श्रेणी : क्राइम

हरिद्वार

यूपीसीएल कर्मियो ने निकाला कैन्डल मार्च

पिछले 3 दिनों से आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने को लेकर… यू पी सी एल कर्मियों ने डी जी एम कार्यलय पर धरना प्रदर्शन के बाद बीते रोज एक कैंडल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई आपको बात दें की यू पी सी एल के 350 के करीब कर्मचारी धरने पर बैठे है बताते चलें कि कुछ दिनों पहले मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव ..सिकन्दर पुर मुंडलाना गाँव मे… विधुत कर्मियो के साथ ग्रामीणों द्वारा उस वक्त मारपीट कर दी गई थी …जब वह बिजली चोरी की शिकायत पर गाँव मे चैकिंग के लिए पहुँचे थे…. जिसके बाद दोनों पक्षो की तरफ से एक दूसरे को दोषी ठहराते हुए कोतवाली मंगलौर में तहरीर दी गई थी.. पर एक पक्ष की गिरफ्तारी ना होने के बाद विधुकर्मियो ने रूड़की के डी जी एक कार्यलय पर धरना दे दिया था … वही इसी बीच पुलिस की तरफ से फरार चल रहे आरोपियों के घर पर मुनादी करने के बाद नोटिस भी चस्पा कर दिए… पर विधुतकर्मियो का गुस्सा शांत होने का नाम नही ले रहा ..और उन्होंने आज केंडल मार्च निकाल कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की माँग की है … वही कर्मचारी संघ के नेता दीपक शांडिल्य ने कहा कि… इस वक्त सभी कर्मचारियों को मिलाकर… 350 के करीब कर्मचारी धरने पर है… और यह आंदोलन और भी तेजी पकड़ सकता है.. अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नही होती तो

Continue

देहरादून

ऋषिकेश में युवकों की दबंगई आई सामने

उररतखंड में अपराधियों के होसले बुलंद होते नजर आरहे है एसा ही एक मामला ऋषिकेश से सामने आरह है जहां कुछ दबंगों ने मामूली बात पर एक युवक की हॉकी से पिटाई कर दी तो वही उनके ही साथी ने भारी सड़क पर ही हवाई फायर कर दहशत फैलाने कोशिश की दरअसल शुक्रवार रात करीब नौ बजे ऋषिकेश के चंद्रभागा पुल पर एक कार सवार युवकों की किसी बात को लेकर कुछ लोगों के साथ बहस हो गई। लेकिन जब एक स्थानीय युवक ने बहस कर रहे इन कार सवार युवकों का विरोध किया तो युवकों ने हॉकी स्टिक से युवक को ही पीटना शुरू कर दिया। वहीं वहाँ मौजूद लोगों को डराने के लिए उन युवकों में से एक युवक ने पिस्टल से हवाई फायर भी कर दिया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार युवक वहाँ से फरार हो गए। लेकिन इस घटना का वीडियो वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया जो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। जिसके बाद अब पुलिस आरोपी युवकों की तलाश कर रही है। वही एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि स्ट्रीट क्राइम और लोगो में सरेआम भय फैलाने वालो को बख्शा नहीं जाएगा और न ही कार्यवाही में लापरवाही बरतने वालो को छोड़ा जाएगा।

Continue

नैनीताल

एक हादसे से शादी की खुशिया बदल गई मातम में

जिस घर में… शादियां की तैयारियां चल रही हो और अचानक होने वाले दूल्हे की मौत की खबर आ जाये… . तो उसके परिजनों की हालत क्या होगी….। ऐसा दुखद मामला कालाढूंगी से… सामने आया है। जहां गुरूवार रात.. लुधियाना में हुए एक सड़क हादसे में…… युवक की मौत हो गई .. .जबकि उसका साथी घायल हो गया.. । बताया जाता है कि .. .मृतक युवक का एक महीने बाद ही.. निकाह होने वाला था .. और परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे। इस हादसे के बाद सारी खुशियां मातम में बदल गईं। … जानकारी के अनुसार वार्ड चार निवासी… राहत अली .. वाहन से.. आर्डर पर.. फूल पहुंचाने का काम करता था… । गुरूवार रात भीमताल से कैंटर में फूल पहुंचाने के लिए पंजाब गया था.. । उसके साथ वार्ड छह निवासी… रेहान भी साथ में था… । लौटते समय लुधियाना के पास… रात में.. उनके कैंटर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई… । इस हादसे में राहत अली की मौत हो गई .. .जबकि उसका साथी… रेहान गंभीर रूप से घायल हो गया… । राहत की मौत की खबर से.. परिवार में मातम पसर गया… .। मृतक राहत अली की शादी.. . एक महीने बाद 21 नवंबर को रामपुर जिले के गांव नगलिया टांडा निवासी.. युवती से होनी थी..। परिवार और रिश्तेदार सभी शादी की तैयारियों में जुटे थे।…. लेकिन लुधियाना के पास हुए सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया।

Continue

देहरादून

हत्या के बाद मूवी देखने गया बेटा...फिर थाने आकर खुद किया सरेंडर

पंजाब के जालंधर में तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। यहां के टावर एन्क्लेव फेस-3 में 30 साल के आरोपी ने अपने सिक्योरिटी गार्ड.. पिता, मां और भाई को मौत के घाट उतार दिया। …उसने वारदात में 12 बोर की डबल और सिंगल बैरल बंदूक का यूज किया… आरोपी का नाम हरप्रीत है....जिसने अपने पिता जगबीर सिंह, मां अमृतपाल कौर और भाई गगनदीप सिंह की जान ले ली।…. हत्या करने के बाद आरोपी मूवी देखने गया… और बाद में थाने में आकर सरेंडर कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने 3 मर्डर किए हैं…। शव घर में पड़े हैं।.. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को तीनों शव खून से लथपथ मिले।… मौके से दो लाइसेंसी हथियार जब्त किए गए हैं।.. मृतक जगबीर के भाई रघुवीर सिंह ने बताया कि… हरप्रीत से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था।.. वह गालीगलौज करता था।.. और वही उसकी मकान पर कब्जे की नीयत थी।

Continue

नैनीताल

मां ने मोबाइल देखने से किया मना, तो बेटी ने उठाया बड़ा कदम

हल्द्वानी के मुखानी में… पढ़ाई छोड़कर… मोबाइल पर अधिक समय गंवा रही,,,,,, , 9वीं की छात्रा को मां ने डांट दिया,,, । डांट लगाकर मां घर से चली गई।,,, इधर, आवेश में आकर ….. बेटी ने पहले तो अपने हाथ की नस काटी… और फिर दुपट्टे को फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी।..फिर उसे अस्पताल ले जाया गया,,, , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ,,, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है… बता दे की…. लामाचौड़ निवासी वं​शिका… (13.)... .उनके पिता.. राजन कुमार ने बताया… कि वह और उसकी पत्नी को,,, किसी काम से,,, आरटीओ कार्यालय जाना था,,,। उन्होंने अपनी बेटी से मोबाइल मांगा,, और कहा कि,,, मोबाइल की जगह पढ़ने में ध्यान लगाओ। ,,, इसके बाद वह घर से चले गए। … जब वह वापस लौटे तो… वं​शिका फंदे पर लटकी हुई थी…. । प्रमोद पाठक ने कहा कि … बच्ची के हाथ में नस ,काटने के निशान भी है।

Continue

देहरादून

राजधानी में एक परिवार की खुशियां उसी समय मातम में तब्दील

दुन में एक परिवार की खुशियां… उसे समय मातम में तब्दील हो गई.. जब दो दिन पहले ही… सरकारी नौकरी पाई बिटिया… हादसे का शिकार हो गई… । दरअसल डीएवी पीजी कॉलेज के पीछे की दीवार का हिस्सा गिरने से… वहां से पैदल गुजर रही युवती की मौत हो गई,... जबकि उसका भाई घायल हो गया। … उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे की… सुष्मिता तोमर (22 वर्ष) ….. वह डीबीएस कॉलेज के पास ,,, एक संस्थान में कोचिंग करती थी,,, । हाल ही में उसकी नियुक्ति पुरोला डिग्री कॉलेज में कनिष्ठ सहायक के पद पर हुई,,, । वह नौकरी मिलने की खुशी में,,, शाम को.. कोचिंग सेंटर के संचालक को मिठाई खिलाने गई …. । इस दौरान उसका भाई रघुवीर भी साथ गया… । रात को दोनों पैदल… डीएवी कॉलेज के पीछे की रोड से गुजर रहे थे… । करीब साढ़े …. आठ बजे दीवार का हिस्सा.. भरभराकर गिर पड़ा।… करीब 15 फीट चौड़ी सड़क पर गिरी… 12 फीट ऊंची दीवार के मलबे ने… भाई-बहन को चपेट में ले लिया गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही… ईंटें हटाकर दोनों को बाहर निकाला।… पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया… । डॉक्टरों ने सुष्मिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं छात्रा की मौत के शोक में… प्राचार्य डा. केआर जैन ने… कॉलेज बंद रखने की घोषणा की..। उन्होंने बताया कि इस दुख की घड़ी में पूरा कॉलेज छात्रा के परिवार के साथ है..

