफ्त उठाया है… जंगल सफारी के दौरान मुख्यमंत्री को टाइगर के दीदार भी हुए है.., जंगल सफारी के दौरान अन्य वन्य जीव भी मुख्यमंत्री ने देखे,... वहीं वन विभाग की ढेला चौकी पर भाजपा नेताओं और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया … इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज ढेला के उभरते मूर्तिकार कक्षा 7 के छात्र ..संजय बिष्ट ने ..घर की मिट्टी से ..अपने हाथों से जिम कॉर्बेट की मूर्ति को बनाकर ..मुख्यमंत्री को भेंट किया है … इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉर्बेट आज विश्व में प्रसिद्ध है, .. और हमारे प्रधानमंत्री के माध्यम से हमें … g20 समिट मिली …., g20 सम्मेलन में भी आए मेहमानों ने कॉर्बेट पार्क के दीदार किये …और पार्क से एक अच्छा अनुभव लेकर गए..साथ ही उन्होंने कहा कि और अच्छा संवर्धन हो …इसको लेकर भी अधिकारियों के साथ आज बातचीत की गई है…. आज जंगल के अंदर समस्या बने अतिक्रमण पर भी वन अधिकारियों के साथ बैठक की गई है….मुख्यमंत्री ने कहा कि वनों के आसपास वाले क्षेत्र ….आज सीधे तौर पर 2 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने का कार्य कर रहे हैं,... उसमें कॉर्बेट पार्क भी अग्रणी स्थान रखता है…. उत्तराखंड सरकार की प्राथमिकता है कि इन वनों का संवर्धन,.. संगरक्षण और प्रबंधन हो उसको लेकर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की..साथ ही नजूल की भूमि प्रकरण में मुख्यमंत्री ने कहां कि.. लंबे समय से जो एक जगह पर रह रहे है.. 40 साल 50 साल 100 साल या पीढ़ी दर पीढ़ी रह रहे है… उन सब का विनियमतिकरण हो….,इन सब पर हमारे द्वारा कैबिनेट की सब केबिनेट बनाई है,....जिसका कार्य गतिमान है…,उपसमिति हमारी पराकलंन कर रही है ..और सभी साक्ष्यों को जुटा रही है,और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
नैनीताल
वन ए साइड फुटबॉल का हुआ आयोजनहल्द्वानी के अंदर प्रथम बार आयोजित, सेवन ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत 14 अक्टूबर से होगी … सिंथिया स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण रौतेला ने बताया, कि ..इस बार टूर्नामेंट के अंदर 26 टीम प्रतिभा करेगी.. जो की नॉकआउट लेवल पर टूर्नामेंट खेला जाएगा …यह टूर्नामेंट प्रत्येक वर्ष खेला जाएगा… जिसमें प्रत्येक पब्लिक स्कूल के बच्चे प्रतिभा करेंगे…,और उनकी खेलों में रुचि बड़े इसके लिए यह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है..
नैनीताल
अवैध मदरसा मामले में संचालक गिरप्तारपिछले दिनों नैनीताल के वीर भट्टी में पकड़े गए अवैध मदरसे में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ..मदरसा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है …एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि… मदरसा संचालक के खिलाफ बच्चों द्वारा कुछ शिकायत की गई है …जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर ..मदरसा संचालक को गिरफ्तार कर दिया है…वहीं दूसरी तरफ आतंकियों के हल्द्वानी से लिंक की घटनाओं का खंडन करते हुए ..एसएसपी ने कहा कि आतंकियों का हल्द्वानी मामले में कोई सच्चाई नहीं है..। और यह सब अफवाहें हैं।
नैनीताल
पुलिस ने चोरों का बड़ा गैंग किया गिरफ्तारहल्द्वानी में पुलिस ने खुलासा करते हुए घरों से जेवरात चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। बंद घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले इस गैंग में नाबालिग सहित पांच शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।… इसके अलावा चोरी किए गए जेवरात को पिघलाकर खरीदने वाले ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया गया है…
नैनीताल
पुलिस ने चोरों का बड़ा गैंग किया गिरफ्तारहल्द्वानी में पुलिस ने खुलासा करते हुए घरों से जेवरात चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। बंद घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले इस गैंग में नाबालिग सहित पांच शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।… इसके अलावा चोरी किए गए जेवरात को पिघलाकर खरीदने वाले ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया गया है…
नैनीताल
15 अक्टूबर से खुल जायेंगे कॉर्बेट पार्क के दो जोनविश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के 2 जोन बिजरानी व गर्जिया पर्यटन जोन मानसून के बाद 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिये जाएंगे,,,,,।अब पार्क के ढेला, झिरना के साथ ही बिजरानी व गर्जिया जोन में भी पर्यटक डे सफरी का लुप्त उठा सकते है बता दे की विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन 15जून, जबकि गर्जिया, बिजरानी पर्यटन जोन को हर वर्ष मॉनसून सीजन में … 30 जून से पर्यटकों की सुरक्षा के मध्य नजर हर वर्ष बंद कर दिया जाता है,...इसके साथ ही रात्रि विश्राम भी बंद कर दिया जाता है…।वहीं पार्क के दो जोन जिसमें ढेला व झिरना जोन डे सफारी के लिए पूरा वर्ष खुला रहता है।…लेकिन इस बीच रात्रि विश्राम बंद रहता है।.. पार्क खुलने से 45 दिन पहले ऑनलाइन बुकिंग के लिए कॉर्बेट प्रशासन वेबसाइट खोल देता है।… हालांकि वेबसाइट डे सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग के लिए एक अक्टूवर से खुल गई थी।… कॉर्बेट प्रशासन के मुताबिक 13 अक्तूबर से ढिकाला जोन में कैंटर सफारी के लिए बुकिंग शुरू होगी,.... जबकि 15 अक्तूबर से भारतीय व विदेशी पर्यटक रात्रि विश्राम के लिए एडवांस ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं…. 15 नवंबर से पर्यटक ढिकाला, बिजरानी, गैरल, खिनानौली, सर्पदुली, झिरना व ढेला आदि विश्राम गृह में रात्रि विश्राम कर पाएंगे… इस विषय में जानकारी देते हुए कॉर्बेट पार्क के डिप्टी डायरेक्टर दीगांत नायक ने बताया कि… 15 अक्टूबर से कॉर्बेट पार्क के 2 पर्यटक ज़ोन डे सफारी के लिए खोले जा रहे हैं …,जिसमें बिजरानी व गर्जिया पर्यटन जॉन शामिल है…,उन्होंने बताया कि सफारी के साथ ही 15 नवंबर से शुरू होने वाले रात्रि विश्राम की एडवांस बुकिंग के लिए वेबसाइट खोली जाएगी…दिगांत नायक ने बताया कि पहले दिन 15 अक्टूबर की बुकिंग डे सफारी में पैक हो चुकी है।
नैनीताल
दवाई लेने घर से निकले युवक की गई जान सदमे में परिवाररामनगर में… एक युवक का लहूलुहान हालत में… संदिग्ध परिस्थितियों में… शव बरामद हुआ… घटना के बाद मृतक के परिजनों में… जहां एक तरफ… कोहराम मचा हुआ है.. तो वही परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए न्याय की गुहार लगाइ.. वहीं इस मामले में पुलिस ने सड़क दुर्घटना के तहत… मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है … आपको बता दें कि ग्राम गांधीनगर काशीपुर … निवासी संदीप सिंह … जो मंगलवार की रात बाइक से दवाई लेने घर से निकला था.. लेकिन जब काफी देर तक.. घर नहीं पहुंचा … तो परिजनों द्वारा उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया …. लेकिन संदीप ने फोन रिसीव नहीं किया…. परिजनों का कहना है कि लगातार फोन करने के बाद … वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने फोन की आवाज सुनकर फोन रिसीव किया…. इसके बाद इस युवक ने बताया कि… संदीप घायल अवस्था में.. पड़ा है इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे… और उन्होंने घायल को 108 की मदद से उपचार के लिए काशीपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया… लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही… . संदीप की मौत हो चुकी थी… परिजनो का कहना है कि … संदीप की हत्या की गई है और उन्होंने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए … न्याय गुहार लगाई है। वाइट नम्बर एक सीता रानी मृतक की मां वाइट नम्बर दो नेहा मृतक की बहन वाइट नम्बर तीन हरवंश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक
नैनीताल
होटल संचालक का नाम न खोले जाने से चढ़ा कांग्रेस का पाराहल्द्वानी के बुद्ध पार्क में कांग्रेस ने आज एक बड़ा धरना प्रदर्शन किया..। जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा,.. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश मौजूद रहे..बता दे कि डोलमार के पास होटल रिवर व्यू में कैसीनो के मामले में सफेद पोश लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस ने धरना दिया।.. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सवाल उठाते हुए कहा कि सबको पता है की वह होटल भाजपा के नेता संचालित करते थे… तो आखिर पुलिस होटल के मालिक पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है। … कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस ने जल्द ही होटल संचालक सफेद पोशों का नाम उजागर नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
नैनीताल
हल्द्वानी की स्कूल बसों में फिर दिखी लापरवाहीअभिभावकों से,, मोटी फीस वसूलने वाले स्कूल,.. छात्रों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं ,,, परिवहन विभाग की चेकिंग में .. कई स्कूल वाहनों में.. ना फर्स्ट एड किट मिली.. और ना ही फायर सेफ्टी इक्विपमेंट .. । परिवहन विभाग ने हल्द्वानी से जुड़ी सभी अहम सड़कों पर.. वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। .. सवारी गाड़ियों पर फोकस ज्यादा था।.. कुल 148 गाड़ियों के चालान किए गए।….. चेकिंग के दौरान पता चला कि.. स्कूली व निजी बसों में… फर्स्ट एड बाक्स नहीं था। .. अग्निशमन यंत्र भी नहीं मिले.. । रविवार को हुए बस हादसे के बाद.. . सोमवार को एआरटीओ ने वाहनों की चेकिंग की। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए… 80 स्कूली बसों को रोक वाहन व दस्तावेज चेक किए गए। ओवरलोडिंग, बगैर हेलमेट समेत अन्य मामलों में भी चालान हुए।
नैनीताल
रामनगर पहुंचे सांसद तीरथ सिंह रावतप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से सांसद तीरथ सिंह रावत ने … रामनगर में पार्टी के कई कार्यक्रमों में भागीदारी करते हुए.. सरकार की योजनाओं की जानकारी दी… साथ ही जनता से इसका लाभ लेने की अपील की …रामनगर के सरकारी अस्पताल में आयोजित आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए.. उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की सोच को भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व उसकी प्रशंसा कर रहा है… इसके साथ ही उन्होंने 2024 में एक बार फिर देश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने का दावा किया कार्यक्रम में विधायक दीवान सिंह बिष्ट एवं नगर अध्यक्ष मदन जोशी के अलावा कई कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत भी किया।
नैनीताल
मरीज की मौत को लेकर अस्पताल में बवाल, चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोपहल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में कैंसर से पीड़ित मरीज की मौत के बाद… पारिवारिक जनों ने चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है… तीमारदारों ने आरोप लगाया है कि ..जिस मरीज को एक दिन पहले चिकित्सकों ने सही बताया था…, सारी जांचे सही बताईं गईं ..और मरीज खतरे से बाहर बताया गया था… आज उसकी अचानक मौत होना …किसी रहस्य से कम नहीं है….परिजनों ने साफ तौर पर कहा कि अस्पताल प्रशासन के पास किसी प्रकार की कोई सटीक व्यवस्था नहीं है… न ही उन्हें पूछने पर कोई जानकारी दी गई…। वहीं आरोप लगाया कि मरीज को पहले नली द्वारा खाना खिलाए जाने की बात कही.. फिर चम्मच से दाल पिलाए जााने की बात कही… जबकि सत्यता क्या है इस बारे में कोई मुंह खोलने को राजी नहीं।.. इधर अस्पताल प्रशासन ने सारे आरोप निराधार बता दिए और अपने को एक अखबार से जुड़ा बताते हुए पत्रकारों पर देख लेने की बात तक कह डाली और कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
नैनीताल
