ट्रेंडिंग
शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश महोत्सव का हुआ समापन
रानीखेत में शिव मंदिर परिसर में गणेश मंडल की ओर से गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित की गई गणपति जी की मूर्ति का विसर्जन शोभा यात्रा निकालने के साथ किया गया। इस दौरान गांधी चौक में मटकी फोड़ कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा I गणेश जी की प्रतिमा को फूलों से सजे वाहन पर विराजमान करके बैंड बाजों व ढोल के साथ श्रद्धालुओं द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी। यात्रा के दौरान श्रदालु गणपति बप्पा मोरया, मंगल मुरति मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के घोष के साथ नाचते- गाते और एक दूसरे को गुलाल लगाते नगर में घूमे।
शोभा यात्रा शिव मंदिर से बाजार होकर गांधी चौक पहुंची जहां पर मटकी फोड़ कार्यक्रम विशेष आकर्षण रहा जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गयी। इसके बाद श्री गणेश जी की प्रतिमा को सुभाष चौक तथा केमू स्टेशन होते हुए खैरना ले जाया गया। जहां प्रतिमा का विसर्जन किया गया।जगह जगह लोगों ने प्रतिमा पर फूल अर्पित किए तथा आशीर्वाद मांगा ।
कार्यक्रम में रामचंद्र मराठा , केडी वर्मा, राजू मराठा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139
+012 345 67890
7starmediapro@gmail.com
Follow Us