ट्रेंडिंग
देहरादून
क्राइम
10-Sep-2023
नौकर ने मालिक को किया कंगाल
नौकर ने कर डाला मालिक को कंगाल, मौके का फायदा उठाकर,, लाखों की चोरी को दिया अंजाम। ,, जी हाँ देहरादून मे डालनवाला में ,, एक चोरी का मामला सामने आया ,, ,जिसमें नौकर द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर,,, चोरी की घटना को अंजाम दिया गया,,, ।दरअसल कुछ दिन पहले ही,,, डालनवाला में एक परिवार ने,, नौकर रखा था,,, इस बीच पूरा परिवार किसी काम से दिल्ली गया था,,, इसी दौरान नौकर ने मौके का फायदा उठाते हुए,,, अपने साथियों के साथ मिलकर,,, , चोरी की घटना को अंजाम दिया,,, नौकर नेपाल का रहने वाला था,,, । इस मामले को थाना डालनवाला में पंजीकृत किया गया,,,, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, .. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले… जिसमें चोरों को आईडेंटिफाई किया गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा,,, तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें से दो को नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया और 1 को दिल्ली से गिरफ्तार कर,, चोरी का सामान बरामद कर लिया गया।
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139
+012 345 67890
7starmediapro@gmail.com
Follow Us