खाई में गिरी बस,7 लोगों की हुई मौतनैनीताल से कालाढूंगी लौट रही स्कूल की एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई … बस में 32 लोग सवार थे… जिनमें से 7 लोगों की मौत हो गई है…. 22 अन्य लोग जो गंभीर रूप से घायल है.. उनको इलाज के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है… बाकी अन्य तीन घायल जिनको हल्की छोटे आई हैं …उनका प्राथमिक उपचार किया गया है … यह पूरा मामला मंगोली के पास घटगड का है…. जहां हरियाणा के हिसार जिले की एक स्कूल बस… स्कूल के स्टाफ को लेकर… नैनीताल से कालाढूंगी की ओर आ रही थी ….अचानक बस का नियंत्रण खो गया …और अचानक बस गहरी खाई में गिर गई ….जिसमें बैठे 32 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए…. सूचना मिलने पर कालाढूंगी थाना पुलिस, …एसडीआरएफ..,एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा,... एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली …एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा…,सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र धोनी…, एसपी सिटी हरबंश सिंह समेत पूरा पुलिस प्रशासन पहुंच गया…. जहां पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया ….26 घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है…. जहां कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है…. वही इस घटना में 7 लोगों की मौत हुई है… देर रात डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया… इसके बाद वह सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंची… और उन्होंने गंभीर रूप से घायलों का हाल-चाल जाना … मीडिया से बात करते हुए… उन्होंने बताया कि… जो भी घायल सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में है… उनका इलाज चल रहा है… डॉक्टर को सभी घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं…. घटना में 7 लोगो की मौत हुई है,... उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर…. घायलों को हायर सेंटर में रेफर भी किया जाएगा ….डीएम ने कहा सड़क हादसा किस वजह से हुआ है… इसका पता लगाया जा रहा है…. इसकी जांच की जाएगी …और जो भी तथ्य होंगे.. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ….फिलहाल जिला प्रशासन की प्राथमिकता घायलों को बेहतर इलाज देना है… फिलहाल इस समय सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में 26 गंभीर रूप से घायल मरीज भर्ती वही इस दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हुई।
नैनीताल
रामनगर में महिला बीडीसी मेंबर के पिता का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शवरविवार की सुबह ग्राम छोई के समीप स्थित सिंचाई नहर में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई… मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये तो ..शव की शिनाख्त ग्राम किशनपुर छोई निवासी गोविंद सिंह फतर्याल के रूप में हुई …परिजनों का कहना है कि ..मृतक गोविंद सिंह के बगीचे में कुछ दिन पहले अज्ञात लोगों द्वारा कुछ पेड़ काट दिए गए थे ..इसके बाद वह शनिवार की रात अपने जमीन मैं देखभाल करने के लिए गए थे ..लेकिन रविवार की सुबह उनका सिंचाई नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में शब बरामद हुआ है ..परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है… घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
नैनीताल
नगला बचाओ अभियान के तहत पंतनगर में हुआ विशाल धरना प्रदर्शननगला बचाओ अभियान के तहत पंतनगर के नगला में विशाल धरना प्रदर्शन हुआ.. जिसमें सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों और किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शिरकत की …और अपने संबोधन में नगला वासियों को बचाने का संकल्प लिया… जिसमें उन्होंने सभी से एक जुटता का आह्वान किया है। ..उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ कांग्रेसियों ने ..हाईकोर्ट में नगला को अतिक्रमणकारी क्षेत्र बात कर यचिका दाखिल कर दी थी …जिसका खामियाजा अब नगलावासी भुगत रहे हैं।.. उन्होंने कहा कि वन विभाग, लोक निर्माण विभाग और पंतनगर यूनिवर्सिटी द्वारा नगला क्षेत्र को अतिक्रमणकारी घोषित करते हुए …उन्हें कब्जा हटाने के नोटिस थमा चुका है ..जिसकी वजह से नगला वासियों में भय का माहौल है।…. उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नगला के लोगों को राहत दिलाने का प्रयास करेंगे.. साथ ही उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से एकजुटता का आह्वान करते हुए नगला बचाओ अभियान के तहत गठित कमेटी का सहयोग करने की भी अपील की है..। उन्होंने कहा है कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और नगला वासियों को अवश्य राहत मिलेगी।
नैनीताल
हल्द्वानी में घर तक पहुंच गया गुलदार ऐसे बची कुत्ते की जानहल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में भी इन दिनों गुलदार का आतंक है.., गुलदार का आतंक का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।.. बताया जा रहा कि गौलापार क्षेत्र के लक्ष्मणपुर स्थित गांव में… कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल के घर के आंगन में …गुलदार ने पालतू कुत्ते पर हमला बोल दिया …. गनीमत है कि कुत्ता गुलदार से बच निकला… घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है… गुलदार के ग्रामीण क्षेत्र में आने से लोगों में दहशत का माहौल है… ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है…. वही नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लाक के कई गांवों में पिछले कुछ दिनों से गुलदार की दहशत है …गुलदार कई लोगों पर अपना हमला भी बोल चुका है.. पालतू जानवरों को भी निवाला बना लिया,.. ऐसे में लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।…. ग्रामीणों का कहना है कि बेतालघाट के रोपा…, पटौड़ी, ..अमेल, बारगल,.. कफुल्टा, जोग्याड़ी,... सिमलखा.., बसगांव नौणा,.. बजेड़ी, …सहित कई गांवों में गुलदार देखा जा रहा है।….इससे गांवों में भय का माहौल व्याप्त है,... बताया जा रहा कि रोपा गांव में एक महीने पहले एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया था… जिस महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी,.... जबकि कई पालतू पशुओं को भी गुलदार अपना निवाला बन चुके हैं,... ग्रामीणों में गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है…
नैनीताल
तैराक अमन के लिए आगे आए कई सामाजिक संगठनराज्य स्तरीय तैराक प्रतियोगिता में.. मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले… तैराक अमन के आगे …नेशनल चैंपियनशिप जीतने को लेकर.. उसकी आर्थिक तंगी के चलते… उसका सपना टूट रहा था… लेकिन इस प्रतिभाशाली छात्र के सपने को बरकरार रखने के साथ ….उसे मंजिल तक पहुंचाने के लिए …रामनगर के कई सामाजिक संगठन आगे आ गए हैं…. और उन्होंने इस छात्र की मदद करना शुरू कर दिया है ….हालांकि प्रदेश सरकार की उपेक्षा के चलते… यह छात्र काफी आहत है…. शनिवार को नगर की सामाजिक संस्था नेकी की दीवार के संयोजक… ताराचंद्र घिल्डियाल द्वारा.. इस छात्र को ….15 000 रुपए की नगद राशि प्रदान करते हुए…. उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई…. उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा… भविष्य में भी इस छात्र की मदद के लिए ….कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी…. तो वही तैराक अमन ने सहयोग देने वाले सभी का आभार जताते हुए कहा कि…. वह हर हाल में नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभा कर… गोल्ड मेडल जीतते हुए,,,, अपने प्रदेश का नाम देश मे रोशन करेगा,,,,, इस छात्रा का कहना था कि,,, उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है,,, लेकिन उन्हें प्लेटफार्म न मिलने के कारण,,, वह अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पा रहे हैं,,,, उन्होंने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि,,,, प्रदेश में संसाधनों की कमी से जूझ रहे प्रतिभाशालियों के लिए सरकार को संसाधन उपलब्ध कराने होंगे,,,
नैनीताल
आखिर कब जनता को समर्पित होगा हल्दूचौड़ में बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रकांग्रेस की सरकार में वर्ष 2014 में कैबिनेट मंत्री रहे हरिश चंद्र दुर्गापाल के प्रयासों से … हल्दुचौड़ में 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नींव रखी गई थी…. मगर 2017 में सत्ता परिवर्तन के बाद …काम कछुआ गति से चलता रहा।… 9 साल बीत जाने के बाद भवन बनकर तैयार है… मगर पदों का सृजन नहीं होने की वजह से… मामला अधर में लटक रहा… समाजसेवी गोविंद बल्लभ भट्ट ने आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने एवं पदों के सृजन के लिए नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की… जिसके बाद शासन ने मेडिकल और पैरामेडिकल के कुल 24 पदों का सृजन कर दिया… दूरभाष पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया कि पदों का सृजन किया जा चुका है मगर अभी पद नहीं भरे गए हैं..,
नैनीताल
बर्थडे केक को लेकर दो पक्ष में हुआ बवाल, जमकर हुआ पथरावहल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र में बर्थडे के केक को लेकर दो पक्ष में जमकर बवाल हुआ रात्रि में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्ष को शांत कराया पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि गांधीनगर के कुछ युवक शुक्रवार रात करीब 11.45 बजे बाइकों से लाइन नंबर आठ की एक दुकान पर बर्थडे केक लेने पहुंचे दुकान बंद होने पर युवक गाली-गलौज करने लगे वहां मौजूद लोगों ने टोका तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। मौके पर जमा लोगों ने बाइक सवारों को पीटकर भगा िदया। थोड़ी देर बाद युवक कई लोगों के साथ पहुंचे और पथराव कर दिया,दूसरे पक्ष से जवाबी पथराव हुआ सूचना पर एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी भारी फोर्स के साथ पहुंचे और उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा.मामला सांप्रदायिक रूप देख मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
नैनीताल
हल्द्वानी में जिलाधिकारी उतरी सड़कों पर, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देशल्द्वानी में डीएम. नैनीताल ने ..शहर में निर्माणाधीन.. विभिन्न विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण किया.... जिलाधिकारी ने कालाढूंगी मार्ग पर.. जीजीआईसी का निरीक्षण किया,.. इसके अलावा रामपुर रोड में चल रहे चौड़ीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.. और मंडी से तीन पानी सड़क का स्थल निरीक्षण करते हुए.. लोक निर्माण विभाग को जल्द कार्य करने के निर्देश दिये हैं, साथ ही हल्द्वानी की.. ठंडी सड़क में नहर कवरिंग का काम तेजी से करने के निर्देश दिए… , डीएम ने कहा कि अब मानसून सीजन खत्म हो गया है .. लिहाजा सभी निर्माण दायी संस्थाओं को तेजी के साथ निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, … इसके अलावा गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं,... इन कार्यों की समय-समय पर मॉनिटरिंग करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी गई है।
नैनीताल
एसटीएच की केन्द्रीय लैब के निजी हाथों में जाने की तैयारी हुई पूरी, मरीजों की हो सकती है जब ढ़ीलीसबसे बड़े अस्पताल एसटीएच की,, केन्द्रीय लैब के निजी हाथों में जाने की तैयारी पूरी हो गई है।,,, इसके साथ ही इस बात की भी पूरी आशंका है कि,,, लैब में होने वाली जांचों के दामों में भी भारी बढ़ोतरी हो सकती है। ,,, वर्तमान में हल्द्वानी में चल रही निजी लैबों की,,, जांच दरों से,,, तुलना करें,, तो जांच के लिए एसटीएच में,, जो पैसे दिए जा रहे हैं,,, उससे 5 से 6 गुना तक अधिक देने पड़ सकते हैं,, । इसका सबसे बड़ा नुकसान आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को होगा,,, सुशीला तिवारी अस्पताल में केन्द्रीय लैब के तीन अंग हैं माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी व बायोकेमिस्ट्री। तीनों में एसटीएच की ओपीडी, आईपीडी और इमरजेंसी में आने वाले करीब 700 से ज्यादा मरीजों की जांचें होती हैं। सरकारी छूट के चलते वर्तमान में यहां जांचें बाजार की तुलना में बेहद सस्ती हैं। यहां बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। लैब निजी हाथों में जाते ही इस पर सरकारी छूट के साथ ही प्रशासनिक नियंत्रण भी खत्म जाएगा। बहरहाल इस पूरे मामले पर डा.अरुण जोशी का क्या कुछ कहना है आप भी सुनिए..
