श्रेणी : देश-विदेश

उधम सिंह नगर

जिलाधिकारी ने मंडी समिति का किया दौरा

जिलाधिकारी उधम सिंह नगर उदय राज सिंह ने सीमांत खटीमा नगर के मंडी समिति कार्यालय पहुंचकर क्षेत्र में होने वाली धान खरीद के बारे में जानकारी ली।… इस विषय में जिलाधिकारी ने मंडी समिति सचिव एवं धान खरीद एजेंसियों के साथ बैठक कर धान खरीद शुरू करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.. वीओ- जिलाधिकारी ने कहा कि किसान हमारे लिए सर्वोपरि हैं।.. इसलिए सभी के द्वारा ध्यान रखा जाए की किसानों को निर्धारित मूल्य से कम मूल्य पर अपना धान बेचने के लिए मजबूर ना होना पड़े। ..किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाना हमारी जिम्मेदारी है।.. जिलाधिकारी ने मंडी समिति सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि कच्चा आड़तीयों एवं राइस मिलर्स से संपर्क स्थापित कर किसानों के धान की खरीदी समय से करवाये।. इस दौरान राइस मिलर्स संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।.. जिस पर जिलाधिकारी द्वारा राइस मिलर्स की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का आश्वासन संगठन के पदाधिकारियों को दिया गया… जिलाधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे अधिकारियों द्वारा जल्द ही राइस मिलर्स के साथ बात करके कच्चे खरीद केंद्र शुरू करवा दिए जाएंगे। …साथ ही हमारे सरकारी केंद्र भी खरीद शुरू कर चुके हैं।.. कुछ केंद्रों पर समस्याएं हैं जिन्हें जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा। एक-दो दिन के अंदर ही क्षेत्र में पूरी तरह से धान खरीद शुरू हो जाएगी।

Continue

नैनीताल

सेना के सोमनाथ मैदान में हुआ दीक्षांत समारोह

यहां कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में… शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में… 282 अग्निवीर भारतीय सेना का हिस्सा बन गए… । इन सभी जवानों को कुमाऊं एवं नागा रेजिमेंट की विभिन्न बटालियन में तैनात किया जाएगा.. । प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया। कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के .. सोमनाथ मैदान में.. आयोजित समारोह में 282 अग्निवीरों को कठिन प्रशिक्षण के बाद,,,, भारतीय सेना में शामिल किया गया। सैनिकों ने गर्व और समर्पण के साथ देश की सेवा करने और भारतीय सेना के,, मूल्यों को बनाए रखने की शपथ ली,, । मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर गौरव बग्गा कमांडेंट कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र ने परेड की सलामी ली,, । परेड का नेतृत्व अग्नि वीर संजय नेगी द्वारा किया गया और परेड अधिकारी कप्तान अरविंद सिंह रहे।,, मुख्य अतिथि से पहले परेड ने कर्नल विक्रमजीत सिंह सेना मेडल, प्रशिक्षण बटालियन कमांडर और डिप्टी कमांडेंट कर्नल सुनील कटारिया ने सलामी ली।

Continue

नैनीताल

स्टंटमैन चमन वर्मा को भाजपा कार्यकर्ता ने दी प्रोत्साहन राशि

मात्र 8 महीने में अपनी गजब की प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले और कई प्रकार के स्टंट को अंजाम देने वाले अल्मोड़ा के मासी क्षेत्र के निवासी चमन वर्मा के कई वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वह गजब की कलाबाजियां करते दिख रहे हैं। उनके ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें देहरादून बुलाकर सम्मानित भी किया जिसके फलस्वरुप हल्दूचौड़ निवासी समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता शुभम अंडोला ने चमन वर्मा को अपने निवास स्थान पर बुलाकर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों की मौजूदगी सहित बतौर मुख्य अतिथि सेंचुरी पर पेंट पेपर मिल के वाइस प्रेसिडेंट डॉ अरुण प्रकाश पांडे की गरिमामयी में उपस्थिति में उन्हें अपने परिवार की ओर से 51 हजार रुपये की धनराशि का चेक प्रोत्साहन के रूप में उन्हें दिया। इस मौके पर उन्होंने चमन वर्मा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं चमन वर्मा ने कहा कि 8 महीने की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है वह युवाओं से अपील करते हैं कि नशे की प्रवृत्ति की ओर न जाकर अपने लक्ष्य को निर्धारित करें ताकि हमारे उत्तराखंड का नाम और अधिक रोशन हो सके इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने आवासीय क्षेत्र सहित प्रदेश के उन सभी स्थानों पर एक पार्क बनाए जाने का निवेदन किया है।

