ट्रेंडिंग

देहरादून


29-Oct-2023

UKSSSC Group C ने ग्रेजुएट लेवल पर निकाली भर्ती

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने.. ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है… । ग्रुप सी के 229 पदों पर भर्ती निकाली गई है।…. UKSSSC Group C … उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने.. ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन में संशोधन,,, 27 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच कर सकेंगे। ,, लिखित परीक्षा दिसंबर 2023 में होगी।,,, बता दे,,, की रिक्तियों में सर्वाधिक पद 137 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के हैं। समाज कल्याण विभाग में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के 16 पद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के 05 पद । उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अधीनस्थ अधिष्ठान में मुन्सरिम तथा रीडर 14 पद । उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड में कार्यालय सहायक तृतीय के 10 पद । पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड में कार्यालय सहायक तृतीय के 10 पद । उत्तराखंड सूचना आयोग में सहायक समीक्षा अधिकारी- 03 पद। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोद्यौगिक विश्वविद्यालय में फोरमैन 01 पद उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 137 पद । ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कंप्यूटर दक्षता, टाइपिंग से जुड़ी स्किल honi chahiye आयु सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष ।आवेदन फीस जनरल व ओबीसी – 300 रुपये एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग 150 रुपये फीस btai gyi h
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139


+012 345 67890

7starmediapro@gmail.com
Follow Us
© ABPL NEWS. All Rights Reserved | Design and Developed with by HemuInfoTech