Continue

देहरादून

उत्तराखंड की जेलों में होगा कैदियों का पुनर्वास

केंद्र सरकार ने इसी साल माडल प्रिजन एक्ट बनाया है। इस एक्ट में जेलों में कैदियों की सुरक्षा मूल्यांकन…, शिकायत निवारण,.... कैदियों के प्रति व्यवहार में बदलाव…. महिला कैदियों और ट्रांसजेंडर के लिए अलग आवास का प्रावधान के साथ ही…. पुनर्वास जैसी व्यवस्था की गई हैं।….. इस एक्ट में कैदियों के सजा काटने के बाद पुनर्वास के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण देने पर जोर दिया गया है।…. इसी के तहत उत्तराखंड सरकार भी अब जल्द ही …जेलों में कैदियों की सुविधा ..और इनके पुनर्वास को अपना माडल प्रिजन बनाने जा रही है। …आपको बता दें की केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से अपनी परिस्थिति के हिसाब से…. अपने यहां माडल प्रिजन एंड करनेक्शनल एक्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।…. हाल ही में हाल ही में उत्तराखंड के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देहरादून में कारागार विभाग की बैठक ली थी… इस बैठक में उन्होंने प्रदेश की जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों की संख्या पर चिंता जताई थी…. साथ ही इनके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए थे… गृह मंत्री के निर्देशों के क्रम में… गृह विभाग अब इस पर काम करने में जुट गया है…. इसमें विशेषकर महिला कैदियों की स्वास्थ्य सेवाओं, सुधार और पुनर्वास पर फोकस किया जाएगा।… माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में इस संबंध में एक विस्तृत बैठक आयोजित की जाएगी, …जिसमें एक्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Continue

देहरादून

जिस हाथ से छेड़ा...उसी हाथ को यूपी पुलिस ने तोड़ा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मनचले अधेड़ को पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया है कि वो अब किसी भी लड़की को छेड़ने से पहले सौ बार सोचेगा। मनचले ..जिसका नाम मुरसलीन है...आरोप है कि उसने बाइक पर सवार होकर एक 15 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी। जब आरोपी ने छेड़छाड़ की तो उसकी ये हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। तो वही यूपी पुलिस ने आरोपी के उसी हाथ ही हड्डी तोड़ दी जिस हाथ से उसने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी। छात्रा रोजाना ट्यूशन जाती है। वह जिस रास्ते से होकर गुजरती है उसी रास्ते पर मनचला अधेड़ बाइक लेकर पहुंच गया। मनचला बाइक घुमाकर छात्रा की ओर मुड़ा फिर उसने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और वहां से रफू चक्कर हो गया। हालांकि पुलिस की ओर से ये बयान दिया गया है कि जब पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी उसी वक्त उसने भागने की कोशिश की और इस वजह से उसका हाथ टूट गया।

Continue

देहरादून

गाज़ा के हॉस्पिटल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला...कौन जिम्मेदार?

इजराइल और हमास जंग में सबसे बड़े हमले की खबर मंगलवार देर रात को आई। गाजा सिटी के अहली अरब सिटी हॉस्पिटल पर रॉकेट से हमले किए गए। इस हमले मे 500 लोगों के मारे जाने की खबर है। जहा एक तरफ हमास ने ये दावा किया है कि हमला इजराइल ने किया तो वहीं, इजराइल ने कहा है कि इस हमले में उसका कोई हाथ नहीं है। इजराइल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि फिलिस्तीनी लड़ाके ही हॉस्पिटल के पास हमला कर रहे थे, उन्हीं में से एक रॉकेट दिशा भटककर अस्पताल पर गिर गया। हमास के दावे पर इजराइली PM नेतन्याहू ने X पर लिखा- पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा में इजराइली सेना ने नहीं, बल्कि हमास के आतंकियों ने हमला किया है। जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वो अपने बच्चों के भी हत्यारे हैं।

Continue

देहरादून

प्रेमिका पर बेवफाई के शक के चलते युवक ने उठाया खौफनाक कदम

लोग प्यार मे क्या कुछ नही कर जाते। इस बात को सच करते हुए...एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है। दरअसल मुरादाबाद में एक प्रेमी ने प्रेमिका की बेवफाई के शक में खौफनाक कदम उठा लिया। युवक पहले तो सोशल मीडिया पर लाइव आया...फिर प्रेमिका पर बेवफाई के आरोप लगाते हुए खुद को ही जहरीला इंजेक्शन लगा लिया। युवक मेडिकल का छात्र रहा है और वह लव मैरिज करना चाहता था। परिजनों ने उसकी इच्छा के अनुसार एक लड़की के साथ उसका रिश्ता भी तय कर दिया था। लेकिन, अचानक उसे शक हुआ कि उस लड़की का किसी और के साथ भी संबंध है। इस बात से आहत होकर उसने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने प्राण त्याग दिए। ये मामला करीब 4 से 5 दिन पुराना है। ये मामला मुरादाबाद के भोजपुर इलाके का है। यहां रहने वाले एक युवक शाकिब ने कैमरे के सामने ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक ने वीडियो में कहा कि उसकी प्रेमिका ने उसे धोखा दिया है और उसका किसी और के साथ अफेयर चल रहा है। कैमरे के सामने ही शाकिब ने अपने हाथ में रस्सी बांधी और जहरीला इंजेक्शन अपनी नसों में लगा लिया।

Continue

देहरादून

आखिर निठारी कांड का दोषी कौन ?

इलाहबाद हाईकोर्ट ने नोएडा मे 2006 मे हुए निठारी कांड के दोनों दोषियों मनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोहली को आखिर कार बरी कर दिया जिसके बाद इस सनसनीखेज कांड के सभी पीड़ित काफी निराश है क्यूंकी 18 साल बाद भी 18 मासूमों और एक महिला को इंसाफ नहीं मिल सका हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद ये सवाल अब भी जवाब मांग रहे हैं कि अगर ये दोनों निर्दोष है तो फिर आखिर उन 18 मासूमों की हत्या किसने की... बेरहमी से शवों के टुकड़े किसने किए दुष्कर्म जैसे घिनौना कृत्य किसने किया और नरभक्षी कौन थे आपको बता दें की नोएडा मे ये सनसनीखेज़ मामला तब सामने आया था जब 29 दिसंबर, 2006 को पंढेर के घर के पास से गुज़रने वाले नाले में आठ बच्चों के कंकाल मिले थे जब ये बात पुलिस को पता चली तो मामले की जांच करने पर पंढेर के घर के पास के नालों की तलाशी के बाद पुलिस को और भी कई कंकाल बरामद हुए इनमें से अधिकतर अवशेष उन गरीब बच्चों और कम उम्र की महिलाओं के थे जो इस इलाके से लापता हुए थे, दरअसल 29 दिसंबर 2006 को नोएडा के सेक्टर 31 के निठारी गांव की डी-5 कोठी के आसपास एक के बाद एक नर कंकाल मिलने से लोगों की रूह कांप उठी थी। जांच शुरू हुई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए और लापता 18 बच्चों और एक कॉल गर्ल की हत्या की बात सामने आई। D-5 कोठी मोनिंदर सिंह पंधेर की थी और वह वहीं रहता था। सन 2000 में उसने ये कोठी खरीदी थी। मोनिंदर ने घर पर अल्मोड़ा निवासी सुरेंद्र कोली को नौकर रखा था। लेकिन धीरे-धीरे इस इलाके से अचानक कई बच्चे और बच्चियां लापता होनी शुरू हो गईं। साथ ही एक कॉल गर्ल भी लापता हो गई। अब नोएडा पुलिस ने इन मामलों के लिए दो टीमें बनाई। एक टीम बच्चों के लापता होने को लेकर मानव तस्करी के अंगल से अलग-अलग गैंग पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य प्रदेशो में काम कर रही थी। वहीं, दूसरी तरफ एक टीम कॉल गर्ल की तलाश में लगी हुई थी। लेकिन जब 29 दिसंबर 2006 को मोनिंदर सिंह पंधेर की D-5 कोठी के आगे नाले और पीछे खाली जगह में कई कंकाल मिले तब जाकर दोनों जांच एक ट्रैक पर शुरू हो गई जिस जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया गया। डी-5 कोठी के मालिक मोनिंदर सिंह पंढेर और नौकर सुरेंद्र कोली आरोपी बने और 16 केस में ट्रायल शुरू हुआ और कई केस में दोनों को फांसी की सजा सुनाई गई निठारी कांड के अन्य मामलों का खुलासा होने पर उन मामले को भी सीबीआई ने 11 जनवरी 2007 को अपने हाथ में ले लिया था जिसके बाद सीबीआई ने 26 जुलाई 2007 को अदालत में चार्जशीट पेश की थी इस मामले में सीबीआई कोर्ट में 305 दिन सुनवाई हुई। इस दौरान कुल 38 गवाह पेश किए गए। इस बीच इस केस ने कई मोड़ लिए जेसे मई 2007 में सीबीआई ने पंढेर को अपनी चार्जशीट में अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपमुक्त कर दिया था लेकिन दो महीने बाद कोर्ट की फटकार के बाद सीबीआई ने उसे फिर सहअभियुक्त बनाया, 13 फरवरी 2009 को विशेष अदालत ने पंढेर और कोली को 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई ये इस केस में पहला फैसला था, 3 सितंबर 2014 को कोली के खिलाफ कोर्ट ने मौत का वारंट भी जारी किया लेकिन वकीलों के एक समूह डेथ पेनल्टी लिटिगेशन ग्रुप्स ने कोली को मृत्युदंड दिए जाने पर पुनर्विचार याचिका दायर की पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेज दिया और 28 जनवरी 2015 को हत्या मामले में कोली की फांसी की सजा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उम्रकैद में तब्दील कर दिया लेकिन अब करीब 17 साल बाद इलहबाद हाई कोर्ट ने दोनों को बरी कर दिया। कोर्ट ने कहा की पुलिस दोनों के खिलाफ आरोप साबित करने में विफल रही। साथ ही हाईकोर्ट ने ये भी कहा की जांच एजेंसियों ने अंग व्यापार के गंभीर पहलुओं की जांच किए बिना ही एक गरीब नौकर को खलनायक की तरह पेश कर उसे फंसाने का आसान तरीका चुना। साथ ही आरोपी अपीलकर्ताओं की निचली अदालत से स्पष्ट रूप से निष्पक्ष सुनवाई का मौका नहीं मिला। लेकिन कोर्ट की सभी दलीलों के बाद भी ये सवाल अभी बरकरार है की अगर इन दोनों ने उन 18 मासूमों की जान नहीं ली तो आखिर उनका हत्यारा कौन है ?