Continue

चम्पावत

खटीमा में बन रहा ड्रेनेज सिस्टम

खटीमा नगर क्षेत्र को हर वर्ष …वर्षा के मौसम में ..होने वाले जल भराव से.. मुक्ति दिलाने के लिए .. बेहतर ड्रेनेज सिस्टम बनाने के लिए ..सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। ….मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा की गई घोषणाओं के अंतर्गत… खटीमा नगर को जल भराव एवं बाढ़ जैसी स्थिति से बचाने के लिए ..आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जाना है।… जिसके लिए आज वार्ड नंबर 15 गोटिया क्षेत्र से होकर… बहने वाले खकरा एवं एठा नाले का भारत सरकार की सर्वे टीम ने एनसीआई एडवाइजर डीके सिंह के नेतृत्व में सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है।… जिसके तहत नगर की पूर्णागिरि कॉलोनी, अमाउ क्षेत्र एवं डिग्री कॉलेज रोड के साथ नगर के अन्य अत्यधिक जल भराव वाले क्षेत्रों का सर्वे किया जाएगा और इन सभी जगहों से एकत्रित हुए डाटा को जोड़कर नगर के लिए एक बेहतर ड्रेनेज प्लान तैयार किया जाएगा। .

Continue

देहरादून

डेंगू के बाद अब उत्तराखंड में निपाह वायरस ने दी दस्तक

-प्रदेश में जहां एक ओर डेंगू के कारण आम जनता बेहाल है.. तो इसी बीच उत्तराखंड में निपाह वायरस की चर्चाएं तेज हो गई हैं..। निपाह वायरस को लेकर उधमसिंह नगर जिले में अलर्ट जारी किया गया है… गौरतलब है कि प्रदेश में पहले ही लोग डेंगू के डंक से परेशान हैं।…. इसी बीच अब निपाह वायरस को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं।… प्रदेश के उधम सिंह नगर जिले में इसको लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।… बता दें कि केरल में निपाह वायरस के कारण …दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।… देश के 10 राज्यों में ये वायरस पॉजिटिव पाया गया है।…. इसको लेकर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है।…उधम सिंह नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा ने कहा कि हमारे जिले व प्रदेश में कहीं भी अभी तक भी मरिज नहीं मिला है… फिर भी हम अपने जिले की जनता से अपील करना चाहते हैं कि… वो इस से सावधान रहे ..और लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें…निपाह वायरस एक जूनोटिक वायरस है।…. जो कि जानवरों से इंसनों में फैलसा है। …इसके साथ ही ये वायरस संक्रमित इंसानों से दूसरे लोगों में फैल जाता है… साल 1999 में मलेशिया में सुनगई निपाह गांव में इस वायरस का पहला मामला सामने आया था।… मलेशिया में मिलने के कारण इसका नाम निपाह वायरस रखा गया था।… विशेषज्ञों के मुताबिक निपाह वायरस फ्लाइंग फॉक्स नाम के चमगादड़ से इंसानों में फैलता है।

Continue

उधम सिंह नगर

पर्यावरण बचाव तथा रक्तदान का संदेश लेकर साइकिल यात्रा का स्वागत

जैसा कि सबको विदित है कि ..पर्यावरण बचाओ तथा रक्तदान को लेकर अनेकों महिम चल रही है …इसी कड़ी में प्रसेनजीत दास ने एक मिशन …. साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ ..और गो ग्रीन को साइकलिंग तथा साल में कम से कम दो बार रक्तदान को लेकर पूरे देश में भ्रमण करते हुए.. आम जनमानस को रक्तदान और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया .. साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ .. और गो ग्रीन को साइकलिंग के आयोजक प्रसेनजीत दास दिनांक 11 सितंबर 2023 तक 53 दिन मे …2996 km का सफर करके रुद्रपुर पहुंचे …और रुद्रपुर पहुंचने तक की यात्रा के दौरान हेल्प टू अदर्स सोसाइटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह गोल्डी से लगातार संपर्क रहा.., जिनके माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष युवा पंजाबी महासभा के अध्यक्ष भारत भूषण चुग द्वारा प्रसेनजीत का भव्य स्वागत किया … प्रसनजीत का रात्रि विश्राम की व्यवस्था शहीद उधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर पर डॉक्टर मनदीप सिंह द्वारा की गई और स्वागत रुद्रपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक में सत्यम शर्मा एवं दिव्यांशु द्वारा किया गया।

