ट्रेंडिंग
देहरादून-(बड़ी खबर) अगले 48 घंटे के लिए मौसम का
उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज बना हुआ है , राज्य के उच्च हिमालई क्षेत्रों को छोड़कर प्रदेश भर में इस सीजन बारिश बर्फबारी नहीं हुई है। पहाड़ों में पाला और मैदानी इलाकों में कोहरे के चलते भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपदों के साथ ही मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटे घना कोहरा और शीतलहर की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी इलाकों के कुछ जनपदों में कोल्ड डे की स्थिति भी बनी रहेगी।मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर कोहरे के दौरान वाहन चलाने में सावधानी बरतने तथा बुजुर्ग बीमार और बच्चों को शीतलहर में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सात जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। इस बीच हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में चार और पांच जनवरी को भी कोहरा छाया रहेगा। बाकी स्थानों पर मौसम साफ होने के कारण दिन के समय धूप का आनंद लिया जा सकता है। हालांकि कभी कभार कुछ जिलों में बादल जरूर छाए रह सकते हैं। यदि हम देहरादून की ही बात करें तो छह जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक देहरादून के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे।
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139
+012 345 67890
7starmediapro@gmail.com
Follow Us