ट्रेंडिंग
देहरादून
क्राइम
24-Apr-2023
बंदूक से फायरिंग कर वीडियो रील बनाना तीन युवकों को पड़ा भारी
लक्सर पथरी क्षेत्र के तीन सगे भाइयों को रील बनना और सोशल मीडिया पर वायरल करना.. भारी पड़ गया। लक्सर कोतवाली क्षेत्र की पथरी थाना पुलिस ने तीनों भाइयों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से.. लाइसेंसी बंदूक को भी बरामद कर लिया है। जिसके चलते तीनो भाइयो पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे तीन युवक बंदूक से.. फायरिंग करते हुए.. वीडियो रील बनाते हुए नज़र आ रहे ….वही पथरी थाना पुलिस ने.. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए.. तीनो आरोपियों को.. लक्सर स्थित गाँव अलावलपुर से गिरफ्तार कर लिया है..। पुलिस के मुताबिक यह तीनो आरोपी शहजाद, शहजान व निशार तीनो सगे भाई है..। वही वीडियो रील बनने में प्रयुक्त की गई बंदूक.. लाइसेंसी बंदूक है.. जो कि निशार के नाम पर रजिस्टर्ड है.., साथ ही पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट 25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बंदूक से फायरिंग कर वीडियो बनाना तीन युवकों को पड़ा भारी
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139
+012 345 67890
7starmediapro@gmail.com
Follow Us