Continue

उधम सिंह नगर

ऑपरेशन प्रहार के तहत फरार आरोपी गिरफ्तार

उच्च अधिकारियों ऒर वरिष्ठ पुलिस अशिक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत …जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर कोतवाली पुलिस कर्मियों ने … प्रभावी कार्यवाही कर 15 साल से फरार हत्यऱोरोपी …राजू उर्फ निवासी , पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर लिया है.. दरअसल ,वादी सामती सिंह पुत्र जयराम निवासी ग्राम, थापकनागला थाना बाजपुर की ओर से दी गई तहरीर में…. दिनांक 3,दिसमंबर… 2008 की रात्रि में ..बाजपुर थाने में तहरीर दी गई थी कि… उसके भतीजे राजवीर पुत्र राम प्रसाद की… चक्की में काम करने वाले उसके नौकर राजू ने… उसके भतीजे राजवीर की चारपाई में बांधकर पेचकस से शरीर में कई बार वार कर …उसकी हत्या कर दी ….. जिसके बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया ।…. घटना के बाद से अभियुक्त के फरार होने पर ..उसे रुपये 50000 का इनामी बदमाश भी घोषित कर दिया गया…. इस बीच अभियुक्त केरल बंगाल आदि राज्यों में नाम बदलकर छुपा रहा … उच्च अधिकारियों के निर्देश पर …लंबित मामलों में ऑपरेशन प्रहार के तहत.. कार्रवाई करते हुए …पुलिस टीम ने अभियुक्त के नंबरों को लगातार सर्विलांस से चेक कर…. तलाश करते हुए …पश्चिम बंगाल से दिनांक ..15 अकटुबर 2023 को गिरफ्तार कर लिया …. अभियुक्त को स्थानीय न्यायालय में पेश कर.. ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया और बाजपुर थाने लाया गया …अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाएगा।… वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर ने बताया गया इस केस में लगी पुलिस टीम को 15 साल पुराने केस को…. सफलता पूर्वक हल करने के लिए …. रुपये 15000 का इनाम घोषित किया गया है और अन्य पुरस्कारों के लिए भी उनका नाम भेजा जाएगा।

Continue

नैनीताल

महिंद्रा शोरूम में दाखिल हुए चोर, दो कुंतल की तिजोरी लेकर फरार

चोरों ने शनिवार रात एक बड़ी घटना को अंजाम दे डाला.. । आधी रात असलहाधारी चोर,,, रामपुर रोड स्थित… महिंद्रा शोरूम में दाखिल हुए.. और दो कुंतल की तिजोरी उठाई… और फिर… कार में लादकर फरार हो गए… । तिजोरी में 30 लाख रुपये से अधिक की रकम रखी हुई थी।,,, सुबह सूचना मिलते ही पुलिस,,, एसओजी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।,,,जिसके बाद..चोरों की करतूत .. सीसीटीवी में कैद हो गई है।.. . शोरूम मालिक ने टीपीनगर पुलिस को तहरीर सौंपी है…की. पालम सिटी निवासी… संजय अग्रवाल का रामपुर रोड पर,,, बजरंग मोटर्स के नाम से,,, महिंद्रा गाड़ियों का शोरूम है ,,, शनिवार शाम,,, करीब नौ बजे,,, स्टाफ शोरूम बंद करके चला गया था,, ,। रविवार सुबह नौ बजे शोरूम खोला गया…. और आधे घंटे बाद संजय भी दफ्तर पहुंच गए.. । जब सुबह करीब 10 बजे संजय का केबिन खोला,,, तो उसके होश फाख्ता हो गए… दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था। उसने मालिक को बताया और जब संजय ने ऊपर जाकर देखा तो दो कुंतल की तिजोरी गायब थी। मौके पर तिजोरी रगड़कर ले जाने के निशान थे… । संजय की सूचना टीपी नगर पुलिस चौकी, एसओजी और फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई संजय के मुताबिक तिजोरी में करीब 30 लाख रुपये होंगे। हालांकि शोरूम की खाता बुक जांचने के बाद ही असल रकम का पता चल सकेगा।

Continue

देहरादून

अब पाकिस्तान की भारत के खिलाफ कौनसी नई साजिश ?

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान…..आए दिन कोई ना कोई नापाक हरकत करता रहता है। अब एक बार फिर पाकिस्तान ने कुछ ऐसी ही हरकत की है। पंजाब में फिरोजपुर सीमा के पास BSF को एक ड्रोन मिला है। बीएसएफ ने शाम के वक्त खुफिया सूचना के आधार पर चक भांगे वाला के बाहरी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी के दौरान धान के खेतों में ये ड्रोन मिला। बता दे कि बरामद किया हुआ ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर है। इस ड्रोन को देखकर ऐसा लगता है कि पाकिस्तान ..भारतीय सीमाओं में ड्रोन भेजकर कोई बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहता है…लेकिन भारतीय जवान उसकी नापाक साजिशों को हर बार नाकाम कर देते है।

Continue

देहरादून

जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रो ने की फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी

इज़राइल और फिलीस्तीन के बीच की लड़ाई धीरे-धीरे पूरी दुनिया में आग की तरह फैल गई है। इन दोनो ही देशो के समर्थन में दुनिया दो गुटो में बट गई है। तो वही अब इस लड़ाई की आग राजधानी दिल्ली तक भी आ पहुँची है। यहा जवाहरलाल नेहरू विश्वविघालय के बाद अब जामिया मिलिया इस्लामिया के कुछ छात्रो के ग्रुप भी लगातार फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे है। शुक्रवार को भी जामिया मिलया इस्लामिया के कुछ छात्रो ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की। ये नारेबाजी ऐसे वक्त पर हो रही है जब केंद्र सरकार ने हमास के आतंकी हमलो की कड़ी निंदा की है। इससे पहले भी JNU छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने इजराइल के खिलाफ और फिलिस्तीन के समर्थन में ट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि उत्पीड़क देश इजराइल और कब्जा करने वाले को ‘रक्षा के अधिकार’ के बारे में भाषण देने का कोई अधिकार नहीं है।

Continue

देहरादून

पहले प्रेमी को जम कर पीटा फिर खुद ही करवा दी दोनों की शादी

प्रेमी प्रेमिका का मिलना.. फिर उनकी पिटाई.. और फिर.. शादी के कई मामले सुने होंगे… लेकिन इस बार मामला… उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर से सामने आया है … यहां पहले प्रेमिका के घर मिलने पहुंचे प्रेमी को.. घर वालों ने जमकर पिटा…फिर उसकी प्रेमिका से शादी भी करा दी… . प्रेमी ने भरी पंचायत में प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा…. पंचायत में शादी को लेकर बाकायदा राजीनामा भी लिखवाया।..सूत्रों की मानें तो प्रेमिका नाबालिग है. ..फिलहाल घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि,,, लड़का-लड़की दोनों काफी दिनों से,, एक दूसरे से प्यार करते हैं,,,. लंबे समय से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था,,, . बीते दिन लड़की,,, प्रेमी से शादी करने की मांग को लेकर,,, उसके घर पहुंच गई,.. जिस पर युवक के घरवालों ने नाराजगी जताई..। प्रेम प्रंसग को लेकर… गांव में पंचायत हुई.. . पंचायत ने दोनों पक्षों के लोगों की राय जानने के बाद… युवक युवती को शादी की इजाजत दे दी… . भरी पंचायत में प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर… शादी कर ली. युवती ने पंचायत में साफ तौर पर कहा कि.. अगर उसके पति को किसी ने कोई नुकसान पहुंचाया… तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।… पंचायत में दोनों पक्षों के बीच बाकायदा राजीनामा लिखवाया गया... इसके बाद युवती… प्रेमी युवक के साथ पंचायत से ही ससुराल के लिये विदा हो गई.

Continue

देहरादून

नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

बीती 16 अगस्त 2023 को थाना हाजा पर.. देवकी देवी पत्नी भूप सिंह निवासी-जगनपुरी थाना दिनेशपुर ने… अपनी नाबालिक पुत्री का बिना बताये घर से कही चले जाने की तहरीर दी … , तहरीर के मुताबिक थाना हाजा पर ..एफ.आई आर पंजीकृत कि गई.. जिसके बाद से पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी… गुमशुदा को रबिन्द्र सिह पुत्र गज्जन सिह निवासी कृष्णानगर थाना गदरपुर द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाना सामने आया… जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . और नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है

Continue

नैनीताल

पुलिस ने चोरों का बड़ा गैंग किया गिरफ्तार

हल्द्वानी में पुलिस ने खुलासा करते हुए घरों से जेवरात चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। बंद घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले इस गैंग में नाबालिग सहित पांच शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।… इसके अलावा चोरी किए गए जेवरात को पिघलाकर खरीदने वाले ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया गया है…

Continue

नैनीताल

पुलिस ने चोरों का बड़ा गैंग किया गिरफ्तार

हल्द्वानी में पुलिस ने खुलासा करते हुए घरों से जेवरात चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। बंद घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले इस गैंग में नाबालिग सहित पांच शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।… इसके अलावा चोरी किए गए जेवरात को पिघलाकर खरीदने वाले ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया गया है…