Continue

हरिद्वार

16 तारीख़ से शुरू होगा 755 वाँ उर्स कलियर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाना शुरू

एंकर , रूडकी के पिरान कलियर में 16 तारीख़ से शुरू होने वाले 755 वे उर्स की तैयारी को लेकर प्रशासन ने …कलियर क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है… पुलिस ने सभी अतिक्रमणकरियो को एल्टिमेट दिया है कि …शाम तक सभी लोग अपना अपना अतिक्रमण हटा लें नही तो जे सी बी द्वारा उसे भी हटा दिया जाएगा …आज सुबह से शुरू किया गया अतिक्रमण हटाओ कार्य धनोरी रोड बड़े ईमाम साहब तक पहुंचा… बहुत से लोगो ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया ..बाकी जिन लोगो ने खुद अतिक्रमण नही हटाया उनका प्रशासन ने जे सी बी द्वारा अतिक्रमण हटाया है ..आगे भी लोगो को चेतावनी दे दी गई कि …अगर किसी ने अतिक्रमण नही हटाया तो …उनका प्रशासन द्वारा हटाया जाएगा और मेले के बाद भी अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जायेगी

Continue

हरिद्वार

16 तारीख़ से शुरू होगा 755 वाँ उर्स कलियर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाना शुरू

एंकर , रूडकी के पिरान कलियर में 16 तारीख़ से शुरू होने वाले 755 वे उर्स की तैयारी को लेकर प्रशासन ने …कलियर क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है… पुलिस ने सभी अतिक्रमणकरियो को एल्टिमेट दिया है कि …शाम तक सभी लोग अपना अपना अतिक्रमण हटा लें नही तो जे सी बी द्वारा उसे भी हटा दिया जाएगा …आज सुबह से शुरू किया गया अतिक्रमण हटाओ कार्य धनोरी रोड बड़े ईमाम साहब तक पहुंचा… बहुत से लोगो ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया ..बाकी जिन लोगो ने खुद अतिक्रमण नही हटाया उनका प्रशासन ने जे सी बी द्वारा अतिक्रमण हटाया है ..आगे भी लोगो को चेतावनी दे दी गई कि …अगर किसी ने अतिक्रमण नही हटाया तो …उनका प्रशासन द्वारा हटाया जाएगा और मेले के बाद भी अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जायेगी

