ट्रेंडिंग
नैनीताल
राजनीति
19-Oct-2023
पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी को किया कांग्रेसियों ने याद"दी श्रद्वांजलि।
लालकुआं क्षेत्र के अंतर्गत बिन्दुखत्ता के काररोड़ स्थित जड़ सेक्टर पर उत्तराखड़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी की पुण्यतिथि पर तमाम काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने एनडी तिवारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्जित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी… इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता बिन्दुखत्ता काग्रेंस ब्लक अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू द्वारा की गई।
बताते चले कि बिन्दुखत्ता क्षेत्र के काररोड़ स्थित जड़ सेक्टर पर उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी की पुण्यतिथि पर क्षेत्र के तमाम काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।इस मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने उत्तराखंड में विकास की लौ को जलाया था। और उनके द्वारा प्रदेश के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों तक विकास कार्य किये गए जिस पर सभी कार्यकर्ताओं को उनका अनुसरण करने की जरूरत हैययय उन्होने कहा कि प्रदेश के नेताओं को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कर विकास पुरूष पंडित नारायण दत्त तिवारी की तरह बड़ी सोच रखकर कार्य करने चाहिए तभी प्रदेश का चहुमुखी विकास संभव हो पाएगा.. पंडित नारायण दत्त तिवारी की बदौलत ही बिन्दुखत्ता को एक नई पहचान मिली जो आज केन्द्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के अपनी पहचान होता जा रहा है…
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139
+012 345 67890
7starmediapro@gmail.com
Follow Us