श्रेणी: कोरोना

नैनीताल

कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस आए सामने

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से मारने वालों का कुल आंकड़ा 5,31,329 हो गया है। कोरोना एक बार फिर देश में धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 10,112 कोविड के नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। 24 घंटे में आए नए मरीजों के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 67,806 हो गई है ।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 5,31,329 हो गया है। मृत लोगों में सबसे ज्यादा केरला से है, जहां 7 लोगों ने पिछले 24 घंटे में दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत दर 98.66 है। एक्टिव केसों की संख्या 67,806 है, जो कुल संक्रमण का 0.15 प्रतिशत है। भारत में अब तक 4,42,92,854 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। इसके अलावा मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक 220.66 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।लेकिन फइर भी कोरोना की रफ्तार में कमी नहीम आ रही है ।

Continue

नैनीताल

कोरोना संक्रमित से पांच माह के बच्चे की मौत,

प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है… बृहस्पतिवार को 141 लोग संक्रमित पाए गए।… सैंपल जांच के आधार पर …प्रदेश की संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है। …इतना ही आज हल्द्वानी में कोरोना संक्रमण से ..पांच महीने के बच्चे की मौत हो गई है.. दरअसल नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल में… पांच माह के कोरोना संक्रमित एक बच्चे की मौत हो गई…. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने बताया कि बच्चे को … निमोनिया समेत अन्य शारीरिक दिक्कत भी थी। … करीब सात माह बाद कोरोना से किसी की मौत हुई है… गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है… बृहस्पतिवार को 141 लोग संक्रमित पाए गए। ….सैंपल जांच के आधार पर प्रदेश की संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है।…. अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 348 हो गई है।…. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर कुल 939 सैंपलों की जांच की गई।…. जबकि 141 लोग संक्रमित मिले हैं… इनमें देहरादून जिले में 64,... नैनीताल में 21…, पौड़ी में 10,... ऊधमसिंह नगर में 12…, हरिद्वार में 9,... चंपावत और अल्मोड़ा में 7-7, … बागेश्वर में 6,... चमोली व पिथौरागढ़ में 2-2, टिहरी जिले में 1 संक्रमित मिला है…158 संक्रमित ठीक हुए हैं। वर्तमान में 348 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।…. इनमें से अधिकतर संक्रमित होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं।

Continue

देहरादून

कोरोना के बढ़ते मामलों से अलर्ट पर उत्तराखंड सरकार

चारधाम यात्रा का शुभारंभ.. 22 अप्रैल से शुरू हो जाएगा.. लेकिन उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार को सतर्क कर दिया है..। राज्य में चौबीस घंटे में मरीजों की संख्या में.. भले ही पिछले दिनों की अपेक्षा में.. कमी आयी हो.. लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड कोविड संक्रमण की दर 10 फीसदी अधिक हो चुकी है। पिछले तीन दिन में 298 नए संक्रमित मिले हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से ज्यादा मामले देहरादून जिले से हैं। देशभर में बढ़ रहे मामलों ने सरकार को सतर्क कर दिया है क्योंकि प्रदेश के लोगों के साथ ही अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए आएंगे। स्वास्थ्य विभाग फिलहाल हालात पर नजर बनाए हुए हैं। यदि मामले ज्यादा बढ़ते हैं तो विभाग चारधाम यात्रा के लिए अलग से एसओपी जारी करेगा।बाहर से आने वाले यात्रियों के सरकार द्वारा यदि समय से एहतियात बरतनी शुरू कर दी जाती है तो कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोका जा सकता है।

Continue

तीन माह बाद एक संक्रमित की मौत, हाईकोर्ट में बिना मास्क के प्रवेश पर प्रतिबंध

उत्तराखंड में लगभग तीन महीने बाद एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आया है। नए साल में कोरोना मरीज की मौत का पहला मामला है। इसके अलावा देहरादून और नैनीताल जिले में तीन नए संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 414 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें तीन लोग संक्रमित मिले। राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इससे पहले 26 सितंबर 2022 को एक मरीज की मौत हुई थी। प्रदेश में एक जनवरी से 31 दिसंबर 2022 तक कुल 334 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतें हुई है। वर्तमान में प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 34 है। इसमें अधिकतर संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 0.72 प्रतिशत और रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत दर्ज की गई है। हाईकोर्ट समेत प्रदेश की अन्य अदालतों में मास्क के बिना प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। प्रदेश सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन को हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अदालतों में भी प्रभावी कर दिया गया है। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने इस बारे में पूर्व में ही आदेश जारी कर दिए थे। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार हाईकोर्ट सहित जिला, तहसील अदालतों में न्यायिक अधिकारी कर्मचारी, अधिवक्ता, वादकारी सहित अन्य कोर्ट परिसर व कोर्ट रूम में मास्क पहन कर आएंगे। शारीरिक दूरी का पूरी तरह अनुपालन किया जाएगा। बिना मास्क के कोर्ट परिसर में प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। कोर्ट रूम और परिसर को नियमित रूप से सेनिटाइज किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि न्यायालय परिसर में न्यायालय कक्ष में भीड़भाड़ ना हो।

Continue
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139


+012 345 67890

7starmediapro@gmail.com
Follow Us
© ABPL NEWS. All Rights Reserved | Design and Developed with by HemuInfoTech