ट्रेंडिंग


09-Oct-2023

उत्तराखंड के इस पर्यटन स्थल को लोग बना रहे स्टंटबाजी का अड्डा

उत्तराखंड का नैनीताल हो या मसूरी..दोनो ही अपने आप में खूबसूरत वादियो के लिए मशहूर है। यहा लोग दूर दूर से इन्ही वादियो का आनंद लेने आते है। वही इनमे से कुछ लोग ऐसे भी होते है जो यहा आकर लोगो के लिए मुसीबत का कारण बनते है। आजकल सोशल मीडिया का दौर है…सोशल मीडिया पर चंद views और likes पाने के लिए लोग ऐसी हरकते कर जाते है जो खुद और दूसरो की जान को भी जोखिम में डाल देते है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मसूरी में ..यहा mallroad पर दिल्ली के कुछ पर्यटक कार से स्टंट करते नज़र आए। कार में सवार युवक कार की छत और खिड़की से लटककर स्टंट करते नज़र आए। ये मामला रविवार सुबह का है। बता दे कि इनमें से एक युवक कार की छत पर बैठा था तो वही दूसरा युवक कार की खिड़की से लटटकर selfie लेता नज़र आया। पुलिस की ओर से भी जब इन युवको पर कोई कार्यवाही नही की गई तो लोगो में आक्रोश भी देखने को मिला। लोगो का कहना था कि इस तरह की स्टंटबाजी से लोगो को परेशानी होती है साथ ही साथ हादसो का भी डर बना रहता है। दूसरी तरफ इस मामले पर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट का कहना है कि स्टंटबाजी करने वाले युवको के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके वाहनो को सीज़ किया जाएगा।
संपर्क में रहो
ABPL NEWS 4th Floor,NandiTower,op Vishal Maga Mart, Nainital road,Haldwani - 263139


+012 345 67890

7starmediapro@gmail.com
Follow Us
© ABPL NEWS. All Rights Reserved | Design and Developed with by HemuInfoTech