ट्रेंडिंग
बड़े इमाम साहब की दरगाह मे खादिमो पर ज़ायरीनों से अभद्रता
रूड़की की विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर दरगाह में अकीदतमंद देश विदेश से ज़ियारत करने के लिए आते है …और सर्वधर्म के लोगों की पिरान कलियर में गहरी आस्था है ..पर पिरान कलियर क्षेत्र में मौजूद दरगाहों पर जायरीनों से अभद्रता व जबरन वसूली का आरोप स्थानीय जायरीन ने पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाया है।
वीओ- दरअसल पिरान कलियर निवासी मोहम्मद नफीस ने पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाया कि पिरान कलियर में दरगाह बड़े इमाम साहब में मौजूद खादिम जियारत करने आ रहे जायरीनों से बदतमीजी करते है… और जायरीनों के जूते भी चोरी कर लेते हैं। ..उन्होंने कहा कि वह दरगाह इमाम साहब में जियारत करने गए थे.. तो पहले वहाँ मौजूद जूते के ठेके लेने वालो ने उनके जूते चोरी कर लिए.. जिसके बाद दरगाह के अंदर बाहर से आने वाले जायरीनों के साथ वहाँ मौजूद खादिम अभद्रता कर रहे थे।.. उन्होंने जब विरोध किया तो ..उनके साथ भी अभद्रता और बदसलूकी की गई …जिसकी उन्होंने वीडियो भी बनाई है।…. उन्होंने आरोप लगाया कि दरगाह में मौजूद खादिम बाहर से आने वाले जायरीनों से जबरन वसूली करने का काम करते है … ओर बदतमीजी भी करते हैं। … उन्होंने कहा कि पिरान कलियर में सर्वधर्म के लोग आते हैं ….और बाहर से आने वाले जायरीनों के साथ अगर इस तरह का दुर्व्यवहार किया जाएगा तो उसका गलत संदेश जाएगा….। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग करी कि इस प्रकरण पर संगठन लेकर ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जाए ….जिससे किसी भी जायरीन के साथ बदसलूकी न हो। …उन्होंने बताया कि बदतमीजी करने वाली वीडियो उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर डाल कर पूरे मामले पर कार्रवाई की माँग करी है।
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139
+012 345 67890
7starmediapro@gmail.com
Follow Us