Continue

नैनीताल

दवाई लेने घर से निकले युवक की गई जान सदमे में परिवार

रामनगर में… एक युवक का लहूलुहान हालत में… संदिग्ध परिस्थितियों में… शव बरामद हुआ… घटना के बाद मृतक के परिजनों में… जहां एक तरफ… कोहराम मचा हुआ है.. तो वही परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए न्याय की गुहार लगाइ.. वहीं इस मामले में पुलिस ने सड़क दुर्घटना के तहत… मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है … आपको बता दें कि ग्राम गांधीनगर काशीपुर … निवासी संदीप सिंह … जो मंगलवार की रात बाइक से दवाई लेने घर से निकला था.. लेकिन जब काफी देर तक.. घर नहीं पहुंचा … तो परिजनों द्वारा उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया …. लेकिन संदीप ने फोन रिसीव नहीं किया…. परिजनों का कहना है कि लगातार फोन करने के बाद … वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने फोन की आवाज सुनकर फोन रिसीव किया…. इसके बाद इस युवक ने बताया कि… संदीप घायल अवस्था में.. पड़ा है इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे… और उन्होंने घायल को 108 की मदद से उपचार के लिए काशीपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया… लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही… . संदीप की मौत हो चुकी थी… परिजनो का कहना है कि … संदीप की हत्या की गई है और उन्होंने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए … न्याय गुहार लगाई है। वाइट नम्बर एक सीता रानी मृतक की मां वाइट नम्बर दो नेहा मृतक की बहन वाइट नम्बर तीन हरवंश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक

Continue

हरिद्वार

पति-पत्नी ने की आत्महत्या,अनाथ हुई मासूम बेटियाँ

हरिद्वार में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया।… आनन-फानन में हायर सेंटर रेफर करने पर… महिला की मौत हो गई।… अगले दिन उसके पति ने भी फांसी लगाकर जान दे दी।.. पति की मौत के बाद एक सुसाइड नोट मिला.. । सुसाइड नोट में… अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। … मात्र 24 घंटे के भीतर.. पति-पत्नी की खुदकुशी के पीछे.. गृह क्लेश बताया जा रहा है। …. जानकारी के अनुसार,,, हरिद्वार में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया था.. । आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत देखते हुए महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया.. । जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी… । सोमवार को महिला के पति ने.. अपने घर में ही.. फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।.. इसकी सूचना पुलिस को मिली.. सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों से पता चला है कि,, घर में किसी बात को लेकर क्लेश चल रह था,। उनकी दो बेटियां है। … और माता-पिता की मौत के बाद दोनों बेटियां अपनी सुधबुध खो बैठी हैं।

Continue

हरिद्वार

हरिद्वार की नगर कोतवाली को मिली कामयाबी

हरिद्वार पुलिस को बीते महीने सूचना प्राप्त हुई कि हिल बाईपास रोड रबर फैक्ट्री के सामने जंगल में अंदर एक महिला का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र नरेंद्र सिंह रावत, कोतवाली प्रभारी भावना कंथोला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। इस पूरे मामले का हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने प्रेस वार्ता कर के खुलासा किया। एसएसपी ने बताया की शव के शिनाख्त और घटनाक्रम के खुलासे के लिए 07 टीमें गठित कर मॉनिटरिंग की कमान स्वयं सम्भाली। इस दौरान एक टीम ने आसपास के सारहदी जनपदों से मृतका की शिनाख्त हेतु प्रयास किया और दूसरी टीम ने स्थानीय लोगों से फोटो पैंपलेट के माध्यम से अज्ञात शव के संबंध में पूछताछ की सभी गठित टीमों ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया की दिन रात की जा रही पुलिस की इस मेहनत से आखिरकार मृतक महिला के हुलिए से मिलती-जुलती एक महिला किसी कैमरे में हर की पैड़ी क्षेत्र में एक पुरूष के साथ दिखाई दी। महत्वपूर्ण सुराग पर आगे बढ़ते हुए पुलिस टीम ने अन्य जानकारी जुटाते हुए महिला की पहचान कर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त करन उर्फ सागर को रोड़ी बेल वाला के पास से दबोचा।अभियुक्त से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि मृतका अभियुक्त करन की दूसरी पत्नी थी। मृतका करन से पूर्व भी तीन शादी कर चुकी थी तथा मृतका के हर पति से एक-एक बच्चा (कुल 04 बच्चे) थे। अभियुक्त को पत्नी का चाल चलन पर शक था और इसे सुधारने के लिए कई बार समझाने पर भी पत्नी के हरकतों से बाज न आने पर अभियुक्त ने ये खौफनाक योजना तैयार की ओर अपनी पत्नी को जंगल में लकड़ी लेने बहाने पैदल पैदल हर की पौड़ी से इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक जंगल तक लाया और फिर पहले अपनी पत्नी का गला दबाया और उसके सलवार के नाडे से उसका गला घोंट दिया।

Continue

नैनीताल

रामनगर में महिला बीडीसी मेंबर के पिता का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

रविवार की सुबह ग्राम छोई के समीप स्थित सिंचाई नहर में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई… मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये तो ..शव की शिनाख्त ग्राम किशनपुर छोई निवासी गोविंद सिंह फतर्याल के रूप में हुई …परिजनों का कहना है कि ..मृतक गोविंद सिंह के बगीचे में कुछ दिन पहले अज्ञात लोगों द्वारा कुछ पेड़ काट दिए गए थे ..इसके बाद वह शनिवार की रात अपने जमीन मैं देखभाल करने के लिए गए थे ..लेकिन रविवार की सुबह उनका सिंचाई नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में शब बरामद हुआ है ..परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है… घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Continue

उधम सिंह नगर

पुलभट्टा थाना क्षेत्र में हुए मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा

किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में हुए मर्डर का खुलासा पुलिस ने कर दिया है… इस दौरान घटना में लिफ्त चारों aaropiyo को पुलिस ने दबोच लिया है … मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया किच्छा के चार बीघा सिरोलीकला में गोस्त (मांस) के 200 रुपए को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, विवाद के दौरान लईक ने अपने साथियों के साथ मिलकर रफीक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान आनन फानन में रफीक को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र किच्छा लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया की लइक जानवरों को काटकर उनके मांस बेचने का काम करता है, रफीक के दामाद असलम ने लईक से 2 किलो गोश्त खरीदा था जिसके पैसे ना देने से दोनों के बीच में विवाद शुरू हुआ था। जिसमे रफीक की जान चली गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोच न्यायालय भेज दिया है।

Continue

नैनीताल

आखिर कब जनता को समर्पित होगा हल्दूचौड़ में बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

कांग्रेस की सरकार में वर्ष 2014 में कैबिनेट मंत्री रहे हरिश चंद्र दुर्गापाल के प्रयासों से … हल्दुचौड़ में 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नींव रखी गई थी…. मगर 2017 में सत्ता परिवर्तन के बाद …काम कछुआ गति से चलता रहा।… 9 साल बीत जाने के बाद भवन बनकर तैयार है… मगर पदों का सृजन नहीं होने की वजह से… मामला अधर में लटक रहा… समाजसेवी गोविंद बल्लभ भट्ट ने आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने एवं पदों के सृजन के लिए नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की… जिसके बाद शासन ने मेडिकल और पैरामेडिकल के कुल 24 पदों का सृजन कर दिया… दूरभाष पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया कि पदों का सृजन किया जा चुका है मगर अभी पद नहीं भरे गए हैं..,

Continue

हरिद्वार

ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मामा और भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं। थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं। मृतक रोहित के भाई शुभम की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।

Continue

देहरादून

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा सितारगंज

कार सवार बदमाशों ने ढाबे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे वहां भगदड़ मच गई। गोली लगने से ढाबा स्वामी समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर दो घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार देर रात गोरीखेड़ा तिराहा के पास एक ढाबे में काले रंग की स्कॉर्पियो आई। इसके पीछे-पीछे तीन-चार अन्य गाड़ियां भी ढाबे पर पहुंची। फायरिंग के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

Continue

उधम सिंह नगर

फर्जी प्रदूषण प्रमाण पत्र की मिली सूचना

नगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक दुकान पर फर्जी प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाये जाने की सूचना पर परिवहन विभाग के एआरटीओ विमल पांडे ने छापा मार कार्यवाही की इस दौरान स्थानीय कोतवाली पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। एक युवक से पूछताछ में पता चला कि नगर में स्थित एक प्रदूषण केंद्र पर नियमों को ताक पर रखकर प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाए जा रहे थे जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जानकारी देते हुए एआरटीओ विमल पांडे ने बताया कि सूचना मिलने पर जांच पड़ताल की जा रही है और जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी।

Continue

नैनीताल

15 दिन के अंदर शराब की दो दुकानों में दूसरी बार हुई चोरी

रामनगर में अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकानों में… देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का टीन शेड काट कर… दोनों दुकानों से… हजारों रुपए की चोरी कर ली…. तो वही चोरों ने दुकान के अंदर ही बैठकर…शराब भी पी…. बता दे की 15 दिन पहले भी.. इन दोनों दुकानों में चोरी हुई थी.. दुकान स्वामी विपिन कांडपाल ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर… नाराजगी जताते हुए कहा कि.. पूर्व में हुई चोरी का आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है … जिस कारण दोबारा से यह घटना चोरों द्वारा की गई है…. उन्होंने कहा कि चोरों के अंदर अब.. पुलिस का खौफ नहीं रह गया है… तो वहीं उन्होंने कहा कि उनके द्वारा हर माह करोड़ों रुपए का राजस्व सरकार को दिया जाता है … लेकिन उसके बावजूद भी सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं उन्होंने कहा कि यदि पुलिस का यही हाल रहा…. तो आने वाले समय में यह चोर कोई बड़ी घटना भी कर सकते हैं….