नैनीताल
शहर में आवारा जानवरों का आतंकहल्द्वानी शहर में लगातार आवारा जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है । आए दिन आवारा जानवरों के आतंक की खबरें सामने आते रहती हैं … रोजाना कौई ना कौई इन जानवरों का शिकार होता रहता है इसी बीच अब नैनीताल रोड में कोतवाली के बाहर दो आवारा जानवरों के आपस में लड़ने की खबर सामने आई है जहाँ आवारा जानवरों ने सड़क में जा रहे स्कूटी सवार दो लोगों को गिरा दिया जिसके बाद बमुश्किल अपनी जान बचाकर स्कूटी सवार भागे और बड़ा हादसा होने से टल गया …लेकिन जानवरों के लड़ने से लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया इसी बीच पुलिस और स्थानीय लोगों ने बमुश्किल आवारा जानवरों को हटाया। और जाम की स्थिति से निजात पाई वही लोगों का कहना है कि लोगो का आरोप है कि नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा लोगो को भुगतना पड़ रहा है ।
नैनीताल
कॉर्बेट नेशनल पार्क में मौजूद गोमती हथनी 47 साल बाद हो गयी रिटायरकॉर्बेट पार्क के वनों और वन्य जीवों की सुरक्षा का जिम्मा वन कर्मचारीयों पर ही नहीं है,वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा का जिम्मा पार्क के पालतू हाथियों के साथ ही स्निफर डॉगस पर भी है। कॉर्बेट पार्क में 47 वर्षों तक अपनी सेवा दे चुकी गोमती हथनी को पार्क प्रशासन ने पूरे सम्मान के साथ वन्यप्राणी सप्ताह के चौथे दिन मनाया जाने वाला हाथी दिवस पर रिटायर्ड कर दिया। गोमती ने पार्क प्रशासन के साथ वन्यजीवों की सुरक्षा के रूप में 47 साल तक सेवा दी.जबकि गोमती के साथ साथ स्निफर डॉगस जो 8-8 साल तक कर्मचारियों के साथ पार्क की सुरक्षा में तैनात रहे उसको भी आज रिटायर्ड कर दिया गया। वीओ- बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा में कर्मचारियों की मदद के रूप में अन्य वन्यजीव भी तैनात रहते हैं अब चाहे वो जंगलों में मॉनसून की गस्त हो या फिर पोचर्स (शिकारियों) से वन्यजीवों को बचाने के लिए की जाने वाली गस्त या फिर हमलावर होते बाघ या गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए चलाए जाने वाला रेस्क्यू अभियान इन सभी में वन्यजीव भी कर्मचारियों की मदद में हमेशा तैनात रहते हैं,जिसमे गोमती ने 47 वर्षों तक अपना योगदान दिया।गौरतलब है कि 65 वर्षीय हथनी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पिछले 47 वर्षों से अपनी सेवा दे रही है. हथिनी गोतमी को 18 वर्ष की आयु में लखनऊ से कॉर्बेट पार्क लाया गया था,तब से गोमती कर्मचारी की तरह ही पूरी भूमिका निभा रही है। वहीं गोमती हाथी के महावत फारुख खान भी खुश दिखे,कि गोमती स्वस्थ रूप में रिटायर्ड हो रही है,वे कहते है कि एक बच्चे की तरह ही उसके साथ उनका लगाव है,और आघे भी ऐसे ही उसकी सेवा करेंगे। पूर्व में गोमती हथनी के महावत रहे सूबेदार अली ने कहा कि गोमती ने एक बार बाघ के हमले से मेरी जान बचाई,जब बाघ ने हमला कर मुझे लहू लुहान कर दिया था तो गोमती ने 2 घंटे के सफर को 20 मिनट में तय कर मुझे अस्पताल पहुंचाया था जिससे मेरी जान बच पाई थी।वहीं जानकारी देते हुए कॉर्बेट पार्क के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया कि आज 47 वर्षों बाद गोमती को रिटियार्ड किया गया है।उन्होंने बताया कि एलीफैंट गाइडलाइन के मुताबिक, 65 से ज्यादा उम्र के हाथी से कार्य नहीं करवाया जा सकता है,अब इससे हल्का फुल्का कार्य लिया जाएगा,जिसमे घास लाना आदि जैसे कार्य। वहीं एक स्निफर डॉग ब्रांडी को भी 8 वर्षों से अपनी सेवा दे रहा है,स्निफर डॉग को भी विभाग की चौकियों में रखा जाएगा। दोनों को आज सेवानिवृत्त किया गया। इस अवसर पर कॉर्बेट प्रशासन द्वारा महावतों के साथ ही इसनीफर डॉग्स की देखभाल में लगे महावतों व कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नैनीताल
नाटक के माध्यम से घूसखोरी रिश्वत पर सवालसरोवर नगरी नैनीताल में सी आर एस टी इंटर कॉलेज में देर रात नगर की प्रसिद्ध नाट्य संस्था युग मंच और शारदा संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बाल नाट्य शाला के दौरान नाटक की प्रस्तुति बाल कलाकारों द्वारा की गई। जिसमें नाटक के माध्यम से घूसखोरी रिश्वत जैसे गम्भीर समाजिक मुददे को सुंदरता और सहजता के साथ प्रस्तुत कर जनता की वाहवाही बटोरी गई । बाल कलाकारों द्वारा किया गया नाटक सामयिक राजनीति और भरष्टाचार पर सटीक था ऐसा लोगों का कहना था। नाट्य प्रस्तुति को नैनीताल के छायाकार एवं रंगकर्मी अमित शाह को समर्पित किया गया। बाल नाट्य शाला के संयोजक नवीन बेगाना ने जिला संवाददाता ललित जोशी को बताया कि कार्यशाला में छोटे बच्चों के लिए एक माह का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, एवं कार्यशाला के अंत मे इस दौरान तैयार नाटक “लाख की नाक” का मंचन बच्चों द्वारा किया जाएगा। जिसमें बाल कलाकारों में नट के रूप मे हर्षित जोशी एवं नटनी की भूमिका में योगिता तिवारी द्वारा भावपूर्ण अभिनय किया गया। सर्वेश्वर दयाल सक्सेना द्वारा लिखित नाटक लाख की नाक के गीत हेमंत बिष्ट तथा संगीत नवीन बेगाना द्वारा तैयार किया गया है। इस दौरान बाल कलाकारों को समानित भी किया गया।
नैनीताल
वन्यजीव पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, स्कूली बच्चों ने किया प्रतिभागवन्यप्राणी सप्ताह के चलते.. पूरे देश मे वनों व वन्यजीव के संगरक्षण के लिए.. जन जागृति कार्यक्रम किये जा रहे है।.. वहीं विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट पार्क में भी… 1 से 7 तारीख तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है,वहीं वन्यप्राणी सप्ताह के तीसरे दिन कॉर्बेट प्रशासन ने वन्यजीव चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया… जिसमें जूनियर और सीनियर वर्ग के विभिन्न स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया।..जिसकी चित्रकला सबसे अच्छी होगी, उसे 7 अक्टूबर को कॉर्बेट प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा
नैनीताल
आखिर कौन है अमन? जिसको है स्वीमिंग पूल का इंतजाररामनगर के 12वी कक्षा में पड़ने वाले एक छात्र जिसका नाम अमन है उसको लंबे समय से स्वीमिंग पूल का इंतजार है वह लंबे समय से स्वीमिंग पूल मिलने का इंतजार कर रहा है लेकिन सफल नहीं हो पा रहा है अब आप सोच रहे होंगे कि ये अमन कौन है ? दरअसल नैनीताल जिले के रामनगर के ग्राम पुछड़ी क्षेत्र के रहने वाले अमन ने राज्य स्तरीय तैराकी में अवल स्थान प्राप्त किया है,वहीं अब अमन को नेशनल तैराकी में प्रतिभाग करना है लेकिन उसकी प्रेक्टिस करने के लिए अमन को स्वीमिंग पूल नहीं मिल पा रहा है।बता दें कि अमन एक गरीब परिवार से तालुक रखता है अमन के पिता नही है और भाई बीमार है,जबकि मां मजदूरी कर घर का पूरा खर्चा चलाती है,और अमन के पास इतने पैसे नही कि वो कही प्रशिक्षण ले सके।वहीं अमन ने बातचीत में बताया कि वह राजकीय इंटर कालेज रामनगर में पढ़ता हूँ, उसने बताया कि राज्य स्तर पर स्विमिंग में उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, उसने कहाँ कि उसे तैयारी के लिए पूल नहीं मिल पा रहा है।उसने कहाँ कि उसने अभी तक जितनी स्विमिंग भी सीखी है वह कोसी कोसी नदी में ही सीखी है,अमन का कहना है कि अगर उसे स्विमिंग पूल में प्रेक्टिस करने का मौका मिला तो वो राष्ट्रीय स्तर पर कुछ अच्छा कर के दिखाएगा ।
नैनीताल
कांग्रेस का बड़ा सवाल - क्या सरकार के दबाव में आरोपियों को दी जा रही छूटनैनीताल रोड के.. ज्योलिकोट के पास.. कुछ दिनों पहले एक रिजॉर्ट में चल रहे,, अवैध कैसिनों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए.. बड़ी संख्या में दिल्ली के युवक और युवतियों को पकड लिया.. , लेकिन पुलिस की कार्रवाई में होटल मालिक और उसको संचालन करने वाले.. लोगों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई,.. इस मामले को लेकर.. आज कांग्रेस विधायक… सुमित हृदयेश के नेतृत्व में.. बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने एसपी सिटी हरबंस सिंह का घेराव करते.. हुए इस मामले पर…निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि भाजपा के जिस बड़े नेता का नाम इस प्रकरण के पीछे आ रहा है,उनका नाम उजागर किया जाए. विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा की.. पुलिस के ऊपर राजनैतिक दबाव है.., जिसके चलते सफेदपोश लोग अभी भी पुलिस के पकड़ के बाहर है,...ये रिसॉर्ट किसका है,.. पूरा शहर जानता है ..और कोई नहीं जानता तो वह है पुलिस…। …विधायक ने आरोप.. . इस पूरे मामले में स्थानीय सफेदपोश लोग हैं, जो सत्ता में अपना दखल रखते हैं। कांग्रेस विधायक ने कहा कि इसके पीछे कौन लोग हैं, किनकी साइलेंट पार्टनरशिप इसके पीछे है और कौन लोग रिजॉर्ट चला रहे थे, वह सब नाम सामने आने चाहिए। उन्होंने पुलिस से मांग की है.. कि… इस पूरे प्रकरण की निष्पक्षता पूर्वक जांच हो,.. नहीं तो कांग्रेस पार्टी हर सप्ताह में.. इस मामले को लेकर कार्यक्रम करेगी।… साथ ही पुलिस अधिकारियों का भी घेराव करेगी
नैनीताल
सेना के सोमनाथ मैदान में हुआ दीक्षांत समारोहयहां कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में… शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में… 282 अग्निवीर भारतीय सेना का हिस्सा बन गए… । इन सभी जवानों को कुमाऊं एवं नागा रेजिमेंट की विभिन्न बटालियन में तैनात किया जाएगा.. । प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया। कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के .. सोमनाथ मैदान में.. आयोजित समारोह में 282 अग्निवीरों को कठिन प्रशिक्षण के बाद,,,, भारतीय सेना में शामिल किया गया। सैनिकों ने गर्व और समर्पण के साथ देश की सेवा करने और भारतीय सेना के,, मूल्यों को बनाए रखने की शपथ ली,, । मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर गौरव बग्गा कमांडेंट कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र ने परेड की सलामी ली,, । परेड का नेतृत्व अग्नि वीर संजय नेगी द्वारा किया गया और परेड अधिकारी कप्तान अरविंद सिंह रहे।,, मुख्य अतिथि से पहले परेड ने कर्नल विक्रमजीत सिंह सेना मेडल, प्रशिक्षण बटालियन कमांडर और डिप्टी कमांडेंट कर्नल सुनील कटारिया ने सलामी ली।
नैनीताल
हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , कचरा मुक्त अभियान की हुई शुरुआतहल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने.. शहीद पार्क में स्वच्छता पखवाड़े के तहत कचरा मुक्त अभियान की शुरुआत की।… इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलापट पर माल्यार्पण भी किया। …. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ … भाजपा प्रदेश अध्यक्ष. .. महेंद्र भट्ट और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट सहित… कई नेता मौजूद रहे।… जिसके बाद मुख्यमंत्री ने… स्वच्छता अभियान चलाते हुए… पार्क में सफाई भी की,.. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कई स्कूली बच्चों को स्वच्छता का संदेश भी दिया… , इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर… पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है… जिसके तहत सभी सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,... . राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा पूरे देश को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया था … जिसे हम सभी लोग मिलकर पूरा करेंगे… ., स्वच्छ भारत के अंतर्गत सरकार कई योजनाएं चला रही है… , वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि… प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है… और यहां के लोग भी… . उन्हें अपना मानते हैं और इस बार भी उनके कार्यक्रम से उत्तराखंड को बड़ी सौगात मिलेगी।
नैनीताल
हल्द्वानी का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम फिर चर्चा में , विपक्ष ने उठाया सवालहल्द्वानी में पिछले,,, 7 साल से बने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की हालत अब बद से बदतर होती जा रही है,,, हालात यह है कि.. तीन सरकारें बदल गई… लेकिन प्रतिभाओं को निखारने के लिए बनाया गया अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम … आज भी विभाग को हैंडोवर नहीं हो पाया है… जिसको लेकर कांग्रेस विधायक ने जहां सरकार पर सीधा हमला बोला है… तो वहीं सरकार के… खेल मंत्री इसका बचाव करते हुए नजर आए. हल्द्वानी के गौलापार में,,, बने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में,,, अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया,,,, 225 करोड़ की लागत से बनाए गए,,,, इस स्टेडियम को बने हुए 7 साल हो गए हैं,,, तीन सरकार बदल गई है… लेकिन आज तक यह स्टेडियम बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस्तेमाल होने की बजाय धूल फांक रहा है,..... एंकर- एक ओर सरकार… राष्ट्रीय खेल कराने की सोच रही है… वहीं दूसरी तरफ स्टेडियम बिना इस्तेमाल हुए ही खराब होने की स्थिति में पहुंच गया हैं… लिहाजा विपक्ष का आरोप लगाना भी लाजमी है….देखिए इस बारे में कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश का कहना है
नैनीताल
15 दिन के अंदर शराब की दो दुकानों में दूसरी बार हुई चोरीरामनगर में अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकानों में… देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का टीन शेड काट कर… दोनों दुकानों से… हजारों रुपए की चोरी कर ली…. तो वही चोरों ने दुकान के अंदर ही बैठकर…शराब भी पी…. बता दे की 15 दिन पहले भी.. इन दोनों दुकानों में चोरी हुई थी.. दुकान स्वामी विपिन कांडपाल ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर… नाराजगी जताते हुए कहा कि.. पूर्व में हुई चोरी का आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है … जिस कारण दोबारा से यह घटना चोरों द्वारा की गई है…. उन्होंने कहा कि चोरों के अंदर अब.. पुलिस का खौफ नहीं रह गया है… तो वहीं उन्होंने कहा कि उनके द्वारा हर माह करोड़ों रुपए का राजस्व सरकार को दिया जाता है … लेकिन उसके बावजूद भी सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं उन्होंने कहा कि यदि पुलिस का यही हाल रहा…. तो आने वाले समय में यह चोर कोई बड़ी घटना भी कर सकते हैं….
