ट्रेंडिंग
युवाओ के लिए आईटीआई में निकली बम्पर भर्ती
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने… आईटीआई में .. फोरमैन अनुदेशक के पदों पर… भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।… इसके लिए 10 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं…. । आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया, आईटीआई में फोरमैन अनुदेशकों के 31 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदकों को 12वीं पास के साथ ही सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, electronics, व एयर कंडीशनर या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए…. । प्रतिष्ठान या संस्थान में कम से कम 10 साल अध्यापन का अनुभव होना चाहिए। आवेदक की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच हो। आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 172.30 रुपये, एससी, एसटी को 82.30 और दिव्यांग को 22.30….. साथ ही उन्हें किसी औद्योगिक रुपये शुल्क देना होगा।…प्रारूपकार भर्ती के एडमिट कार्ड जारी राज्य लोक सेवा आयोग ने कर दिए हैं। यह परीक्षा पांच नवंबर को होनी है, जिसके एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139
+012 345 67890
7starmediapro@gmail.com
Follow Us