ट्रेंडिंग
सरेराह युवतियों को छेड़ना मजनुओं को पड़ा भारी, झांसी की रानी बनी युवतियां
रुड़की में अश्लील फब्तियां कसने.. और छेड़छाड़ करने पर,,, दो युवतियों ने सरे राह दो,, युवकों की जमकर धुनाई कर डाली,,,, । इस दौरान मौके पर राहगीरों की,,, भारी भीड़ भी जुटी रही,,,। वहीं पिटाई के बाद दोनों युवक… युवतियों के पैरों में… पड़कर माफी मांगते हुए नजर आए… । वहीं पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है….
दरअसल रुड़की क्षेत्र की दो युवतियां स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रही थी।…. तभी बुलेट पर सवार दो युवकों ने उनके ऊपर,,, अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दी… और छेड़छाड़ भी करने लगे… कुछ देर तो युवतियां इस घटना को सहन करती रही.. लेकिन जब युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं… आए तो युवतियों ने उन्हें खरी खोटी सुनानी शुरू की। बताया है रहा है कि इसके बाद ,,, युवक युवतियों को अपशब्द कहते हुए… वहां से भागने लगे,,, जिसके बाद युवतियों ने भी अपनी स्कूटी उनके पीछे दौड़ा दी… और बोट क्लब चौराहे के पास आकर,,, उन्हें रोक लिया… । इतने में युवक कुछ समझ पाते … जब तक युवतियों ने उनके ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर दी।,,, , यह नजारा देख आसपास की भीड़ मौके पर जमा हो गई… । चारों तरफ से भीड़ होने के कारण युवक अपनी जान बचाकर भाग भी नहीं पाए… और युवतियां उन पर जमकर थप्पड़ बरसाती रही… और खरी खोटी सुनाती रही। इस दौरान लोगों की भीड़ ने भी युवको को जमकर खरी खोटी सुनाई…। बाद में युवकों ने युवतियों के पैरों को पकड़कर,,, , माफी मांगी और तब वहां से उन्हें जाने दिया गया।,
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139
+012 345 67890
7starmediapro@gmail.com
Follow Us