नैनीताल
अपराधियों पर लगाया जाएगा अंकुश नशे पर रहेगी पुलिस की नजर- डीआईजीहल्द्वानी पहुंचे… कुमाऊं पुलिस के डीआईजी… योगेंद्र सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता करते हुए … पत्रकारों को बताया कि कुमाऊं के अंदर जिस प्रकार से नशे का कारोबार फैला जा रहा है… इस पर पुलिस की पहली नजर रहेगी… और इसके लिए टीमों का गठन किया जाएगा.. और किसी भी नशा बेचने या करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई होगी.. और यातायात को लेकर कहा कि.. हल्द्वानी शहर में यातायात के लिए कई प्रस्ताव सरकार को भेजे जाएंगे.. जिससे हल्द्वानी में होने वाले यातायात पर अंकुश लगाया जा सके… जिसमें सभी अधिकारियों को निर्देशित किया. कि वह.. जल्द से जल्द पुराने मामले को निपटाया जाए…. पुलिस और पीड़ित के बीच में एक मित्रता का व्यवहार होना जरूरी है।
नैनीताल
शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश महोत्सव का हुआ समापनरानीखेत में शिव मंदिर परिसर में गणेश मंडल की ओर से गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित की गई गणपति जी की मूर्ति का विसर्जन शोभा यात्रा निकालने के साथ किया गया। इस दौरान गांधी चौक में मटकी फोड़ कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा I गणेश जी की प्रतिमा को फूलों से सजे वाहन पर विराजमान करके बैंड बाजों व ढोल के साथ श्रद्धालुओं द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी। यात्रा के दौरान श्रदालु गणपति बप्पा मोरया, मंगल मुरति मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के घोष के साथ नाचते- गाते और एक दूसरे को गुलाल लगाते नगर में घूमे। शोभा यात्रा शिव मंदिर से बाजार होकर गांधी चौक पहुंची जहां पर मटकी फोड़ कार्यक्रम विशेष आकर्षण रहा जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गयी। इसके बाद श्री गणेश जी की प्रतिमा को सुभाष चौक तथा केमू स्टेशन होते हुए खैरना ले जाया गया। जहां प्रतिमा का विसर्जन किया गया।जगह जगह लोगों ने प्रतिमा पर फूल अर्पित किए तथा आशीर्वाद मांगा । कार्यक्रम में रामचंद्र मराठा , केडी वर्मा, राजू मराठा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।
नैनीताल
7 अक्टूबर को अन्न महोत्सव में हल्द्वानी पहुँचेंगे अमित शाहदेहरादून में,,, श्री अन्न महोत्सव की सफलता के बाद,, अब कृषि मंत्री गणेश जोशी हल्द्वानी में आयोजित होने वाले श्री अन्य महोत्सव की भव्य तैयारी में जुट गए हैं इस अन्न महोत्सव में जहां नैनीताल.. उधम सिंह नगर ..सहित कुमाऊं के अन्य जिलों से… 15000 किसानो..के पहुंचने की उम्मीद है तो वहीं.. देश के गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी… केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री… अजय भट्ट सहित कई कैबिनेट मंत्री व.. अधिकारी मौजूद रहेंगे। कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के अलावा… . सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने 07 अक्टूबर को हल्द्वानी में आयोजित श्रीअन्न महोत्सव के सम्बन्ध में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये…।……. 07 अक्टूबर को हल्द्वानी में आयोजित श्रीअन्न महोत्सव में देश के गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सम्मिलित होंगे।
नैनीताल
ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाल कर दी विदाईसरोवर नगरी नैनीताल में..माँ नन्दा सुनंदा की.. शोभायात्रा निकाली गई… । जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया…। और माँ नन्दा सुनंदा की ऐतिहासिक शोभायात्रा को लेकर… लोगों में जोश देखा गया।.. पूरे शहर में.. भ्रमण कर.. माँ को विदाई दी गई.. ।यहाँ बता दे मां के जयकारे के साथ मां नंदा सुनंदा की शोभायात्रा निकाली गई l जैसे ही मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई हजारों की संख्या में भक्तजनों की भीड़ शोभा यात्रा में शामिल हो गई l श्री राम सेवक सभा में आर्मी के जवानों ने बैंड की धुन बजाकर… खूब वाह वाही लूटी l इस दौरान आर्मी के जवानों ने कुमाऊनी व देशभक्ति गीतों को बैंड के माध्यम से सुनाकर उपस्थित लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया l मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों को गोल्ज्यू मंदिर के पास नैनी झील में विसर्जित कर दिया गया.. जिसमें लोग अपने आँसू नही रोक पाये।
नैनीताल
मां नंदा सुनंदा की निकली भव्य शोभा यात्रामां नंदा सुनंदा की निकली भव्य शोभा यात्रा नंदा महोत्सव का हुआ समापन नम आखों से मां नंदा सुनंदा को दी विदाई रानीखेत नगर में मां नंदा -सुनंदा की भव्य डोला यात्रा के साथ नगर के ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव का समापन हो गया। प्रात: पूजा के बाद जरूरी बाजार स्थित नंदा देवी मंदिर से भजन कीर्तन और नगाड़े-निशान के साथ मां नंदा-सुनंदा का भव्य डोला शुरू हुआ। नंदा-सुनंदा के जयकारों और भजनों से माहौल भक्तिमय हो उठा। नंदा-सुनंदा के दर्शनों और विदा करने के लिए लोगो की भीड लग गई। जगह-जगह आरती हुई और श्रद्धालुओं ने पुष्प-अक्षत की वर्षा कर देवी को नम आंखों से विदाई दी । सांस्कृतिक शोभायात्रा में स्कूली बच्चे पूरे उत्साह से प्रस्तुति देने के साथ मां नंदा-सुनंदा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।डोले के साथ निकली भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा में स्कूली बच्चों ने जहां नंदा-सुनंदा की स्तुति से माहौल भक्ति मय कर दिया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान पर्वतीय अंचल की लोक संस्कृति जीवंत हो उठी।शोभायात्रा में लोकगीतों व नृत्य की धूम मची रही। यात्रा में नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल रहे।। द्यूलीखेत, रोडवेज स्टेशन, सदर बाजार, गांधी चौक, विजय चौक होते हुए डोला वापस नंदा देवी मंदिर पहुंचा। जिसके बाद विसर्जन यात्रा कालू गधेरा पहुंची, जहां विधिवत मूर्तियों का विसर्जन किया गयाशोभा यात्रा के दौरान विधायक प्रमोद नैनवाल नंदा देवी समिति अध्यक्ष हरीश साह, , महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
नैनीताल
सरकारी विभागों में भी डेंगू का कहरहल्द्वानी में लगातार.. डेंगू बढ़ता जा रहा है।.. खासकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम को.. सरकारी दफ्तर में भी.. डेंगू के लारवा मिल रहे हैं.. , लिहाजा नगर निगम को पूरे क्षेत्र में.. फॉगिंग छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं। .. मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि… कोतवाली सहित अन्य कई सरकारी कार्यालयों और इलाकों में.. डेंगू मच्छर का लारवा मिला हैं.. सभी सरकारी विभागों को यह निर्देश दिए गए है कि… यदि उनके दफ्तर में डेंगू का लारवा पाया गया .. तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.. ., वहीं नगर निगम अपने स्तर पर स्वच्छता अभियान के साथ-साथ फागिंग और छिड़काव का कार्य भी कर रहा है और डेंगू की रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे है।
नैनीताल
उत्तराखंड सरकार डेंगू को लेकर अलर्टउत्तराखंड सरकार डेंगू से बचाव के लिए सभी लोगों से अलर्ट होने के लिए लगातार अपील कर रही है इसी बीच नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सरोज गौतम ने कहा कि नगर पंचायत के सभी कर्मचारी अलर्ट है और हर मोहल्ले गली में फगिन कि जा रही है ।
नैनीताल
स्टंटमैन चमन वर्मा को भाजपा कार्यकर्ता ने दी प्रोत्साहन राशिमात्र 8 महीने में अपनी गजब की प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले और कई प्रकार के स्टंट को अंजाम देने वाले अल्मोड़ा के मासी क्षेत्र के निवासी चमन वर्मा के कई वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वह गजब की कलाबाजियां करते दिख रहे हैं। उनके ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें देहरादून बुलाकर सम्मानित भी किया जिसके फलस्वरुप हल्दूचौड़ निवासी समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता शुभम अंडोला ने चमन वर्मा को अपने निवास स्थान पर बुलाकर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों की मौजूदगी सहित बतौर मुख्य अतिथि सेंचुरी पर पेंट पेपर मिल के वाइस प्रेसिडेंट डॉ अरुण प्रकाश पांडे की गरिमामयी में उपस्थिति में उन्हें अपने परिवार की ओर से 51 हजार रुपये की धनराशि का चेक प्रोत्साहन के रूप में उन्हें दिया। इस मौके पर उन्होंने चमन वर्मा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं चमन वर्मा ने कहा कि 8 महीने की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है वह युवाओं से अपील करते हैं कि नशे की प्रवृत्ति की ओर न जाकर अपने लक्ष्य को निर्धारित करें ताकि हमारे उत्तराखंड का नाम और अधिक रोशन हो सके इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने आवासीय क्षेत्र सहित प्रदेश के उन सभी स्थानों पर एक पार्क बनाए जाने का निवेदन किया है।
नैनीताल
मां नन्दा सुनंदा के जयकारों के साथ हुआ मूर्ति निर्माणसरोवर नगरी नैनीताल में मां नंदा देवी महोत्सव का मां की मूर्तियों के साथ आगाज शुरू हो गया है। सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर व मंदिर के बाहर तक लम्बी लम्बी लाइन लगी हुई थी। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। और भक्तों की माँ दर्शन के लिए भयंकर भीड़ लगी हुई है। मां नंदा सुनंदा की ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूर्तियों को भक्तजनों के लिए पंडाल में विराजमान कर दिया हैं जिसके बाद नयना देवी मंदिर में मां नन्दा सुनंदा की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। मां के जयकारों के साथ देवी के दर्शन के लिए मां के कपाट खोल दिये गए है
नैनीताल
कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की कमी से लोग परेशानकुमाऊं के.. सबसे बड़े हल्द्वानी में… सरकारी अस्पताल में.. डॉक्टर की कमी देखने को साफ मिल रही है… जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है… पहाड़ से आने वाले मरीज का डाटा लगा हुआ है.. लेकिन डॉक्टर फिजिशियन एक होने के कारण… लोग सुबह 6:00 बजे से लाइन में लग जाते हैं.. जब तक उनका नंबर आता है तब तक अस्पताल बंद हो जाता है.. . इससे साफ जाहिर होता है कि… हल्द्वानी के सरकारी अस्पताल में.. डॉक्टरों की कमी से.. लोग परेशान है,,, बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष सुबह 6:00 से पर्चा बनाकर लाइन में लग जाते हैं… लेकिन डॉक्टर एक होने के कारण उनका नंबर नहीं आ पाता है… जिससे उनकी बीमारी और बढ़ती जाती है
नैनीताल
कदली बृक्ष आगमन पर मां नन्दा सुनंदा के जयकारों से गुंजायमान हो गई सरोवर नगरीसरोवर नगरी नैनीताल में,,, माँ नन्दा सुनंदा महोत्सव आगामी,,, 23 सितंबर से,, नैना देवी मंदिर में शुभारंभ हो जायेगा,,, । माँ जयकारों के साथ,,, हल्द्वानी से कदली दल द्वारा कदली बृक्ष लेकर,,,नैनीताल पहुँचे… तो माँ नन्दा सुनंदा के.. जयकारों से… सारी सरोवर नगरी.. गुंजायमान हो गई…। यहाँ हल्द्वानी से कदली बृक्ष लेकर आये… दल का स्वागत सूखाताल क्षेत्र में किया गया… उसके बाद मां वैष्णव देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर… स्कूली बच्चों व स्थानीय महिलाओं द्वारा और आमजनमानस के व श्री राम सेवक सभा के सदस्यों द्वारा कदली बृक्ष को नगर में जयकारों के साथ भ्रमण किया गया।
नैनीताल
हल्द्वानी में हादसे के बाद जागा प्रशासन, सख्त एक्शन के बाद ताबड़तोड़ चैकिंगहल्द्वानी में… तीन दिनों के अंदर… दो स्कूल बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद… प्रशासन ने सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है,... आज सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी और ARTEO ने स्कूल बसों की चेकिंग को लेकर ..संयुक्त अभियान चलाया… , इस दौरान करीब 60 से 65 बेसन की चेकिंग की गई, आज चलाई गई ड्राइव में दो बसों को सीज कर दिया गया है जबकि 15 से अधिक बसों का चालान किया गया है, एआरटीईओ के मुताबिक बेस मानकों के अनुरूप चल रही है या नहीं, बसों में सीसीटीवी कैमरा, महिला स्टाफ, सीट बेल्ट, बसों की फिटनेस, अग्निशमन यंत्र काम कर रहे हैं या नहीं… और परिवहन से जुड़े सभी मानकों को चेक किया गया, स्कूली बच्चों को सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाए जा रहा है,
नैनीताल
