जिला : चम्पावत

चम्पावत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे धारचूला पार्वती कुंड में की पूजा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी.. ज्योलिकांग, धारचूला पहुंचे.. । जहां उन्होंने.. पार्वती कुंड में पूजा अर्चना करने के बाद .. ओम पर्वत के दर्शन किए।… प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्वती कुंड में .. करीब 20 मिनट तक पूजा अर्चना की।… यहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अल्मोड़ा …. जागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए.. .वहां लगभग 8 मिनट तक पूजा अर्चना करने के बाद.. वापस जनसभा को संबोधित करेंगे। गंगोलीहाट से संवाददाता विपिन परिहार की खबर

Continue

चम्पावत

दीपक रावत ने किया लोहाघाट का स्थलीय निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जनपद चम्पावत के.. सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम के.. दृष्टिगत आयुक्त कुमाऊं मंडल.. दीपक रावत द्वारा… स्पोर्ट्स स्टेडियम हेलीपैड छमनिया, गलचौड़ा व अद्वेत मायावती आश्रम लोहाघाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया।.. अपने निरीक्षण के दौरान रावत ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे.. हेलीपैड से गलचौड़ा सम्पर्क मार्ग व स्टेडियम के प्रशासनिक भवन में बनाए जा रहे… सेफ हाउस निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.. व वहां किये जा रहे कार्यों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि… जो कार्यों को किया जा रहा हैं .. उनमें गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखते हुए.. निर्माण कार्य किए जाएं.. । सभी कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किए जाए.. । इस दौरान उन्होंने गलचौड़ा से मायावती आश्रम तक लोनिवि व एन एच द्वारा सड़क में किए जा रहे सुधारीकरण आदि कार्यों का भी निरीक्षण किया, . व सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।.. आयुक्त कुमाऊं द्वारा अद्वैत मायावती आश्रम लोहाघाट पहुंचकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया .. तथा वहां अद्वैत मायावती आश्रम के प्रबंधक स्वामी सुद्धिदानंद महाराज से जानकारी ली। इसके अलावा आयुक्त ने जिलाधिकारी से मा. प्रधानमंत्री जी के भ्रमण को लेकर अन्य की जा रही तैयारियां के बारे में जानकारी ली.. तथा आवश्यक निर्देश दिए। .. उन्होंने परिसर में पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही…. भ्रमण के दौरान विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाए रखने व वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था हेतु जनरेटर सेट स्थापित करने के निर्देश पेयजल विभाग व विद्युत विभाग से आए अधिकारियों को दिए।

Continue

चम्पावत

इंग्लैंड और फ्रांस से आए पर्यटकों ने कहा थैंक्यू चम्पावत पुलिस

चम्पावत जनपद के नेपाल सीमा से लगे थाना बनबसा क्षेत्र के अंतर्गत इंग्लैंड व फ्रांस राष्ट्र से भारत घूमने आए तीन यात्रियों का बनबसा के सजवाण मार्केट में आराम करते समय लैपटॉप कही खो गया। जिसके बाद उनके द्वारा काफी देर तर लैपटॉप ढूढा गया लेकिन लैपटॉप कही नही मिला। जिसके बाद उनके द्वारा थाना बनबसा में लैपटॉप खोने की सूचना दर्ज करायी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एक पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। थाना बनबसा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आते जाते लोगों और कैंप के आसपास रुके यात्रियों से पूछताछ की गई साथ ही क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी चैक की गई ….. थोड़े प्रयासों के बाद पुलिस टीम के द्वारा लैपटॉप को सजवाण मार्केट बनबसा में एक दुकान के आगे रोड पर पड़ा देखा गया और फिर विदेशी मेहमानों के सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस की त्वरित कार्यवाही और मदद से प्रभावित होकर इंग्लैंड व फ्रांस से आए पर्यटक यात्रियों ने थाना बनबसा पुलिस के साथ इंडियन पुलिसिंग की प्रशंसा भी की ।

