ट्रेंडिंग
उधम सिंह नगर
राजनीति
01-Oct-2023
रामनगर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत
शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री… डा धन सिंह रावत रामनगर पहुंचे… जहां उन्होंने सरकारी अस्पताल में… सेवा पखवाड़ा दिवस के तहत लगाए गए रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया… इस अवसर पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया… स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विभाग में रिक्त पदों को भरने के साथ ही हजारों की संख्या में नौकरी भी दी जाएगी उन्होंने कहा कि 2024 तक जहां एक और प्रदेश को टीवी बीमारी मुक्त किया जाएगा तो वही 2025 में प्रदेश को नशा मुक्त भी किया जाएगा लेकिन उसके लिए उन्होंने जनता की सहभागिता पर भी जोड़ दिया
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139
+012 345 67890
7starmediapro@gmail.com
Follow Us