कॉर्बेट में बढ़ाये गये भ्रमण शुल्क के विरोध में जिप्सी चालकों व गाइडो ने निदेशक का किया घेरावविश्व प्रसिद्ध.. कॉर्बेट नेशनल पार्क में,, भ्रमण शुल्क को तीन गुना तक,, बढ़ाने के विरोध में ,, आज जिप्सी चालकों के साथ ही,,, गाइडों ने कॉर्बेट पार्क के निदेशक का घेराव किया।.. बता दें कि शासन द्वारा लंबे समय बाद . . कॉर्बेट पार्क में ऑनलाइन डे विजिट के साथ ही,,, नाईट स्टे का शुल्क लंबे समय बाद,,, देर शाम बढ़ा दिया गया है,,,, जिसमे अब,,,, डे सफारी 3 गुना तक महंगी,,, व नाईट स्टे… . डेढ़ से दो गुना तक बढ़ा दिया गया है,... वही बड़ी दरों के विरोध में… आज जिप्सी चालक व… नेचर गाइडो ने… कॉर्बेट निदेशक के कार्यालय में पहुचकर उनका घेराव किया, जहां उन्होंने निदेशक डॉ धीरज पांडे का घेराव करते हुए भ्रमण दरों को कम करने की मांग की है,
नैनीताल
रामनगर में ट्रेन की चपेट में आकर एक टस्कर हाथी की हुई दर्दनाक मौतएंकर रामनगर स्थित तराई पश्चिमी वन विभाग के अंतर्गत ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में एक टस्कर हाथी की ट्रेन की चपेट में आकर.. दर्दनाक मौत हो गई… घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया ..सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हाथी के शव को कब्जे में लेते हुए.. मामले की जांच शुरू कर दी है।… घटना के संबंध में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार धौलाखंडी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हाथी की मौत ट्रेन की चपेट में आने से प्रतीत होती है … लेकिन फिर भी मामले की जांच की जा रही है… इसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी..
नैनीताल
रामनगर में सरकारी अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ लोगों ने दिया धरनागुरुवार को रामनगर के सरकारी अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट गया और उन्होंने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के साथ ही स्थानीय विधायक के खिलाफ भी नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में पंचायत एवं नगर पालिका के प्रतिनिधियों के साथ ही आम जनता ने भी पूरी तरह सहभागिता जताते हुए रामनगर अस्पताल के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की… आपको बता दे की रामनगर के इस अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के मकसद से प्रदेश सरकार द्वारा कुछ वर्ष पूर्व अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिया गया था लेकिन जब से यह अस्पताल पीपीपी मोड पर गया है तब से यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है जनता को उपचार न देकर उन्हें रेफर किया जा रहा है या कई मासूम व गरीब लोग उपचार के अभाव में अपनी जान गवा रहे हैं पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया जा चुके हैं लेकिन प्रदेश सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि पूरी तरह खामोश है इससे स्पष्ट है कि सरकार और सत्ता पक्ष के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मिली भगत है। उन्होंने कहा कि जहां एक और यहां स्टाफ द्वारा मरीजों एवं उनके तीमारदारों के साथ अभद्रता की जा रही है तो वही उपचार के लिए आने वाले मरीजों को उपचार न देकर उन्हें रेफर किया जा रहा है तथा डिलीवरी के दौरान भी स्टाफ द्वारा अवैध वसूली की जा रही है
नैनीताल
अब तीन गुना तक महंगे रेटो पर पर्यटकों को करना होगा कॉर्बेट पार्क का भ्रमणविश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में भ्रमण करना अब पर्यटकों के लिए तीन गुना तक महंगा होने जा रहा है। इसमें दैनिक भ्रमण में तीन गुना जबकि रात्रि विश्राम में डेढ़ से दो गुना की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि हर saal कॉर्बेट पार्क में देश विदेश से लाखों पर्यटक कॉर्बेट पार्क के वनों और वन्यजीवों के दीदार के लिए पहुंचते है।वहीं कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक पार्क के अलग अलग जोनों में रात्रि विश्राम के साथ ही डे विजिट सफारी का भी लुफ्त उठाते है।बता दें कि पहले कॉर्बेट में डे विजिट सफारी के लिए पर्यटकों को 950 रुपए का शुल्क ऑनलाइन ज़मा करना पड़ता था। जिसे बढाकर अब तीन हज़ार रुपये कर दिया है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉर्बेट पार्क के डिप्टी डायरेक्टर दीगांत नायक ने बताया कि 2009 से कॉर्बेट में बुकिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई थी।तब से भ्रमण शुल्क को बढ़ाया नहीं गया था। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा शुल्क को बढ़ाने का शासनादेश कॉर्बेट प्रशासन को मिला है। जिसमे तीन गुना तक भ्रमण शुल्क व रात्रि विश्राम शुल्क को भी डेढ़ गुना से दो गुना तक बढ़ाया गया है।
नैनीताल
निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोपएंकर:- निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 109 पर मोती नगर क्षेत्र में हाईवे के निर्माण में अनियमित का आरोप लगाते हुए …ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया पर क्षेत्र की जनता की अनदेखी का आरोप लगाया।… इस दौरान ग्रामीण ने कहा कि नेशनल हाईवे को मोती नगर में पूरब की तरफ अधिक बढ़ा दिया गया है.. जहां रेलवे फाटक मौजूद है …जबकि पश्चिम दिशा में भूमि की लागत भूस्वामी को देने के बाद भी पश्चिम की तरफ हाईवे नहीं बढ़ाया गया है ..जिसकी वजह से पूर्व की तरफ रेलवे फाटक होने की वजह से फाटक बंद होने की स्थिति में जाम लगने के साथ ही दुर्घटनाओं के बढ़ाने की आशंका रहेगी …इसलिए जो सर्वे पूर्व में किया गया है उसके अनुरूप ही निर्माण कार्य किया जाना चाहिए।
नैनीताल
लालकुआं में स्कूल बस पलटीहल्द्वानी के प्रतिष्ठित स्कूल… डीपीएस की बस… अनियंत्रित होकर.. सड़क के किनारे पलट गई,... बस में सवार बच्चों समेत … आधा दर्जन से अधिक लोग.. बुरी तरह डर गए.. लेकिन,,, सौभाग्य से किसी बच्चे या स्कूल स्टाफ को अधिक चोट नहीं आई.. । प्राप्त जानकारी के अनुसार.. दिल्ली पब्लिक स्कूल की.. बस लालकुआं से बच्चो लेकर .. आज प्रातः 7 बजे हल्द्वानी की ओर को जा रही थी … कि जैसे ही… बस डिपो संख्या चार के सामने पहुंची… तभी अनियंत्रित होकर… सड़क से नीचे उतरकर .. .खाई में पलट गई, बस में चार बच्चे.. स्कूल स्टाफ, और ड्राइवर सवार थे… । बच्चों एवं अन्य को हल्की-फुल्की खरोचों के अलावा.. कोई चोट नहीं आई, मौके पर पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष.. धन सिंह बिष्ट समेत 112 पुलिस ने… शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला…. , तथा बच्चों को सुरक्षित घर ले जाया गया…, इस दौरान कई लोगों ने बस चालक पर.. नशे में होने के आरोप भी लगाए,... जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया, …उक्त घटना से जहां क्षेत्र में हड़कंप मच गया,.. वहीं बच्चों एवं स्कूल स्टाफ में दहशत देखी जा रही है.. , फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
नैनीताल
हल्द्वानी आएंगे गृहमंत्री अमित शाहसूबे के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री,,, गणेश जोशी ने,, आगामी अक्टूबर माह में हल्द्वानी में आयोजित होने वाले,,, श्रीअन्न महोत्सव की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को.. हाथीबड़कला स्थित… कैंप कार्यालय में.. विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।. बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने.. अगले माह 07-08 अक्टूबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में.. आयोजित होने वाले.. उत्तराखंड श्रीअन्न महोत्सव के कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर… अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता .दे की… आगामी 07-08 अक्टूबर को… हल्द्वानी में श्रीअन्न महोत्सव का आयोजन किया जाएगा… जिसमे श्रीअन्न महोत्सव के पहले दिन… गृह एवं सहकारिता मंत्री… . अमित शाह प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित.. मिलट्स प्रदेशों के कृषि मंत्री कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।… उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने… वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष यानी … इंटरनेशनल इयर ऑफ़ मिलेट्स घोषित किया है।.. मंत्री ने कहा उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में… प्रदेश सरकार मिलेट्स के प्रोत्साहन और विपणन के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
नैनीताल
सुशीला तिवारी अस्पताल में तीमारदार ने नर्स को जड़ा थप्पड़हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में… भर्ती एक मरीज की मां ने.. ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स को.. गाली गलौज करते हुए.. उसके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया..। नर्स ने मरीज की मां के खिलाफ.. पुलिस को तहरीर सौंप कर.. कार्रवाई की मांग की है। …बता दे की… सुशीला तिवारी अस्पताल में तैनात.. नर्स पूजा… अपनी ड्यूटी कर रही थी इतने में ही.. अस्पताल में भर्ती भास्कर गोस्वामी की मां… पूजा के करीब आई… और उसे गाली गलौज करने लगी… जब पूजा ने इसका विरोध किया… तो उस महिला ने उसके गाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।… पूजा… महिला से पूछती रह गई.. लेकिन महिला ने फिर से.. उस पर हमला करने का प्रयास किया… , इतने में ही महिला का पति बीच में आ गया.. और उसे दूर ले गया… । नर्स पूजा ने इसकी शिकायत प्राचार्य, मेडिकल सुपरीटेंडेंट, नर्सिंग अध्यक्ष… के साथ ही पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है… । पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है,.... उधर अस्पताल में नर्स ने अपनी जान को खतरा बताया है।
नैनीताल
अंग्रेजी और देसी शराब की दुकान में चोरीबुधवार की दर रात नेशनल हाईवे 309 शहीद भगत सिंह चौक भवानीगंज क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकानों में …अज्ञात चोरों ने एक साथ चोरी की.. जिससे पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोलने के साथ ही… इस इलाके में लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरे पर भी …कई सवाल खड़े कर दिए हैं।… घटना की जानकारी मिलने के बाद …गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंची.. पुलिस ने ..घटना की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।…. दुकान के सेल्स मैन ललित जोशी ने बताया कि.. रात को अंग्रेजी और देसी शराब की दुकान के कर्मचारी …दुकान बंद कर.. अपने घर चले गए थे… गुरुवार की सुबह जब दोनों दुकानों के कर्मचारी दुकान पर पहुंचे … और उन्होंने दुकान का शटर खोलकर… अंदर देखा तो सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था.. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर दुकान की टीनों को तोड़कर दुकान के अंदर घुसे थे… तथा दोनों दुकानों से करीब 60 हजार रुपए की नगदी तथा अंग्रेजी शराब की दुकान में रखी 20 हजार रुपए की महंगी शराब की बोतल भी क्षतिग्रस्त कर गए ….इसके अलावा चोरों द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरो की डीबीआर के साथ भी छेड़छाड़ की गई है.. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
नैनीताल
आंगन बाड़ी केन्द्रों में मनाया गया पोषण माहसरोवर नगरी नैनीताल के सभी आंगन बाड़ी केन्द्रों में सितम्बर माह में पोषण माह मनाया जा रहा है। जिसके चलते नैनी वार्ड नंबर 6 आल्मा कॉटेज में आँगन बाड़ी की प्रीति जोशी ने बताया कि एक सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह बनाया जा रहा है जिसकी थीम सुपोषित भारत, सशक्त भारत,व साक्षर भारत है। जिसके तहत नैनी वार्ड आल्मा कॉटेज में गर्भवती महिलाओं को विशेष स्तनपान की पूरक पोषाहार की जानकारी दी जाएगी और राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण रैली का भी आयोजन किया गया है। वहीं जनपद नैनीताल की सुपरवाइजर कमला रिमिझियाल ने लाभार्थियों को मिशन जीवन के माध्यम से पोषण में सुधार व एनीमिया की जानकारी भी दी ।
नैनीताल
कार एसीसीरीज की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसानउत्तराखंड के हल्द्वानी में,,, शॉर्ट सर्किट के कारण,,, कार एसीसीरीज़ की दुकानों में,, भीषण आग लग गई। आग लगने से,,, आस-पास के क्षेत्र में,, हड़कंप मच गया। ,,, वही एसपी सिटी ने,, अधिनिस्थो के साथ मौके पर पहुँचकर,, मोर्चा संभाला।,, पुलिस एवं दमकल कर्मियों की टीम.. आग पर काबू पाने में जुट गई है…. जानकारी के अनुसार… मुखानी क्षेत्र के रहने वाले… धर्मेंद्र की सूरज गद्दी अपोस्टर एन्ड कार एसीसीरीज़ नाम से कार एसीसीरीज़ की दुकान है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात लगभग 10 बजे… दुकान के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट के चलते … भीषण आग लग गई। इधर मौके पर पहुँचे एसपी सिटी हरबंस सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि… प्रेम टाकीज़ के पास.. कार एसीसीरीज़ में आग लगने की सूचना मिली थी.. , जिसपर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर.. आग पर काबू पाया.. और काफी हद तक.. आग पर काबू भी पा लिया गया है।
