ट्रेंडिंग
उधम सिंह नगर
राजनीति
17-Oct-2023
सरकार से नाराज़ किसानों ने की तहसील गेट पर तालाबंदी
बाज़पुर की 20 गाँव.. 5838 एकड़ भूमि से जुड़ा मामला… सुलझता नहीं दिखाई दे रहा है.. । जिसके चलते.. आज संयुक्त किसान मोर्चा के.. आवाहन पर.. सभी किसानों और व्यापारियों ने तहसील का गेट बंद कर.. सड़क पर बैठकर आंदोलन किया … और शासन प्रशासन की तरफ़ से की जा रही अनदेखी को लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की… । सैकड़ों की संख्या में किसान व्यापारी और महिलाएँ मुख्य मार्ग पर आंदोलन में बैठे नज़र आये।.
बता दें कि भूमि बचाव आंदोलन को लेकर.. तहसील में लगातार पिछले 77 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है। . जिसके चलते किसानों ने अपनी नाराज़गी दिखाते हुए .. बाजपुर के तहसील गेट पर .. .ताला जड़ दिया.. .। तालाबंदी के चलते.. तहसील के लगभग पाँच कार्यालयों का कार्य प्रभावित रहा।… किसान अपनी माँग को लेकर धरने पर डटे रहे.. । अलग अलग किसान संगठनों का भी आंदोलन को सहयोग मिला। भूमि बचाओ आंदोलन की मुहिम के संयोजक,, जगतार सिंह बाजवा ने आंदोलन में किसानों और व्यापारियों के साथ,,, की जा रही अनदेखी पर नाराज़गी व्यक्त की,,, और मंच के माध्यम से,,, सरकार को चेतावनी दे डाली कि अगर इसी तरीक़े से सरकार,,, उनकी माँगो को अनदेखा करती रही तो,, , जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा और तहसील के साथ साथ अन्य सरकारी दफ़्तर भी बंद कराए जाएंगे।
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139
+012 345 67890
7starmediapro@gmail.com
Follow Us