जिला : पिथौरागढ़

पिथौरागढ़

10 Years Of Jan Dhan Yojna: Over 53 crore bank accounts opened,Pm Modi calls scheme 'a success'

PM Modi marked ten years of the Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana (PMJDY), the national mission for financial inclusion to ensure access to financial services like a basic savings and deposit account, remittance, credit, insurance, and pension in an affordable manner.In 2014, the then-NDA government launched the scheme to bring crores of Indians into the formal financial system. As of Aug 14, 2024, there were over 53.1 crore beneficiaries with total deposits of over ₹2.3 lakh crore. Nearly thirty crore beneficiaries are women.PM Modi called the scheme a success in a post on X (formerly Twitter). He noted, “Today, we mark a momentous occasion— #10YearsOfJanDhan. Jan Dhan Yojana has been paramount in boosting financial inclusion and giving dignity to crores of people, especially women, youth, and the marginalized communities.” Finance minister Nirmala Sitharaman also praised the scheme, saying, “Today, we mark a momentous occasion— #10YearsOfJanDhan. Congratulations to all the beneficiaries and compliments to all those who worked to make this scheme a success."

Continue

पिथौरागढ़

उत्तराखंड के 2700 छोलिया कलाकारों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

पिथौरागढ़ में छोलिया नृत्य ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। छोलिया कलाकारों का यह कीर्तिमान विश्व रिकॉर्ड बन गया है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिथौरागढ़ आगमन से एक दिन पहले 11 अक्टूबर 2023 को कुमाऊं भर से पिथौरागढ़ आए 2700 छोलिया कलाकारों की एक साथ प्रस्तुतिम को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। समुद्र तल से 5338 फुट की ऊंचाई पर पिथौरागढ़ में 2700 छोलिया कलाकारों ने एक साथ हिस्सा लिया जो विश्व रिकॉर्ड बन गया। इससे लोक संस्कृति से जुड़े स्थानीय कलाकारों में खुशी की लहर है। हिमालय पर्वत के पास इतनी ऊंचाई पर इस तरह की यह पहली प्रस्तुति थी। जिसके लिए उत्तराखंड संस्कृति विभाग को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवॉर्ड मिला है।

Continue

पिथौरागढ़

दिल्ली बस के ब्रेक फेल

अल्मोड़ा जिले के चितई मंदिर के पास काली धार मोड़ के समीप उत्तराखंड परिवहन की गंगोलीहाट-दिल्ली बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई।… प्राप्त जानकारी के मुताबिक …घटना आज सुबह-सुबह लगभग 6 बजे की है। …जब दिल्ली से गंगोलीहाट जा रही उत्तराखंड परिवहन की बस चितई मंदिर से नीचे काली धार मोड़ पर बस के ब्रेक न लगने के कारण बस सड़क से नीचे उतर गई।… बस ड्राइवर ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए बस को दीवार की तरफ टकरा दिया।… इससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।.. बस में हादसे के वक्त 20 यात्री सवार थे।

Continue

पिथौरागढ़

लिपुलेख सड़क पर हुआ हादसा..जीप पर गिरी विशालकाय चट्टान

उत्तराखंड के धारचूला में एक उस वक्त एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हो गया जब धारचूला-गुंजी रोड पर थक्ती झरना के पास एक विशालकाय चट्टान खिसककर चलती जीप के उपर जा गिरी। इस हादसे में 3 बच्चो समेत 7 लोगो के मारे जाने की आशंका है। आपको बता दे कि लगातार 7 घंटे तक सर्च अभियान चलाने के बावजूद भी चट्टान के नीचे दबी जीप का कोई पता नही चल पाया। ये हादसा रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे का बताया जा रहा है।धारचूला से 55 किमी दूर मालपा और पेलसिती झरने के बीच थक्ती झरने के पास ये हादसा हुआ। इसी बीच नाबि गांव से धारचूला की ओर आ रही एक जीप इस हादसे का शिकार हो गई। वही इस जीप के आगे चल रही दूसरी जीप चालक ने जब कुछ गड़गड़ाहट की आवाज सुनी तो उन्हे इस हादसे का पता चला। उन्होने मौके पर ही इसकी जानकारी धारचूला में परिचितो को दी…पुलिस, SSB 11वीं वाहिनी, SDRF की टीम भी इसके बाद मौके पर पहुंची। वही BRO के डोज़र और पोकलेन की मदद से चट्टानो को हटाने का काम शुरू किया गया। लेकिन इसके बावजूद भी लोगो और जीप का कोई पता नही चल सका।तो वही देर शाम तक मलबे के नीचे कुछ लोगो के टुकड़े और जीप का कुछ हिस्सा नज़र आया। हादसे में 7 लोगो के मारे जाने की आशंका है। हालाकि कुछ लोग जो है वो रास्ते से जीप में सवार हुए थे..ऐसे में आशंका ये भी जताई जा रही है कि मौत का आकड़ा बढ़ सकता है। वही इस मामले पर धारचूला के SDM दिवेश शाशनी का कहना है कि चट्टानें टूटने से जीप मलबे में दबी है। जीप में कितने लोग सवार थे, इसका पता नहीं चल सका है। अगर जरूरत पड़ी तो सर्च अभियान के लिए हेलिकॉप्टर की भी मदद ली जाएगी।

