ट्रेंडिंग
नैनीताल
क्राइम
12-Oct-2023
दवाई लेने घर से निकले युवक की गई जान सदमे में परिवार
रामनगर में… एक युवक का लहूलुहान हालत में… संदिग्ध परिस्थितियों में… शव बरामद हुआ… घटना के बाद मृतक के परिजनों में… जहां एक तरफ… कोहराम मचा हुआ है.. तो वही परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए न्याय की गुहार लगाइ.. वहीं इस मामले में पुलिस ने सड़क दुर्घटना के तहत… मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है …
आपको बता दें कि ग्राम गांधीनगर काशीपुर … निवासी संदीप सिंह … जो मंगलवार की रात बाइक से दवाई लेने घर से निकला था.. लेकिन जब काफी देर तक.. घर नहीं पहुंचा … तो परिजनों द्वारा उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया …. लेकिन संदीप ने फोन रिसीव नहीं किया…. परिजनों का कहना है कि लगातार फोन करने के बाद … वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने फोन की आवाज सुनकर फोन रिसीव किया…. इसके बाद इस युवक ने बताया कि… संदीप घायल अवस्था में.. पड़ा है इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे… और उन्होंने घायल को 108 की मदद से उपचार के लिए काशीपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया… लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही… . संदीप की मौत हो चुकी थी… परिजनो का कहना है कि … संदीप की हत्या की गई है और उन्होंने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए … न्याय गुहार लगाई है।
वाइट नम्बर एक सीता रानी मृतक की मां
वाइट नम्बर दो नेहा मृतक की बहन
वाइट नम्बर तीन हरवंश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139
+012 345 67890
7starmediapro@gmail.com
Follow Us