Continue

नैनीताल

अपराधियों पर लगाया जाएगा अंकुश नशे पर रहेगी पुलिस की नजर- डीआईजी

हल्द्वानी पहुंचे… कुमाऊं पुलिस के डीआईजी… योगेंद्र सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता करते हुए … पत्रकारों को बताया कि कुमाऊं के अंदर जिस प्रकार से नशे का कारोबार फैला जा रहा है… इस पर पुलिस की पहली नजर रहेगी… और इसके लिए टीमों का गठन किया जाएगा.. और किसी भी नशा बेचने या करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई होगी.. और यातायात को लेकर कहा कि.. हल्द्वानी शहर में यातायात के लिए कई प्रस्ताव सरकार को भेजे जाएंगे.. जिससे हल्द्वानी में होने वाले यातायात पर अंकुश लगाया जा सके… जिसमें सभी अधिकारियों को निर्देशित किया. कि वह.. जल्द से जल्द पुराने मामले को निपटाया जाए…. पुलिस और पीड़ित के बीच में एक मित्रता का व्यवहार होना जरूरी है।

Continue

अल्मोड़ा

भर्ती में असफल हुआ युवक तो उठा लिया एक बड़ा कदम

कुमाऊं के.. सबसे बड़े हल्द्वानी में… सरकारी अस्पताल में.. डॉक्टर की कमी देखने को साफ मिल रही है… जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है… पहाड़ से आने वाले मरीज का डाटा लगा हुआ है.. लेकिन डॉक्टर फिजिशियन एक होने के कारण… लोग सुबह 6:00 बजे से लाइन में लग जाते हैं.. जब तक उनका नंबर आता है तब तक अस्पताल बंद हो जाता है.. . इससे साफ जाहिर होता है कि… हल्द्वानी के सरकारी अस्पताल में.. डॉक्टरों की कमी से.. लोग परेशान है,,, बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष सुबह 6:00 से पर्चा बनाकर लाइन में लग जाते हैं… लेकिन डॉक्टर एक होने के कारण उनका नंबर नहीं आ पाता है… जिससे उनकी बीमारी और बढ़ती जाती है

Continue

उधम सिंह नगर

दोस्त निकला दोस्त का कातिल

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में,, कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है.. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मृतक के दोस्त को गिरफ्तार करते हुए,,, उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया बेसबॉल का डंडा… और मृतक की लूटी गई बाइक … और मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है.. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है.. घटना का खुलासा उधमसिंहनगर जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी के द्वारा रुद्रपुर स्थित पुलिस ऑफिस में करते हुए बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर रोड पर युवक अरुण कुमार निवासी डिबडिबा बिलासपुर उत्तरप्रदेश की हत्या का मामला सामने आया था.. जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम का गठन कर मामले का खुलासा के लिए निर्देशित किया था अब कोतवाली पुलिस के द्वारा घटना को अंजाम देने वाले मृतक के ही दोस्त शक्ति कुमार निवासी कीरतपुर रुद्रपुर को प्रीत विहार फेस 2 बारादरी रोड से गिरफ्तार किया है और आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम के द्वारा घटना में इस्तेमाल किया गया बेसबॉल का डंडा और घटना के बाद लूटी गई मृतक की बाइक और मोबाइल फोन को बरामद किया है.. बताया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था जिसके बाद शक्ति कुमार के द्वारा अरुण की हत्या कर दी गई थी.. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है..

Continue

उधम सिंह नगर

युवक का खून से लथपथ शव मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के.. भगवानपुर गांव के जंगल में… युवक का खून से लथपथ शव मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया,,, । मृतक कल शाम से गायब चल रहा था,,। शव के पास झाड़ियों से पुलिस को हॉकी और बेस बोल का डंडा भी बरामद हुआ है,,,। घटना की सूचना पर,,, कोतवाली पुलिस सहित अधिकारी भी मौके पर पहुंचे,,,। इसके अलावा साक्ष्य संकलन के लिए,, फोरेंसिक की टीम को लगाया गया है,,। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए ,,,पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत की सूचना के बाद ,,,परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,,,। मृतक की बाइक और मोबाइल भी गायब है।

Continue

हरिद्वार

धरने पर बैठे बेलड़ा के पीड़ित परिवार को मिला समर्थन

18 सितम्बर से.. रविदास घाट पर.. बेलड़ा के पीड़ित परिवार धरने पर बैठे है।… परिवार व समाज के लोग.. अनुसूचित आयोग व शासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर.. धरने पर बैठे हैं। .. आज बेलड़ा के पीड़ित परिवारों को.. उत्तराखंड बहुजन समाज पार्टी का समर्थन मिला है.., आज बेलड़ा की पीड़ित परिवार को बसपा प्रदेश अध्यक्ष अपनी टीम के साथ समर्थन देने पहुचे… जंहा उन्होंने अनुसूचित आयोग पर… लापरवाही का आरोप लगाकर गहरी नाराजगी प्रकट की है बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने भी कहा कि जो शोषण पीड़ित परिवार का इस सरकार ने किया है , वह बेहद निंदनीय है, उन्होने कहा की बसपा दिल और ईमानदारी से पीड़ित परिवार के लोगो के साथ है और वह पीड़ित परिवार के लोगो की मांगो को मनवा कर रहेंगे। साथ ही साथ बहुजन समाज पार्टी के अन्य समर्थकों ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के सभी विधायक और पदाधिकारी सभी पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है, शुरू से ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए साथ रहा है और रहेगा जब तक सरकार पीड़ित परिवार की मांगों को नहीं मान लेती और न्याय नहीं कर देता उन्होंने कहा की बहुजन समाज पार्टी के सभी सदस्य पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिला कर रहेगी।

Continue

हरिद्वार

40 टन सीमेंट से भरा ट्रक गायब

रूड़की की थाना.. भगवानपुर पुलिस ने.. एक ऐसे मामले का खुलासा किया है.. जिसमे 40 टन सीमेंट से भरा ट्रक.. कैप्सूल पंजाब से विकासनगर के लिए चला और बीच में ही गायब हो गया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए… दो सगे भाइयों समेत तीन लोग गिरफ्तार कर लिए है और पाँच लोग अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने एक ट्रक 690 सीमेंट के कट्टे… . 2 ट्रेक्टर ट्रॉली … और 83000 रूपए भी बरामद किए है दरअसल आपको बता दे कि 19 सितंबर को पंजाब के फतेहगढ़ से ट्रक कैप्सूल में शावेज़ नाम का ट्रक चालक 40 टन सीमेंट भरकर विकास नगर के लिए चला था जो अपने तयशुदा स्थान पर नही पहुंचा। पुलिस को जानकारी दी गई और जीपीएस लोकेशन के आधार पर भगवानपुर के सिकंदरपुर में ट्रक खड़ा मिला। वहीं पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई और ड्राइवर शावेज़ को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू की जिसके आधार पर पूरी गुत्थी खुलकर सामने आ गई और शावेज़ ने बताया कि उसने अपने भाई जावेद के साथ मिलकर बंटी ,योगेश सैनी ,आयुष सैनी उर्फ काका, हितेश सिंह ,इस्तखार और जमील के साथ मिलकर थोड़ा थोड़ा सीमेंट आपस में बेचकर रख लिया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर शावेज़ उसके भाई जावेद और बंटी को गिरफ्तार कर लिया है और पांच लोग फरार है। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा जांच में जो नाम आएंगे सब पर कार्यवाही होगी ।

Continue

उधम सिंह नगर

युवकों ने महिला से की अभद्रता

खटीमा विधानसभा क्षेत्र में झनकईया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लोहियाहेड रोड पर कुछ स्थानीय युवाओं द्वारा सोशल मीडिया रील बनाने के लिए राह चलती महिला के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का वीडियो.. इन दिनों क्षेत्र में सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो रहा है। जिसका संज्ञान लेते हुए झनकईया थाना पुलिस प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर घटना के लिए जिम्मेदार अभियुक्तों की पहचान कर ली है और उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Continue

हरिद्वार

विकास प्राधिकरण के नाम पर उगाही करने वाले दलालों पर कार्यवाई

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के नाम पर उगाही करने वाले दलालों पर प्राधिकरण अब सख्त हो गया है।… वसूली का एक मामला सामने आने के बाद प्राधिकरण की ओर से नगर कोतवाली में के व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।… वहीं प्राधिकरण सचिव ने अनाधिकृत व्यक्ति को किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर पूछताछ करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।..

Continue

उधम सिंह नगर

महिला प्रधान को रिश्वत लेते दबोचा

किच्छा विधानसभा छेत्र स्थित ग्राम भंगा की प्रधान को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया है। इस दौरान विजलेंस टीम महिला प्रधान 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। विजलेंस टीम महिला प्रधान को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। बताया जा रहा है की किच्छा विधानसभा स्थित ग्राम भंगा की ग्राम प्रधान पूजा वर्मा पत्नी नितिन कुमार आवास विकास किच्छा एक किराए के मकान पर रहती थी, महिला प्रधान द्वारा अटल आवास योजना के तहत बनने वाले मकान स्वामियों से 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी, इस दौरान आज गांव का एक व्यक्ति 10 हजार रुपए लेकर आवास विकास किच्छा स्थित महिला ग्राम प्रधान के यहां पहुंचा था। जिसकी सूचना मिलते ही विजलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई और महिला ग्राम प्रधान को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया है। जिसके बाद विजलेंस की टीम महिला ग्राम प्रधान को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है।

