ट्रेंडिंग

देहरादून

मनोरंजन


20-Oct-2023

सचिन के रिकॉर्ड्स से बस एक कदम दूर हैं विराट कोहली

भारत और बांग्लादेश की टीमें विश्व कप के 17वें मुकाबले में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार को आमने-सामने हुईं। और टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया।इस जीत से भारतीय टीम का विश्वकप में बांग्लादेश पर चला आ रहा 2011 से वर्चस्व कायम रहा। यह विश्वकप में उसकी बांग्लादेश पर लगातार चौथी जीत है। 2007 में मिली हार को छोड़ दें तो भारत ने शेष चारों मुकाबलों बांग्लादेश को हराया है। इस टीम के खिलाफ 2011, 2015, 2019 और 2013 विश्व कप में उसने जीत हासिल की है। Mid- apko bta de ki भारत के लिए मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 103 रन बनाए। उन्होंने 97 गेंद की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए। is dotan कोहली का स्ट्राइक रेट 106.19 का रहा। कोहली ने विश्व कप में पहली बार लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाया .. सिर्फ यही नहीं कोहली ने इस मेच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. ..अगर सही मायने में देखा जाए तो ऐसा कहना गलत लहीं होगा कि ये मैच विराट कोहली के नाम रहा…. आइए नजर डालते हैं कल के मैच के बाद बने कोहली के कुछ रिकॉर्ड्स पर 1.इस मैच में कोहली ने अपने वनडे करियर का 48वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 78वां शतक लगाया। वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर की बराबरी से अब सिर्फ एक कदम दूर हैं। 2.कोहली ने विश्व कप में अपना तीसरा शतक लगाया है। उन्होंने टूर्नामेंट में आठ साल बाद सैकड़ा लगाया। विराट ने पिछली बार शतकीय पारी पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में एडिलेड के मैदान पर खेली थी। 3. विराट ने इस मैच में शतक लगाकर भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन की बराबरी कर ली। वह भारत के लिए वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा इस मामले में सात शतक के साथ शीर्ष पर हैं। सचिन तेंदुलकर के छह और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के चार शतक हैं। धवन और कोहली तीन-तीन शतक के साथ चौथे क्रम पर हैं। 4. विराट कोहली के पुणे में वनडे मैचों में 500 रन पूरे हो गए। वह भारत के एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर थे ही और अब दूसरे नंबर पर भी आ गए। कोहली के विशाखापट्टनम में 587 रन हैं और पुणे में अब 551 रन हो गए हैं। 5. आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में विराट ने 77वां रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26 हजार रन पूरे कर लिए। वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के क्लब में शामिल हो गए। 6. वही अगर इस विश्व कप की बात करे तो विराट कोहली ने इस विश्व कप में तीसरी बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 85 रन की पारी खेली थी। उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन बनाए थे। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 16 रन ही बना पाए थे।
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139


+012 345 67890

7starmediapro@gmail.com
Follow Us
© ABPL NEWS. All Rights Reserved | Design and Developed with by HemuInfoTech