ट्रेंडिंग
उधम सिंह नगर
राजनीति
14-Sep-2023
दूसरे चरण में पहुंचा भूमि बचाओ आंदोलन आज से शुरू हुआ क्रमिक अनशन
बाजपुर में 20 गांव 5838 एकड़ भूमि बचाओ आंदोलन… जो विगत 1अगस्त से लगातार धरना प्रदर्शन के रूप में चल रहा था…,अधिकारियो नेताओं ,मंत्रियो, मुख्यमंत्री से वार्ता होने के पश्चात भी कोई समाधान न निकल पाने पर.. आज आंदोलन के अगले कदम के रूप में… भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी गई… भूख हड़ताल पर.. प्रतिदिन पांच व्यक्ति बैठेंगे आज प्रथम दिन किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पडडा सहित 5 लोग भूख हड़ताल पर बैठे ।
गौरतलब है कि बाजपुर छेत्र का यह एक अलग ही तरह का प्रकरण है,विगत 6,7 दशको से उपरोक्त भूमि पर काबिज लोग,जिन्होने उपरोक्त भूमि पर नियमानुसार मकान, दुकान, स्कूल,अस्पताल,कारखाने ,खेती आदि सब कर रखा है,यही नहीं उपरोक्त जमीन में से अधिकांश कई बार बिकने के बाद नियमानुसार उसकी रजिष्ट्री व दाखिल खारिज भी हो चुका है ।उसके बाबजूद भी उपरोक्त20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के मालिकों को उनके मालिकाना हक से 4वर्ष पूर्व तत्कलीन जिलाधकारी नीरज खैरवाल के आदेश से वंचित कर खतौनी में से किसानों ,भूमिधरों के नाम हटाकर उन्हें लीज होल्डर बना दिया गया । इस तुगलकी फरमान को निरस्त कर पुनःअपने नाम खतौनी में चढ़ाने हेतु संघर्ष रत है ।लगभग पचास हजार लोग इससे प्रभावित है ,अन्न दाता कहलाने वाला किसान आज स्वयं भूखहड़ताल पर है।उपरोक्त आंदोलन को ऊत्तराखण्ड के अतिरिक्त उत्तरप्रदेश के भी अनेक किसान व्यापारी ,मजदूर,सामाजिक,राजनीतिक,व धार्मिक संस्थाओं का भी समर्थन मिल चुका है।अब देखना यह है कि सरकार आंदोलनकारियों की मांग कब पूरी करती है ,ओर प्रभावित लोंगो के नाम पुनः खतौनी पर कब चढ़ते है ।,आंदोलन के अगवाकारों का कहना है कि नीचे के अधिकारियों ने रिपोर्ट लगाकर फाइल पूरी कर मुख्यमंत्री तक भेज दी है, 16 तारीखको मुख्यमंत्री का जन्मदिन है आशा है इस शुभ अवसर पर वह हमारी मांग पूरी कर देंगे । उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन तभी खत्म होगा जब हमें पूर्व की भांति भूमिधरी का अधिकार् मिल जाएगा।नहीं तोआंदोलन के अगले चरण में आमरण अनशन भी किया जाएगा ।
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139
+012 345 67890
7starmediapro@gmail.com
Follow Us