Continue

हरिद्वार

खनन माफियाओं की दबंगई,घर में घुसकर महिलाओ से मारपीट का आरोप

रूड़की के थाना भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम मानूबास क्षेत्र में खनन माफियाओं की दबंगई का मामला सामने आया है जहाँ खनन माफियाओं के द्वारा लगातार नदियों का सीना चीरकर अवैध खनन दिन रात किया जा रहा है और मानूबास में किसान के द्वारा खेत में खनन का ट्रैक्टर ले जाने व रास्ता खराब किए जाने का विरोध करने पर किसान के घर मे घुसकर महिलाओं से भी मारपीट व अभद्रता कर डाली। आपको बता दें कि थाना भगवानपुर क्षेत्र के मानुबास,लाम व आसपास के कई ग्रामो में नदियों से लगातार अवैध खनन का कारोबार खनन माफियाओं के द्वारा लगातार दिन-रात धड़ल्ले से किया जा रहा है। वहीं खनन माफियाओं को पुलिस व प्रशासन का भी कोई खौफ नही है। साथ ही साथ अवैध रूप से खनन करने वाले माफियाओं के द्वारा खनन सामग्री को क्षेत्र के ही स्टोन क्रेशरों पर अवैध रूप से डाला जा रहा है। वहीं मानुबास ग्राम के एक किसान ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके गाँव से नदी में एक रास्ता जाता है जहाँ पर उनके खेत हैं। वहीं खेत के रास्ते के पास अवैध सामग्री भरकर ला रहे पाँच से छह ट्रैक्टर उस रास्ते पर धंस गए जिसके बाद खनन माफियाओं के द्वारा खेतों में ट्रैक्टरों को घुसा दिया गया जिससे उनकी फसलें भी खराब हो गई जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बर्फ मौके पर पहुँची पुलिस ने खनन माफियाओं पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वही अगले दिन सुबह के समय एक बार फिर खेत में फिर खनन माफियाओं के द्वारा फसल खराब की गयी जिसकी उन्होंने वीडियो बनाकर पुलिस को भेज दी। ग्रामीण का आरोप है कि वीडियो बनाने के कुछ ही समय बाद 10 से 15 खनन माफिया उनके घर पर धावा बोल दिया और गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए महिलाओ के साथ अभद्रता भी करी। उन्होंने आरोप लगाया कि खनन माफियाओं के द्वारा घर इन घुसकर महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट भी करी। उन्होंने कहा कि यह लोग आपराधिक प्रवृत्ति के लोग है जिनपर पहले भी मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास खेत की वीडियो समेत तमंचे से गोली मारने की धमकी की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। उन्होंने माँग करी कि उन्हें इंसाफ मिले जिसकी पुलिस को तहरीर भी उनके द्वारा दे दी गयी है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अवैध खनन का यह खेल सालों से यहाँ चल रहा है। नदी का कच्चा माल खनन सामग्री को खनन माफिया क्षेत्र के ही हरि गंगा स्टोन क्रेशर पर डालते हैं और दिन रात इस रास्ते पर बेरोक टोक अवैध खनन के वाहन चलते हैं जिनसे कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है और स्कूली बच्चे स्कूल जाते हुए भी डरते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस भी लगातार क्षेत्र में गश्त करती है लेकिन इन माफियाओं पर आखिर कार्रवाई क्यों नही होती यह बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों को भी इस मामले से अवगत कराया गया है पर कोई कार्रवाई नही हो रही है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि घटना की तहरीर दिए जाने के बाद गाँव मे पुलिस भी पहुँची है और पूरी घटना की जानकारी ले रही है। वही खनन माफिया घर पर मौजूद नही मिले। पूरी घटना को लेकर गाँव के लोगों में भारी रोष है।

Continue

नैनीताल

हल्द्वानी में हादसे के बाद जागा प्रशासन, सख्त एक्शन के बाद ताबड़तोड़ चैकिंग

हल्द्वानी में… तीन दिनों के अंदर… दो स्कूल बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद… प्रशासन ने सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है,... आज सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी और ARTEO ने स्कूल बसों की चेकिंग को लेकर ..संयुक्त अभियान चलाया… , इस दौरान करीब 60 से 65 बेसन की चेकिंग की गई, आज चलाई गई ड्राइव में दो बसों को सीज कर दिया गया है जबकि 15 से अधिक बसों का चालान किया गया है, एआरटीईओ के मुताबिक बेस मानकों के अनुरूप चल रही है या नहीं, बसों में सीसीटीवी कैमरा, महिला स्टाफ, सीट बेल्ट, बसों की फिटनेस, अग्निशमन यंत्र काम कर रहे हैं या नहीं… और परिवहन से जुड़े सभी मानकों को चेक किया गया, स्कूली बच्चों को सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाए जा रहा है,

Continue

नैनीताल

रामनगर में सरकारी अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ लोगों ने दिया धरना

गुरुवार को रामनगर के सरकारी अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट गया और उन्होंने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के साथ ही स्थानीय विधायक के खिलाफ भी नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में पंचायत एवं नगर पालिका के प्रतिनिधियों के साथ ही आम जनता ने भी पूरी तरह सहभागिता जताते हुए रामनगर अस्पताल के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की… आपको बता दे की रामनगर के इस अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के मकसद से प्रदेश सरकार द्वारा कुछ वर्ष पूर्व अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिया गया था लेकिन जब से यह अस्पताल पीपीपी मोड पर गया है तब से यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है जनता को उपचार न देकर उन्हें रेफर किया जा रहा है या कई मासूम व गरीब लोग उपचार के अभाव में अपनी जान गवा रहे हैं पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया जा चुके हैं लेकिन प्रदेश सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि पूरी तरह खामोश है इससे स्पष्ट है कि सरकार और सत्ता पक्ष के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मिली भगत है। उन्होंने कहा कि जहां एक और यहां स्टाफ द्वारा मरीजों एवं उनके तीमारदारों के साथ अभद्रता की जा रही है तो वही उपचार के लिए आने वाले मरीजों को उपचार न देकर उन्हें रेफर किया जा रहा है तथा डिलीवरी के दौरान भी स्टाफ द्वारा अवैध वसूली की जा रही है

Continue

नैनीताल

सुशीला तिवारी अस्पताल में तीमारदार ने नर्स को जड़ा थप्पड़

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में… भर्ती एक मरीज की मां ने.. ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स को.. गाली गलौज करते हुए.. उसके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया..। नर्स ने मरीज की मां के खिलाफ.. पुलिस को तहरीर सौंप कर.. कार्रवाई की मांग की है। …बता दे की… सुशीला तिवारी अस्पताल में तैनात.. नर्स पूजा… अपनी ड्यूटी कर रही थी इतने में ही.. अस्पताल में भर्ती भास्कर गोस्वामी की मां… पूजा के करीब आई… और उसे गाली गलौज करने लगी… जब पूजा ने इसका विरोध किया… तो उस महिला ने उसके गाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।… पूजा… महिला से पूछती रह गई.. लेकिन महिला ने फिर से.. उस पर हमला करने का प्रयास किया… , इतने में ही महिला का पति बीच में आ गया.. और उसे दूर ले गया… । नर्स पूजा ने इसकी शिकायत प्राचार्य, मेडिकल सुपरीटेंडेंट, नर्सिंग अध्यक्ष… के साथ ही पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है… । पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है,.... उधर अस्पताल में नर्स ने अपनी जान को खतरा बताया है।

Continue

नैनीताल

अंग्रेजी और देसी शराब की दुकान में चोरी

बुधवार की दर रात नेशनल हाईवे 309 शहीद भगत सिंह चौक भवानीगंज क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकानों में …अज्ञात चोरों ने एक साथ चोरी की.. जिससे पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोलने के साथ ही… इस इलाके में लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरे पर भी …कई सवाल खड़े कर दिए हैं।… घटना की जानकारी मिलने के बाद …गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंची.. पुलिस ने ..घटना की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।…. दुकान के सेल्स मैन ललित जोशी ने बताया कि.. रात को अंग्रेजी और देसी शराब की दुकान के कर्मचारी …दुकान बंद कर.. अपने घर चले गए थे… गुरुवार की सुबह जब दोनों दुकानों के कर्मचारी दुकान पर पहुंचे … और उन्होंने दुकान का शटर खोलकर… अंदर देखा तो सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था.. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर दुकान की टीनों को तोड़कर दुकान के अंदर घुसे थे… तथा दोनों दुकानों से करीब 60 हजार रुपए की नगदी तथा अंग्रेजी शराब की दुकान में रखी 20 हजार रुपए की महंगी शराब की बोतल भी क्षतिग्रस्त कर गए ….इसके अलावा चोरों द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरो की डीबीआर के साथ भी छेड़छाड़ की गई है.. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Continue

नैनीताल

नीचे दुकान, ऊपर मकान, नक्शा देख प्राधिकरण, कर आई अपना काम

हल्द्वानी में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा,, लगातार बिना नक्शे के बनाए जा रहे भवनो के ऊपर कारवाई की जा रही है,,, और बड़े मामले शहर में इस तरह के आ रहे हैं कि ,,, आवासीय नक्शा पास करके… उसी में ही… कमर्शियल निर्माण किया जा रहा है.. ऐसा ही एक मामला फिर से प्राधिकरण की टीम ने पकड़ा है.. .प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक… श्री विशाल मनचंदा निवासी… हरिनगर.. द्वारा मानचित्र स्वीकृति के अतिरिक्त… एक तल अतिरिक्त बनाये जाने के कारण… व्यवसायिक निर्माण को सील करके बंद कर दिया गया है… दीप चंद्र उपाध्याय द्वारा अवासीय मानचित्र पास कराकर 5 दुकानों के निर्माण किये जाने के कारण… चालान किये जाने के उपरांत…. शमन न कराने के कारण… सील करके बंद किया गया।

Continue

हरिद्वार

विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर में प्रसाद की दुकानों के नही छोड़े गए ठेके

रूड़की से 7 किलोमीटर दूर विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर सहित कई दरगाहों की… दरगाह प्रशासन द्वारा देख रेख की जाती है…. जिसमे कार मोटरसाइकिल की पार्किंग सहित प्रसाद के भी बड़े महंगे ठेके छोड़े जाते है …. पर पिछले काफी दिनों से दरगाह प्रबन्धक की लापरवाही के चलते यह ठेके नही छोड़े गए ….बल्कि उक्त लोगो को प्रतिदिन के हिसाब से वसूली की जा रही है ….. वही उस ठेकेदार ने मीडिया के समक्ष यह शिकायत रक्खी …जिसने कई दिनों पहले से दरगाह प्रबंधन को अपनी कॉटेशन दी हुई है …वही दरगाह प्रबंधक रजिया भी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचती नज़र आती है

