ट्रेंडिंग
तैराक अमन के लिए आगे आए कई सामाजिक संगठन
राज्य स्तरीय तैराक प्रतियोगिता में.. मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले… तैराक अमन के आगे …नेशनल चैंपियनशिप जीतने को लेकर.. उसकी आर्थिक तंगी के चलते… उसका सपना टूट रहा था… लेकिन इस प्रतिभाशाली छात्र के सपने को बरकरार रखने के साथ ….उसे मंजिल तक पहुंचाने के लिए …रामनगर के कई सामाजिक संगठन आगे आ गए हैं…. और उन्होंने इस छात्र की मदद करना शुरू कर दिया है ….हालांकि प्रदेश सरकार की उपेक्षा के चलते… यह छात्र काफी आहत है…. शनिवार को नगर की सामाजिक संस्था नेकी की दीवार के संयोजक… ताराचंद्र घिल्डियाल द्वारा.. इस छात्र को ….15 000 रुपए की नगद राशि प्रदान करते हुए…. उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई…. उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा… भविष्य में भी इस छात्र की मदद के लिए ….कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी…. तो वही तैराक अमन ने सहयोग देने वाले सभी का आभार जताते हुए कहा कि…. वह हर हाल में नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभा कर… गोल्ड मेडल जीतते हुए,,,, अपने प्रदेश का नाम देश मे रोशन करेगा,,,,, इस छात्रा का कहना था कि,,, उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है,,, लेकिन उन्हें प्लेटफार्म न मिलने के कारण,,, वह अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पा रहे हैं,,,, उन्होंने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि,,,, प्रदेश में संसाधनों की कमी से जूझ रहे प्रतिभाशालियों के लिए सरकार को संसाधन उपलब्ध कराने होंगे,,,
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139
+012 345 67890
7starmediapro@gmail.com
Follow Us