Continue

पिथौरागढ़

पीएम नरेंद्र मोदी को पिथौरागढ़ दौरे पर 15 प्रकार के पहाड़ी व्यंजन परोसे जाने की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित पिथौरागढ़ दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। पिथौरागढ़ दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रशासन पहाड़ी व्यंजन परोसने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए स्थानीय उत्पादों से निर्मित पकवान तैयार किए जा रहे हैं। इन पहाड़ी व्यंजनों में गहत की चुड़कानी, गहत के डुबके, काले भट्ट का भटिया, मडुवे की रोटी, मडुवे का केक, मडुवे की बर्फी, मडुवे के रोल, मक्के का हलवा, झंगोरे की खीर, मडुवे के लड्डू, भांग और दाड़िम की चटनी, कट्टू की बर्फी, बाजरे के लड्डू, आलू-चने की बर्फी, मक्का और केले के पकौड़े जैसे 15 प्रकार के पहाड़ी व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है अधिकारी इनमें से कुछ व्यंजनों का चुनाव कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को परोसेंगे। अभी व्यंजनों का चुनाव नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहाड़ी व्यंजन परोसे जायेंगे तो इससे उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों से निर्मित पकवानों को देशभर में एक नई पहचान मिलने की उम्मीद है।

Continue

पिथौरागढ़

धारचूला के सुंदर धामी बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बढ़ाया प्रदेश का मान

पिथौरागढ़ धारचूला के निवासी सुंदर धामी…. आज चेन्नई OTA से पासआउट होकर .. सेना में लेफ्टिनेंट बने।हल्द्वानी बिन्दुखत्ता निवासी… लेफ्टिनेंट सुंदर धामी की बारहवीं तक की शिक्षा… पिथौरागढ़ के मानस एकेडमी से हुई… उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के… किरोरी मल कॉलेज से स्नातक किया। वर्ष 2022 में सीडीएस परीक्षा पास कर… उनका चयन ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी.. चेन्नई के लिए हुआ… और वो आज पासआउट होकर… बतौर लेफ्टिनेंट सेना को ज्वाइन करेंगे.. उनके पिताजी… नारायण सिंह धामी कुमाऊं रेजिमेंट में हवलदार पद से.. 3 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए है .पूरे परिवार के साथ धारचूला, पिथौरागढ़ और बिन्दुखत्ता क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Continue

पिथौरागढ़

गंगोलीहाट के CHC से चिकित्साधिकारी को हटाने लेकर व्यापार संघ ने निकाला जुलूस

गंगोलीहाट- गंगोलीहाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. नसीमा बानो और प्रवर सहायक हरीश उप्रेती को हटाने की मांग को लेकर ..गंगोलीहाट बाजार बंद कर जुलूस निकाला…इस दौरान विभिन्न संगठनों ने गंगोलीहाट मुख्य चौराहे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश सिंह धानिक के नेतृत्व में जुलूस निकालकर CMO को ज्ञापन भेजा.. उन्होंने डॉ. नसीमा बानो पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में दवाइयां हाने के बावजूद भी डॉक्टर का पति अपने कमरे से आयुष्मान कार्ड पर दवाइयां देता है.. जबकि उसके पास मेडिकल संबंधी कोई डिग्री नहीं है इस दौरान उन्होंने एक सप्ताह में मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Continue
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139


+012 345 67890

7starmediapro@gmail.com
Follow Us
© ABPL NEWS. All Rights Reserved | Design and Developed with by HemuInfoTech