ट्रेंडिंग

उधम सिंह नगर

देश-विदेश


13-Sep-2023

पर्यावरण बचाव तथा रक्तदान का संदेश लेकर साइकिल यात्रा का स्वागत

जैसा कि सबको विदित है कि ..पर्यावरण बचाओ तथा रक्तदान को लेकर अनेकों महिम चल रही है …इसी कड़ी में प्रसेनजीत दास ने एक मिशन …. साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ ..और गो ग्रीन को साइकलिंग तथा साल में कम से कम दो बार रक्तदान को लेकर पूरे देश में भ्रमण करते हुए.. आम जनमानस को रक्तदान और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया .. साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ .. और गो ग्रीन को साइकलिंग के आयोजक प्रसेनजीत दास दिनांक 11 सितंबर 2023 तक 53 दिन मे …2996 km का सफर करके रुद्रपुर पहुंचे …और रुद्रपुर पहुंचने तक की यात्रा के दौरान हेल्प टू अदर्स सोसाइटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह गोल्डी से लगातार संपर्क रहा.., जिनके माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष युवा पंजाबी महासभा के अध्यक्ष भारत भूषण चुग द्वारा प्रसेनजीत का भव्य स्वागत किया … प्रसनजीत का रात्रि विश्राम की व्यवस्था शहीद उधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर पर डॉक्टर मनदीप सिंह द्वारा की गई और स्वागत रुद्रपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक में सत्यम शर्मा एवं दिव्यांशु द्वारा किया गया।
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139


+012 345 67890

7starmediapro@gmail.com
Follow Us
© ABPL NEWS. All Rights Reserved | Design and Developed with by HemuInfoTech