ट्रेंडिंग

देहरादून


19-Oct-2023

इजराइल-लेबनान बॉर्डर पर भारतीय जवान तैनात , क्या है मामला ?

इजराइल-हमास जंग का 13वां दिन । भारत के 900 जवान..लेबनान में इजराइल बॉर्डर के करीब तैनात हैं। ये वही जगह है जहां इजराइल हिजबुल्ला के ठिकानों पर गोले बरसा रहा है। इस जंग की वजह से दोनों ओर से चल रही गोलीबारी में यहां तैनात भारतीय सैनिकों पर भी खतरा मंडरा रहा है। ये बात है कि मार्च 19 सौ अठत्तर की । लेबनान में मौजूद फिलिस्तीन समर्थक उग्रवादियों ने तेल अवीव के पास दर्जनों यहूदियों की बेरहमी से हत्या की थी। इन हत्याओं का बदला लेने के लिए इजराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान में आतंकियों के सफाए के लिए एक ऑपरेशन चलाया। और इसके बाद दोनों देशों में जंग शुरू हो गई। इसे इजराइल की ओर से लेबनान पर किया गया हमला बताया गया। और वही जब ये मामला UN में पहुंचा तो तुरंत united nations security council ने इस जगह पर शांति बनाए रखने के लिए एक प्रस्ताव पास किया। इस प्रस्ताव के मुताबिक इजराइली सेना को तुरंत लेबनान सीमा से वापस जाने को कहा गया। इसके बाद लेबनान में UN की ओर से शांति कायम करने के लिए अंतराष्ट्रीय फोर्स की तैनाती की गई। UN की ओर से तैनात इन जवानों को संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल यानी की UNIFIL कहा जाता है। 19 सौ अठत्तर के बाद से ही यहां UNIFIL की तैनाती है। इस वक्त भारत के 900 जवान...दक्षिणी लेबनान के इजराइल सीमा के पास तैनात हैं। दक्षिणी लेबनान में जहां UN फोर्स की तैनाती है, उस 110 किलोमीटर के क्षेत्र को 'ब्लू लाइन' कहा जाता है। इस समय UN के पीस मिशन में अड़तालिस देशों के लगभग 10,500 peacekeepers हैं। इजराइल-हमास जंग के बीच UN के इन जवानों ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है।
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139


+012 345 67890

7starmediapro@gmail.com
Follow Us
© ABPL NEWS. All Rights Reserved | Design and Developed with by HemuInfoTech