Continue

चम्पावत

उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में जीता सिल्वर

टनकपुर - विगत दिनों.. हल्द्वानी में आयोजित मिस्टर उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में.. दूसरा स्थान लाकर सिल्वर मेडल और ट्रॉफी जीत कर… चंपावत जिले का और टनकपुर नगर का नाम रोशन करने वाले विकास सिंह बिट्टू का जोरदार स्वागत और सम्मान किया गया… जिसके चलते श्री पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन कार्यालय में टैक्सी यूनियन की ओर से…. स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया…. कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का का टैक्सी यूनियन की और से… माला पहनाकर सम्मना किया गया… जिसके बाद मुख्य अतिथियों नें और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारीयों बॉडीबिल्डिंग क्षेत्र में… जिले का और क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले.. विकास सिंह बिट्टू को माला पहनाकर और शाल उड़ाकर सम्मान किया साथ ही उनके कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

Continue

चम्पावत

एंग्लिंग राफ्टिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरेमनी का हुआ आयोजन

चंपावत जिले के टनकपुर में आयोजित तीन दिवसीय राफ्टिंग एवं एंगलिंग मीट में बुधवार देर सायं नायकगोठ के किरोड़ा रोखड़ में आयोजित एंग्लिंग राफ्टिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरेमनी का धूमधाम से आयोजन किया गया इस दौरान प्रसिद्ध फ्यूजन गायक संकल्प खेतवाल की टीम द्वारा एक से बढ़कर एक कुमाऊनी गढ़वाली गाने गाए गए। साथ ही इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवनीत पांडेय एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पर्यटन विभाग से आए मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहसिक विंग कर्नल अश्वनी पुंडीर ने कहा कि उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एरो एडवेंचर प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचेश्वर को एंग्लिंग केंद्र बनाया जा रहा है जहां युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार उत्तराखंड के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के प्रयासों से ट्रैकिंग पॉलिसी बनाई जा रही है। गत वर्ष नेहरू पर्वतारोहण संस्थान,नीम ने पिछले वर्ष 510 युवाओं को प्रशिक्षण दिया था इस बार यह संख्या दोगुनी कर दी गई है। प्रदेश में युवाओं को निशुल्क साहसिक पर्यटन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में अपने संबोधन में जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा कि काली नदी के रैपिड लोगों को राफ्टिंग के लिए यहाँ बुला रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे लोग जुड़ते हैं खेल ने ही पूरे विश्व को एक दूसरे से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन चंपावत जिले में रोजगार के अवसर बढ़ाएगा। इस दौरान उन्होंने इस आयोजन में मित्र देश नेपाल के सहयोग के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में नेपाल की टीमों ने प्रतिभाग किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि आदर्श जनपद की परिकल्पना के अनुरूप यह कार्यक्रम संचालित हो रहा है,जिले में पर्यटन के क्षेत्र में अनेक कार्य आज गतिमान है। जिलाधिकारी ने आयोजन हेतु सभी प्रतिभागियों व आयोजकों सहित पर्यटन विभाग को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने कहा कि जिले के लिए यह बड़े ही गर्व की बात है कि 2 साल पहले यहां राफ्टिंग शुरू हुई थी और आज राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है उन्होंने कहा कि चंपावत जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जिसे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी द्वारा विकसित किया जा रहा है। जिले में अनेक विकास कार्य इस क्षेत्र में किए जा रहे हैं। इस मौके पर उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डी के सिंह, नेपाल राष्ट्र के आर्म्स फोर्स के कर्नल प्रेम प्रकाश पंत,बीआरओ के कर्नल राकेश पाठक, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़,जिला मत्स्य प्रभारी के एस बगड़वाल सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागी,स्थानीय जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक व अन्य उपस्थित रहे।

