ट्रेंडिंग
उधम सिंह नगर
राजनीति
04-May-2023
यहां घर के बाहर पूर्व पार्षद की हत्या, इलाके में सनसनी
काशीपुर : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर से बड़ी वारदात की खबर सामने आ रही है यहां पूर्व पार्षद की उनके घर के पास ही एक व्यक्ति द्वारा फावड़े से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक काशीपुर के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी लगभग 56 वर्षीय पूर्व पार्षद विपिन शर्मा पप्पी की बुधवार की शाम को एक व्यक्ति ने उनके घर के पास ही फावड़े से काटकर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है हत्यारोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है आरोपी का नाम टेक चंद बताया जा रहा है और वह सब्जी बेचने का काम करता है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गयी। कई पार्षद और जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे।बताया जा रहा है विपिन शर्मा पप्पी पूर्व में नगर निगम पार्षद रह चुके हैं। इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।
Abpl News Channel :-
Abpl News Channel आप सभी को आपके आस पास और प्रदेश की सभी खबरों के साथ साथ देश- विदेश और कई रोचक खबरों और कार्यक्रम से अवगत रखता है यह आपका अपना स्थानीय चैनल है जो निष्पक्ष होकर सभी प्रकार से निर्भीक पत्रकारिता का एक उदाहरण है
Abpl News Channel gives you all the news updates near you and your State It Provides Entertaining Programs also.
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139
+012 345 67890
7starmediapro@gmail.com
Follow Us