नैनीताल
गुलदार की दश्तक से मंडी समिति में मचा हड़कंप, वन विभाग को भेजा पत्ररामनगर मंडी समिति में बीते कई दिनों से हो रही गुलदार की दश्तक से मंडी समिति में हड़कंप मचा हुआ है।बीती देर शाम मंडी समिति में रहने वाले एक युवक पर गुलदार के हमला करने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है,गनीमत रही कि गुलदार को देख युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे गुलदार वहां से भाग गया,गुलदार के हमले मे युवक के पैरों पर नाखूनों के निसान है।वहीं मामले में मंडी समिति के सचिव सहील अहमद ने वनविभाग को पत्र भेजकर गुलदार को पकड़ने की मांग कि है। मंडी सचिव साहिल अहमद ने बताया कि बीते कई दिनों से मंडी क्षेत्र के आसपास शावकों के साथ एक मादा गुलदार को देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंडी में सुबह चार बजे से आवागमन शुरू हो जाता है। साथ ही मंडी परिसर में एक आवासीय परिसर भी स्थित है। ऐसे में गुलदार किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि मंडी में स्थित बगीचे में गुलदार के बच्चे भी मौजूद हैं उन्होंने वन विभाग को पत्र भेजकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वही मामले में तराई पश्चिमी रामनगर के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने कहा कि हमारे द्वारा रामनगर के मंडी क्षेत्र में गस्त बढ़ा दी गयी है ,साथ ही लगातार गुलदार की मॉनिटरिंग भी की जा रही है,उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों से सतर्कता पूर्वक बाहर निकलने की अपील की गई है।
नैनीताल
नीचे दुकान, ऊपर मकान, नक्शा देख प्राधिकरण, कर आई अपना कामहल्द्वानी में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा,, लगातार बिना नक्शे के बनाए जा रहे भवनो के ऊपर कारवाई की जा रही है,,, और बड़े मामले शहर में इस तरह के आ रहे हैं कि ,,, आवासीय नक्शा पास करके… उसी में ही… कमर्शियल निर्माण किया जा रहा है.. ऐसा ही एक मामला फिर से प्राधिकरण की टीम ने पकड़ा है.. .प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक… श्री विशाल मनचंदा निवासी… हरिनगर.. द्वारा मानचित्र स्वीकृति के अतिरिक्त… एक तल अतिरिक्त बनाये जाने के कारण… व्यवसायिक निर्माण को सील करके बंद कर दिया गया है… दीप चंद्र उपाध्याय द्वारा अवासीय मानचित्र पास कराकर 5 दुकानों के निर्माण किये जाने के कारण… चालान किये जाने के उपरांत…. शमन न कराने के कारण… सील करके बंद किया गया।
नैनीताल
कुमाऊं विवि के बीए द्वितीय वर्ष के कई छात्रों को अंग्रेजी में मिले 0 नम्बरकुमाऊं विश्वविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष के कई विद्यार्थियों को ..अंग्रेजी में जीरो अंक मिला है…। छात्र-छात्राओं ने विवि प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप लगाते. हुए .. परीक्षाफल सुधार की मांग की है…।छात्रों ने सोमवार को महाविद्यालय में प्रदर्शन किया …और प्राचार्य के माध्यम से कुमाऊं विवि के कुलपति को ज्ञापन भेजा … बता दे कि बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा का कहना है कि… अंग्रेजी विषय के दूसरे पेपर में जीरो आया है.. जिससे वह परीक्षा में फेल हो गई।…छात्रनेता संजय जोशी, यश कुमार, मोहम्मद अरशद और बेनजीर का कहना है कि …कुमाऊं विवि की लापरवाही के चलते बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के 0 से पांच अंक आए हैं। …उन्हें फेल दिखाया गया है।.. ऐसे में उनका भविष्य खराब हो रहा है…। 24 घंटे में विवि परीक्षाफल में सुधार नहीं करता तो छात्र उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे
नैनीताल
अतिक्रमण के खिलाफ सड़कों पर कांग्रेस ,प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चामंगलवार को रामनगर में अतिक्रमण के नाम पर किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ … कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला … इस दौरान नगर में जुलूस प्रदर्शन निकालकर… प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की… कांग्रेस के वरिष्ठ नेता …एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में… सैकड़ो लोग रेलवे स्टेशन के समीप एकत्रित हुए…. जहां से यह सभी लोग जुलूस निकालते हुए.. वन परिसर पहुंचे ….जहां अतिक्रमण के खिलाफ प्रदेश सरकार को घेरते हुए ..नारेबाजी करते हुए हंगामेदार सभा की। … इस मौके पर पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि… आज प्रदेश में जहां एक और बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से जनता परेशान है… तो वही सरकार अतिक्रमण के नाम पर… लोगों को उजाड़ने पर लगी है …उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में पहले से ही …10 हजार से अधिक उद्योग बंद हो चुके हैं …जिससे बेरोजगारी बड़ी है…. तो वही सरकार महंगाई …और बेरोजगारी से निजात दिलाने में जनता को पूरी तरह नाकाम साबित हुई है ….उन्होंने कहा कि सरकार अतिक्रमण को लेकर अध्यादेश लाए…. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि …यदि सरकार ने अपना यह अतिक्रमण का तुगलकी फरमान वापस लेकर… जनता को राहत नहीं दी.. तो सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी …उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर जनता को अब उजड़ने नहीं दिया जाएगा।
नैनीताल
हल्द्वानी की बेटी दीक्षा अग्रवाल ने योगा में फिर जीता गोल्डहल्द्वानी की बेटी.. दीक्षा अग्रवाल ने.. इंटरनेशनल योग काउंसलिंग की ओर से.. -UYSF एशिया योगा स्पोर्ट्स कंपटीशन 2023 की… इंटरनेशनल प्रतियोगिता थाईलैंड बैंकॉक में.. प्रतिभाग करते हुए.. अंतरराष्ट्रीय मंच पर.. थाईलैंड बैंकॉक में अपनी योगा प्रतिभा की प्रस्तुति देते हुए… बेहतर योगासन की प्रस्तुति के साथ प्रतिभाग किया, ….. योगासन के बेहतर प्रदर्शन पर… ज़ज़ों के द्वारा.. उत्तराखंड की.. इकलौती बेटी दीक्षा अग्रवाल को.. गोल्ड मेडल से सम्मानित किया । इससे पहले भी दीक्षा अग्रवाल ने जून में ओड़िसा में… नेशनल प्रतियोगिता में टॉप टेन लिस्ट में … चौथे स्थान पर पहुँचकर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया था।,,,, दीक्षा अग्रवाल एक बार फिर अपने राज्य उत्तराखंड का नाम…. थाईलैंड में रोशन करते हुए.. उत्तराखण्ड राज्य को गौरान्विन्त करते हुए.. योगा प्रतियोगिता में.. गोल्ड मेडल हासिल कर.. अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए… राज्य का मान बढ़ाया
नैनीताल
उफनाते नाले में फंसी नवजात की जिंदगीभारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है…. नदी नाले उफान पर हैं…. इसी के चलते हल्द्वानी चोरगलियां में एक एंबुलेंस उफनाते नाले में फंस गई… जिससे नवजात और मां सहित परिजनों की जान पर बन आई… बता दे कि हल्द्वानी चोरगलियां मुख्य मार्ग के पास शेर नाला भारी उफान पर आ गया।… शेर नाले को पार करने की कोशिश में… एक एंबुलेंस नाले में जाकर बीच में बंद हो गई… जिसके बाद चोरगलिया पुलिस द्वारा और स्थानीय लोगों ने नाले के बीच रेस्क्यू कर एंबुलेंस में मौजूद मरीज को निकाला गया… गौरतलब है कि शनिवार देर रात से जारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। …भारी बारिश के चलते उफनाए नाले में एक एंबुलेंस के फंसने से नवजात, मां और परिजनों की जान पर बन आई।… एंबुलेंस में परिजनों के अलावा चालक और एक मेडिकल स्टाफ था…। पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर सभी लोगों को बचा लिया गया ..और स्थानीय रहीगर की मदद से रसों की सहायता से 108 को नाले से बाहर किया गया।
नैनीताल
रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक युवक की मौतशनिवार की शाम रामनगर क्षेत्र में एक युवक की घर में ही संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद ..परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.. तो वही घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। .. आपको बता दें कि मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय सोनू नाम का युवक के शनिवार की दोपहर घर में मृत अवस्था में पड़ा मिला… घटना की जानकारी घर में मौजूद एक बालिका द्वारा परिजनों को देने के बाद.. परिजनों में हड़कंप मच गया ..तथा आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए …जिसके बाद इस युवक को बेहोशी की हालत में रामनगर की सरकारी अस्पताल लाया गया.. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची ..और उन्होंने परिजनों से जानकारी जुटानी शुरू कर दी है ..पुलिस का कहना है कि रविवार शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
नैनीताल
रामनगर में करंट लगने से हुई एक व्यक्ति के दर्दनाक मौतशनिवार की दोपहर रामनगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में मोटर पार्ट्स एवं टायर विक्रेता को अचानक करंट लगने के बाद उनकी दर्दनाक मौत हो गई ….घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है .. आपको बता दे की मोहल्ला टाउन हाल निवासी सुऐब जिनकी ट्रांसपोर्ट नगर में मोटर पार्ट्स एवं टायर की दुकान थी ….पड़ोसियों का कहना है कि दोपहर में वह अपनी दुकान पर बैठे थे ..इसी बीच अचानक दुकान में करंट आने से वह उसकी चपेट में आ गए… चीख पुकार सुनने के बाद पड़ोस की दुकानदार भी उन्हें बचाने के लिए दौड़े ..इसी बीच बिजली के करंट ने दो लोगों को झटका मार कर … दुकान से बाहर फेंक दिया … दोनों लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए… इसके बाद सुऐब को रामनगर के एक निजी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया ..जहां उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया… बताया जाता है कि परिजन उन्हें उपचार के लिए काशीपुर ले जा रहे थे ..लेकिन बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया… मृतक के परिजन घटना की जानकारी बिना पुलिस को दिए ही शव अपने साथ घर ले गए… घटना के बाद ट्रांसपोर्ट नगर के कई दुकान स्वामियों ने बताया कि… ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में आज भी कई बिजली की तारे झूल रही हैं… जिससे कभी भी भविष्य में कोई और भी घटना घटने की संभावना है ..उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से इस मामले में भी शीघ्र संज्ञान लेने की बात कही है।
नैनीताल
उत्तराखंड में 11 जिलों में आज होगी झमाझम बारिशमौसम विभाग से बड़ी खबर सामने आई है..मौसम विज्ञान केंद्र ने आज.. देहरादून समेत 11 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट हरिद्वार और यूएसनगर को छोड़कर.. बाकी सभी जिलों के लिए रहेगा ।नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून और चमोली को 11 और 12 सितंबर को भी येलो अलर्ट में रखा गया है।मानसून ने एक बार फिर उत्तराखंड में तेजी दिखानी शुरू कर दी है। देहरादून समेत उत्तराखंड के तमाम हिस्सों में.. शनिवार को भी बारिश हुई। रविवार को दो जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में तेज बारिश के आसार हैं।
नैनीताल
चार जिलों में आज होगी झमाझम बारिश सहस्रधारा रोड पर गिरी आकाशीय बिजलीएंकर- उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है। शुक्रवार को देहरादून समेत अन्य इलाकों में झमाझम बारिश हुई और आज से एक बार फिर 3 दिन तक तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से देहरादून समेत चार जिलों में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाये रहने से लेकर आमतौर पर आसमान साफ रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं। अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। आगामी 12 सितंबर तक मौसम इसी प्रकार का बना रहने का अनुमान है। वहीं दून में मौसम के करवट बदलने से रात से ही बादलों का डेरा रहा। मध्यरात्रि के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने लगीं। इसी दौरान सहस्रधारा रोड पर जोरदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिससे नागल क्षेत्र में हेलीपैड के पास स्थित हाउसिंग सोसायटी के घरों की छत और कारों को नुकसान पहुंचा है।
नैनीताल