Continue

हरिद्वार

धर्म नगरी हरिद्वार में बीते 24 घंटे में एक के बाद एक तीन हत्याएं

धर्म नगरी हरिद्वार में बदमाशों का आतंक बना हुआ है.. यहा, बीते 24 घंटे में एक के बाद एक तीन हत्याएं की गई है … बता दे कि सोमवार की सुबह गंगा आरती से पहले …हर की पौड़ी के हाथी पुल पर.. गोली मार कर हत्या की गई था रात को हरिद्वार शहर के सोने से पहले दूसरी हत्या ओर सुबह हरिद्वार वासियों के उठाने से पहले तीसरी हत्या सामने आई है .. एक हत्या का खुलासा कर पुलिस वाहवाही लूट रही थी.. कि दूसरी हत्या से पुलिस बौखला गई … वही तीसरी हत्या ने पुलिस के हाथ पांव फुला दिए… ताजा मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर चौक का है …जहां करीब 45 वर्षीय व्यक्ति की सर कुचल कर हत्या की गई … इस मामले पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है… जिससे पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है ।

Continue

उधम सिंह नगर

विद्यालय में छात्राओं से हुई छेड़छाड़ अभिभावको ने काटा हंगामा

सीमांत खटीमा नगर के.. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्राओं के साथ … ड्रेस की नाप लेने के नाम पर …छेड़छाड़ एवं अभद्रता की गई।… जिसके विरोध में आक्रोशित अभिभावकों ने…. विद्यालय पहुंच… जमकर हंगामा काटा।… मामले की गंभीरता को देखते हुए…. विद्यालय प्रशासन ने विद्यालय स्टाफ के तीन सदस्यों को मामले में संलिप्त होने और काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया.. दरअसल खटीमा के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में… छात्राओं की ड्रेस बनाई जानी थी।….जिसके लिए खटीमा नगर के सिद्धार्थ गारमेंट्स से ..एक सहायक प्रतीक तिवारी के साथ …दो दर्जी मोहम्मद कुमार.. एवं मोहम्मद शकील …विद्यालय में बुलाए गए… जिनके द्वारा ड्रेस की नाप लेने के नाम पर …छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गई।… इस दौरान… विद्यालय के तीन स्टाफ कर्मचारियों अशोक आर्य,.. ममता खोलिया ..और चंद्रशेखर भी मौके पर मौजूद थे। …जिन्होंने छात्राओं के विरोध के बावजूद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।… घटना की जानकारी होने पर आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर ..विद्यालय प्रशासन का घेराव कर दिया …और जमकर नारेबाजी करी।… छात्राओं के अभिभावको के द्वारा… विद्यालय में हंगामा काटे जाने की सूचना पर …उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट तुरंत मौके पर पहुंचे… और अभिभावकों को समझा बुझा कर शांत किया।…. वही अभिभावकों ने मामले में दोषी दर्जीयों सहित मौके पर मौजूद स्कूल स्टाफ के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की।… जिस पर उप जिलाधिकारी ने अभिभावकों को मामले में उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देते हुए… विद्यालय प्रशासन को मामले में लिप्त अध्यापकों को तुरंत सस्पेंड किए जाने और ….विद्यालय प्रशासन द्वारा मामले की एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश भी दिए गए… उप जिलाधिकारी ने विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर को भी जांच के लिए जप्त कर लिया है… उप जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले की गहनता से जांच जारी है… और मामले में जो भी आरोपी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।…. एकलव्य विद्यालय में छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ की सूचना पर.. उप नेता प्रतिपक्ष एवं खटीमा विधायक भुवन कापड़ी भी तुरंत विद्यालय पहुंचे.. और अभिभावकों से पूरे मामले की जानकारी ली।.. विधायक भुवन कापड़ी ने भी विद्यालय प्रशासन से मामले की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करा कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की

Continue

उधम सिंह नगर

पानी की मोटर खेतों से चोरी करने वाले पांच लोग मोटर के साथ गिरफ्तार

गदरपुर पुलिस द्वारा किसानों के खेतों से लगातार चोरी हो रही पानी वाली मोटर की तलाश करते हुए … पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है ..और साथ विद्युत मोटर भी बरामद की हैं… मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकार बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि.. किसानों के खेतों से लगातार पानी की मोटर चोरी हो रही थी ..गदरपुर पुलिस सीसीटीवी मुख्य तंत्र को मजबूत करते हुए… दिनेशपुर रोड पर एक विशेष चेकिंग अभियान चला रही थी… तभी दो लोग बाईक पर एक मोटर लेकर आते हुए दिखाई दिए …जब उनको रोक करयय शक्ति से पूछताछ की गई तो..उन्होंने मोटर चोरी की होना बताया.. जब इसे और पूछताछ की गई थी… उन्होंने 6 मोटर बरामद करवाई जिसमें मोटर खरीदने वाले भी गिरफ्तार किए गए हैं इन सभी को गिरफ्तार का न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है l

Continue

नैनीताल

रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक युवक की मौत

शनिवार की शाम रामनगर क्षेत्र में एक युवक की घर में ही संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद ..परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.. तो वही घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। .. आपको बता दें कि मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय सोनू नाम का युवक के शनिवार की दोपहर घर में मृत अवस्था में पड़ा मिला… घटना की जानकारी घर में मौजूद एक बालिका द्वारा परिजनों को देने के बाद.. परिजनों में हड़कंप मच गया ..तथा आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए …जिसके बाद इस युवक को बेहोशी की हालत में रामनगर की सरकारी अस्पताल लाया गया.. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची ..और उन्होंने परिजनों से जानकारी जुटानी शुरू कर दी है ..पुलिस का कहना है कि रविवार शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

Continue

नैनीताल

रामनगर में करंट लगने से हुई एक व्यक्ति के दर्दनाक मौत

शनिवार की दोपहर रामनगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में मोटर पार्ट्स एवं टायर विक्रेता को अचानक करंट लगने के बाद उनकी दर्दनाक मौत हो गई ….घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है .. आपको बता दे की मोहल्ला टाउन हाल निवासी सुऐब जिनकी ट्रांसपोर्ट नगर में मोटर पार्ट्स एवं टायर की दुकान थी ….पड़ोसियों का कहना है कि दोपहर में वह अपनी दुकान पर बैठे थे ..इसी बीच अचानक दुकान में करंट आने से वह उसकी चपेट में आ गए… चीख पुकार सुनने के बाद पड़ोस की दुकानदार भी उन्हें बचाने के लिए दौड़े ..इसी बीच बिजली के करंट ने दो लोगों को झटका मार कर … दुकान से बाहर फेंक दिया … दोनों लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए… इसके बाद सुऐब को रामनगर के एक निजी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया ..जहां उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया… बताया जाता है कि परिजन उन्हें उपचार के लिए काशीपुर ले जा रहे थे ..लेकिन बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया… मृतक के परिजन घटना की जानकारी बिना पुलिस को दिए ही शव अपने साथ घर ले गए… घटना के बाद ट्रांसपोर्ट नगर के कई दुकान स्वामियों ने बताया कि… ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में आज भी कई बिजली की तारे झूल रही हैं… जिससे कभी भी भविष्य में कोई और भी घटना घटने की संभावना है ..उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से इस मामले में भी शीघ्र संज्ञान लेने की बात कही है।

Continue

देहरादून

नौकर ने मालिक को किया कंगाल

नौकर ने कर डाला मालिक को कंगाल, मौके का फायदा उठाकर,, लाखों की चोरी को दिया अंजाम। ,, जी हाँ देहरादून मे डालनवाला में ,, एक चोरी का मामला सामने आया ,, ,जिसमें नौकर द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर,,, चोरी की घटना को अंजाम दिया गया,,, ।दरअसल कुछ दिन पहले ही,,, डालनवाला में एक परिवार ने,, नौकर रखा था,,, इस बीच पूरा परिवार किसी काम से दिल्ली गया था,,, इसी दौरान नौकर ने मौके का फायदा उठाते हुए,,, अपने साथियों के साथ मिलकर,,, , चोरी की घटना को अंजाम दिया,,, नौकर नेपाल का रहने वाला था,,, । इस मामले को थाना डालनवाला में पंजीकृत किया गया,,,, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, .. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले… जिसमें चोरों को आईडेंटिफाई किया गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा,,, तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें से दो को नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया और 1 को दिल्ली से गिरफ्तार कर,, चोरी का सामान बरामद कर लिया गया।

Continue

उधम सिंह नगर

लोन चुकता होने के बाद भी सोना देने से ग्राहक को किया इंकार

गदरपुर में सोना गिरवी रखकर.. लोन देने वाले.. आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड बैंक ने ..आज एक ग्राहक को उसका सोना …बकाया जमा होने के बाद भी.. देने से इनकार कर दिया… जिससे मजबूर होकर …युवा दंपति गेट के बाहर धरने पर बैठ गया… जिसमें स्थानीय लोग और व्यापार मंडल ने भी उसका साथ दिया ….इस मौके पर बोलते हुए… गुरदेव सिंह नाम की युवक ने बताया कि.. बाजपुर के बाजा वाला गांव में… गुरुद्वारा परिसर में… ग्रंथि का काम करते हैं.. और उन्होंने अपनी निजी कार्य के लिए ..लाख ₹109000 बैंक में तीन तोले सोना गिरवी रख कर लोन लिया था…वह समय-समय पर ब्याज जमा करते रहे… और एक महीने पूर्व से वह लगातार बैंक में पैसे जमा करने का प्रयास करते रहे.. और अपना सोना लेने का प्रयास करते रहे… लेकिन बैंक टालमटोल करता रहा .. और अब बैंक सोना देने से इनकार कर रहा है….जिसके बाद मजबूर होकर उन्होने गदरपुर पुलिस को सूचना दी … और व्यापार मंडल को भी सूचना दि… वहीं इस मौके पर ..जब खबर फैली तो.. सैकड़ो लोग वहां पर अपने जमा लेने आ पहुंचे.. और अपने सोने की डिमांड करने लगे …इस मौके पर बोलते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने कहा कि.. अफवाह की स्थिति नहीं है ..लेकिन बैंक वालों को द्वारा ग्राहकों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है ….इस कारण लोग धरने पर बैठे है उनकी मांग है कि युवा दंपति को उनका सोना वापस दिया जाए… क्योकि उनके पास पूरा धन जमा होने की रसीद भी है.. वहीं कुछ अन्य महिलाएं भी पहुंची जहां उन्होंने अपनी जमा रशीद भी दिखाएं और बैंक प्रबंधन द्वारा दुर्व्यवहार की बात सामने आई है

