ट्रेंडिंग

नैनीताल


13-Oct-2023

मुख्यमंत्री ने जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में की सफारी, सीएम को टाइगर के हुए दीदार

पीएम के दौरे के बाद देर शाम रामनगर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …आज सुबह कॉर्बेट पार्क के झिरना पर्यटन जोन में ..सफारी का लुप्त उठाया…इस दौरान सीएम धामी को जंगल के राजा टाइगर के दीदार भी हुए…साथ ही सीएम को झिरना पर्यटन गेट पर …ढेला के उभरते हुए मूर्तिकार कक्षा 7 के संजय बिष्ट ने . एडवर्ड जिम कॉर्बेट की मिट्टी की बनी मूर्ति भेट की .. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉर्बेट नेशनल पार्क के झिरना पर्यटन जोन में सुबह वन विभाग के अधिकारियों के साथ जंगल की सफारी का लुफ्त उठाया है… जंगल सफारी के दौरान मुख्यमंत्री को टाइगर के दीदार भी हुए है.., जंगल सफारी के दौरान अन्य वन्य जीव भी मुख्यमंत्री ने देखे,... वहीं वन विभाग की ढेला चौकी पर भाजपा नेताओं और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया … इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज ढेला के उभरते मूर्तिकार कक्षा 7 के छात्र ..संजय बिष्ट ने ..घर की मिट्टी से ..अपने हाथों से जिम कॉर्बेट की मूर्ति को बनाकर ..मुख्यमंत्री को भेंट किया है … इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉर्बेट आज विश्व में प्रसिद्ध है, .. और हमारे प्रधानमंत्री के माध्यम से हमें … g20 समिट मिली …., g20 सम्मेलन में भी आए मेहमानों ने कॉर्बेट पार्क के दीदार किये …और पार्क से एक अच्छा अनुभव लेकर गए..साथ ही उन्होंने कहा कि और अच्छा संवर्धन हो …इसको लेकर भी अधिकारियों के साथ आज बातचीत की गई है…. आज जंगल के अंदर समस्या बने अतिक्रमण पर भी वन अधिकारियों के साथ बैठक की गई है….मुख्यमंत्री ने कहा कि वनों के आसपास वाले क्षेत्र ….आज सीधे तौर पर 2 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने का कार्य कर रहे हैं,... उसमें कॉर्बेट पार्क भी अग्रणी स्थान रखता है…. उत्तराखंड सरकार की प्राथमिकता है कि इन वनों का संवर्धन,.. संगरक्षण और प्रबंधन हो उसको लेकर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की..साथ ही नजूल की भूमि प्रकरण में मुख्यमंत्री ने कहां कि.. लंबे समय से जो एक जगह पर रह रहे है.. 40 साल 50 साल 100 साल या पीढ़ी दर पीढ़ी रह रहे है… उन सब का विनियमतिकरण हो….,इन सब पर हमारे द्वारा कैबिनेट की सब केबिनेट बनाई है,....जिसका कार्य गतिमान है…,उपसमिति हमारी पराकलंन कर रही है ..और सभी साक्ष्यों को जुटा रही है,और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139


+012 345 67890

7starmediapro@gmail.com
Follow Us
© ABPL NEWS. All Rights Reserved | Design and Developed with by HemuInfoTech