रेरा को लेकर मातृ शक्ति उतरी मैदान पर कृषि यंत्रों के साथ किया प्रदर्शनएंकर - हल्द्वानी में रैरा एवं विकास प्राधिकरण के विरोध में सैकड़ो किसानों और जमीन से जुड़े व्यापारियों ने …..बुद्ध पार्क में ….रैरा एवं विकास प्राधिकरण की चल रही तानाशाही के खिलाफ…. प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपने विरोध की आवाज को ….बुलंद करने का काम किया, ……इस पूरे प्रदर्शन को लीड कर रहे ललित जोशी ने अपनी बातों को मजबूती से रखते हुए कहा…. हल्द्वानी की भौगोलिक स्थिति कुछ अलग है, ऐसे में यहां पर…. रैरा एवं प्राधिकरण को लागू नही किया जा सकता,.. लेकिन प्रशासन अपनी मनमानी चला रहा है, जिसे यहाँ का किसान और जमीन से जुड़ा व्यवसायी नही मानेगा। ….वही प्रशासन और पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। आपको बता दें कि रेरा एक्ट के खिलाफ आंदोलन बुद्ध पार्क से एसडीएम कोर्ट तक पहुंचा जहां एसडीएम कोर्ट में एक सभा में तब्दील होकर प्रदर्शनकारियों ने उप जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और 100 घंटे का समय दिया कि …..यदि 100 घंटे के भीतर रेरा के नियमों में सिथलीकरण नहीं किया गया तो बुधवार को महापंचायत के लिए आंदोलन शुरू हो जाएगा।
नैनीताल
हिरन के मांस के साथ, 3 आरोपी गिरप्ताररामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले… कालाढुंगी रेंज के तलिया कोटाबाग क्षेत्र में… शिकारी शिकार करके दावत उड़ाने वाले थे,..लेकिन उससे पहले वन विभाग ने ,3 आरोपियों को हिरन के मांस के साथ गिरप्तार.कर लिया । मुखबिर की सुचना पर.. अवैध हिरन के मांस के साथ 3 आरोपियों को गिरप्तार किया।.. वन विभाग की टीम को देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगो ने… कोटाबाग तलियां गांव में..हिरन को बंदूक से मारा,..वहीं सूचना पर रामनगर वन प्रभाग के अधिकारी... कोटाबाग के तलिया गांव में छापेमारी करने पहुचे…छापेमारी में टीम द्वारा मय मांस के साथ 3 आरोपियों को गिरप्तार किया गया।…बता दे की,,, 2 घरों में छापेमारी की गई.. जहां मोहन सिंह के घर से हिरन के बॉडी पार्ट्स के साथ ही…. 2 किलो से ज्यादा मांस भी बरामद हुआ,जिसमे टीम द्वारा… मोहन सिंह व उसके पुत्र.. मनीष रावत को मौके से गिरप्तार किया।,,, साथ ही प्रताप राम के घर से 4 किलो से ज्यादा का मांस बरामद किया,गया,,, जिसको मौके से बरामद कर लिया गया है।…वहीं वन विभाग ने… मय बंदूक के साथ… पिता पुत्र… मोहन सिंह व मनीष रावत… व बंदूक स्वामी…. प्रताप राम को गिरप्तार किया और कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
नैनीताल
अंतिम सांसें ले रहा नैनीताल का टिफिन टॉपनैनीताल का फेमस व्यू प्वाइंट टिफिन टॉप अंतिम सांसें ले रहा है..टिफिन टॉप असल में अयारपाटा पहाड़ की ऊंची जगह पर मौजूद है…. यहां लोग ट्रैक करके जाते हैं… या फिर घुड़सवारी करके…… ऊंचाई पर जाने के बाद जब आप चारों तरफ का नजारा देखते हैं,... तो सारी थकान मिट जाती है…. कहते हैं कि ब्रिटिशकाल में केलेट डोरोथी नाम की ब्रिटिश महिला यहां बैठकर पेंटिंग करती थी….. इंग्लैंड जाते वक्त जहाज में सेप्टिसिमिया से उसकी मौत हो गई…. इसके बाद केलेट के पति ने इस जगह को डोरोथी सीट नाम दे दिया. …टिफिन टॉप नैनीताल शहर से ..करीब पांच किलोमीटर ऊपर है. ..यहां पहुंचने के लिए बारापत्थर से होकर गुजरना होता है… पिछले दो तीन सालों से टिफिन टॉप में स्थित डोरोथी सीट के अस्तित्व पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है…. भूस्खलन के चलते यहां बड़ी और गहरी दरारें आ गई हैं….. इन दरारों की वजह से डोरोथी सीट खाई में समा सकती है. .. साल 2020 में तत्कालीन जिलाधिकारी सविन बंसल …और भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम ने टिफिन टॉप की पहाड़ी में आए भूस्खलन की जांच की थी…. इसके बाद ट्रीटमेंट की बात कही गई थी… लेकिन ये केवल फाइल्स में दब कर रह गई…. साल 2021 में फिर जिला प्रशासन ने निरीक्षण किया पर कोई समाधान नही निकला…. नैनीताल के वर्तमान जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने टिफिन टॉप मुख्य पर्यटक स्थल/…डोरोथी सीट पर दरारें आने और भूस्खलन की जांच के लिए भू-वैज्ञानिक…, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, …सहायक अभिन्यता सिंचाई…., प्रान्तीय खण्ड लोनिवि, …राजस्व एवं वन विभाग की स्थलीय सर्वे के लिए टीम बनाई…. टीम ने 8 मई को इस जगह की जांच की. ..टीम ने सर्वे में पाया कि …उत्तरी व दक्षिणी छोर पर पड़ी दरारें कार्बोनेट चट्टानों की संधियों के बीच विचलन से उत्पन्न हुई है….. जब तक स्थाई रूप से भू-तकनीकी सर्वेक्षण न हो तब तक पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुरक्षा के हिसाब से …डोरोथी सीट व्यू प्वाइंट लोगों का आना-जाना प्रतिबन्धित किया जाए….जिला प्रशासन ने अब लोगों को वहां जाने पर रोक लगा दिया है…. संवेदनशील डोरोथी सीट स्थल पर चेतावनी.., कॉशनबोर्ड के साथ ही प्रवेश स्थल के आस-पास मजबूत बेरिकेटिंग लगाने की तयारी चल रही है.
नैनीताल
चंदन रामदास को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़परिवहन निगम के कर्मचारियों की हड़ताल हो या विभिन्न मुद्दों पर परिवहन व्यावसायियों का विरोध,... माहौल गर्म हो या हालात कितने भी मुश्किल। …..परिवहन मंत्री… चंदन रामदास मुस्कुराते हुए …हर समस्या का हल निकाल देते थे।… विभागीय मंत्री के तौर पर इस छोटे से कार्यकाल में …कई उपलब्धियां उनके खाते में दर्ज होकर अब इतिहास बन गईं.. उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास को अंतिम विदाई देने के लिए बागेश्वर में लोगों की भीड़ उमड़ी।… पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी समेत तमाम नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।… वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बागेश्वर पहुंचें ।… बता दे कि चंदन राम दास के निधन पर प्रदेश में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है… सीधे, सरल और अपने मजाकियां अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले चंदन राम दास अपने कैबिनेट के सहयोगियों में काफी पसंद किए जाते थे।…. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उनसे खास लगाव था।…. कई नए विधायकों और राजनेताओं के लिए वह राजनीति की एक प्रयोगशाला थे…जानकारों का मानना है कि वर्ष 2007 में पहला विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद उन्होंने 2012, 2017 और 2022 का चुनाव अपनी सियासी पकड़, कुशल चुनाव प्रबंधन और सीधे और सादगी भरे व्यक्तित्व के कारण जीता था। मंत्रिमंडल के अन्य साथी भी उनके लंबे राजनीतिक अनुभव से प्रभावित होकर उनसे मशविरा और मार्गदर्शन प्राप्त करते थे।…
नैनीताल
छह-सात दिनो तक मौसम खराबप्रदेश में अगले छह-सात दिनो तक मौसम खराब रहेगा।जिसमें 25 और 26 अप्रैल को राज्य के कई इलाकों में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश की संभावना जताई गई है। और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी.. जिलाें को अलर्ट पर रहने के.. निर्देश जारी किए गए हैं।.. 25 अप्रैल को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ अकाशी बिजली चमकने की संभावना है जबकि 26 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाश की बिजली चमकने की संभावनाएं जताई गई है। और साथ ही… केदारनाथ धाम में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी के अलर्ट के मद्देनजर भी… जिलों को अलर्ट.. पर रहने के निर्देश जारी किए है।.. इस संबंध में उन्होंने लोगों से भी अपील की है.. कि वह मौसम के रूख को देखते हुए ही.. अपनी आगे की यात्रा तय करें..। संभव हो तो.. मौसम साफ होने के बाद ही.. अपनी आगे की यात्रा तय करें।
नैनीताल
कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस आए सामनेस्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से मारने वालों का कुल आंकड़ा 5,31,329 हो गया है। कोरोना एक बार फिर देश में धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 10,112 कोविड के नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। 24 घंटे में आए नए मरीजों के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 67,806 हो गई है ।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 5,31,329 हो गया है। मृत लोगों में सबसे ज्यादा केरला से है, जहां 7 लोगों ने पिछले 24 घंटे में दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत दर 98.66 है। एक्टिव केसों की संख्या 67,806 है, जो कुल संक्रमण का 0.15 प्रतिशत है। भारत में अब तक 4,42,92,854 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। इसके अलावा मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक 220.66 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।लेकिन फइर भी कोरोना की रफ्तार में कमी नहीम आ रही है ।
नैनीताल
हल्द्वानी में कपड़ा व्यापारी के गोदाम में लगी आग,हल्द्वानी में थोक कपड़ा व्यापारी के घर में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। कॉलोनी की महिलाओं ने छत पर आग धधकती देखकर सूचना दी। इसके बाद कपड़ा व्यापारी ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोतवाली थाना क्षेत्र के कालाढूंगी मार्ग स्थित पंजाबी कॉलोनी निवासी सुशील कुमार अग्रवाल कपड़ों के थोक विक्रेता हैं। सुशील अग्रवाल ने बताया कि शनिवार रात करीब 10:20 बजे परिवार के साथ खाना खाकर वो घर के दरवाजे में ताला डाल कर सोने की तैयारी कर रहे थे। कि उसी समय कॉलोनी में टहल रहीं कुछ महिलाओं ने घर की ऊपरी मंजिल पर आग लगने की बात कही। आनन-फानन में वे परिजनों को लेकर घर से बाहर निकले और धधकती आग देखकर हैरान रह गए। उन्होंने अग्निशमन विभाग और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही एफएसओ गोविंद राम आर्या पूरी दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। रेस्क्यू अभियान में दमकल की तीन बड़ी गाड़ियां और बैगपैक सेट की मदद लेनी पड़ी। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक लाखों का माल जलकर राख हो चुका था। कपड़ा व्यापारी के मुताबिक घर के पिछले हिस्से में उन्होंने गोदाम बना रखा है जिसमें रेडीमेड कपड़े और अन्य सामान भी भरा हुआ था। अभी तर की जानकारी के अनुसार आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
नैनीताल
कोरोना संक्रमित से पांच माह के बच्चे की मौत,प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है… बृहस्पतिवार को 141 लोग संक्रमित पाए गए।… सैंपल जांच के आधार पर …प्रदेश की संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है। …इतना ही आज हल्द्वानी में कोरोना संक्रमण से ..पांच महीने के बच्चे की मौत हो गई है.. दरअसल नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल में… पांच माह के कोरोना संक्रमित एक बच्चे की मौत हो गई…. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने बताया कि बच्चे को … निमोनिया समेत अन्य शारीरिक दिक्कत भी थी। … करीब सात माह बाद कोरोना से किसी की मौत हुई है… गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है… बृहस्पतिवार को 141 लोग संक्रमित पाए गए। ….सैंपल जांच के आधार पर प्रदेश की संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है।…. अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 348 हो गई है।…. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर कुल 939 सैंपलों की जांच की गई।…. जबकि 141 लोग संक्रमित मिले हैं… इनमें देहरादून जिले में 64,... नैनीताल में 21…, पौड़ी में 10,... ऊधमसिंह नगर में 12…, हरिद्वार में 9,... चंपावत और अल्मोड़ा में 7-7, … बागेश्वर में 6,... चमोली व पिथौरागढ़ में 2-2, टिहरी जिले में 1 संक्रमित मिला है…158 संक्रमित ठीक हुए हैं। वर्तमान में 348 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।…. इनमें से अधिकतर संक्रमित होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं।
नैनीताल
ल्द्वानी में Luxury कार से हो रही ब्रांडेड शराब की तस्करीहल्द्वानी में एसओजी टीम को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है..। जहां हीरानगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान टीम ने 5 लाख रुपये की ब्रांडेड शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है,.. पकड़े गए तस्कर हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.. एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश और सीओ भूपेंद्र धोनी की देखरेख में… सुबह पुलिस ने हीरानगर के पास चेकिंग अभियान चलाया।… इस दौरान ‘अधिवक्ता लिखी हुई हरियाणा नंबर की कार की तलाशी लेने पर.. उसमें 20 पेटी अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद हुई.. । कार सवार रोहतक निवासी विक्रम सिंह व सोनीपत निवासी.. प्रदीप सिंह ने बताया कि शराब हरियाणा से लाई जा रही थी। .. किसी को शक न हो इसके लिए वे लग्जरी वाहनों का प्रयोग करते हैं। एसएसपी ने टीम को 2500 रुपये इनाम की घोषणा की है.
