ट्रेंडिंग
नैनीताल
क्राइम
17-Oct-2023
महिंद्रा शोरूम में दाखिल हुए चोर, दो कुंतल की तिजोरी लेकर फरार
चोरों ने शनिवार रात एक बड़ी घटना को अंजाम दे डाला.. । आधी रात असलहाधारी चोर,,, रामपुर रोड स्थित… महिंद्रा शोरूम में दाखिल हुए.. और दो कुंतल की तिजोरी उठाई… और फिर… कार में लादकर फरार हो गए… । तिजोरी में 30 लाख रुपये से अधिक की रकम रखी हुई थी।,,, सुबह सूचना मिलते ही पुलिस,,, एसओजी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।,,,जिसके बाद..चोरों की करतूत .. सीसीटीवी में कैद हो गई है।.. . शोरूम मालिक ने टीपीनगर पुलिस को तहरीर सौंपी है…की. पालम सिटी निवासी… संजय अग्रवाल का रामपुर रोड पर,,, बजरंग मोटर्स के नाम से,,, महिंद्रा गाड़ियों का शोरूम है ,,, शनिवार शाम,,, करीब नौ बजे,,, स्टाफ शोरूम बंद करके चला गया था,, ,। रविवार सुबह नौ बजे शोरूम खोला गया…. और आधे घंटे बाद संजय भी दफ्तर पहुंच गए.. । जब सुबह करीब 10 बजे संजय का केबिन खोला,,, तो उसके होश फाख्ता हो गए… दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था। उसने मालिक को बताया और जब संजय ने ऊपर जाकर देखा तो दो कुंतल की तिजोरी गायब थी। मौके पर तिजोरी रगड़कर ले जाने के निशान थे… । संजय की सूचना टीपी नगर पुलिस चौकी, एसओजी और फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई संजय के मुताबिक तिजोरी में करीब 30 लाख रुपये होंगे। हालांकि शोरूम की खाता बुक जांचने के बाद ही असल रकम का पता चल सकेगा।
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139
+012 345 67890
7starmediapro@gmail.com
Follow Us