Continue

नैनीताल

अंतिम सांसें ले रहा नैनीताल का टिफिन टॉप

नैनीताल का फेमस व्यू प्वाइंट टिफिन टॉप अंतिम सांसें ले रहा है..टिफिन टॉप असल में अयारपाटा पहाड़ की ऊंची जगह पर मौजूद है…. यहां लोग ट्रैक करके जाते हैं… या फिर घुड़सवारी करके…… ऊंचाई पर जाने के बाद जब आप चारों तरफ का नजारा देखते हैं,... तो सारी थकान मिट जाती है…. कहते हैं कि ब्रिटिशकाल में केलेट डोरोथी नाम की ब्रिटिश महिला यहां बैठकर पेंटिंग करती थी….. इंग्लैंड जाते वक्त जहाज में सेप्टिसिमिया से उसकी मौत हो गई…. इसके बाद केलेट के पति ने इस जगह को डोरोथी सीट नाम दे दिया. …टिफिन टॉप नैनीताल शहर से ..करीब पांच किलोमीटर ऊपर है. ..यहां पहुंचने के लिए बारापत्थर से होकर गुजरना होता है… पिछले दो तीन सालों से टिफिन टॉप में स्थित डोरोथी सीट के अस्तित्व पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है…. भूस्खलन के चलते यहां बड़ी और गहरी दरारें आ गई हैं….. इन दरारों की वजह से डोरोथी सीट खाई में समा सकती है. .. साल 2020 में तत्कालीन जिलाधिकारी सविन बंसल …और भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम ने टिफिन टॉप की पहाड़ी में आए भूस्खलन की जांच की थी…. इसके बाद ट्रीटमेंट की बात कही गई थी… लेकिन ये केवल फाइल्स में दब कर रह गई…. साल 2021 में फिर जिला प्रशासन ने निरीक्षण किया पर कोई समाधान नही निकला…. नैनीताल के वर्तमान जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने टिफिन टॉप मुख्य पर्यटक स्थल/…डोरोथी सीट पर दरारें आने और भूस्खलन की जांच के लिए भू-वैज्ञानिक…, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, …सहायक अभिन्यता सिंचाई…., प्रान्तीय खण्ड लोनिवि, …राजस्व एवं वन विभाग की स्थलीय सर्वे के लिए टीम बनाई…. टीम ने 8 मई को इस जगह की जांच की. ..टीम ने सर्वे में पाया कि …उत्तरी व दक्षिणी छोर पर पड़ी दरारें कार्बोनेट चट्टानों की संधियों के बीच विचलन से उत्पन्न हुई है….. जब तक स्थाई रूप से भू-तकनीकी सर्वेक्षण न हो तब तक पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुरक्षा के हिसाब से …डोरोथी सीट व्यू प्वाइंट लोगों का आना-जाना प्रतिबन्धित किया जाए….जिला प्रशासन ने अब लोगों को वहां जाने पर रोक लगा दिया है…. संवेदनशील डोरोथी सीट स्थल पर चेतावनी.., कॉशनबोर्ड के साथ ही प्रवेश स्थल के आस-पास मजबूत बेरिकेटिंग लगाने की तयारी चल रही है.

Continue

देहरादून

वाहन में आग लगने के पीछे आतंकी हमला

राजौरी सेक्टर के पुंछ जिले में सेना के एक ट्रक में.. आतंकियों ने फायरिंग कर दी.. . समाचार एजेंसी PTI की जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 5 सैनिक शहीद हो गए.है... जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है. सेना ने अपने बयान में कहा कि.. भीमबेर गली इलाके के पास.. दोपहर करीब 3 बजे आतंकवादियों ने ट्रक में गोलीबारी की. जिसके बाद ट्रक में आग लग गई. .. इस हमले में घायल जवान को.. उन्हें राजौरी के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है... आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन जारी है. भारी बारिश और क्षेत्र में कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए… अज्ञात आतंकवादियों ने.. सेना के वाहन पर गोलीबारी की. सेना को शक है कि …अज्ञात आतंकियों ने ट्रक पर ग्रेनेड भी फेंके…. सेना प्रमुख जनरल.. मनोज पांडे ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को हमले की जानकारी दी... सेना ने कहा कि क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात.. नेशनल राइफल्स यूनिट के 5 जवान इस हमले में शहीद हो गए है... सेना की गाड़ी में आग लगते ही स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए.. और उन्होंने भी सेना के जवानों की मदद की... सेना के वाहन में आग इतनी भयंकर लगी थी ..कि.. काफी दूर से इसे देखा जा सकता था… यही कारण है कि.. आग में जलकर सेना के पांच जवान शहीद हो गए... पहले सूचना थी कि दो जवान इस घटना में शहीद हुए हैं,.. लेकिन फिर थोड़ी ही देर में.. चार जवानों के शहीद होने की बात पता चली.. अब यह संख्या बढ़कर पांच हो गई है... स्थानीय लोगों से भी आतंकियों के बारे में पूछताछ की जा रही है…और सेना के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

Continue

1500 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोपपत्र, कोलकाता में 60 लाख नकदी जब्त

सीबीआई ने अगस्त 2020 में लुधियाना की एसईएल टेक्सटाइल्स कंपनी और उसके निदेशकों समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप है कि कंपनी और उसके निदेशकों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लगभग 1530.99 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी की।

Continue
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139


+012 345 67890

7starmediapro@gmail.com
Follow Us
© ABPL NEWS. All Rights Reserved | Design and Developed with by HemuInfoTech