नैनीताल
रामनगर में बढ़ती गर्मी में जानवर बेहालरामनगर वन विभाग और कार्बेट नेशनल पार्क में.. जंगली जानवर पानी की तलाश में गांवों की ओर रुख न करें, इसके लिए वन विभाग ने एक नया तरीका निकाला है... वन महकमा.. जानवरों को जंगल में ही रोकने के लिए.. अब वहां मानव निर्मित वॉटर होल्स और नेचुरल वाटरहोल्स में पानी भरने के काम में जुट गया है.. जिससे बढ़ती गर्मी में जानवरों को.. जंगल के अंदर ही पर्याप्त पानी मिल जाएगा, रामनगर वन प्रभाग द्वारा.. बढ़ती गर्मी को देखते हुए.. प्राकर्तिक व मैन मेड वॉटरहोल्स के निर्माण के साथ ही.. पुराने बनाये गए 150 से ज्यादा वाटरहोल्स में.. पानी भरने का कार्य आजकल किया जा रहा है….. बढ़ती गर्मी के चलते… व पानी की जंगलों के अंदर कमी के चलते… वन्यजीव पानी की तलाश में जंगलों से बाहर निकलकर.. आबादी की तरफ आ जाते है.. जिससे मानव वन्यजीव की घटनाएं बढ़ने का डर बना रहता है,... वही इसको देखते हुए… रामनगर विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट प्रशासन,.. रामनगर वन प्रभाग, व… वन प्रभाग तराई पश्चिमी…. ये सभी वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र है… इसी के मद्देनजर कॉर्बेट प्रशासन के साथ ही.. सभी विभागों द्वारा… जंगलों के अंदर लगभग 150 से ज्यादा वाटरहोल्स बनाए गए… जिसमे प्राकर्तिक व मैन मेड वाटर होल्स शामिल है..,बढ़ती गर्मी के चलते.. वन विभाग कुछ वाटर होल्स नए भी बना रहा है .. व पुराने वाटर होल्स में टैंकरों से.. पानी भरने का काम ..आजकल किया जा रहा है… जिससे वन्यजीवों को जंगल के अंदर ही पानी.. उपलब्ध हो जाय .. व वन्यजीव बाहर न आये.
नैनीताल
हल्द्वानी में टॉर्च जलाकर सड़को पर क्यों उतरे लोग ?उमस भरी गर्मी में .. रात में हो रही.. भारी बिजली कटौती से.. राजपुरा की जनता के सब्र का बांध आखिरकार टूट गया… रात 1 बजे स्थानीय महिलाओं..और पुरुषों ने यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष.. हेमन्त साहू की अगवाई में… सड़क पर उतरकर.. मोबाइल की लाईट जलाकर.. अनोखे अन्दाज में..बिजली विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुऐ.. आक्रोश जाहिर किया.. इस मौके पर विघुत विभाग होश में आवो,, विधुत कटौती बन्द करो के.. जोरदार नारे लगाये गए.. इस मौके पर हेमन्त साहू ने,,कहा की विधुत विभाग लगातार लापरवाह होता जा रहा है… रात उमस भरी गर्मी में 2 से तीन घण्टे की कटौती से जनता.. परेशान है.. विभाग के अधिकारी.. कर्मचारी फोन बन्द कर.. गहरी नींद में सोए हुए है ऐसे निकम्मे अधिकारियों के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जानी चाहिये,,, साहू ने चेतावनी दी की पुनः रात्रि में विधुत कटौती होने पर विभाग में ताला बंदी की जायेगी इस मौके पर मीना आर्या ..प्रिया आर्या… राजू बोरा… रवि कुमार.. प्रीती आर्या.. दीपक कुमार.. उमा देबी.. बबिता कश्यप… राहुल तुरहा .. समेत दर्जनों मोहल्ले वासी मैजुद थे।
नैनीताल
हल्द्वानी में नशे में चूर पति को पत्नी ने मार डालाहल्द्वानी में देवलचौड़ बंदोबस्ती में.. पत्नी ने खिड़की के पर्दे में.. लगने वाली स्टील की रॉड से.. पीट-पीटकर पति की हत्या कर दी है..। बेटे की गैरमौजूदगी में वारदात को अंजाम दिया गया..।पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है रामपुर रोड स्थित देवलचौड़ बंदोबस्ती में हत्यारोपित पत्नी ने अपने पती को मौत के घाट उतार दिया,, गीता भनवाल ने पुलिस को बताया कि दोपहर में 10 वर्षीय बेटा दिव्यांशु स्कूल गया था और वह घर पर अकेली थी। करीब एक बजे पति शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। कपड़े उतारकर उसके करीब आने का प्रयास किया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आवेश में आकर उसने खिड़की के पर्दे पर लगी स्टील की रॉड उतारकर पति के सीने व सिर पर छह-सात वार कर दिए। इससे पति बेसुध होकर सीढ़ियों पर ही गिर गया। पति घंटों तक सीढ़ियों पर पढ़ा रहा। शाम सात बजे उसने पति की मौत की सूचना अपनी जेठानी को दी। तब तक लक्ष्मण की मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद मौके पर एसपी सिटी हरबंस सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस हर पहलू से कर रही है जांच , पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नैनीताल
कुमाऊँ महोत्सव में पहुंचे सीएम धामीमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर शाम कुमाऊं द्वार महोत्सव में प्रतिभाग किया। इस दौरान कुमाऊं और गढ़वाल के लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी, 11 अप्रैल तक चलने वाले इस कुमाऊं द्वार महोत्सव में उत्तराखंड के स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई, इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कराए गए इस कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति को धन्यवाद दिया, साथ ही उत्तराखंडी लोक संस्कृति और लोक कला बढ़ा रहे कलाकारों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की लोक कला और लोक संस्कृति को पूरा देश और दुनिया में ले जाने वाले हमारे लोक गायकों को उचित मंच मिले.. सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है और हमारी भाषा बोली को देश-दुनिया तक ले जाने वाले लोगों का हमेशा सम्मान किया जाएगा, इस दौरान एक युवा लोकगायक ने मुख्यमंत्री द्वारा बनाए गए नकल विरोधी कानून पर गाना भी सुनाया जिसको सुनकर मुख्यमंत्री भी बेहद उत्साहित नजर आए।
नैनीताल
आशियाना बचाने के लिए जुटे लोग, सियासत हुई तेज, जानिए क्या है ये हल्द्वानी रेलवे की जमीन का विवादजिला प्रशासन ने रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमण क्षेत्र को चार सुपर जोन में बांटा है। सुपर जोन में एडीएम स्तर के अधिकारी और जोन, सेक्टर में एसडीएम स्तर के अधिकारी तैनात होंगे। इसके लिए 10 एडीएम और 30 एसडीएम मांगे गए हैं। वहीं मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि यह मानवीय समस्या है। इसे केवल कानूनी या राजनीतिक समस्या के तौर पर न देखा जाए।
नैनीताल
अराजक तत्वों ने खुर्पाताल के जंगल में लगाई आगखुर्पाताल क्षेत्र में देर शाम अराजक तत्वों ने आग लगा दी। कुछ ही देर में जंगल में आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। परेशान क्षेत्रवासियों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में देर रात तक जुटे रहे। मंगलवार को खुर्पाताल कक्ष संख्या चार में लगी आग की सूचना वनविभाग को ग्रामीणों ने दी। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। मनोरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि अराजक तत्वों ने आग लगाई है, आग बुझाने की कोशिश जारी है
नैनीताल
आज यूपी में दाखिल होगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, दो दिन में तीन लोकसभा मथेंगे राहुलआज यूपी में दाखिल होगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, दो दिन में तीन लोकसभा मथेंगे राहुल
नैनीताल
शराबी दुल्हे ने अपनी बारात में जमकर पी शराब फिर किया हंगामा, तो दुल्हन ने लौटाई बारातहल्द्वानी शहर के मुखानी थाना क्षेत्र में आई बारात चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि दूल्हा अपनी ही बारात में जमकर शराब पीकर उत्पात मचा रहा था। यही नहीं शराब के नशे में दूल्हे ने ₹500000 नगद और कार की डिमांड के साथ-साथ अपने दोस्तों की पार्टी के लिए पैसा भी मांगने लगा। काफी हंगामे के बाद दूल्हा मंडप छोड़ वहां से फरार हो गया। मामला शुक्रवार देर रात का है जहाँ बिठौरिया क्षेत्र निवासी एक युवक की शहर की ही एक युवती के साथ शादी तय हुई थी। शुक्रवार रात गाजे- बाजे के साथ बारात गैस गोदाम स्थित एक बारात घर में पहुंची। दुल्हन पक्ष की ओर से बारात का स्वागत किया गया। आरोप है कि जयमाला की रस्म के दौरान नशे में धुत दूल्हा अपना आपा खो बैठा जिसके बाद दूल्हे और उसके दोस्तों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। शराब के नशे में होने के बाद भी दुल्हन पक्ष ने सब कुछ सहकर जयमाला की रश्म पूरी कराई, लेकिन दूल्हा इसके बाद अपने दोस्तों के साथ बारात छोड़ शराब पीने चला गया। वापस लौटने पर दूल्हा, उसका जीजा और दोस्तों ने खाने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि दुल्हे ने खाना खराब बताकर दोस्तों की पार्टी के लिए पैसे की डिमांड रख दी। साथ ही पांच लाख रुपये और कार देने के बाद ही शादी करने की शर्त रख दी। विरोध करने पर दूल्हे ने जान से मारने की धमकी दी। हंगामे की सूचना दुल्हन पक्ष ने 112 नंबर पर पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया जहां दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। मुखानी थाना प्रभारी राकेश बोहरा का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
+012 345 67890