Continue

देहरादून

यहां शादी की खुशियां मातम में तब्दील, दो सगे भाइयों की मौत

उत्तराखंड के ऋषिकेश में शादी की खुशियां मातम में बदल गई यहां सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालेदोनों सगे भाई हैं। जिनमें से एक की जल्द शादी होने वाली थी दरअसल टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती पट्टी दोगी क्षेत्र में सोमवार की सुबह ऋषिकेश की ओर आ रही एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार एक दादा और उसकी पोती घायल हो गए। दोनों घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले विकास और अमित दोनों सगे भाई हैं। अमित की एक मई को शादी थी। जिसके चलते खरीददारी के सिलसिले में दोनों भाई गांव से ऋषिकेश बाजार आ रहे थे। लेकिन रास्ते में कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी । इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनिकीरेती राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। और कड़ी मशक्कत के बाद टीम गहरी खाई में उतरी। कार सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकी तीन अन्य घायलों को 108 सेवा के जरिए एम्स ऋषिकेश में भेजा गया था लेकिन गंभीर रूप से घायल अमित चौहान ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया । इधर घटना के बादसे पुरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Continue

देहरादून

बंदूक से फायरिंग कर वीडियो रील बनाना तीन युवकों को पड़ा भारी

लक्सर पथरी क्षेत्र के तीन सगे भाइयों को रील बनना और सोशल मीडिया पर वायरल करना.. भारी पड़ गया। लक्सर कोतवाली क्षेत्र की पथरी थाना पुलिस ने तीनों भाइयों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से.. लाइसेंसी बंदूक को भी बरामद कर लिया है। जिसके चलते तीनो भाइयो पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे तीन युवक बंदूक से.. फायरिंग करते हुए.. वीडियो रील बनाते हुए नज़र आ रहे ….वही पथरी थाना पुलिस ने.. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए.. तीनो आरोपियों को.. लक्सर स्थित गाँव अलावलपुर से गिरफ्तार कर लिया है..। पुलिस के मुताबिक यह तीनो आरोपी शहजाद, शहजान व निशार तीनो सगे भाई है..। वही वीडियो रील बनने में प्रयुक्त की गई बंदूक.. लाइसेंसी बंदूक है.. जो कि निशार के नाम पर रजिस्टर्ड है.., साथ ही पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट 25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Continue

नैनीताल

हल्द्वानी में नशे में चूर पति को पत्नी ने मार डाला

हल्द्वानी में देवलचौड़ बंदोबस्ती में.. पत्नी ने खिड़की के पर्दे में.. लगने वाली स्टील की रॉड से.. पीट-पीटकर पति की हत्या कर दी है..। बेटे की गैरमौजूदगी में वारदात को अंजाम दिया गया..।पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है रामपुर रोड स्थित देवलचौड़ बंदोबस्ती में हत्यारोपित पत्नी ने अपने पती को मौत के घाट उतार दिया,, गीता भनवाल ने पुलिस को बताया कि दोपहर में 10 वर्षीय बेटा दिव्यांशु स्कूल गया था और वह घर पर अकेली थी। करीब एक बजे पति शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। कपड़े उतारकर उसके करीब आने का प्रयास किया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आवेश में आकर उसने खिड़की के पर्दे पर लगी स्टील की रॉड उतारकर पति के सीने व सिर पर छह-सात वार कर दिए। इससे पति बेसुध होकर सीढ़ियों पर ही गिर गया। पति घंटों तक सीढ़ियों पर पढ़ा रहा। शाम सात बजे उसने पति की मौत की सूचना अपनी जेठानी को दी। तब तक लक्ष्मण की मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद मौके पर एसपी सिटी हरबंस सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस हर पहलू से कर रही है जांच , पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Continue

पौड़ी गढ़वाल

शादी में शामिल होने जा थे हो गयी मौत

दोस्त की शादी में शिरकत करने दिल्ली से अपने गांव पहुंचे तो दो युवक जंगल में लगी आग की चपेट में आकर झुलस गए। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है…दरअसल पौड़ी जिले के पोखड़ा क्षेत्र के जंगलों में… लगी आग में झुलसने से दो युवकों की मौत हो गई … दोनो युवक अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से दोस्त के गांव सेडियाखाल आए हुए थे …..जंगल में घूमने के दौरान… अचानक से जंगल में फैली आग की चपेट में दोनो युवक आ गए ……जिससे इस हादसे में 28 वर्षीय कुलदीप कुमार नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई ….जबकि दूसरे 21 वर्षीय युवक विकास को प्राथमिक उपचार देने के बाद … हायर सेंटर रेफर किया गया …लेकिन हायर सेंटर अस्पताल में पहुंचने से पहले ही… रास्ते में विकास ने दम तोड़ डाला…. राजस्व टीम ने दोनो युवकों का पंचनामा भरकर दोनों युवको का पोस्टमार्टम संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में करवाने के बाद युवकों के शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं…

Continue

चम्पावत

मुस्कान हत्याकांड का खुलासा, पति ने घूमाने के बहाने पहाड़ में लाकर की हत्या

चंपावत जिले के टनकपुर में हुई महिला की हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने किया है… जिसका खुलासा आज पुलिस ने किया। …. बता दें कि टनकपुर के ग्राम बिचई में रेलवे पटरी के पास ….कलमठ में एक महिला की लाश मिली थी…. हत्या के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की… तो हत्यारा कोई और नहीं …बल्कि उसी का पति निकला।

Continue

नैनीताल

आशियाना बचाने के लिए जुटे लोग, सियासत हुई तेज, जानिए क्या है ये हल्द्वानी रेलवे की जमीन का विवाद

जिला प्रशासन ने रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमण क्षेत्र को चार सुपर जोन में बांटा है। सुपर जोन में एडीएम स्तर के अधिकारी और जोन, सेक्टर में एसडीएम स्तर के अधिकारी तैनात होंगे। इसके लिए 10 एडीएम और 30 एसडीएम मांगे गए हैं। वहीं मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि यह मानवीय समस्या है। इसे केवल कानूनी या राजनीतिक समस्या के तौर पर न देखा जाए।

Continue

आशियाना बचाने के लिए जुटे लोग, सियासत हुई तेज, जानिए क्या है ये हल्द्वानी रेलवे की जमीन का विवाद

जिला प्रशासन ने रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमण क्षेत्र को चार सुपर जोन में बांटा है। सुपर जोन में एडीएम स्तर के अधिकारी और जोन, सेक्टर में एसडीएम स्तर के अधिकारी तैनात होंगे। इसके लिए 10 एडीएम और 30 एसडीएम मांगे गए हैं। वहीं मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि यह मानवीय समस्या है। इसे केवल कानूनी या राजनीतिक समस्या के तौर पर न देखा जाए।

Continue

नैनीताल

अराजक तत्वों ने खुर्पाताल के जंगल में लगाई आग

खुर्पाताल क्षेत्र में देर शाम अराजक तत्वों ने आग लगा दी। कुछ ही देर में जंगल में आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। परेशान क्षेत्रवासियों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में देर रात तक जुटे रहे। मंगलवार को खुर्पाताल कक्ष संख्या चार में लगी आग की सूचना वनविभाग को ग्रामीणों ने दी। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। मनोरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि अराजक तत्वों ने आग लगाई है, आग बुझाने की कोशिश जारी है

Continue

बागेश्वर

जेल में बंद कैदियों की अस्पताल में मौत, परिजनों ने की जांच की मांग

जेल में बंद कैदियों की अस्पताल में मौत, परिजनों ने की जांच की मांग

Continue

उधम सिंह नगर

सामने आया घटना के पीछे का घिनौना किस्सा, शराब पीकर टक्कर मारी, फिर खुले आसमान के नीचे...

सुल्तानपुरी कांड के पांचों आरोपियों ने जब कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास कार रोकी तो उन्होंने युवती को कार में फंसा देखा। आरोपियों ने युवती को कार के नीचे से निकाला और खुले आसमान के नीचे फेंककर चले गए। युवती के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। सुल्तानपुरी थाने में दर्ज एफआईआर (नंबर-2/23) से ये खुलासा हुआ है। एफआईआर में आरोपी अमित व दीपक ने कार मालिक आशुतोष को बताया है कि उन्होंने ज्यादा शराब पी रखी थी। उन्होंने किशन विहार में स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी थी। इसके बाद डर से वह फरार हो गए। आरोपियों ने ये नहीं देखा कि युवती कार में फंस गई है। एफआईआर में कहा है कि दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी मिलने की सूचना पर पुलिस ई-7/डी-2 शनि बाजार रोड किशन विहार पहुंची। यहां क्षतिग्रस्त स्कूटी खड़ी मिली। पुलिस को मौके पर कोई गवाह नहीं मिला। मौके पर एक जूता मिला। स्कूटी का मालिकाना निकलवाया गया तो पता लगा कि स्कूटी एम-ब्लाॅक, मंगोलपुरी निवासी रेखा के नाम रजिस्टर्ड है। विज्ञापन

Continue
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139


+012 345 67890

7starmediapro@gmail.com
Follow Us
© ABPL NEWS. All Rights Reserved | Design and Developed with by HemuInfoTech