Continue

चम्पावत

चंपावत राजमार्ग पर स्कूटी सवार पर गुलदार ने किया हमला

चंपावत के सूखीढांग क्षेत्र में.. राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूटी से जा रहे.. राहगीरों पर.. एक बार फिर गुलदार ने हमला किया… । सूखीढांग क्षेत्र निवासी,, पान सिंह और पूरन तिवारी किसी कार्य के सिलसिले में बनबसा आए थे,, और शाम 5:00 से 6:00 बजे के बीच,, बनबसा से सूखीढांग वापस जा रहे थे तब अचानक गुलदार ने उनके ऊपर हमला कर दिया,, । दोनों ने हमले का पुरजोर विरोध किया,,, जिसके बाद गुलदार उन्हें छोड़कर झाड़ियां में भाग गया,, जहां से दोनों घायलों को 108 की मदद से टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है… गुलदार द्वारा किए गए हमले में बैक सीट पर बैठे.. पूरन तिवारी को गंभीर चोटें आई हैं.. तो वहीं पान सिंह को भी कई जगह चोट लगी है।. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही.. वन विभाग के अधिकारी भी टनकपुर उप जिला चिकित्सालय पहुंच चुके हैं।…

Continue

चम्पावत

खटीमा में बन रहा ड्रेनेज सिस्टम

खटीमा नगर क्षेत्र को हर वर्ष …वर्षा के मौसम में ..होने वाले जल भराव से.. मुक्ति दिलाने के लिए .. बेहतर ड्रेनेज सिस्टम बनाने के लिए ..सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। ….मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा की गई घोषणाओं के अंतर्गत… खटीमा नगर को जल भराव एवं बाढ़ जैसी स्थिति से बचाने के लिए ..आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जाना है।… जिसके लिए आज वार्ड नंबर 15 गोटिया क्षेत्र से होकर… बहने वाले खकरा एवं एठा नाले का भारत सरकार की सर्वे टीम ने एनसीआई एडवाइजर डीके सिंह के नेतृत्व में सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है।… जिसके तहत नगर की पूर्णागिरि कॉलोनी, अमाउ क्षेत्र एवं डिग्री कॉलेज रोड के साथ नगर के अन्य अत्यधिक जल भराव वाले क्षेत्रों का सर्वे किया जाएगा और इन सभी जगहों से एकत्रित हुए डाटा को जोड़कर नगर के लिए एक बेहतर ड्रेनेज प्लान तैयार किया जाएगा। .

Continue

चम्पावत

चम्पावत जिलाधिकारी ने राजकीय पुस्तकालय का किया निरीक्षण

मंगलवार को जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पुस्तकालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया…. इस दौरान जिलाधिकारी ने पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्हें मन लगाकर पढ़ाई व परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु भी प्रेरित किया… उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति एवं कड़ी मेहनत से ही मुकाम को हासिल किया जा सकता है…जिलाधिकारी ने पुस्तकालयाध्यक्ष को निर्देश दिए की पुस्तकालय का समय से संचालन किया जाए ..और यहां पर मौजूद पुस्तकों को अनुक्रमण तालिका में सूचीबद्ध किया जाए।.. इसके अतिरिक्त जो छात्र छात्रा पुस्तकें घर के लिए भी उपलब्ध कराई जाए.., ताकि यहां पर अध्ययन के लिए आए छात्र-छात्राओं को कोई दिक्कत न होने पाए

Continue

चम्पावत

मुस्कान हत्याकांड का खुलासा, पति ने घूमाने के बहाने पहाड़ में लाकर की हत्या

चंपावत जिले के टनकपुर में हुई महिला की हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने किया है… जिसका खुलासा आज पुलिस ने किया। …. बता दें कि टनकपुर के ग्राम बिचई में रेलवे पटरी के पास ….कलमठ में एक महिला की लाश मिली थी…. हत्या के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की… तो हत्यारा कोई और नहीं …बल्कि उसी का पति निकला।

Continue
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139


+012 345 67890

7starmediapro@gmail.com
Follow Us
© ABPL NEWS. All Rights Reserved | Design and Developed with by HemuInfoTech